UKSSSC Answer Key - Page 2

UBTER प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान (Lab Assistant Home Science) Exam Paper 2017 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान (Lab Assistant Home Science) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2014 की लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 21 मई, 2017 को किया गया था। इस परीक्षा प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान (Lab Assistant Home Science) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :- 

Uttarakhand Board of Technical Education Roorkee (UBTER) organized the Uttarakhand Lab Assistant Home Science Exam Paper held on 21 May, 2017. Survey Assistant Exam Paper 2016 Question Paper with Answer Key available here. 

Post Name – प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान (Lab Assistant Home Science)
Post Code – 50
Exam Date –
21 May, 2017

Number of Questions – 100

UBTER प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान (Lab Assistant Home Science) Exam Paper 2017
(Answer Key)

1. ‘दिगम्बर’ का सन्धि विच्छेद है :
(A) दिक् + अम्बर
(B) दिग् + अम्बर
(C) दिगम् + बर
(D) दिक + मबर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. व्यंजन सन्धि के उदाहरण नहीं है :
(A) दिग्गज
(B) मतैक्य
(C) सद्गुण
(D) उल्लेख

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. दीर्घ सन्धि के उदाहरण हैं :
(A) धमार्थ
(B) देवालय
(C) नारीश्वर
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए :
(A) हस्तक्षेप
(B) व्यावसायिक
(C) प्रामाणिक
(D) उपरोक्त सभी सत्य हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए :
(A) वैश्य
(B) दुकान
(C) बहुब्रीही
(D) प्रतीक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. अभि’ उपसर्ग किन शब्दों में है :
(A) अभिमान
(B) अभियान
(C) A और B दोनों में
(D) सुरभि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. लेखक और पाठक में प्रत्यय है :
(A) अक
(B) ख
(C) क
(D) ठ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. अव्ययीभाव समास का उदाहरण है :
(A) मृगेन्द्र
(B) प्रतिदिन
(C) नर-नारी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. कर्मधारय समास के उदाहरण हैं :
(A) चरण कमल
(B) चन्द्रमुख
(C) नीलकंठ
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. गंगा के पर्यायवाची हैं :
(A) देवनदी
(B) सुरसरिता
(C) सुरसरि
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. इन्द्र के पर्यायवाची नहीं है :
(A) देवराज
(B) पुरन्दर
(C) मनोरथ
(C) मार
(D) देवेन्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. वृक्ष का पर्यायवाची शब्द है :
(A) तरु
(B) पेड़
(C) A और B दोनों
(D) पवि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्न में से कौन सा लिपोप्रोटीन-कोलेस्ट्रोल हानिकारक है :
(A) VLDL-C
(B) LDL-C
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. पकौड़े तले जाते हैं तो इडली :
(A) भाप से पकती है
(B) भूनी जाती है
(C) बेक की जाती है
(D) टोस्ट की जाती है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. वह तन्तु जो जलते समय बाल जलने जैसी गंध देता है :
(A) लिनेन
(B) ऊन
(C) रेयॉन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. निम्नलिखित में से कौन सा रंग ठण्डा है :
(A) नीलाभ हरा
(B) नीला
(C) हरा
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. थायरोइड हारमोन टी-4 एवं टी-3 रक्त प्लाज्मा में निम्न अनुपात में नियुक्त होते हैं :
(A) 11 : 13
(B) 15 : 19
(C) 39 : 51
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. टैटिंग है एक प्रकार की :
(A) ब्रेडिंग
(B) बुनाई
(C) निटिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. सही युग्म का चयन कीजिए :
(A) मेघदूत – कालीदास
(B) मेघा आ – कुमाऊँनी फिल्म
(C) जगवाल – गढ़वाली फिल्म
(D) उपरोक्त सभी सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. ______ पहला कृत्रिम कपड़ा था।
(A) नाइलॉन
(B) पॉलिस्टर
(C) रेयॉन
(D) B और C दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UBTER तकनीकी सहायक (Technical Assistant) Exam Paper 2017 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा तकनीकी सहायक (Technical Assistant) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2014 की लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 18 जून, 2017 को किया गया था। इस परीक्षा तकनीकी सहायक (Technical Assistant) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :- 

Uttarakhand Board of Technical Education Roorkee (UBTER) organized the Uttarakhand Technical Assistant Exam Paper held on 18 June, 2017. Survey Assistant Exam Paper 2016 Question Paper with Answer Key available here. 

Post Name – तकनीकी सहायक (Technical Assistant)
Post Code – 100
Exam Date –
18 June, 2017

Number of Questions – 100

UBTER तकनीकी सहायक (Technical Assistant) Exam Paper 2017
(Answer Key)

1. ‘जिसे अधिकार दिया गया हो’ के लिए एक शब्द है :
(A) अधिकृत
(B) अधिभार
(C) कार्यभार
(D) अधोगर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. ‘इतनी सी जान, गज भर की जबान’ लोकोक्ति का अर्थ है :
(A) छोटी-छोटी बातें करना
(B) छोटा होना पर बढ़-बढ़ कर बोलना
(C) बड़ा बोलना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. कुबेर’ के पर्यायवाची शब्द है/हैं :
(A) किन्नरेश
(B) राज राज
(C) पंचशर
(D) (A) और (B) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. ‘दक्षिण’ का विलोम शब्द है :
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) वाम
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ‘भाई-बहन’ में कौन सा समास है :
(A) द्वन्द्व
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘यौगिक’ शब्द कौन सा है :
(A) पंकज
(B) पाठशाला
(C) दिन
(D) जलज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए :
(A) दीर्घायु
(B) दीरघायु
(C) दीघार्यु
(D) र्दीर्घायु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ‘नारीश्वर’ का सन्धि-विच्छेद होगा :
(A) नारी + श्वर
(B) नारी + इईश्वर
(C) नारी + ईश्वर
(D) नार + ईईश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ‘उपसर्ग’ का प्रयोग होता है :
(A) शब्द के अन्त में
(B) शब्द के आदि (आरम्भ) में
(C) शब्द के मध्य में
(D) उपरोक्त (A) और (B) दोनों में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. ‘स्पृश्य’ शब्द को विलोमार्थक बनाने के लिए किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे :
(A) नि
(B) अनु
(C) अ
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. ‘दिगम्बर’ का सन्धि विच्छेद है :
(A) दिगम् + बर
(B) दिक् + अम्बर
(C) दिग + अम्बार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. ‘बहुब्रीहि समास’ के उदाहरण चुनिए :
(A) लंबोदर
(B) महावीर
(C) त्रिलोचन
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. शक्ति गुणक ______ है।
(A) Z/R
(B) R/Z
(C) Z/A
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. स्टार संयोजन में लाइन वोल्टता तथा फेज वोल्टता में सम्बन्ध ______होता है।
(A) VL= √3 VPh
(B) VPh= √3 VL
(C) VL = VPh
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. ट्रान्सफार्मर के द्वितीयक कुण्डलन में प्रेरित वि.वा.बल ______ पर निर्भर करता है।
(A) फ्लक्स
(B) वर्तनों की संख्या
(C) सप्लाई आवृत्ति
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. नमीयुक्त सिलिका जेल का रंग ______ होता है।
(A) पीला
(B) हरा
(C) गुलाबी
(D) नीला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. छत के पंखे में ______ मोटर का प्रयोग किया जाता है।
(A) स्प्लिट फेज मोटर
(B) संधारित्र प्रारम्भ मोटर
(C) संधारित्र प्रारम्भ संधारित्र रन मोटर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. वोल्ट मीटर का आन्तरिक प्रतिरोध ______ होता है।
(A) कम
(B) मध्यम
(C) अधिक
(D) अति अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. घरेलू मिक्सी में किस मोटर का प्रयोग किया जाता है :
(A) संधारित्र प्रारम्भ मोटर
(B) प्रेरण मोटर
(C) यूनिवर्सल मोटर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. एक तुल्यकाली मोटर में अवमन्दन कुण्डलन का कार्य प्रारम्भिक बलाघूर्ण तथा ______ करना है।
(A) गति कम करना
(B) गति बढ़ा देना
(C) हण्टिंग से रक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UBTER सर्वेक्षण सहायक (Survey Assistant) Exam Paper 2017 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा सर्वेक्षण सहायक (Survey Assistant) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2014 की लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 25 जून, 2017 को किया गया था। इस परीक्षा सर्वेक्षण सहायक (Survey Assistant) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :- 

Uttarakhand Board of Technical Education Roorkee (UBTER) organized the Uttarakhand Survey Assistant Exam Paper held on 25 June, 2017. Survey Assistant Exam Paper 2016 Question Paper with Answer Key available here. 

Post Name – सर्वेक्षण सहायक (Survey Assistant)
Post Code – 60
Exam Date –
25 June, 2017

Number of Questions – 100

UBTER सर्वेक्षण सहायक (Survey Assistant) Exam Paper 2017
(Answer Key)

 

1. सामाजिक परिवर्तन के ‘लिमिट सिद्धान्त’ का किसने उल्लेख किया है :
(A) फ्रायड

(B) चार्ल्स कूले
(C) एमिल दुर्चीम
(D) सोरोकिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. खरीदी हुई महिला के साथ विवाह, ______ विवाह कहलाता है।
(A) दैव

(B) असुर
(C) अर्श
(D) प्रजापत्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. एक समाज की सामाजिक संरचना ______ का जाल है।
(A) संस्थात्मक सम्बन्धों

(B) प्रथा
(C) मूल्य प्रणाली
(D) प्रतिमान के अनुपालन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. ‘मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है’ किसने कहा था :
(A) अरस्तू

(B) मैक्स वेबर
(C) कार्ल मार्क्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. सही युग्म का चयन कीजिए :
(A) मिलम पास – पिथौरागढ़

(B) नीती पास – चमोली
(C) नामिक ग्लेशियर – पिथौरागढ़
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. वाडिया इन्स्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी’ स्थित है :
(A) अल्मोड़ा

(B) देहरादून
(C) चमोली
(D) उत्तरकाशी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय’ स्थित है :
(A) हल्द्वानी (नैनीताल)

(B) देहरादून
(C) पौड़ी (गढ़वाल)
(D) हरिद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. सैनिक स्कूल (घोड़ाखाल) स्थित है :
(A) देहरादून

(B) टिहरी (गढ़वाल)
(C) नैनीताल
(D) उधम सिंह नगर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. उत्तराखण्ड का राज्य पक्षी है :
(A) मोनाल

(B) मोर
(C) तोता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. कोटेश्वर बाँध स्थित है :
(A) पौड़ी

(B) टिहरी (गढ़वाल)
(C) अल्मोड़ा
(D) पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. उत्तराखण्ड में कितने मण्डल हैं :
(A) 13

(B) 3
(C) 5
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्य सचिव थे :
(A) एस. राजू

(B) अजय विक्रम सिंह
(C) राकेश कुमार
(D) एन. रवि शंकर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. ‘गढ़ देव सेवा संघ’ किस व्यक्ति द्वारा बनाया गया था :
(A) श्रीदेव सुमन
(B) हेमवति नंदन बहुगुणा
(C) गोविन्द बल्लभ पंत
(D) मोला राम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है :
(A) 24 दिसम्बर
(B) 25 दिसम्बर
(C) 10 दिसम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. गलत युग्म का चयन कीजिए :
.  राजधानी – राज्य
(A) चंडीगढ़ – पंजाब
(B) अगरतला – त्रिपुरा
(C) भोपाल – मध्य प्रदेश
(D) पोर्ट ब्लेयर – लक्षद्वीप

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. यदि x तथा y के बीच सहसम्बन्ध r है, तो y तथा x के बीच सहसम्बन्ध होगा :
(A) –r
(B) 1/r
(C) r
(D) 1-r

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्न आंकड़ों के लिए सहसम्बन्ध गुणांक होगा :

X 2 4 5 6 3 6 8 10
Y 5 6 6 8 4 8 12 15

(A) 0.90
(B) 0.96
(C) -0.90
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. y का x पर समाश्रयण गुणांक 0.40 है, तो x का y पर समाश्रयण गुणांक होगा :
(A) 1.6
(B) 6.4
(C) 9.9
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. निम्न परीक्षणों से {(x, y)} = {(1, 7), (4, 5), (7, 2), (10, 6), (13, 5)} y की x पर समाश्रयण रेखा है :
(A) 7x + 30y – 187 = 0
(B) 7x – 30y – 187 = 0
(C) 7x – 30 y + 187 = 0
(D) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. यदि A= {(x,y): x2 +y2 = 25} तथा B= {(x,y): x2 + 9y2 = 144} तब A ∩ B में है/हैं :
(A) एक बिन्दु
(B) दो बिन्दु
(C) तीन बिन्दु
(D) चार बिन्दु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UBTER कम्प्यूटर ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक (Computer Operator / Junior Assistant) Exam Paper 2016 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक (Computer Operator / Junior Assistant) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2014 की लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी, 2016 को किया गया था। इस परीक्षा कम्प्यूटर ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक (Computer Operator / Junior Assistant) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :- 

Uttarakhand Board of Technical Education Roorkee (UBTER) organized the Uttarakhand Computer Operator / Junior Assistant Exam Paper held on 14 February, 2016. Computer Operator / Junior Assistant Exam Paper 2016 Question Paper with Answer Key available here. 

Post Name – कम्प्यूटर ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक (Computer Operator / Junior Assistant)
Post Code – 08
Exam Date –
14 February, 2016

Number of Questions – 100

UBTER कम्प्यूटर ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक (Computer Operator / Junior Assistant) Exam Paper 2016
(Answer Key)

1. निम्न में से ‘प’ वर्ग का व्यंजन नहीं है :
(A) फ
(B) ब
(C) म
(D) य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. कौन-सा संयुक्त व्यंजन नहीं है ?
(A) द्य
(B) ज्ञ
(C) क्ष
(D) घ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. लक्षणा है :
(A) शब्द-शक्ति
(B) शब्द-सामर्थ्य
(C) अर्थ-शक्ति
(D) अर्थ-गुण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. हिन्दी भाषा की लिपि है :
(A) रोमन
(B) देवनागरी
(C) फारसी
(D) संस्कृत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. दोहे की दूसरी एवं चौथी पंक्ति में मात्राओं की संख्या होती हैं :
(A) 12
(B) 11
(C) 13
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘मक्खन’ का पर्यायवाची है ?
(A) अवनीत
(B) परिनीत
(C) नवनीत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्न में से कौन-सा ‘अर्द्धविराम चिह्न’ है ?
(A) ’
(B) |
(C) ?
(D) ;

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. शुद्ध वाक्य छाँटिए :
(A) मैंने कपड़े पहनने हैं।
(B) मुझे कपड़े पहनने हैं।
(C) मेरे को कपड़े पहनने हैं।
(D) मुझे कपड़े पहनना है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘वह जमीन जिसमें कुछ भी पैदा न हो,’ वाक्यांश हेतु एक शब्द है :
(A) उपजाऊ
(B) ऊसर
(C) उपयोगी
(D) उन्नत लक्षणा है :

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. ‘प्रत्येक’ शब्द का सन्धि–विच्छेद चुनिए :
(A) प्रत्य + ऐक
(B) प्रती + ऐक
(C) प्रति + एक
(D) प्रति + ऐक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. ‘सूर्योदय’ में संधि है :
(A) गुण संधि
(B) दीर्घ संधि
(C) यण संधि
(D) विसर्ग संधि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. ‘अग्नि’ शब्द का तद्भव क्या होगा ?
(A) आग
(B) बाड़वाग्नि
(C) दावानल
(D) जठराग्नि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. ‘मछली के समान आँखों वाली’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा :
(A) मयूराक्षी
(B) मृगनयनी
(C) मीनाक्षी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ‘अनुप्रास’ है :
(A) अर्थालंकार
(B) शब्दालंकार
(C) उभयालंकार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ‘चारा फेंकना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) भ्रमित करना
(B) प्रलोभन देना
(C) पशु को घास देना
(D) सिर से गठरी उतारना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. वे सज्जन पुरुष कौन हैं ?’ वाक्य में अनावश्यक शब्द है ?
(A) सज्जन
(B) पुरुष
(C) वे
(D) हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. ‘राम की शक्ति पूजा’ के रचनाकार हैं :
(A) निराला
(B) महादेवी
(C) नागार्जुन
(D) केदारनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. ‘तुरंग’ शब्द का अर्थ होता है :
(A) तरंग
(B) घोड़ा
(C) पानी
(D) हाथी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. सही शब्द छाँटिए :
(A) अनिष्ठ
(B) अनिष्ट
(C) अनीष्ट
(D) अनीष्ठ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. प्रेमचन्द्र का देहावसान कब हुआ था ?
(A) 1948 ई०
(B) 1936 ई०
(C) 1942 ई०
(D) 1930 ई0

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UBTER सहायक जिल्दसाज (Assistant Bookmaker) Exam Paper 2016 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा सहायक जिल्दसाज (Assistant Bookmaker) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2014 की लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 18 सितम्बर, 2016 को किया गया था। इस परीक्षा फार्मेसिस्ट (Pharmacist) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :- 

Uttarakhand Board of Technical Education Roorkee (UBTER) organized the Uttarakhand Pharmacist Exam Paper held on 18 September, 2016. Pharmacist Exam Paper 2017 Question Paper with Answer Key available here. 

Post Name – सहायक जिल्दसाज (Assistant Bookmaker)
Post Code – 234
Exam Date –
18 September, 2016

Number of Questions – 100

UBTER सहायक जिल्दसाज (Assistant Bookmaker) Exam Paper 2016
(Answer Key)

1. ______ वे शब्दांश हैं जो किसी शब्द से पूर्व लगकर उस शब्द का अर्थ बदल देते हैं।
(A) उपसर्ग
(B) प्रत्यय
(C) क्रिया
(D) सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. ‘आहट’ प्रत्यय से शब्द बनेगा/बनेंगे :
(A) कड़वाहट
(B) गरमाहट
(C) चिकनाहट
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. जहाँ समस्त पद के पूर्व पद में संख्यावाचक विशेषण होता है, वहाँ ______ होता है।
(A) कर्मधारय समास
(B) द्विगु समास
(C) A और B दोनों
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. सही युग्म का चयन कीजिए :
(A) मनीषा दसवीं में नहीं पढ़ती है। – निषेधावाचक
(B) मनीषा ! तुम कानपुर में पढ़ो। – आज्ञावाचक
(C) काश ! वर्षा होती। – इच्छावाचक
(D) उपरोक्त सभी सत्य हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘काली घटा का घमंड घटा’ में कौन सा अलंकार है :
(A) अनुप्रास अलंकार
(B) श्लेष अलंकार
(C) यमक अलंकार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. ‘श्यामलाल, जो गाँधी गली में रहता है, मेरा मित्र है।’ यह वाक्य है :
(A) सरल वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) प्रश्नवाचक वाक्य
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. निम्न में से देशज शब्द नहीं है :
(A) लोटा
(B) खाट
(C) हुक्म
(D) झोला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्न में से वृद्धि सन्धि के उदाहरण चुनिए :
(A) एकक
(B) सदैव
(C) वनौषधि
(D) उपरोक्त सभी में वृद्धि सन्धि है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. ‘सिंह’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है :
(A) भानु
(B) मृगराज
(C) वनराज
(D) व्याघ्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. ‘तामसिक’ का विलोम शब्द होगा :
(A) मासिक
(B) सात्विक
(C) शाकार
(D) विकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. ‘आँख चुराना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) कतराना या सामने न आना
(B) आँखों को चोरना
(C) आँख में आँख डालना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. वाक्य में जिस क्रिया के प्रयोग में कर्म की आवश्यकता रहती है, उसे ______ कहते हैं।
(A) अकर्मक क्रिया
(B) क्रिया विशेष
(C) सकर्मक क्रिया
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. घरों में प्रयोग की जाने वाली गैस को कहते हैं :
(A) जल गैस
(B) मिट्टी के तेल की गैस
(C) द्रवीय पेट्रोलियम गैस
(D) कोल गैस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. सफेद प्रकाश का सात रंगों में विभाजित होना कहलाता है :
(A) विक्षेपण
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) परावर्तन
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. पौधों तथा प्राणियों की धीमी विघटन क्रिया के कारण जो ईंधन बनता है वो है :
(A) काष्ठ ईंधन
(B) जीवाश्म ईंधन
(C) तेल ईंधन
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. मंगल ग्रह का रंग है :
(A) काला
(B) सफेद
(C) लाल
(D) पीला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्न में से दूरी का सबसे बड़ा मात्रक है :
(A) माइक्रोन
(B) पारसेक
(C) किलोमीटर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. भारत का उपग्रह छोड़ने का केन्द्र स्थित है :
(A) थुम्बा
(B) बैंगलौर
(C) ट्राम्बे
(D) श्री हरिकोटा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. मुद्रण में प्रथम प्रूफ क्या होता है :
(A) आज्ञा प्रूफ
(B) रिवाइज्ड प्रूफ
(C) लेखक प्रूफ
(D) गैली प्रूफ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. शीट फेड आफसेट मशीनों में स्याही सूखती है :
(A) वाष्पीकरण द्वारा
(B) आक्सीकरण द्वारा
(C) पेनीट्रेशन द्वारा का
(D) ठोसीकरण द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UBTER फार्मेसिस्ट (Pharmacist) Exam Paper 2017 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा आयोजित फार्मेसिस्ट (Pharmacist) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2014 की लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 06 अगस्त, 2017 को किया गया था। इस परीक्षा फार्मेसिस्ट (Pharmacist) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :- 

Uttarakhand Board of Technical Education Roorkee (UBTER) organized the Uttarakhand Pharmacist Exam Paper held on 06 August, 2017. Pharmacist Exam Paper 2017 Question Paper with Answer Key available here. 

Post Name – फार्मेसिस्ट (Pharmacist)
Post Code – 65
Exam Date –
06 August, 2017

Number of Questions – 100

UBTER फार्मेसिस्ट (Pharmacist) Exam Paper 2017
(Answer Key)

1. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए –
(A) रणभूमि
(B) आशीर्वाद
(C) अनुगृहीत
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. ‘लघु + उत्तर = लघूत्तर’ में कौन-सी सन्धि है –
(A) दीर्घ सन्धि
(B) गुण सन्धि
(C) वृद्धि सन्धि
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. विसर्ग सन्धि का उदाहरण चुनिए –
(A) चिन्मय
(B) उमेश
(C) निष्फल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. निम्न में विदेशी (आगत) शब्द का चयन कीजिए –
(A) लोटा
(B) बारूद
(C) खाट
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्न में से ‘सिंह’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(A) मृगराज
(B) वनराज
(C) केसरी
(D) नभचर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. कनिष्ठ’ का विलोम शब्द होगा –
(A) निष्ठ
(B) ज्येष्ठ
(C) सहायक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. अनुचर, अनुभव एवं अनुकरण में उपसर्ग होगा –
(A) अनु
(B) चर
(C) भव
(D) नु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ‘आई’ प्रत्यय से शब्द बनेगा –
(A) पढ़ाई
(B) भलाई
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ______ में दोनों पद गौण होते हैं तथा ये दोनों ४ मिलकर किसी अन्य पद के विषय में कुछ संकेत करते हैं –
(A) बहुव्रीहि समास
(B) तत्पुरुष समाज
(C) कर्मधारय समास
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. ‘यथाशक्ति-शक्ति के अनुसार’ में कौन-सा समास है –
(A) द्वन्द्व समास
(B) द्विगु समास
(C) अत्ययीभाव समास
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. ______ वे शब्द है जो किसी व्यक्ति, प्राणी, वस्तु, स्थान, भाव आदि के नाम के रूप में प्रयुक्त होते हैं –
(A) क्रिया
(B) विशेषण
(C) अव्यय
(D) संज्ञा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताने वाले के रूप को ______ कहते हैं –
(A) क्रिया
(B) विशेषण
(C) प्रत्यय
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. किस गैस को लाफींग गैस कहते हैं –
(A) ऐरोमेटीक अमोनियम स्प्रिट
(B) नाइट्रस आक्साइड
(C) पोटेशियम आयोडाइड
(D) नाइट्रोजन पर आक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. पाचन तंत्र में एन्टासीड के रूप में कौन-सी दवा उपयोग की जाती है –
(A) एल्युमीनियम हाइड्रोक्साइड जेल
(B) सोडियम बाई कार्बोनेट
(C) सोडियम आयोडाइड
(D) (A) एवं (B) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. बफर सोल्यूशन किसे कहते हैं –
(A) स्ट्राँग अम्ल मिलाने से pH में परिवर्तन
(B) स्ट्राँग क्षार मिलाने से pH में परिवर्तन
(C) स्ट्राँग अम्ल या क्षार मिलाने से pH में कोई परिवर्तन नहीं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. भौतिक विधि से होने वाले जीवाणु मुक्त विधि का नाम बतायें –
(A) गैसीयस विधि द्वारा
(B) रसायनिक विधि द्वारा
(C) भाप विधि द्वारा
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. बाल मिल का उपयोग –
(A) अलग-अलग साइज छाँटने में
(B) साइज छोटा करने में
(C) मिलने में
(D) छानने में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. हीरा कुण्ड बाँध किस नदी पर बना है –
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) गोमती
(D) महानदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे –
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहर लाल नेहरु
(C) जी.वी. मावलंकर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. ‘रोम’ है एक –
(A) वोलेटाइल स्मृति
(B) नॉन-वोलेटाइल स्मृति
(C) द्वितीयक स्मृति
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UBTER Regional Youth Welfare and Provincial Guard Officer Exam 2017 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा आयोजित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी (Regional Youth Welfare and Provincial Guard Officer) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2017 की लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर, 2017 को किया गया था। इस परीक्षा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी (Regional Youth Welfare and Provincial Guard Officer) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :- 

Uttarakhand Board of Technical Education Roorkee (UBTER) organized the Uttarakhand Regional Youth Welfare and Provincial Guard Officer Exam Paper held on 15 October, 2017. Regional Youth Welfare and Provincial Guard Officer Exam Paper 2017 Question Paper with Answer Key available here. 

Post Name – क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी (Regional Youth Welfare and Provincial Guard Officer)
Post Code – 100
Exam Date –
15th October, 2017

Number of Questions – 100

UBTER Regional Youth Welfare and Provincial Guard Officer Exam Paper 2017
(Answer Key)

प्रश्न संख्या 1 से 5 के लिए :- नीचे दिये गये गद्यांश का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए एवं नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर चुनिए।

एक वृक्ष पर तोते के दो बच्चे रहते थे। दोनों एक ही जैसे थे- हरे-हरे पंख, लाल चोंच, चिकनी और कोमल देह। जब बोलते तब दोनों के कंठ से एक ही जैसी ध्वनि निकलती थी। एक का नाम था- सुपंखी और दूसरे का नाम सुकठी।

सुपंखी और सुकंठी एक ही माँ की कोख से उत्पन्न हुए थे। दोनों के रूप-रंग, बोली और व्यवहार में कोई अंतर न था। दोनों साथ-साथ सोते-जागते, साथ-साथ दाना चुगते, पानी पीते, दिन भर फुदकते रहते। रात सुख-स्वप्नों में बीत जाती और दिन खेलने-कूदने और चहकने में। बड़े सुख से दोनों का जीवन बीत रहा था। पर यह सुख का जीवन आगे भी सुख से बीत पाता तब न !

एक दिन आसमान काले-काले बादलों से घिर गया। घनघोर गर्जन हुआ। बिजली कड़की और बड़ी तेज़ आँधी आ गई। वन के सारे वृक्ष, झाड़ी-झुरमुट, पशु-पक्षी तहस-नहस हो गए। कुछ जमीन पर गिर कर नष्ट हो गए, कुछ आँधी के साथ उड़कर कहाँ से कहाँ चले गए।

ऐसे में सुपंखी और सुकंठी भला कैसे बच पाते। वे तो अभी बच्चे ही थे। सुपंखी तो आँधी के साथ उड़कर चोरों की एक बस्ती में जा गिरा और सुकंठी एक पर्वत से टकराकर बेसुध हो गया, जहाँ से लुढ़ककर वह ऋषियों के एक आश्रम में जा गिरा।

इस प्रकार दोनों बच्चे एक-दूसरे से विलग हो गए। समय आगे बढ़ता रहा। सुपंखी चोरों की बस्ती में पलता-बढ़ता रहा और सुकंठी ऋषियों के आश्रम में।

धीरे-धीरे कई वर्ष बीत गए। एक दिन उसी राज्य का राजा अश्व पर सवार होकर आखेट के लिए निकला। बनैले पशुओं के पीछे दौड़ता-भागता जब थक गया तो सरोवर के किनारे विश्राम करने लगा। सभी सैनिक पीछे छूट गए। यह सरोवर चोरों की बस्ती के पास था। उस समय सरोवर के आसपास कोई नहीं था। बस, घने वृक्ष थे, जो हवा के झोंकों से धीरे-धीरे झूम रहे थे। राजा थका तो था ही, उसे नींद आने लगी। वह अभी अर्धनिद्रा में ही था कि किसी कर्कश वाणी से उसकी नींद टूट गई।

राजा ने इधर-उधर देखा, कोई नहीं था। तभी कर्कश वाणी फिर सुनाई पड़ी, “पकड़ो, पकड़ो, यह व्यक्ति जो सोया है, राजा है। इसके गले में मोतियों की माला है। अनेक आभूषण-अलंकार हैं इसके पास। लूट लो, सब कुछ लूट लो। इसे मारकर झाड़ी में डाल दो।”

राजा हड़बड़ा कर उठ बैठा। सामने पेड़ की डाल पर एक तोता बैठा था। वही कर्णकटु वाणी में यही सब कुछ बोल रहा था। राजा को आश्चर्य हुआ। साथ ही उसे भय भी लगा। वह उठ खड़ा हुआ। अपने अश्व पर सवार हुआ। चलने लगा तो तोता फिर बोला, “राजा जाग गया ! देखो, देखो …. वह भागा जा रहा है ! पकड़ो इसे …. लो…. राजा गया। अलंकार गए। आभूषण गए। सब कुछ गया। कोई पकड़ ही नहीं रहा है।”

राजा उस स्थान से बहुत दूर निकल गया और एक पर्वत की तलहटी में जा पहुँचा। पर्वत की तलहटी में ऋषियों का एक आश्रम था। आश्रम में उस समय सन्नाटा छाया हुआ था। सभी ऋषि-मुनि भिक्षाटन के लिए गए हुए थे। राजा का तन-मन विक्षुब्ध तो था ही, सोचा- यहीं विश्राम करें। उसने ज्यों ही आश्रम में प्रवेश किया, उसे एक मधुर वाणी सुनाई पड़ी, “आइए राजन्, आइए ! ऋषियों के इस पावन आश्रम में आपका स्वागत है।”

राजा ने चकित होकर सामने की ओर देखा- वृक्ष की डाल पर बैठा एक तोता राजा का स्वागत कर रहा था। प्रथम दृष्टि में तो राजा को यही प्रतीत हुआ कि यह वही तोता है, जो सरोवर के किनारे मिला था- वही रूप, वही रंग, वही आकार-प्रकार। राजा पुनः ध्यान से उसे देखने लगा। तोता फिर बोला, “राजन् ! आप चकित क्यों हैं ? इस आश्रम का आतिथ्य ग्रहण कीजिए। आप थके हैं, विश्राम कीजिए। जलाशय से जल पीजिए। आपको भूख भी लगी होगी। आश्रम के फल ग्रहण कीजिए।” राजा सोचने लगा- नहीं, यह तोता वह नहीं है, जो सरोवर के किनारे मिला था। इसकी वाणी कितनी मधुर है, कितनी कोमल है और वाणी में कितनी विनम्रता और शिष्टता है !

तोता फिर बोला, “राजन् ! आप किस संकोच में पड़ गए ? आश्रम में प्रवेश कर हमें अनुगृहीत कीजिए।”
राजा बोला, “तुम्हारी मधुर वाणी सुनकर मैं दुविधा में पड़ गया हूँ। अभी कुछ समय पूर्व मुझे सरोवर के किनारे भी एक तोता ….”

इतना सुनते ही तोता बोल उठा, “मैं सब समझ गया ! वह मेरा जुड़वाँ भाई सुपंखी है और मैं हूँ-सुकंठी। एक ही कोख से उत्पन्न होकर हम दोनों एक परिवेश में नहीं रह पाए। समय का ऐसा चक्र चला कि दोनों अलग-थलग हो गए। वह चोरों की बस्ती में पला-बढ़ा और मैं यहाँ ऋषियों के आश्रम में …..”

कहते-कहते सुकंठी थोड़ा-सा रुका। फिर दुखी स्वर में बोला, “राजन्, सुपंखी मेरा भाई है। दो-चार बार मुझे मिला भी। मैंने बहुत चाहा कि वह मेरे पास इस पावन आश्रम में आ जाए। परंतु राजन्, उसे आश्रम का वातावरण रुचिकर नहीं लगा। जानते हैं क्यों ? वह मुझसे विलग होकर सदैव चोरों की बस्ती में रहा। वहीं की वाणी, वहीं का परिवेश और आचरण उसके भीतर रच-बस गए हैं।”

1. उपरोक्त गद्यांश का उचित शीर्षक चुनिए :
(A) जैसा खाया दाना, वैसा पाया बाना
(B) तोते को जीवन यापन
(C) राजा का जीवन चक्र
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. सुपंखी को आश्रम का वातावरण रूचिकर क्यों नहीं लगा ?
(A) सुपंखी का आश्रम से झगड़ा था
(B) आश्रम का वातावरण अच्छा नहीं था
(C) सुपंखी सदैव आश्रम से बाहर चोरों की बस्ती में व रहा था
(D) उपरोक्त में कोई नहीं था

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. राजा ने किसकी कर्कश वाणी सुनी और वह क्या कर रहा था ?
(A) सुकंठी की वाणी सुनी, वह कह रहा था कि अन्दर आओ
(B) आश्रम में अन्दर अदृश्य आवाज सुनी
(C) उपरोक्त दोनों A और B
(D) सुपंखी की कर्कश वाणी सुनी, वह कह रहा था पकड़ो-पकड़ो, उसके गले में मोतियों की माला है, सब लूट लो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. तोते के बच्चे आँधी में कहाँ कहाँ जा गिरे ?
(A) सरोवर में
(B) एक चोरों की बस्ती में, दूसरा पर्वत से टकराकर, लुढ़ककर ऋषियों के आश्रम में
(C) पर्वत के ऊपर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. राजा ने आश्रम में किसकी मधुर वाणी सुनी :
(A) ऋषियों की
(B) सुपंखी की
(C) सुकंठी की
(D) चोरों की

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. त्रुटिपूरक या हंस पद का चिन्ह है :
(A) [ ^ ]
(B) [ , ]
(C) [ : ]
(D) [ . ]

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. सही युग्म का चयन कीजिए :
(A) वाह ! कितना सुन्दर दृश्य है – विस्मयादिबोधक वाक्य
(B) मुझसे यह काम नहीं हो सकता – कर्मवाच्य
(C) वह घर आया और उसने भोजन किया – संयुक्त वाक्य
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. निषेधवाचक वाक्य चुनिये :
(A) क्या रमेश ने यह पुस्तक पढ़ी है ?
(B) रमेश आज विद्यालय नहीं गया।
(C) उसने घर आकर क्या भोजन किया ?
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. लिखित भाषा में स्थान-विशेष पर रुकने अथवा उतार-चढ़ाव आदि दिखाने के लिए विभिन्न प्रकार ______का सहारा लेना पड़ता है।
(A) विशेष वाक्यों
(B) अर्द्ध वाक्यों
(C) विराम-चिन्हों
(D) निर्देशक वाक्यों

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. कई पदों के योग से बने वाक्यांश को, जो एक ही पद का काम करता है, ______ कहलाते हैं।
(A) पदबंध
(B) बंध
(C) वाक्य युग्म
(D) युग्मक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. ______ पदों का वह व्यवस्थित समूह है, जिसमें पूर्ण अर्थ देने की शक्ति है।
(A) अक्षर
(B) वाक्य
(C) पद
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. जो पद क्रिया की विशेषता बताता है, उसे ______ अव्यय कहते हैं।
(A) पद क्रिया
(B) रीतिवाचक क्रिया
(C) क्रिया विशेषण
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए :
(A) उद्देश्य
(B) स्वास्थ्य
(C) मध्याह्न
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. व्यंजन सन्धि का उदाहरण चुनिए :
(A) दिग्गज
(B) सद्गुण
(C) जगन्नाथ
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. विसर्ग सन्धि का उदाहरण नहीं है :
(A) मतानुसार
(B) निश्चल
(C) दुरुपयोग
(D) मनोभाव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. ‘अग्नि’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) आग
(B) हुताशन
(C) अनल
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. ‘तामसिक’ का विलोम शब्द है :
(A) सात्विक
(B) माँसाहारी
(C) शाकाहारी भोजन
(D) सीत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. ‘ऐया’ प्रत्यय से शब्द बनेगा :
(A) गवैया
(B) खिवैया
(C) पढ़या
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. ‘पुस्तकालय’ में कौन सा समास है :
(A) बहुव्रीहि
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. “सुवरन को ढूँढ़त फिरत कवि, व्यभिचारी चोर।”
उपरोक्त में कौन सा अलंकार है :
(A) श्लेष अलंकार
(B) उपमा अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) उत्प्रेक्षा अलंकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UKSSSC सहायक कृषि अधिकारी (Assistant Agriculture Officer) Exam Paper 2017 (Answer Key)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा समूह सहायक कृषि अधिकारी (Assistant Agriculture Officer) वर्ग-3 की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 10 जनवरी, 2017 को किया गया । इस परीक्षा सहायक कृषि अधिकारी (Assistant Agriculture Officer) वर्ग-3 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

UKSSSC organized the Uttarakhand Assistant Agriculture Officer Group 3 Exam Paper held on 10 January, 2017. This Assistant Agriculture Officer Group 3 Exam Paper 2016 Question Paper with Answer Key available here. 

Post Name – Assistant Agriculture Officer (सहायक कृषि अधिकारी)
Post Code – 04
Exam Date – 10 January, 2017

Number of Questions – 100

UKSSSC Assistant Agriculture Officer Exam Paper 2017
(Answer Key)

1. निम्नांकित में व्यंजनों का सही क्रम है –
(A) क वर्ग, ट वर्ग, त वर्ग, च वर्ग
(B) क वर्ग, प वर्ग, ट वर्ग, च वर्ग
(C) क वर्ग, त वर्ग, प वर्ग, च वर्ग
(D) क वर्ग, च वर्ग, ट वर्ग, प वर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. जिसके रूप में कोई विकार न आये, जो सदैव एक सा रहे, वह शब्द कहलाता है –
(A) क्रियाविशेषण
(B) संज्ञा
(C) सर्वनाम
(D) अव्यय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. निम्नलिखित वर्ग–विच्छेद का सही शब्द है –
उ + ज् + ज् + व् + अ + ल् + अ
(A) उज्वल
(B) उज्जवल
(C) उजवल
(D) उज्ज्वल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. कौन सा शब्द बहुवचन है ?
(A) दूध
(B) प्राण
(C) गेहूँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्नांकित में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए –
(A) अंतर्द्वन्द्व
(B) अंतर्द्वन्द
(C) अंर्तदन्द्व
(D) अन्तरद्वंद्व

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. प्रेम मगन मुख वचन न आवा।
पुनि-पुनि पद सरोज सिर नावा।।
उपर्युक्त पंक्तियाँ हैं –
(A) दोहा
(B) चौपाई
(C) सोरठा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. राधा मुख को चन्द्रसा, कहते हैं मतिरंक।
निष्कलंक है ये सदा, उसमें प्रगट कलंक।।
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन सा अलंकार है ?
(A) व्यतिरेक
(B) भ्रान्तिमान
(C) अन्योक्ति
(D) अतिशयोक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ‘इति’ शब्द का विलोम है –
(A) अंत
(B) अथ
(C) अति
(D) अध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘गोसांई दत्त’ मूल नाम निम्नांकित में से किस रचनाकार का है ?
(A) गोस्वामी तुलसीदास
(B) शेखर जोशी
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. हिन्दी की कितनी उपभाषाएँ मानी गई हैं ?
(A) चार
(B) आठ
(C) पाँच
(D) सत्रह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. ‘तिनके की ओट में पहाड़’ का अर्थ है –
(A) छोटी सी बात में बड़ा रहस्य छिपा होना।
(B) असम्भव की कल्पना करना।
(C) कल्पना में तथ्य की तलाश।
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. छन्दशास्त्र के प्रथम प्रणेता निम्नांकित में से कौन हैं ?
(A) आचार्य भामह
(B) भरतमुनि
(C) आचार्य पिंगल
(D) आचार्य विश्वनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. खेतड़ी किस उद्योग के लिये प्रसिद्ध है ?
(A) तांबा
(B) एलुमिनियम
(C) सीसा
(D) जस्ता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. एफ. टी. पी. (FTP) है –
(A) फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
(B) फाइल ट्रान्समिशन प्रोटोकॉल
(C) फाइल ट्रान्समिशन प्रोसेसिंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. भारतीय कृषि शोध संस्थान अवस्थित है –
(A) भोपाल
(B) वाराणसी
(C) कटक
(D) नई दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ‘जीवन’ का सम्बन्ध ‘मृत्यु से है ठीस इसी तरह आशा का सम्बन्ध ______ ?
(A) दुःखी
(B) निराशा
(C) रोना
(D) पीड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान स्थित है –
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) नई दिल्ली
(D) कटक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. निषेचन के बिना फल के विकास को कहते हैं –
(A) बैक क्रास
(B) पार्थेनोकाप
(C) एपोमिक्सिस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. यूनिक्स (UNIX) है –
(A) मल्टीयूजर ओएस
(B) टाइम-शेयर्ड ओएस
(C) मल्टी प्रोग्राम्ड ओएस
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्नलिखित में किस पदार्थ का उपयोग अम्लीय मृदा के सुधार में किया जाता है ?
(A) यूरिया
(B) पाइराइट
(C) चूना
(D) जस्ता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UBTER व्यवस्थापक (Administrator) Exam Paper 2016 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा आयोजित व्यवस्थापक (Administrator) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2014 की परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर, 2016 को किया गया था। इस परीक्षा प्रबन्धक / छात्रावास अधीक्षक (Manager / Hostel Superintendent) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :- 

Uttarakhand Board of Technical Education Roorkee (UBTER) organized the Uttarakhand Administrator Exam Paper on 23th October 2016. Sugarcane supervisor Exam Paper 2016 Question Paper with Answer Key available here. 

Post Name – व्यवस्थापक (Administrator)
Post Code – 90
Exam Date – 23th October 2016

Number of Questions – 100

UBTER व्यवस्थापक (Administrator) Exam Paper 2016
(Answer Key)

1. भारत में किस उच्च न्यायालय ने देश का प्रथम ई. न्यायालय खोला है :
(A) चेन्नई
(B) कोलकाता
(C) हैदराबाद
(D) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित में से किस देश द्वारा विश्व का प्रथम क्वाण्टम सैटेलाइट लॉन्च किया गया :
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. टेस्ट मैचों के इतिहास में कौन सा बॉलर है जिसने सबसे तेज 200 विकेट लेकर अपना स्थान द्वितीय बनाया :
(A) स्टीविन फिन
(B) आर अश्विन
(C) जेम्स एण्डरसन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. भारत में होटलों का वर्गीकरण करने वाली एजेन्सी का नाम चुनिए :
(A) FHRAI
(B) CHA
(C) HRACC
(D) FICCI

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. वह कौन सा देश है जहाँ कैप्सूल होटल देखने को मिलते हैं :
(A) चीन
(B) भारत
(C) जापान
(D) इण्डोनेशिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. एक होटल जिसके सारे कमरे अतिथियों से भरे हैं, कहलाता है :
(A) फुल हाउस
(B) हाउस फुल
(C) सोल्ड आउट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. कुल बिके हुए कमरे/कमरों की संख्या (बिके हुए) कहलाता है :
(A) रैक रेट
(B) ए आर आर
(C) हाउस काउन्ट
(D) औसत प्रतिदिन रेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. गलत युग्म का चयन कीजिए :
(A) हेमवती नन्दन बहुगुणा – हिमालय पुत्र
(B) गौरा देवी – गढ़ केसरी
(C) इन्द्रमणि बडोनी – उत्तराखण्ड का गाँधी
(D) गोविन्द बल्लभ पन्त – भारत रत्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. महात्मा गाँधी ने वर्ष ______ में कुमाऊँ का भ्रमण किया था।
(A) 1929
(B) 1915
(C) 1941
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. ‘वैली ऑफ फ्लावर’ पुस्तक किसने लिखी :
(A) जिम कार्बेट
(B) थॉमस एटकिन्सन
(C) फ्रैंक स्मिथ
(D) इनमें से कोई नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. सिक्खों का धार्मिक स्थल हेमकुण्ड साहिब को स्थानीय लोगों द्वारा ______ भी कहा जाता है :
(A) सतोपंथ
(B) नानक साहिब
(C) भ्युण्डार
(D) लोकपाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. रूम डिवीजन डिपार्टमेण्ट में सम्मिलित होते हैं :
(A) फ्रण्ट ऑफिस
(B) हाउस कीपिंग
(C) सुरक्षा
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. निम्न में से किस अनुपात के द्वारा होटल का प्रदर्शन निकाला जाता है :
(A) ADR
(B) ROP
(C) RTS
(D) दोनों A और B

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्नलिखित में से किस प्रकार का होटल ना के बराबर एक समान प्रकार की अतिथि सुविधाएँ प्रदान करता है :
(A) विश्व स्तरीय सुविधा युक्त होटल
(B) प्रथम श्रेणी सुविधा युक्त होटल
(C) मध्यम दर्जा सुविधा युक्त होटल
(D) इकानॉमी/लिमिटिड सर्विस होटल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्नलिखित में से कौन सा फ्रण्ट ऑफिस एप्लीकेशन कम्प्यूटर आधारित प्रापर्टी मैनेजमेन्ट सिस्टम की क्रेडिट सीमा को पूर्व निर्धारित करता है :
(A) आरक्षण माड्यूल
(B) अतिथ लेखा माड्यूल
(C) रूप मैनेजमेण्ट माड्युल
(D) प्वाइंट ऑफ सेल माड्युल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. ढाका में वर्ष 2016 में सम्पन्न एशिया कप क्रिकेट किसने जीता :
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्री लंका
(D) बांग्लादेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. वर्ष 2016 का ऑल इंग्लैण्ड पुरुष बैडमिण्टन खिताब किसने जीता :
(A) चेन लाँग
(B) तिआन हुवई
(C) लिन डेन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. वर्ष 2016 ओलम्पिक में कितने खेलों का आयोजन हुआ :
(A) 51
(B) 28
(C) 61
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया जाता है :
(A) 27 अक्टूबर
(B) 27 फरवरी
(C) 27 दिसम्बर
(D) 27 सितम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. 2016 में जी-20 की बैठक हुई :
(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) चीन
(D) जापान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

21. किसी अतिथि द्वारा अपना पंजीकरण रद्द करने के कारण व्यापार में हुई हानि को निम्न में से किस रूप में वर्गीकृत करते हैं :
(A) डेनियल
(B) रिग्रेट
(C) टर्नअवे
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. नेशनल काउंसिल फार होटल मैनेजमेन्ट एण्ड कैटरिंग टेक्नोलॉजी का मुख्यालय स्थित है :
(A) नोएडा में
(B) लखनऊ में
(C) चेन्नई में
(D) मुम्बई में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. भारत और ______ 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं।
(A) नार्थ कोरिया
(B) साउथ कोरिया
(C) दुबई
(D) नीदरलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. कतर की करेंसी है :
(A) दीनार
(B) रुपिया
(C) हलाला
(D) रियाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. निम्नलिखित में ‘मैट्रो मैन ऑफ इण्डिया’ के नाम से कौन जाना जाता है :
(A) राजेन्द्रन
(B) एन. शिवशंकर
(C) ई. श्रीधरन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. कोवलम बीच किस राज्य में स्थित है :
(A) गोवा
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. मेहरानगढ़ किला स्थित है :
(A) जोधपुर
(B) जैसलमेर
(C) जयपुर
(D) अजमेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. ‘सातपुरास की रानी’ को जाना जाता है :
(A) नीलगिरी
(B) शिलांग
(C) पंचमढ़ी
(D) ऊटी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. भारत और चीन के बीच ______ माऊंटेन पास है :
(A) पिण्डारी पास
(B) माना पुल
(C) कराकोरम पास
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. आगरा और मथुरा शहर ______ नदी के किनारे स्थित है।
(A) गंगा
(B) महानदी
(C) चम्बल
(D) यमुना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. स्पिलिट फोलिआस पर अधिकतर किस प्रकार के यात्री निवेदन करते हैं :
(A) प्लैसर/लीसर
(B) बिजनेस
(C) अन्तरराष्ट्रीय
(D) एल्डरली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. बकरी की खाल से प्राप्त चमड़ा जिसे सफाई मैटेरियल की तरह प्रयोग किया जाता है, को कहते हैं :
(A) चार्मल लेदर
(B) ब्रूनोइस लेदर
(C) चेमोइस लेदर
(D) केन्टुकी लेदर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. एक ऐसी सुरंग जिसका प्रयोग लेनिन आइट्म को किसी विशेष तल से लॉण्ड्री तक पहुँचाने में किया जाता है, कहलाता है :
(A) लेनिन रोड
(B) लीनस
(C) सूट
(D) कोरटेक्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. ओ पी एल का अर्थ है :
(A) ऑफ प्रिमाइसेस लॉण्ड्री
(B) ऑन प्रिमाइसेस लॉण्डी
(C) ओपन पर्सनल लॉण्डी
(D) ओड प्रिमाइसेस लॉण्ड्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. ‘पाइल’ शब्द का सम्बन्ध है :
(A) कार्पेट से
(B) फर्नीचर से
(C) फूलों से
(D) लिनेन नियन्त्रण से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. केनजन का दूसरा नाम है :
(A) कैंची
(B) पिन होल्डर
(C) फोम
(D) काँच कटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. सिलाई किट का दूसरा नाम है :
(A) अंग्रेजी वाइफ
(B) डच वाइफ
(C) यूटीलिटी किट
(D) मरम्मत किट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. एक रूम जिसमें छोटा किचन (रसाईघर) हो, को कहते हैं :
(A) सूट रूम में
(B) यूटीलिटी रूम
(C) कबाना रूम
(D) ड्यूप्ल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. ऐसा बेड जिसे मोड़कर कमरे की दीवार के सहारे खड़ा किया जा सके :
(A) सीको बेड
(B) मर्फी बेड
(C) सोफा कम बेड
(D) जेड बेड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. लीनक्स (Linux) उदाहरण है :
(A) साफ्टवेयर और हार्डवेयर
(B) प्रोटोकाल
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) यू आर एल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UBTER गन्ना पर्यवेक्षक (Sugarcane Supervisor) Exam Paper 2016 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा आयोजित गन्ना पर्यवेक्षक (Sugarcane supervisor) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2014 की परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर, 2016 को किया गया था। इस परीक्षा प्रबन्धक / छात्रावास अधीक्षक (Manager / Hostel Superintendent) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :- 

Uttarakhand Board of Technical Education Roorkee (UBTER) organized the Uttarakhand Sugarcane supervisor Exam Paper on 16th October 2016. Sugarcane supervisor Exam Paper 2016 Question Paper with Answer Key available here. 

Post Name – गन्ना पर्यवेक्षक (Sugarcane supervisor)
Post Code – 98
Exam Date – 16th October 2016

Number of Questions – 100

UBTER गन्ना पर्यवेक्षक (Sugarcane supervisor) Exam Paper 2016
(Answer Key)

1. निम्न में से संकर शब्दों का चयन कीजिए :
(A) पगड़ी
(B) दवा
(C) पानदान
(D) मेज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ______ शब्द वे होते हैं जिनमें लिंग, वचन, कारक, काल पक्ष के कारण परिवर्तन होता है।
(A) विकारी
(B) कारी
(C) अविकारी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘आँख’ के पर्यायवाची शब्द हैं :
(A) चक्षु
(B) लोचन
(C) दृग
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. ‘रात’ का पयार्यवाची शब्द नहीं है :
(A) रात्रि में न
(B) नीरद
(C) रजनी
(D) विभावरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. ‘आविर्भाव’ का विलोम शब्द है :
(A) तिरोभाव
(B) भाव
(C) विर्भावी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘सु’ उपसर्ग के उदाहरण हैं :
(A) कलसु
(B) सुबोध
(C) समुचित विचार
(D) असुरक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. देनदार और लेनदार शब्दों में प्रत्यय का चयन कीजिए :
(A) देन
(B) लेन
(C) दार
(D) नदा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. अव्ययी भाव समास का/के उदाहरण हैं :
(A) साफ़-साफ़
(B) रातोंरात
(C) यथाशक्ति
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. सही युग्म का चयन कीजिए :
(A) वह अच्छा लड़का है। (गुणवाचक विशेषण)
(B) इस साल कम उपज हुई है। (गुणवाचक विशेषण)
(C) उनको आने में अभी सात दिन शेष हैं। (परिमाणवाचक विशेषण)
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्न में संकेतवाचक वाक्य को चुनिए :
(A) आप काम करते हैं।
(B) यदि वर्षा होती तो फसल होती।
(C) राम स्कूल जाता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. अल्पविराम का चिन्ह है :
(A) ।
(B) ?
(C) :
(D) ,

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. ‘नींव का पत्थर होना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) पत्थर की नींव
(B) ईंट की नींव
(C) मुख्य सहायक होना
(D) मजबूत मकान होना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. केन्द्र सरकार के स्मार्ट सिटी प्लान के पहले दौर में चयनित पहला शहर है :
(A) देहरादून
(B) हरिद्वार
(C) भुवनेश्वर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है :
(A) निर्वात में
(B) पानी में
(C) वायु में
(D) कॉच में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. ‘हेली पार्क’ का नया नाम क्या है :
(A) फूलों की घाटी
(B) जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क
(C) अस्कोट राष्ट्रीय पार्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को निम्न प्रकार के संचार में वर्गीकृत किया जा सकता है :
(A) दृश्य एक तरफा
(B) दृश्य दो तरफा
(C) दृश्य-श्रव्य एक तरफा
(D) दृश्य-श्रव्य दो तरफा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है :
(A) अनुच्छेद 74 के अंतर्गत
(B) अनुच्छेद 75 के अंतर्गत
(C) अनुच्छेद 356 के अंतर्गत
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. राज्य सभा में कितने सदस्य मनोनीत किये जाते हैं :
(A) 12
(B) 29
(C) 51
(D) 101

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की जाती है :
(A) प्रधानमंत्री द्वारा
(B) संसद द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) विधि मंत्री द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति करते हैं :
(A) मुख्यमंत्री
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!