Territorial Army Exam 2019 Answer Key

Territorial Army Exam 2019 Question Paper 1 (Answer Key)

Q21. एक परिवार में एक पुरूष, उसकी पत्नी व उनके चार पुत्र और उनकी पत्नियां हैं। प्रत्येक पुत्र के परिवार में भी 3 पुत्र और एक पुत्री है। तो बतायें की पुरे परिवार में पुरूष सदस्यों की संख्या कितनी है,
(a) 4
(b) 8
(c) 12
(d) 17

Show Answer/Hide

Answer – (d)

Q22. यदि DELHI का कोड 73541 और CALCUTTA का कोड 82589662 है, तो बतायें कि CALICUT को इस कोड में कैसे लिखा जायेगा?
(a) 5279431
(b) 5978213
(c) 8251896
(d) 8543691 

Show Answer/Hide

Answer – (c)

Q23. यदि ACNE का कोड 3-7-29-11 है, तो बतायें कि BOIL को इस कोड में, कैसे लिखा जायेगा?
(a) 5-29-19-27
(b) 5-29-19-25
(c) 5-31-21-25
(d) 5-31-19-25

Show Answer/Hide

Answer – (d)

Q24. A, B, C, D और E पांच दोस्त हैं। A, B से छोटा है लेकिन E से लंबा है। C सबसे लंबा है। D, B से छोटा है लेकिन A से लंबा है। तो बतायें कि कौन से व्यक्ति से दो व्यक्ति उससे लंबे और दो व्यक्ति उससे छोटे है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D 

Show Answer/Hide

Answer – (d)

Q25. यदि ‘x’ गुणा को ‘-’ घटाना लिखते हैं, ‘+’ जमा को ‘÷’ भाग लिखते हैं, ‘-’ घंटांना को ‘x’ गुणा लिखते हैं और ‘÷’ भाग को ‘+’ जमा लिखते हैं। तो समीकरण हल करें।
15 – 2 ÷ 900 + 90 x 100 = ?
(a) 190
(b) 180
(c) 90
(d) -60 

Show Answer/Hide

Answer – (d)

Q26. यदि ‘a’ को जमा लिखते हैं ‘b’ को घटाना लिखते हैं ‘c’ को गुणा करना और ‘d’ को . भाग करना तो
18 c 14 a 6 b 16 d 4 = ?
(a) 63
(b) 254
(c) 288
(d) 1208 

Show Answer/Hide

Answer – (b)

निर्देश : नीचे दिये गये कथन को समझें और बतायें कि दिये गये कथन में कौन सा निष्कर्ष सही

Q27.
कथन
(a) सभी बकरियां गाय हैं।
(b) सभी गायु पशु हैं।
निष्कर्ष
(I) सभी बकरियां पशु हैं।
(II) सभी पशु बकरियां हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I
(b) केवल निष्कर्ष II
(c) दोनों निष्कर्ष I और II
(d) न निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II

Show Answer/Hide

Answer – (a)

Q28.
कथन
(a) कुछ बिल्लियां कुत्ते हैं।
(b) कोई भी कुत्ता खिलौना नहीं है।
निष्कर्ष
(I) कुछ कुत्ते बिल्लियां हैं।
(II) कुछ खिलौने बिल्लियां हैं।
(III) कुछ बिल्लियां खिलौने नहीं हैं।
(IV) सभी खिलौने बिल्लियां हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I और III
(b) केवल निष्कर्ष II और III
(c) केवल निष्कर्ष I और II
(d)  केवल निष्कर्ष I 

Show Answer/Hide

Answer – (a)

Q29. 1/12/91 को प्रथम रविवार था, तो बताइऐ दिसम्बर 1991 का चौथा मंगलवार किस तारीख को होगा ?
(a) 17.12.91
(b) 24.12.91
(c) 26.12.91
(d) 31.12.91

Show Answer/Hide

Answer – (b)

निर्देश : नीचे दिये गये प्रश्नों (प्र0 30 और 32 ) में 4 आकृतीयां दी गई हैं। इन्में से एक किसी प्रकार से भिन्न है, उस आकृति को पहचाने। 

Q30.
Territorial Army Exam Paper 2019 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (d)

Q31. 

Territorial Army Exam Paper 2019 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (a)

Q32.

Territorial Army Exam Paper 2019 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (a)

निर्देश : नीचे दिये गये प्रश्नों (प्र0 33 से 35 तक) में चार प्रश्न आकृतियां दी गई हैं, जिनको की (A), (B), (C), (D) से दर्शाया गया है और उत्तर वाली आकृतीयों को (a), (b), (c) और (d) से दर्शाया गया है। इनमें से कोई एक आकृती को उत्तर वाली आकृतीयों से चुनें जोकि प्रश्न वाली आकृतीयों की समान पैटर्न को जारी रखेगा। 

Q33. क्रम की अगली आकृति सुझायें ।

Territorial Army Exam Paper 2019 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (a)

Q34. क्रम की अगली आकृति सुझायें ।

Territorial Army Exam Paper 2019 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (d)

Q35. क्रम की अगली आकृति सुझायें,

Territorial Army Exam Paper 2019 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (d)

Q36. 13 की औसत प्राप्त करने के लिऐ 6, 16 और 8 में क्या जोड़ा जाऐ।
(a) 22
(b) 25
(c) 20
(d) 18 

Show Answer/Hide

Answer – (a)

Q37. 10 बिल्लियों को 10 चुहे पकड़ने में 10 सेंकेड लगते है तो 100 चुहों का 100 सेकेंड में पकड़ने के लिये कितनी बिल्लियों की आवश्यकता पड़ेगी ?
(a) 100
(b) 10
(c) 20
(d) 50 

Show Answer/Hide

Answer – (b)

Q38. ऐसी जोड़ी चुने जिनमें आपसी संबंध स्थापित नहीं होते।
(a) चम्मच, पानी
(b) ग्लास, रस
(c)कप, चाय
(d) चाकू, फल

Show Answer/Hide

Answer – (a)

Q39. कौन सी आकृति सेना, नौ सेना और वायु सेना में सही सम्बंध दर्शाता है।

Territorial Army Exam Paper 2019 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (b)

Q40. कौन सी आकृति सही सम्बंध दर्शाता है।
गोदावरी, ब्रहम्पुत्र, मेंजौली 

Territorial Army Exam Paper 2019 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (d)

12 Comments

  1. Swap pages, you are looking at page 1 may be. There are pages 1, 2, 3, 4, 5 – click on them.

    As well, Maths 37 answer is wrong. Correct answer is (b) 10.

    • hey manoj..i hav also given exam.. would like to talk you.. regarding this exam..hope you don’t mind giving ur contact no..

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!