Uttarakhand Forest SI Exam Paper 2021 - Page 2

UKSSSC Forest SI Exam Paper 17 July 2021 (1st Shift) Answer Key

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड फोरस्ट उप निरीक्षक (Forester/ Forest SI) की परीक्षों का आयोजन दिनाकं 16 जुलाई से 25 जुलाई के मध्य दो-दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। इन परीक्षाओं  को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है, इसलिए अभी इन प्रश्नों को स्मृति के आधार पर दिया गया हैं। यह प्रश्न पत्र 17 जुलाई को प्रथम पाली में आयोजित किया गया था।  

Uttarakhand Forest Sub Inspector (Forester) examinations conducted by the Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) is being conducted in two shifts from 16th July to 25th July 2021. These exams are being conducted online, so now these questions are given on the basis of memory. This question paper was conducted on July 17 in the First Shift.

Post Name – Uttarakhand Forester
Exam Date – 17 July, 2021 (First Shift 09:00 AM – 11:00 AM)

Number of Questions – 100

Uttarakhand Forester Exam Paper 2021
(Answer Key)

1. पृथ्वी के आयु का निर्धारण किस विधि द्वारा किया जाता है?
Answer – 
जैव घड़ी विधि द्वारा

2. भारतीय वन अधिनियम कब लागू हुआ ?
Answer – भारतीय वन अधिनियम 1927 में पारित हुआ था।

3. गिद्धों में गिरावट किस रसायन के कारण हो रही हैं ?
Answer – डाइक्लोफिनैक सोडियम है।

4. क्लोरीन, फ्लोरीन, ब्रोमीन को 17 आवर्त में क्यों रखा जाट हैं ?
Answer – आवर्त सारणी के वर्ग 17 में स्थित कुल पाँच तत्वों फ्लोरीन (F),क्लोरीन (Cl), ब्रोमीन (Br), आयोडीन (I), एस्टेटीन (As) को सामान्यता हैलोजन कहते हैं क्योंकि इन सभी तत्वों के लवण समुद्री जल में बहुतायत से पाये जाते हैं।

5. पश्चिमी हिमालय में जल संचयन को कौन सी विधि अपनाई जाती हैं ?
Answer – नहरें

6. भारी जल का हिमांक बिंदु है ?
Answer – 3.8 °C

7. नर्मदा बचाओ अभियान किस बांध से सम्बंधित हैं ?
Answer – 
सरदार सरोवर बांध

8. विश्व की कुल जैव विविधता का भारत में कितना प्रतिशत हैं ?
Answer –
7% – 8%

9. हाइड्रोजन त्रिज्या कितनी है ?
Answer –
0.037 x 10-9  नैनोमीटर

10. नाइट्रोजन की खोज किसने की ?
Answer – नाइट्रोजन खोज 1772 में स्कॉटलैण्ड के वैज्ञनिक डेनियल रदरफोर्ड ने की थी

11. फास्फोरस की संयोजकता कितनी है?
Answer – फ़ॉस्फ़ोरस की संयोजकता 3 होती है

12. आशा धातु है ?
Answer – 
आशा की धातु यूरेनियम को कहा जाता है 

13. गंदे जल को साफ करने की विधि कहलाती है ?
Answer – 
किसी अशुद्ध जल में जल शुद्ध करने वाले मिश्रण को मिलाने पर जो अशुद्ध अवयव होते हैं वह नीचे बैठ जाते हैं। यह प्रक्रिया अवसादन कहलाती है।

14. शून्य समूह किस समूह को कहा जाता है?
Answer –
आधुनिक आवर्त सारणी के समूह 18 के तत्व को नोबल गैसों/निष्क्रिय गैसों के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि इस समूह के तत्व बहुत अप्रतिक्रियाशील हैं। इस लिए इसे शून्य समूह कहते हैं। 

15. चिलगोजा प्राप्त होता है ?
Answer – पाइनस

16. राजेन्द्र सिंह को किस नाम से जाना जाता है ?
Answer –
Waterman of India

17. जंतु कोशिका में कोशिका की सबसे बाहरी परत को क्या कहते हैं ?
Answer –
कोशिका झिल्ली (Cell Membrane)

18. यदि कोई वस्तु विरामावस्था में है व कुछ दूर जाने पर प्रारम्भिक वेग क्या होगा?
Answer – शून्य 

19. रिक्टर स्केल किस काम आता है ?
Answer –
भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर स्केल का पैमाना इस्तेमाल किया जाता है

20. दीप्त तीव्रता का मात्रक है ?
Answer – कैंडिला (cd)

21. पवनों का देश किसे कहा जाता है ?
Answer – डेनमार्क

22. दूर दृष्टि दोष निवारण हेतु प्रयुक्त लेंस कौन सा है ?
Answer – 
उत्तल लेंस

23. राजस्थान में शुष्क हवाओं का कारण कौन सी पर्वत श्रृंखला हैं?
Answer – अरावली पर्वतमाला

24. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
Answer – होमो सेपियन्स (Homo sapiens)

25. C2H6 का IUPAC नाम क्या है ?
Answer – एथेन 

26. स्थिरांक अनुपात का नियम किसने दिया किया ?
Answer – प्राउस्ट 

27. संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती हैं ?
Answer – 
बल

28. CFC उत्पादों को कम करने का निर्णय किस प्रोटोकॉल में लिया गया था ?
Answer – मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल (1987)

29. गाड़ियों के हेडलाइट में प्रयोग होने वाला लेंस कौन सा हैं ?
Answer – अवतल लेंस 

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

UKSSSC Forest SI Exam Paper 16 July 2021 (2nd Shift) Answer Key

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड फोरस्ट उप निरीक्षक (Forester/ Forest SI) की परीक्षों का आयोजन दिनाकं 16 जुलाई से 25 जुलाई के मध्य दो-दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। इन परीक्षाओं  को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है, इसलिए अभी इन प्रश्नों को स्मृति के आधार पर दिया गया हैं। यह प्रश्न पत्र 16 जुलाई को दूसरी पाली में आयोजित किया गया था।  

Uttarakhand Forest Sub Inspector (Forester) examinations conducted by the Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) is being conducted in two shifts from 16th July to 25th July 2021. These exams are being conducted online, so now these questions are given on the basis of memory. This question paper was conducted on July 16 in the Second shift.

Post Name – Uttarakhand Forester
Exam Date – 16 July, 2021 (Second Shift 02:00 PM – 04:00 PM)

Number of Questions – 100

Uttarakhand Forester Exam Paper 2021
(Answer Key)

1. 1992 में पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
Answer – 1992 में पृथ्वी सम्मेलन रियो डी जनेरियो, ब्राज़ील में 3-14 जून 1992 को हुआ था।

2. वाटर मैन ऑफ इंडिया के नाम से किसे जाना जाता है ?
Answer –
राजेन्द्र सिंह, जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रसिद्ध हैं, इसलिए इन्हें वाटर मैन ऑफ इंडिया नाम से जाना जाता है।

3. आवर्त सारणी में सिलिकॉन का समूह कौन सा है ?
Answer –
समूह – 14, आवर्त – 3 

4. ओजोन किसका घटक है ?
Answer –
ओजोन (O3) आक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली एक गैस है।

5. वायु प्रदूषण से कौनसा अंग प्रभावित होता है ?
Answer –
श्वसन तंत्र 

6. मानव नेत्र की पुतली की साइज को कौन नियंत्रित करता हैं ?
Answer – 
आइरिस, यह पुतली के आकार को नियंत्रित करता है।

7. गंगा को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ?
Answer –
गंगा नदी बांग्लादेश में प्रवेश करते ही ‘पद्मा’ के नाम से जानी जाती है।

8. संवेग कैसी राशि है ?
Answer – 
संवेग एक सदिश राशि है। वस्तु के द्रव्यमान और उसके वेग के गुणन को संवेग कहते हैं ।

9. खडीन जल संग्रहित परम्परा किस क्षेत्र से संबंधित है ?
Answer –
राजस्थान से , खड़ीन खेत के किनारे सिद्ध-पाल बाँधकर वर्षा-जल को कृषि भूमि पर संग्रह करने तथा इस प्रकार संग्रहीत जल से कृषि भूमि में पर्याप्त नमी पैदाकर उसमें फसल उत्पादन करने की एक परम्परागत तकनीक है।

10. मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली है ?
Answer –
ड्यूरामीटर

11. वायुमंडल में ऑक्सीजन कितने प्रतिशत है ?
Answer –
21%

12. ऑक्सिन क्या है ?
Answer –
पौधों में वृद्धि के लिए सहायक हार्मोन।

13. भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है ?
Answer –
भारत मुख्यतः उत्तरी तथा पूर्वी गोलार्द्ध में स्थित है।

14. कौनसी ऊर्जा का स्रोत सर्वाधिक प्रदूषण पैदा करती हैं ?
Answer –
बायोमास

15. MRI का विस्तृत रूप हैं ?
Answer –
MRI – Magnetic Resonance Imaging

16. कौन सा अभ्यारण जंगली हाथियों के लिए प्रसिद्ध है ?
Answer –
पेरियार राष्ट्रीय उद्यान (केरल)

17. सरिस्का पक्षी विहार कहाँ स्थित है ?
Answer –
सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के अलवर शहर में स्थित है।

18. चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण कहाँ स्थित है ?
Answer –
चंद्रप्रभा अभयारण्य उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित है।

19. सलीम अली पक्षी वन्य जीव अभ्यारण स्थित है ?
Answer –
सालिम अली पक्षी अभयारण्य गोवा में स्थित है।

20. ‘रेड ईस्ट ऑफ़ थ्रेटेनेड स्पीशीज’ कौन से संगठन से सम्बन्धित हैं ?
Answer –
IUCN

21. किस हानिकारक गैस से शरीर के अंगों में ऑक्सीजन का परिवहन नहीं हो पता हैं ?
Answer –
कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)

22. चिपको आंदोलन किस वृक्ष से संबंधित है ?
Answer –
अंशु (बांज)

34. हाइड्रोजन बम किस पर आधारित हैं ?
Answer –
जिबरेलिन (Gibberellin)

24. मानव द्वारा निर्मित पहला संश्लेषण फाइबर (Synthesis Fiber) कौन सा है ?
Answer –
नायलोन 

25. कुकुम्बर मोजेक रोग किसके द्वारा होता है ?
Answer –
विषाणु (Virus)

26. DNA फिंगर प्रिंटिंग की खोज किसने की ?
Answer –
एलेक जैफ्रेयस (Alec Jeffreys)

27. शुक्र ग्रह में किस पदार्थ के बादल पाए जाते हैं ?
Answer –
H2SO4

28. Fallopian Tube को काटना कहलाता है ?
Answer –
महिला नसबंदी (Tubectomy) 

29. संगमरमर का रासायनिक सूत्र हैं ?
Answer –
कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO3)

30. भविष्य का धातु किसे है ?
Answer –
टाइटेनियम 

31. फूड एंड माउथ रोग जानवरों में किस से होता है ?
Answer –
विषाणु (Virus)

32. तुइरियल बांध कहाँ स्थित है ?
Answer –
तुइरियल बांध, मिजोरम में स्थित है।

33. अल्फा, बीटा और गामा में सबसे ज्यादा भेदन क्षमता किसकी अधिक होती हैं ?
Answer – 
गामा

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

UKSSSC Forest SI Exam Paper 16 July 2021 (1st Shift) Answer Key

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड फोरस्ट उप निरीक्षक (Forester/ Forest SI) की परीक्षों का आयोजन दिनाकं 16 जुलाई से 25 जुलाई के मध्य दो-दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। इन परीक्षाओं  को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है, इसलिए अभी इन प्रश्नों को स्मृति के आधार पर दिया गया हैं। यह प्रश्न पत्र 16 जुलाई को प्रथम पाली में आयोजित किया गया था।  

Uttarakhand Forest Sub Inspector (Forester) examinations conducted by the Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) is being conducted in two shifts from 16th July to 25th July 2021. These exams are being conducted online, so now these questions are given on the basis of memory. This question paper was conducted on July 16 in the First Shift.

Post Name – Uttarakhand Forester
Exam Date – 16 July, 2021 (First Shift 09:00 AM – 11:00 AM)

Number of Questions – 100

Uttarakhand Forester Exam Paper 2021
(Answer Key)

1. न्यूट्रॉन की खोज 1932 में किसने की ?
Answer – न्यूट्रॉन की खोज 1932 में जेम्स चैडविक (James Chadwick) ने की थी। 

2. सलाल जल विद्युत शक्ति संयंत्र किस नदी पर है ?
Answer – सलाल परियोजना भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में चिनाब नदी पर स्थित है।  

3. पौधों में जल का परिवहन किसके द्वारा होता है ?
Answer – ज़ाइलम (Xylem) ऊतक पौधों में जल का परिवहन करता हैं।

4. कौनसा परमाणु मॉडल सौरमंडल से मिलता जुलता है?
Answer – रदरफोर्ड का परमाणु मॉडल सौरमंडल से मिलता-जुलता है।

5. एल नीनो (El Nino) से क्या तात्पर्य हैं ?
Answer – एल नीनो (El Nino) गर्म जलधारा है जिसके आगमन पर सागरीय जल का तापमान सामान्य से 3 – 4°C बढ़ जाता है।

6. इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान कितना होता है ?
Answer – इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान 9.109×10-31 किलोग्राम होता है।

7. सीता नदी वन्य जीव अभ्यारण कहाँ स्थित है ?
Answer – सीतानदी वन्यजीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित है। 

8. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
Answer – दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान जम्मू और कश्मीर में स्थित है।

9. कार्बन के बाहरी कोष में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ?
Answer – कार्बन (C) परमाणु के बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉन की संख्या = 4

10. केव बॉटनिकल गार्डन कहाँ स्थित है ?
Answer – केव गार्डन, जिसे रॉयल बोटैनिक गार्डन भी कहा जाता है, लंदन में स्थित हैं।

11. एजेंडा 21 का सम्बन्ध किस से है ?
Answer – 1992 में संयुक्त राष्ट्र संघ का पर्यावरण एवं विकास के मुद्दे पर केन्द्रित एक सम्मेलन ब्राजील के रियो डि जेनेरो में हुआ। इस सम्मेलन को पृथ्वी सम्मेलन के नाम से जाना जाता है।

12. केयबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
Answer – केयबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान भारत में मणिपुर राज्य के विष्णुपुर जिले में स्थित है।

13. निम्नलिखित में कौनसी मात्रा गति और ध्वनि पर निर्भर नहीं करती हैं ?
Answer – दाब 

14. दूरसंचार के लिए निम्न में से कौन सा उपग्रह प्रयोग में किया जाता हैं ?
Answer – कृत्रिम उपग्रह 

15. विश्व का सबसे बड़ा सौर कुकर कार्यक्रम किस देश का है ?
Answer – भारत 

16. अम्लीय वर्षा का ph मान कितना होता है ?
Answer – 5.6 से कम 

17. पर्किन्स रोग का सम्बन्ध किस हार्मोन से है ?
Answer – पार्किंसन रोग सब्सटैंशिया नीग्रा (substantia nigra) नामक मष्तिष्क के हिस्से में तंत्रिका कोशिकाओं की क्षति होने की वजह से होता है। इसके परिणामस्वरूप मष्तिष्क में डोपामाइन नामक रसायन की मात्रा कम हो जाती है।

18. अम्ल की अभिक्रिया धातु से करने पर कौन सी गैस निकलती हैं ?
Answer – धातु के साथ अम्ल अभिक्रिया करके सामान्यतः हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करता है ।

19. लोहे में जंग का रासायनिक सूत्र है ?
Answer – Fe2O3.H2O

20. गुरुत्वाकर्षण कौन सी राशि है?
Answer – सदिश राशि

21. वाल्मीकि वन्य जीव अभ्यारण कहाँ स्थित है ?
Answer – वाल्मीकि वन्य जीव अभ्यारण बिहार में स्थित है। 

22. गैसों का ठोस में परिवर्तित होने की प्रक्रिया को कहते हैं ?
Answer – निक्षेपण (Deposition or Desublimation) एक ऊष्मागतिक प्रक्रिया है जिसमें कोई गैस, ठोस बन जाती है।

23. बल व समय के गुणनफल को कहते हैं ?
Answer – जब कोई बड़ा बल किसी वस्तु पर थोड़े समय के लिए कार्य करता है, तो बल तथा समय अंतराल के गुणनफल को उस बल का आवेग कहते हैं। आवेग एक सदिश राशि है, जिसका मात्रक न्यूटन सेकंड है।

24. सोने व प्लेटिनम का मिश्रण ?
Answer – अम्लराज या ‘ऐक्वारेजिया’ (Aqua Regia) 

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
error: Content is protected !!