Uttarakhand Solved Paper Archives | TheExamPillar

Uttarakhand Solved Paper

UBTER Machine Assistant Offset 2016 Solved Paper

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 18 सितम्बर, 2016 को आयोजित की गयी मशीन सहायक आफसेट (Machine assistant offset) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Exam Paper) यहाँ पर उपलब्ध है। इस परीक्षा की विज्ञापित 10 फरवरी, 2014 को जारी की गयी थी ।

Post Name –  मशीन सहायक आफसेट (Machine assistant offset)
Post Code – 231
Exam Date – 18 September, 2016
Number of Questions – 100

UBTER Machine Assistant Offset 2016 Solved Paper

1. ‘अ’, उपसर्ग के उदाहरण शब्द हैं :
(a) अछूता
(b) अचेत
(c) अनमोल
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. टहलना, लिखना और पढ़ना शब्दों में ‘प्रत्यय’ है :
(a) ना
(b) ट
(c) लि
(d) प

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘आरोह’ का विलोम शब्द है :
(a) आरोग्य
(b) रोह
(c) अवरोह
(d) आरोही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ‘गाय’ के पर्यायवाची शब्द हैं :
(a) धेनु
(b) गऊ
(c) गैया
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘दो दिन का मेहमान’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) मृत्यु के निकट होना
(b) कम समय का मेहमान
(c) मेहमानों का स्वागत है
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘जो पढ़ना लिखना न जानता हो’ के लिए एक शब्द है :
(a) साक्षर
(b) निरक्षर
(c) प्रौढ़ शिक्षा
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘उत्तरायण’ का विलोम शब्द है :
(a) उत्तरार्थ
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिणायन
(d) पश्मिार्थ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. कामना, लालसा और मनोरथ किसके पर्यायवाची शब्द हैं :
(a) कान
(b) इच्छा
(c) बालक
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘फूला न समाना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) मोटापा
(b) हल्का आदमी
(c) बहुत प्रसन्न होना
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. गलत युग्म का चयन कीजिए :
.   पुल्लिंग    स्त्रीलिंग
(a) प्रिय –      प्रिया
(b) अध्यक्ष –  अध्यक्षी
(c) आचार्य –  आचार्या
(d) भवदीय –  भवदीया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. सत्य युग्म का चयन कीजिए :
.  एकवचन    बहुवचन
(a) चिड़िया – चिड़ियाँ
(b) मछली –  मछलियाँ
(c) कवि –    कवि
(d) उपरोक्त सभी युग्म सत्य हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. शुद्ध युग्म का चयन कीजिए :
.   शब्द     विशेषण
(a) अंश – आंशिक
(b) जल – जलाशय
(c) धूम – धमिल
(d) (a) और (c) युग्म शुद्ध हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. एस.एम.एस. (SMS) का पूरा नाम है :
(a) शार्ट मैसेज सर्विस
(b) शार्ट मेल सर्विस
(c) स्पीड मेल सर्विस
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. रंगास्वामी कप का सम्बन्ध किस खेल से है :
(a) क्रिकेट
(b) फुटबाल
(c) हॉकी
(d) बैडमिण्टन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. उत्तराखण्ड राज्य का राज्य पुष्प है :
(a) कमल
(b) ब्रह्म कमल
(c) गुलाब
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. उत्तराखण्ड में निम्न में से किस जनपद की जनसंख्या सबसे अधिक है :
(a) हरिद्वार
(b) ऊधम सिंह नगर
(c) पौड़ी
(d) बागेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय पार्क भारत का प्रथम राष्ट्रीय पार्क है :
(a) फूलों की घाटी
(b) राजा जी नेशनल पार्क
(c) जिम कार्बेट नेशनल पार्क
(d) नन्दा देवी नेशनल पार्क

Show Answer/Hide

Answer – (C)
C

18. उत्तराखण्ड राज्य में कितना प्रतिशत (लगभग) भाग वन-क्षेत्र है :
(a) लगभग 63%
(b) लगभग 90%
(c) लगभग 30%
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. निम्न में से किस शहर को सिलिकॉन वैली के नाम से जाना जाता है :
(a) चेन्नई को
(b) नई दिल्ली को
(c) मुम्बई को
(d) बंगलौर को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. उत्तराखण्ड राज्य में ‘लिथो प्रेस’ स्थित है :
(a) कोटद्वार में
(b) हल्द्वानी में
(c) श्रीनगर में
(d) रुड़की में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!