Uttarakhand GK in Hindi - Page 9

UKSSSC सहायक भण्डारपाल (Assistant Store-Keeper) Exam Paper 2017 (Answer Key)

उत्‍तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा समूह ‘ग’ (Group ‘C’) की भर्ती परीक्षा दिनांक 09 जनवरी, 2017 को आयोजित कि गई। यह परीक्षा  (67) सहायक भंडारपाल (Assistant Store-Keeper) के पद हेतु लिखित परीक्षा द्वितीय पाली (2:00 PM – 04:00 PM) में संपन्न हुई । इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है – 

पदनाम (Post Name) — सहायक भंडारपाल (Assistant Store-Keeper)
पोस्ट 
कोड (Post Code) 67
परीक्षा आयोजक (Organizer) — UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) 09 January, 2017 (Second Shift)

UKSSSC सहायक भंडारपाल (Assistant Store-Keeper) Exam Paper 2017 (Answer Key) 

 

1. हिन्दी वर्णमाला में ‘अयोगवाह’ वर्ण है –
(A) अ, आ
(B) इ, ई
(C) उ, ऊ
(D) अं, अः

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. ‘ज्ञ’ किसके मेल से बना है ?
(A) ज् + ञ
(B) ग + य
(C) ज + यँ
(D) ग + यँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘अर्द्ध विराम’ चिह्न का रूप है –
(A) !
(B) :
(C) ;
(D) :-

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ‘गुरुत्व’ शब्द में कौन-सी संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) भाववाचक संज्ञा
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D) द्रव्यवाचक संज्ञा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. ‘प्रेस प्रतिनिधि’ शब्द है –
(A) देशज
(B) तद्भव
(C) तत्सम
(D) संकर शब्द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. देवनागरी लिपि का विकास ______ से हुआ।
(A) खरोष्ठी-लिपि
(B) ब्राह्मी-लिपि
(C) कैथी-लिपि
(D) उपर्युक्त तीनों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘अनुग्रह’ शब्द का विलोम है –
(A) विग्रह
(B) विकार
(C) विराग
(D) विरक्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ‘पर्वत’ शब्द का कौन-सा शब्द पर्यायवाची नहीं है ?
(A) पहाड़
(B) नग
(C) अंबुधि
(D) भूधर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नांकित में पुल्लिंग शब्द है –
(A) जड़ता
(B) बुढ़ापा
(C) घटना
(D) दया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. ‘पुरुष’ शब्द में कौन सी संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) द्रव्यवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. ‘मैं घर पहुँचा कि पानी बरसने लगा और पानी इतना बरसा कि ठंड बढ़ गई।’ वाक्य है –
(A) साधारण
(B) संयुक्त
(C) मिश्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. जीवन्नपि का संधि विच्छेद है –
(A) जीवन् + अपि
(B) जीव् + अन्नपि
(C) जीवन + अपि
(D) जीव + न + अपि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. किस शब्द में द्विगु समास नहीं है ?
(A) चतुर्भुज
(B) पंचवटी
(C) द्विगु
(D) त्रिवेणी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. उपयुक्त उत्तर दीजिए –
“ऊधौ का ना लेना, ना माधौ का देना।”
(A) झमेलों में पड़कर आनन्द लेना।
(B) सब झमेलों से अलग रहना ।
(C) झमेलों के बीच लोगों को ला खड़ा करना।
(D) ऊधौ से लेकर भी माधौ को न देना।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ‘अण्डे का शहजादा’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) बचपन से अमीर
(B) छोटी जागीर का मालिक
(C) बुद्धिमान
(D) अनुभवहीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
(A) दोहा व सोरठा के प्रथम चरण में 13-13 मात्राएँ होती हैं।
(B) दोहा व सोरठा के द्वितीय चरण में 13-13 मात्राएँ होती हैं।
(C) दोहा व सोरठा के तृतीय चरण में 13-13 मात्राएँ होती हैं।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. ‘बीभत्स रस’ का स्थायी भाव है –
(A) विस्मय
(B) निर्वेद
(C) जुगुप्सा
(D) शोक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. ‘शेखर : एक जीवनी’ किस प्रकार की रचना है ?
(A) काव्य संकलन
(B) उपन्यास
(C) आत्मकथा
(D) कहानी-संग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. ‘तूफानों के बीच रिपोर्ताज के लेखक का नाम है –
(A) अमृतराय
(B) रांगेय राघव
(C) विष्णुकांत शास्त्री
(D) भगवत शरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. किस ध्वनि के उच्चारण में नासिका से अधिक और मुख से कम सांस बाहर निकलती है ?
(A) अनुस्वार
(B) व्यंजन
(C) स्वर
(D) अनुनासिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UBTER D.T.P. Operator Exam 2018 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 20 दिसंबर 2018 UBTER DTP Operator की परीक्षा का आयोजन किया गया था। UBTER D.T.P. Operator की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Exam Paper) यहाँ पर उपलब्ध है।

Post Name — DTP Operator
Post Code — 229
Exam Date — 20 December, 2018
Total Questions — 100

UBTER D.T.P. Operator Exam 2018 With Answer Key

1. दिवसावसान का समय
मेघमय आसमान से उतर रही है
वह संध्या सुंदरी पटी सी
धीरे-धीरे-धीरे।
प्रयुक्त पक्तियों में कौन सा अलंकार है
(A) उपमा
(B) रुपक
(C) यमक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. रहिमन पानी राखिए, बिना पानी सब सून।
पानी गए न ऊबरे, मोती मानुस चून।।
उपरोक्त पंक्तियों में कौन सा छन्द है
(A) चौपाई
(B) दोहा
(C) सवैया
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. ‘वीर रस’ का स्थाई भाव क्या है
(A) शोक
(B) भय
(C) क्रोध
(D) उत्साह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. ‘खग जाने खग ही की भाषा’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) पक्षियों की भाषा जानना
(B) पक्षी की भाषा बोलना
(C) समान प्रवृत्ति वाले ही एक दूसरे को सराहते हैं।
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ‘चिकना घड़ा होना’ मुहावरे का अर्थ क्या है
(A) चिकना होना
(B) निर्लज्ज होना
(C) समृद्ध होना
(D) चापलूसी करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. ‘हो सकता है सीता का काम बन जाये’ यह वाक्य है
(A) निषेधवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) सन्देहवाचक
(D) आज्ञावाचक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. रिक्त स्थान की सही विकल्प से पूर्ति कीजिए
“चमड़ी जाए पर ______ न जाए”
(A) इज्जत
(B) पैसा
(C) पगड़ी
(D) दमड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. ‘ऐसा रोग जिसका उपचार सम्भव न हो’ वाक्य के लिए एक शब्द है
(A) असाध्य
(B) अतिरोगी
(C) विरोगी
(D) अरोगी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. ‘एकाधिकार’ का विलोम शब्द है
(A) अनेकाधिकार
(B) पराधिकार
(C) सर्वाधिकार
(D) परमाधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ‘स्त्री’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) वारि
(B) कात्ता
(C) महिला
(D) सुन्दरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. ‘अमृत’ के पर्यायवाची शब्द है
(A) सोम
(B) सुधा
(C) अमिय
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. ‘आदर’ शब्द से विशेषण बनेगा
(A) आदरकारी
(B) आदरणीय
(C) आदरपूर्वक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. एक रेलगाड़ी किसी खम्भे को 10 सेकण्ड में करती है तथा 150 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 16 सेकण्ड में पार करती है तो रेलगाड़ी की गति होगी।
(A) 60 किमी/घण्टा
(B) 90 किमी/घण्टा
(C) 120 किमी/घण्टा
(D) 180 किमी/घण्टा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. यदि किसी वर्ग की सभी भुजाए 10% छोटी कर दी जाये तो उसका क्षेत्रफल कम हो जायेगा।
(A) 20%
(B) 19%
(C) 18%
(D) 10%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. निम्न पंच केदारों में कौन सा रुद्रप्रयाग जनपद में है?
(A) केदारनाथ
(B) मद्महेश्वर नाथ
(C) तुंगनाथ
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. “भंता संता’ किस प्रकार का गीत है?
(A) देशभक्ति पूर्ण गीत
(B) धार्मिक गीत
(C) मनोरंजनात्मक गीत
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. अत्यधिक प्रभावशाली नारा ‘करो या मरो’ भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान किसने दिया था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाषचन्द्र बोस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. चोल शासकों की भाषा ______ थी।
(A) संस्कृत
(B) तेलगू
(C) तमिल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. गांधी जी ने डांडी यात्रा का प्रारम्भ ______ से डांडी तक किया था।
(A) चम्पारण
(B) साबरमती आश्रम
(C) बीकानेर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. NOT, AND, OR एवं XOR हैं
(A) एरिथमेटिक आपरेटर
(B) लाजिकल आपरेटर
(C) रिलेशनल आपरेटर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Uttrakhand Judicial and Legal Academy Group C Exam Paper 2008

उत्तराखंड न्यायिक एंव विधिक अकादमी (Uttrakhand Judicial and Legal Academy) भवाली, नैनीताल समुह ‘ग’ (Group ‘C’) परीक्षा 2008 का अध्ययन प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper with Answer Key.)

परीक्षा  – उत्तराखंड न्यायिक एंव विधिक अकादमी (समुह ‘ग’) 2008
विषय  – सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र (General Studies Paper )
कुल प्रश्न  – 100

Uttrakhand Judicial and Legal Academy Group C Exam Paper 2008

 

1. “विद्वान” शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A) विद्वता
(B) विद्वानी
(C) विद्विन
(D) विदुषी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. सुम्रदाकुमारी चौहान एक (महिला) कवि थी उनको कहेंगे :
(A) कवयित्री
(B) कवियित्री
(C) कवियेत्री
(D) कवयेत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. She sells sea shells on the sea shore को लिखेंगे :
(A) सी सेल्स सी सेल्स ऑन द सी सोर
(B) शि सेल्स शी सेल्स ऑन द शी शोर
(C) सी शेल्स शी सेल्स ऑन द शी सोर
(D) शि सेल्स सी शेल्स ऑन द सी शोर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. कौन सा शब्द पुल्लिंग हैं ?
(A) मच्छर
(B) खरगोश
(C) कछुवा
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. कौन सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A) दीमक
(B) मैना
(C) गिलहरी
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ऋगवेद ने माननीय उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की। वह याचक कहलायेगा। यदि ऋगवेद के स्थान पर उसकी पत्नी याचिका दायर करती है तो ऋगवेद की पत्नी को क्या कहा जायेगा।
(A) याचिकी
(B) याचिका
(C) यीचक
(D) इनमें से कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. एक व्यक्ति के पास माननीय न्यायालय में याचिका/दावा दायर करने के लिए पैसा नही है ! वह माननीय न्यायालय से यह निवेदन करता है कि बिना कोर्ट फीस के वाद पस्तुत करने की अनुमति दी जाय। ऐसे व्यक्ति को कहेंगे :
(A) विपन्न
(B) निर्धन
(C) अकिन्चन
(D) गरीब

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. तारक, नखत, उडु किस शब्द के पर्यायवाची हैं ?
(A) तालाब
(B) तारा
(C) पक्षी
(D) बादल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ‘जाग्रत” शब्द का विलोम है –
(A) जागरण
(B) सुषुप्त
(C) कर्कश
(D) मरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. एक राजनैतिक पार्टी ने आरोप लगाया कि दूसरी पार्टी पतनोन्मुख है । वह स्वयं की नीतियों के लिए क्या कहना चाहती है
(A) विकासोन्मुख
(B) गोमुख
(C) देशमुख
(D) कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. विश्व का सबसे बड़ा नेशनल पार्क का नाम बताएं ?
(A) कार्बट नेशनल पार्क
(B) काजीरंगा नेशनल पार्क
(C) राजाजी नेशनल पार्क
(D) नार्थ ईस्ट ग्रीनलैण्ड नेशनल पार्क

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. किकेट खिलाड़ी आफ स्पीनर हरभजन सिंह का किस अन्य किकेट खिलाड़ी से थप्पड़ मारने पर विवाद हुआ ?
(A) श्री संत
(B) एस. श्रीनाथ
(C) आशिष नेहरा
(D) एंडयू साइमंड्स्

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. भारत और बांग्लादेश के बीच आपसी सम्बन्ध मजबूत बनाने की मंशा से बंगाली समुदाय के नववर्ष 14 अप्रेल से कौन सी रेलगाड़ी शुरू हुई ?
(A) भारत बीग्लादेश अमर रहें
(B) आमार शोनार बांग्ला एक्सप्रेस
(C) कोलकाता ढाका मैत्री एक्सप्रेस
(D) उपरोक्त में से कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. हॉलेण्ड सरकार ने भोजपुरी फिल्मों के किस सुपरस्टार पर डाक टिकट जारी किया है ?
(A) राजू श्रीवास्तव
(B) के के शुक्ल
(C) मनोज तिवारी
(D) उपरोक्त में से कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. आम नागरिक राजनैतिक दलों के आयकर रिर्टन का व्यौरा मांग सकते हैं :
(A) यह कथन सत्य है
(B) यह कथन असत्य है
(C) कहा नही जा सकता
(D) अभी विवादित है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. अभी हाल ही में राज्य सरकारों को यह ननिर्देश दिये गये हैं कि वे हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट पर छ: माह के अन्दर अपनी नीतियां बनाएं। यह निर्देश किसने दिये ?
(A) केन्द्रीय मोटर प्राधिकरण
(B) दिल्ली उच्च न्यायालय
(C) केन्द्र सरकार का मंत्रालय
(D) सर्वोच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. सरोवर नगरी किस शहर का नाम है ?
(A) भोपाल
(B) ऋषिकेश
(C) हरिद्वार
(D) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. हाल ही में “बिकनी किलर” के नाम से मशहूर चाल्स शोभराज को फ्रांसीसी वकील के माध्यम से मुकदमे की पैरवी करने से इसलिए मना कर दिया गया कि विदेशी वकील द्वारा मुकदमा लड़ने का कोई उदाहरण नही है। ऐसा किस देश के सर्वोच्च न्यायालय ने किया ?
(A) भारत
(B) फिजी
(C) सिंगापुर
(D) नेपाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. हाल ही में किस देश में आये तूफान में लगभग 22 हजार लोग मारे गये और 41 हजार से अधिक लोग लापता हैं
(A) अण्ड़मान निकोवार द्वीप समूह
(B) लक्ष्यद्वीप
(C) मलेशिया
(D) म्यंमार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. म्यांमार में लोकतंत्र की स्थापना के लिए संर्घषरत कौन महिला नजरबंदी का जीवन व्यतीत कर रही है
(A) आंग सान सू
(B) चाऊ एन लाई
(C) माउत्से सुंग
(D) दलाईलमा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 7 8 9
error: Content is protected !!