UBTER Administrator Exam Paper 2016 (Answer Key)

UBTER व्यवस्थापक (Administrator) Exam Paper 2016 (Answer Key)

61. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे :
(A) के.एम. जोसेफ
(B) आनन्द कृष्ण देसाई
(C) अशोक कान्त सरन
(D) अशोक अभेन्द्र देसाई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. अशोक के साम्राज्य के समय निम्न में कौन सा शहर राजधानी था :
(A) पटलिपुत्र
(B) उज्जैन
(C) सारनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. गौतम बुद्ध का ______ जन्म स्थान है।
(A) सारनाथ
(B) कुशीनगर
(C) लुम्बनी
(D) उज्जैन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. लीडर अखबार सम्बन्धित है :
(A) पं. गोविन्द बल्लभ पन्त
(B) पं. जवाहर लाल नेहरु
(C) पं. मदन मोहन मालवीय
(D) आचार्य बिनोवा भावे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. आस्कर पुरस्कार 2016 में सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर का खिताब किसने जीता :
(A) एलफोन्सो क्येरोन
(B) मार्टिन
(C) क्रिस्टोफर नोलन
(D) एलेजेण्ड्रो इनरितू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. रक्तस्राव को रोकने वाला विटामिन है :
(A) A
(B) D
(C) E
(D) K

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द विसुअली हैण्डीकैप्ड (राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान) स्थित है :
(A) दिल्ली
(B) देहरादून
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. हाल ही किस खेल से सम्बन्धित व्यक्ति को राज्य सभा में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया :
(A) अभिनव बिन्द्रा
(B) विरेन्द्र सिंह
(C) मेरी कॉम
(D) मिल्खा सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. वर्तमान में बी.सी.सी.आई. का अध्यक्ष कौन है :
(A) अनुराग ठाकुर
(B) जगमोहन डालमिया
(C) सौरव गांगुली
(D) शशांक मनोहर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. फ्रेन्च क्लासिकल मीनू में रेस्ट कोर्स किस नाम द्वारा जाना जाता है :
(A) एण्ट्रेमेट
(B) रेलेवे
(C) सोरबेट
(D) पॉइसन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. ‘हाट कुशन’ रेस्टोरेण्ट सम्बन्धित है :
(A) फास्ट-फूड प्रकार का रेस्टोरण्ट
(B) वे रेस्टोरेण्ट जहाँ भोजन अलग-अलग स्टेशनों में बनाये जाते हैं और अतिथि अपने आप भोजन सर्व करता है
(C) सौम्य एवं महँगे फाइन डाइनिंग रेस्टोरेन्ट
(D) फ्रेन्च बिस्ट्रो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. ब्रेजिंग के लिए आदर्श तापमान ______°C (लगभग) है :
(A) 140
(B) 200
(C) 40
(D) 350

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. ‘कारमेन’ सलाद किस वस्तु से बनता है :
(A) चिकन से
(B) मीट से
(C) चावल से
(D) फलों से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. सबसे नायाब कैवियर कौन सा है :
(A) बेलुगा
(B) सेवारुगा
(C) स्टरलेट
(D) सालमन कैवियर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. ‘गायरो’ क्या है :
(A) सैण्डविच
(B) कैनपे
(C) टार्ट
(D) सूप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. स्मोक्ड सालमन किस वस्तु के साथ सर्व किया जाता है :
(A) केनबेरी सास
(B) जू ली
(C) क्रीम चीज और बेंगल
(D) ब्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. किस ऊष्मा स्थानान्तरण प्रक्रिया में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों का प्रयोग होता है :
(A) कण्डक्शन
(B) कन्वेक्शन
(C) इन्डक्शन
(D) रेडियेशन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. समान कट रूट वेजीटेबल को कहते हैं :
(A) पेरीसिने
(B) मेटिग्नन
(C) फ्लूटिंग
(D) ब्रूनोइस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. लज्जत ताम मसाला का प्रयोग होता है :
(A) अवधी कुशन में
(B) हैदराबादी कुशन में
(C) बंगाली कुशन में
(D) काश्मीरी कुशन में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस किसके जन्मदिन पर मनाया जाता है :
(A) स्वामी दयानन्द
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) राजीव गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

81. किस वर्ष में सूचना का अधिकार का कानून लागू हुआ :
(A) 2005
(B) 2009
(C) 2001
(D) 2011

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. खाना बनाने की विधि जिसमें खाद्य पदार्थ सीधे तेज ताप के संपर्क में आता है :
(A) ग्रिलिंग
(B) भूनना
(C) बेकिंग
(D) भाप में पकाना (स्टीमिंग)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. आयोडीन खाने से ______ से बचाव मिलता है।
(A) रक्तहीनता
(B) स्कर्वी
(C) गलगण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. ‘सनी साइड अप’ डिश किस वस्तु से बनती है :
(A) सब्जी से
(B) अण्डा से
(C) मीट से
(D) मछली से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. मछली काटने का औजार है :
(A) पनई
(B) बोन्टी
(C) पौनी
(D) खूँटी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. गढ़वाल में किस रानी को नाक कटी रानी’ के नाम से जाना जाता है :
(A) गुलेरिया रानी
(B) कर्णावती रानी
(C) नेपालिया रानी
(D) कमलेन्दुमती रानी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. आई.आर.एन.एस.एस. का पूरा नाम है :
(A) इण्डियन रिमोट नेशनल सैटेलाइट सिस्टम
(B) इण्टरनेशनल रिमोट नेशनल सिस्टम सैटेलाइट
(C) इण्डियन रीजनल नेवीगेशनल सैटेलाइट सिस्टम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. किस कम्पनी द्वारा इण्टरनेट ड्रोन ‘एक्युला’ बनाया है :
(A) फेसबुक
(B) गूगल
(C) ट्वीटर
(D) रेडिट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. ‘किलकत कान्ह घुटुरुवन आवत।
मनिमय कनक नंद के आँगन बिम्ब पकरिवे धावत।’
उपरोक्त में कौन सा रस है :
(A) हास्य रस
(B) करुण रस
(C) वात्सल्य रस
(D) वीर रस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. ‘भूरि-भूरि भेदभाव भूमि से भगा दिया’ वाक्य में कौन सा अलंकार है :
(A) अनुप्रास अलंकार
(B) उपमा अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. ‘जो बोले सो कुंडी खोले’ लोकोक्ति का अर्थ है :
(A) आगे, सो अनारी
(B) जो सुझाव दे, वही उसकी जिम्मेदारी उठाए
(C) बोलना अच्छा होता है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. ‘आस्तीन का साँप’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) सपेरों का एक खेल
(B) मूर्ख व्यक्ति
(C) डंक मारने वाला
(D) कपटी मित्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. निम्न में से विशेषण शब्द चुनिए :
(A) भारत
(B) चीन
(C) भारतीय
(D) गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. ‘लड़की’ किस प्रकार की संज्ञा है :
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. पारंगत’ का सही अर्थ है :
(A) निपुण
(B) नदी के पार
(C) नदी के बीच में
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. ‘शुद्ध’ शब्द का चयन कीजिए :
(A) माहामहीम
(B) माहामहिम
(C) महीमहिम
(D) महामहिम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. ‘अशुद्ध’ शब्द का चयन कीजिए :
(A) मानवीकरण
(B) ईच्छा
(C) ईष्र्या
(D) पुरस्कार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. ‘पुष्प’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) सुमन
(B) कुसुम
(C) A और B दोनों
(D) उपेली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. ‘उपेक्षा’ का विलोम शब्द है :
(A) अपेक्षा
(B) उत्प्रेक्षा
(C) परीक्षा
(D) वीक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. “भाग्य पर भरोसा करने वाला” के लिए एक शब्द है :
(A) भाग्य
(B) दुर्भाग्य
(C) भाग्यशाली
(D) भाग्यवादी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand Police Previous Year Exam Paper  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!