बनास नदी की सहायक नदियाँ

बनास नदी की सहायक नदियाँ
(Tributaries of Banas River)

नदी  उद्गम  जिला  मुहाना
बेडच गोगुन्दा की पहाडियों से उदयपुर  बीगोद (भीलवाड़ा) के समीप बनास में
कोठारी  दिवेर से  राजसमन्द  नन्दराय (भीलवाड़ा) के समीप बनास में 
खारी  बिजराल ग्राम की पहाड़ियाँ राजसमन्द  राजमहल (टोंक) के समीप बनास में
मान्सी  करणगढ़ के समीप से भीलवाड़ा  अजमेर की सीमा पर खारी में 
माशी  किशनगढ़ की पहाड़ियों से अजमेर  टोंक के समीप बनास में 
डाई नसीराबाद की पहाड़ियों से  अजमेर  राजमहल (टोंक) के निकट बनास में 
मोरेल चैनपुरा गाँव की पहाड़ियाँ जयपुर  हाड़ोती गाँव (करौली) के समीप बनास में  
कालीसिल  सपोटरा की पहाड़ियों से करौली (करौली) के समीप बनास में  हाड़ोती गाँव 
ढील  बावली गाँव से  टोंक  सवाई माधोपुर जिले में बनास में

 

Read Also :
Read Also ...  राजस्थान के बहुउद्देशीय नदी, घाटी सिंचाई परियोजनाएँ

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!