UKSSSC Answer Key

UKSSSC LT – Science Exam Paper – 18 August 2024 (Official Answer Key)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT Assistant Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 अगस्त, 2024 को किया गया। यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, विज्ञान तथा गणित, आदि विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) का विज्ञान प्रश्न पत्र (Science) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) के साथ उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper on 18th  August 2024. This Exam Paper Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper 2024 Part II – General Subject Question Paper with Offical Answer Key. 

Post Name  उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) परीक्षा 2024
Exam Date 
18 August, 2024 
Number of Questions   50
Paper Set 
D

UKSSSC LT Assistant Teacher Exam Paper 2024
Subject – Part II (Science)
(Official Answer Key)

UKSSSC LT (Assistant Teacher) Exam – 18 Aug 2024 (Part – I) Que – 01 – 50 

Part – 2
Knowledge of Subject Science 

51. आयन विनिमायक की आयन विनिमय क्षमता आधारित है
(A) आयन सक्रिय समूह की अवस्था पर
(B) लवण विलयन प्रयुक्त
(C) विनिमायक की एक यूनिट भार में उपस्थित आयन सक्रिय समूहों की कुल संख्या
(D) (B) एवं (C) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. भारत में राष्ट्रीय पक्षी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 जनवरी
(B) 29 जुलाई
(C) 22 सितम्बर
(D) 4 सितम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. निम्नलिखित में से सही युग्मों को चुनिए एवं नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर दीजिये ।
1. उच्च संभाव्य वेग – √2RT/M
2. औसत वेग – √8RT/M
3. मूल माध्य वर्ग वेग – √3RT/M
कूट :
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) सिर्फ 3 सही है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. कीटों व अन्य आर्थ्रोपोड में किस प्रकार के अण्डे पाये जाते हैं ?
(A) केन्द्रपीतकी
(B) अपीतकी
(C) गोलार्धपीतकी
(D) समपीतकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : 30°C पर शुद्ध पानी का pH 7 से कम होता है ।
कारण (R) : तापमान की वृद्धि के साथ पानी का वियोजन बढ़ता है ।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये :
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. कथन 1 : स्क्रोडिंजर वेव समीकरण द्वितीय कोटि की अवकल समीकरण है।
कथन 2 : ĤΨ = EΨ स्क्रोडिंजर समीकरण का वैकल्पिक रूप है ।
उपरोक्त कथनों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कूट सही है ?
कूट :
(A) कथन 1 सही है, कथन 2 गलत है।
(B) कथन 1 गलत है, कथन 2 सही है।
(C) कथन 1 एवं कथन 2 दोनों गलत हैं।
(D) कथन 1 एवं कथन 2 दोनों सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. वह परिमाण जिसमें पर्यावरणीय प्रवणता के अनुसार जाति संयोजन में परिवर्तन होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
(A) एल्फा विविधता
(B) बीटा विविधता
(C) डेल्टा विविधता
(D) गामा विविधता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. सही कथन चुनिए ।
(A) धान के खेत में हरी खाद के तौर पर प्रयुक्त होने वाली जलीय फर्न एजोला है ।
(B) इक्वीसीटम की प्रजाति को कभी कभी पुनरुज्जीवन पादप भी कहा जाता है ।
(C) सिलैजिनेला में द्वितीयक वृद्धि होती है।
(D) लाइकोपोडियम के बीजाणुओं में हरित लवक होता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. नीचे दिये गये भारत के मानचित्र में 1 से 6 तक कुछ क्षेत्र अंकित किये गये हैं, जो वन्यजीव अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान अथवा जैवमंडल संरक्षित क्षेत्रों को दर्शाते हैं ।
UKSSSC LT Science Exam 2024 Answer Key
कॉलम – I में दिये गये अंकित क्षेत्र संख्या का मिलान कॉलम – II के मदों से कीजिए ।

कॉलम – I कॉलम – II
1 i. चिल्का वन्यजीव अभयारण्य
2 ii. राजाजी वन्यजीव अभयारण्य
3 iii. बान्दीपुर राष्ट्रीय उद्यान
4 iv. मन्नार खाड़ी जैवमंडल संरक्षित क्षेत्र
5 v. मानस जैवमंडल संरक्षित क्षेत्र
6 vi. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

सही विकल्प का चयन कीजिए :
.     1, 2, 3, 4, 5, 6
(A) v, i, vi, ii, iv, iii
(B) vi, iii, ii, i, iv, v
(C) v, vi, i, ii, iii, iv
(D) ii, i, iii, vi, v, iv

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. 1m2 क्षेत्रफल के भूभाग से 100 कीटों के नमूने की लम्बाई ज्ञात की गई और मान विचलन की गणना 5.4 के रूप में की गई। नमूने की मानक त्रुटि क्या होगी ?
(A) 0.54
(B) 5.4
(C) 0.45
(D) 4.5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

61. स्तनधारी की कपाल तंत्रिकाओं की संख्या व नाम के गलत युग्म का चयन कीजिए ।
(A) I- आल्फेक्टरी, II – ऑप्टिक
(B) III – ट्राक्लिअर, IV – आक्यूलोमोटर
(C) VI – एब्ड्यूसेन्स, VII – फेशिअल
(D) XI – स्पाईनल ऐसेसरी, XII – हाईपोग्लॉसल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) NO3–     – कठोर क्षार
(B) CO     – मृदु क्षार
(C) Ca2+  – मृदु अम्ल

(D) BF3 – कठोर अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. वनस्पति विज्ञान के एक स्नातक विद्यार्थी ने एक खेत में सरसों के पौधे की पत्तियों पर वृत्ताकार वलय-चित्तियाँ देखीं । यह पत्तियाँ सम्भवतः किससे ग्रसित हैं ?
(A) प्लाज्मोडियोफोरा ब्रैसिकी
(B) हेल्मिन्थोस्पोरियम सटाइवम
(C) पक्सीनिया ग्रैमिनिस ट्रिट्रिसी
(D) आल्टरनेरिया ब्रैसिकी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. लेम्पेट्रा प्लेनेराई के सम्बंध में सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(A) यह समुद्री लेम्प्रे है
(B) यह ब्रुक लेम्प्रे है
(C) यह स्वच्छ जलीय लेम्प्रे है
(D) यह अर्ध-स्थलीय लेम्प्रे है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. टेरिडोफाइट्स के रंभ-तन्त्र के सम्बन्ध में निम्न आरेखों को नामांकित कीजिये ।
UKSSSC LT Science Exam 2024 Answer Key
(A) (i) डिक्टयोस्टील (ii) एटैक्टोस्टील (iii) सायफोनोस्टील (iv) एक्टिनोस्टील
(B) (i) प्लेक्टोस्टील (ii) यूस्टील (iii) सोलीनोस्टील (iv) एक्टिनोस्टील
(C) (i) प्लेक्टोस्टील (ii) एटैक्टोस्टील (iii) यूस्टील (iv) सोलीनोस्टील
(D) (i) यूस्टील (ii) सोलीनोस्टील (iii) सायफोनोस्टील (iv) एटैक्टोस्टील

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. निम्नलिखित यौगिकों की अम्लीय प्रबलता का सही घटता क्रम क्या है ?
UKSSSC LT Science Exam 2024 Answer Key
(A) I > II > III > IV

(B) IV > III > II >
(C) II > I> III > IV
(D) I> III > II > IV

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. साधारणतयाः खाये जाने वाला गेहूँ है
(A) एकाधिसूत्री
(B) अनयत्र षट्गुणित
(C) अनयत्र चतुर्गुणित
(D) स्वबहुगुणित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. निम्न में से किस संघ का अरस्तु की लालटेन अभिलक्षण है ?
(A) रोटीफेरा
(B) इकाइनोडर्मेटा
(C) आर्थ्रोपोडा
(D) मोलस्का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. अवलवण जलीय शैवाल, बैद्रेकोस्पर्मम, आकारिकीय त्रिरूप है । इनमें से कौन-सी अवस्थाएँ अगुणित कायिक हैं ?
i. मुक्तजीवी युग्मकोद्भिद्
ii. परजीवी कार्पोबीजाणु – उद्भिद्

iii. कैन्ट्रेन्सिया अवस्था
iv. कार्पोगोनियम
(A) i, ii और iii
(B) i और iii
(C) iii
(D) i, iii और iv

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. नीचे दिए गए यौगिकों के लिए सही R या S विन्यास को चुनें ।
UKSSSC LT Science Exam 2024 Answer Key
(A) (i) S (ii) S

(B) (i) R (ii) R
(C) (i) S (ii) R
(D) (i) R(ii) S

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC LT – General Exam Paper – 18 August 2024 (Official Answer Key)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT Assistant Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 अगस्त, 2024 को किया गया। यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, विज्ञान तथा गणित, आदि विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) का सामान्य प्रश्न पत्र (General) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) के साथ उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper on 18th  August 2024. This Exam Paper Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper 2024 Part II – General Subject Question Paper with Offical Answer Key. 

Post Name  उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) परीक्षा 2024
Exam Date 
18 August, 2024 
Number of Questions   50
Paper Set 
D

UKSSSC LT Assistant Teacher Exam Paper 2024
Subject – Part II (General)
(Official Answer Key)

UKSSSC LT (Assistant Teacher) Exam – 18 Aug 2024 (Part – I) Que – 01 – 50 

Part – 2
Knowledge of Subject General

51. निम्न कथनों को पढे :
कथन – 1 : काली मिट्टी में आर्द्रता धारण करने की उच्च सामर्थ है ।
कथन – 2 : ये मिट्टियाँ मुख्यतः महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, गुजरात एवं तमिलनाडु में पाई जाती है ।
उपरोक्त में कौन-सा कथन सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों गलत है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. निम्न में से किसको तुलनात्मक राजनीति का जनक माना जाता है ?
(A) अरस्तू
(B) प्लेटो

(C) मैकियावली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. निम्नलिखित कथनों को पढे :
कथन 1 : नन्दा देवी उत्तराखण्ड की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है ।

कथन – 2 : मिलम और कफनी ग्लेशियर कुमाऊँ क्षेत्र में स्थित है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन – सा सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. निम्नलिखित दो कथन दिए गये है। दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए :
कथन (A) : गैर परम्परागत ऊर्जा को नव्यीकरण ऊर्जा कहते हैं ।
कथन (B) : ये प्रदूषण रहित एवं पर्यावरण अनुकूलित है ।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिये ।
कूट :

(A) (A) सही है किन्तु (B) गलत है
(B) (B) सही है किन्तु (A) गलत है
(C) (A) एवं (B) दोनों कथन सही हैं
(D) (A) एवं (B) दोनों कथन गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. निम्न में से कौन – सा विकल्प पाणिनी की अष्टाध्यायी के लिए सही है ?
(A) ललित कलाओं का प्राचीनतम् ग्रन्थ
(B) संस्कृत व्याकरण का प्राचीनतम् ग्रन्थ
(C) कृषि का प्राचीनतम् ग्रन्थ

(D) ज्योतिष का प्राचीनतम् ग्रन्थ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. निम्न में से कौन – सी शर्त 1717 ई. में फर्रुखशियर द्वारा ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को प्रदान किये गये फरमान की शर्त नहीं थी ?
(A) तीन हजार वार्षिक कर देकर अंग्रेज बंगाल में बिना अतिरिक्त चुंगी दिए व्यापार कर सकते थे
(B) ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल में 38 गाँव खरीदने की अनुमति भी प्रदान की गयी थी
(C) बंगाल की दीवानी कम्पनी को दे दी गयी
(D) कम्पनी को बंगाल के शाही मुद्रणालय के उपयोग की अनुमति भी दी गयी थी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. न्यायिक पुनरावलोकन का सिद्धांत निम्न में से किस मामले में सर्वप्रथम प्रतिपादित किया गया ?
(A) बेयार्ड बनाम सिंगलटन
(B) मैकुलो बनाम मेरीलैंड
(C) स्कॉट बनाम सैंडफोर्ड
(D) मरबरी बनाम मैडीसन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. निम्नलिखित में से कौन एक भुगतान संतुलन के चालू खाता की एक अदृश्य मद नहीं है ?
(A) परिवहन शुल्क
(B) वाणिज्य वस्तु
(C) यात्रा व्यय
(D) बैंकिंग एवं बीमा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची – I (नदी) सूची – II (सहायक नदियाँ)
a. गोदावरी  1. सबनसिरी, कामेंग, तिस्ता
b. कृष्णा 2. टोंस, चम्बल, बेतवा
c. यमुना
3. तुंगभद्रा, भीमा, दूधगंगा
d. ब्रह्मपुत्र 4. वेनगंगा, साबेरी, इन्द्रावती

कूट :
.      a b c d

(A) 4 3 2 1
(B) 2 3 4 1
(C) 3 4 1 2
(D) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर, सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची – I सूची – II
a. अटलांटिक चार्टर 1. अगस्त, 1941
b. याल्टा सम्मेलन 2. अक्टूबर, 1943
c. मास्को सम्मेलन 3. जनवरी, 1919
d. पेरिस शांति सम्मेलन
4. फरवरी, 1945

कूट :
.      a b c d

(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1

(C) 1 4 2 3
(D) 4 2 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

61. लोकसभा का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र देता है
(A) भारत के राष्ट्रपति को
(B) भारत के उप-राष्ट्रपति को
(C) लोकसभा के उपाध्यक्ष को
(D) भारत के सर्वोच्य न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. ताम्रपाषाणिक सांस्कृतिक स्थल आहाड़ अवस्थित है
(A) होशंगाबाद में
(B) नासिक में
(C) अहमदनगर में
(D) उदयपुर में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
कथन 1 : माँग का नियम निगमनात्मक विश्लेषण है ।
कथन 2 : माँग का नियम आगमनात्मक विश्लेषण है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) दोनों 1 और 2 सही नहीं हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
कथन (A) : भौतिक / यांत्रिक अपक्षय के द्वारा चट्टानों का टूटने एवं अलग होने की क्रिया होती है ।
कारण (R) : अपक्षय कारक इसके लिये जिम्मेदार है ।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिये ।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम के अनुसार, निम्न में से कौन-सा एक साधन के बढ़ते हुये प्रतिफल का कारण नहीं है ?
(A) स्थिर साधन का पूर्ण उपयोग
(B) श्रम – विभाजन और बढ़ती हुइ कुशलता
(C) साधनों का अपूर्ण स्थानापन्न

(D) साधनों के बीच उचित समन्वय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. ब्रिटिश कुमाऊँ में प्रचलित ‘थातवान’ शब्द निम्न में से किस से संबंधित है ?
(A) भूमि
(B) भूमि स्वामी
(C) कुली बेगार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
कथन 1 : आरबीआई बैंकों के लिए समाशोधन गृह के रूप में कार्य करता है ।
कथन 2 : एसबीआई आरबीआई की अनुपस्थिति में बैंकों के लिए समाशोधन गृह के रूप में कार्य करता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों कथन गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. एक सत्याग्रही के सन्दर्भ में गाँधीजी के अनुसार, निम्नांकित में से कौन – सा सुमेलित नहीं है ?
(A) ईश्वर में आस्था
(B) अनुशासन पालन की इच्छा नहीं होना
(C) आदतन खादी का पहनावा
(D) सत्य और अहिंसा में विश्वास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. प्रतीपगमन रेखा y = a + bx में ‘a’ को क्या कहते हैं ?
(A) अवरोधन जो रेखा X के अक्ष से काटती है
(B) अवरोधन जो रेखा Y के अक्ष से काटती है
(C) प्रतीपगमन गुणांक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. किस अधिनियम के द्वारा कम्पनी के पदाधिकारियों को उनके द्वारा किए गए शासकीय कार्यों के लिए उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र से बाहर कर दिया गया ?
(A) 1773 ( रेग्यूलेटिंग एक्ट)
(B) 1781 (संशोधनात्मक एक्ट)
(C) 1784 ( पिट्स इण्डिया एक्ट )
(D) 1786 (1786 का अधिनियम)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC LT – English Exam Paper – 18 August 2024 (Official Answer Key)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT Assistant Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 अगस्त, 2024 को किया गया। यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, विज्ञान तथा गणित, आदि विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) के अंग्रेजी प्रश्न पत्र (English) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) के साथ उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper on 18th  August 2024. This Exam Paper Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper 2024 Part II – English Subject Question Paper with Offical Answer Key. 

Post Name  उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) परीक्षा 2024
Exam Date 
18 August, 2024 
Number of Questions   50
Paper Set 
B

UKSSSC LT Assistant Teacher Exam Paper 2024
Subject – Part II (English)
(Official Answer Key)

UKSSSC LT (Assistant Teacher) Exam – 18 Aug 2024 (Part – I) Que – 01 – 50 

Part – 2
Knowledge of Subject
English

51. Who said, “The proper study of mankind is man ?”
(A) Milton
(B) Dryden
(C) Pope
(D) Dr. Johnson

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. Who wrote preface to the English version of Tagore’s Gitanjali’?
(A) W. B. Yeats
(B) T. S. Eliot
(C) Robert Greene
(D) Mahatma Gandhi

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. Those rules of old discovered not devised, Are nature still, but nature methodized.
Which of the following age evolved a number of rules, in the injunction “Be correct”?

(A) The Romantic Age
(B) The Elizabethan Age
(C) The Neo-Classical Age
(D) The Modern Age

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. Which of the following statement is incorrect with regard to Charles Dickens ?
(A) A combination of humour pathos and grotesque is found in his novels
(B) There is looseness of constructions in almost all his novels
(C) E.M. Forster has found in Dickens’ novels more literary merit than moral aim
(D) The spirit of reform is perceptible in almost all his novels

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. Time lifts the curtain unawares
And sorrow looks into her face….
Who shall prevent the subtle years
or shield a woman’s eyes from tears?
These lines occur in which poem ?

(A) The Lotus
(B) The Pardah Nashin
(C) Night of the Scorpion
(D) The Harp of India

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. Fill in the blank with correct option.
Munish, as well as you, ______ at fault.

(A) are
(B) is
(C) was
(D) were

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. Which of the following is an example of Apostrophe ?
(A) Barking dogs seldom bite
(B) My misfortune is your fortune
(C) O Solitude! where are your charms?
(D) The beetle wheels his droning flight

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. “Where ______ grows pale, and spectre-thin and ______ ” (Keats Ode to a Nightingale).
Fill in the blanks choosing the option given below.
(A) Life, finished
(B) Love, vanishes
(C) Birds, fly
(D) Youth, dies

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. Which of the following statements are correct with regard to Ulysses?
1. Here the Greek hero expresses the poets’ thoughts about life
2. This dramatic monologue was first published in 1848
3. The poem is written in blank verse
4. Here Ulysses describes about his wife Penelope and son Telemachus
(A) Only 2
(B) 1, 2 and 4
(C) 2 and 4
(D) Only 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. Which of the given Shakespearean Heroes is a Moor?
(A) Othello
(B) Hamlet
(C) Macbeth
(D) King Lear

Show Answer/Hide

Answer – (A)

61. The term ‘stream of consciousness’ was first used by
(A) James Joyce
(B) Virginia Woolf
(C) Sigmund Freud
(D) William James

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. Which poem by W. B. Yeats was born out of poet’s conviction that the Christian civilization was nearing the end of its allotted span and a new phase, antithetical to it in nature, was about to begin?
(A) The Second Coming
(B) Sailing to Byzantium
(C) A Prayer for My Daughter
(D) Byzantium

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. Which of the following statements are correct with regard to Prem Chand’s deliverance?
1. Dukhi went to Pandit’s home to know an auspicious date for his daughter’s betrothal
2. Jhuria is the name of Dukhi’s wife
3. Pandit Ghasiram is a kind hearted person

4. Dukhi died due to burning pieces of wood
(A) 2 and 3
(B) 1 and 2
(C) 3 and 4
(D) 1 and 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. Which of the following quality is not found in the essays of Charles Lamb?
(A) They are autobiographical in nature
(B) The blend of humour and humanity is found in them
(C) His style was coloured by his reading of the older writers
(D) His dislike for society gets reflected in his essays

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. A poem in which there is one imaginary speaker addressing an imaginary audience is called
(A) Lyric poetry
(B) Dramatic lyric
(C) Dramatic monologue
(D) Chorus

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. Transform the following sentence into compound sentence.
If you do not keep quiet, you will be punished.
(A) Keep quiet for not being punished
(B) Keep quiet or you will be punished
(C) Unless you keep quiet, you will be punished
(D) Keep quiet if you do not want to be punished

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. The character Feste occurs in which of the following plays of 16th Century Elizabethan plays ?
(A) Macbeth by Shakespeare
(B) Dr. Faustus by Christopher Marlowe
(C) Volpone by Ben Jonson
(D) Twelfth Night by Shakespeare

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. Where are the songs of spring?
Ay, where are they? Think not of them, thou hast thy music too –
The above lines are from the poem
(A) Ode on a Grecian Urn
(B) Ode to Spring
(C) To Autumn
(D) Ode to a Nightingale

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. Spot the error in the following sentence and choose the correct option given below:
“I haven’t got no money.”
(A) I haven’t got some money.
(B) I have got no money.
(C) I have got any money.
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. Arrange the following poets in the chronological order.
I. T. S. Eliot
II. Robert Browning
III. Alexander Pope
IV. John Donne
(A) I, III, II, IV
(B) IV, III, II, I
(C) IV, I, III, II
(D) II, III, IV, I

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC LT Exam Paper (Part – I) – 18 August 2024 (Official Answer Key)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT Assistant Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 अगस्त, 2024 को किया गया। यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, विज्ञान तथा गणित, आदि विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) के सभी प्रश्न पत्रों के भाग – 1 (Part – I) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) के साथ उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper on 18th  August 2024. This Exam Paper Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper 2024 Part I Question Paper with Offical Answer Key. 

Post Name  उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) परीक्षा 2024
Exam Date 
18 August, 2024 
Number of Questions   50
Paper Set 
B

UKSSSC LT Assistant Teacher Exam Paper 2024
Part – I
(Official Answer Key)

Part – 1 (A)
Academic Aptitude 

1. ‘शिक्षा के अधिकार’ अधिनियम के अनुसार, घर पर शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है।
(A) शैक्षिक रूप से प्रतिभावान बच्चे को
(B) सृजनात्मक क्षमता से युक्त बच्चे को
(C) दूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले बच्चे को
(D) बहुविकलांगता या गंभीर विकलांगता से युक्त बच्चे को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए ।

सूची-I सूची-II
a. ज्ञानात्मक शिक्षण सिद्धान्त 1. पोलियो और डंकर
b. अन्वेषण व्यूह रचना 2. हार्वर्ड विश्वविद्यालय
c. टोली शिक्षण 3. डेनियल डेविस
d. कम्प्यूटर आधारित शिक्षण प्रतिमान 4. एन. एल. गेज

कूट :
.       a, b, c, d
(A) 4, 3, 1, 2

(B) 3, 4, 1, 2
(C) 3, 1, 4, 2
(D) 4, 1, 2, 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. आर्थिक विकास के संदर्भ में, निम्नलिखित में से “शिक्षा” क्या नहीं है ?
(A) प्रत्यक्ष प्रतिफल
(B) मौद्रिक निवेश
(C) अप्रत्यक्ष प्रतिफल
(D) मानव संसाधन विकास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. ‘लिंग’ के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) लिंग एक सामाजिक संरचना है।
(B) लिंग एक जैविक संरचना है।
(C) लिंग एक चर है जो समय एवं संस्कृति के आधार पर बदलता रहता है।
(D) पाककला एवं बाक्सिंग क्रिया कलापों का लिंग से घनिष्ठ सम्बन्ध है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. ‘अनुभव शंकु प्रतिमान’ किससे सम्बन्धित है ?
(A) एडगर डेल
(B) हरबार्ट
(C) मौरीसन
(D) ब्रूस तथा वील

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्न में से कौन-से कथन समाजवाद की विशेषता नहीं है ?
a. समाजवाद व्यक्ति की पृथक सत्ता नहीं मानता ।
b. समाजवाद व्यक्ति को समाज का एक अंग मानता है ।

c. समाजवाद पूंजीवाद का समर्थन करता है ।
d. समाजवाद में प्रतियोगिता का महत्वपूर्ण स्थान है ।

उपरोक्त कथनों के आधार पर निम्न में से सही विकल्प चुनिए ।
(A) a तथा b
(B) b तथा c
(C) c तथा d
(D) a तथा d

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. भारत की 22 सरकारी भाषाओं में से कौन-सी एक शास्त्रीय भाषा के रूप में पहचानी जाती है ?
(A) संस्कृत, उर्दू एवं हिन्दी

(B) संस्कृत, तमिल एवं कन्नड़
(C) संस्कृत, मणिपुरी एवं पंजाबी
(D) मराठी, संस्कृत एवं उड़िया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. निम्नलिखित में से कौन-सा आयाम गिलफोर्ड का त्रिविमीय मॉडल का आयाम नहीं है ?
(A) संक्रिया
(B) विषय-वस्तु
(C) उत्पादन
(D) शाब्दिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. सरकार द्वारा आश्रम विद्यालयों की स्थापना निम्नलिखित में से किस श्रेणी के बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु की गयी है ?
(A) अनुसूचित जाति
(B) अनुसूचित जनजाति
(C) ग्रामीण जनसंख्या
(D) अल्पसंख्यकों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. एक अधिगम अक्षमता से युक्त विद्यार्थी आपकी कक्षा में निष्क्रिय है, आप क्या करेंगे ?
(A) आपका व्याख्यान सुनने के लिए उसे डाँटेंगे
(B) उसे नजरअंदाज करेंगे
(C) अपने व्याख्यान को छोटे-छोटे पदों में विभाजित करके सरल बनाएँगे
(D) उसे विशिष्ट विद्यार्थियों के विद्यालयों में प्रवेश लेने की सलाह देंगे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित में से कौन-से अनुदेशन के तरीके में अधिगम की धारण क्षमता सर्वाधिक होती है ?
(A) व्याख्यान
(B) प्रदर्शन
(C) दृश्य-श्रव्य
(D) दूसरों को पढ़ाना / अधिगम का तात्कालिक उपयोग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. यदि आप एक शिक्षक है, तो आप ‘जीन पियाजे’ के ‘औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था’ की प्रयुक्त कर किशोरावस्था के विद्यार्थियों की सहायता कैसे कर सकते हैं ?
i. पद / परिस्थितियों को कंठस्थ करने के लिए उनका उत्साहवर्धन करके ।
ii. आगमनात्मक तथा निगमनात्मक तर्क के लिए विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन एवं प्रशिक्षण देकर ।
iii. उपलब्ध परिस्थितियों के लिए क्रमिक सम्भावनाओं को सृजित करने के लिए विद्यार्थियों की मदद करके ।
iv. स्वयं को विभिन्न परिस्थितियों में उजागर करके एवं अत्यन्त रुचिकर अनुभव के लिए विद्यार्थियों को उत्साहित करके ।
पूर्वोक्त कथनों के आधार पर सही विकल्प चुनिए ।
(A) ii, iii तथा iv
(B) i, ii तथा iii
(C) केवल i तथा iii
(D) केवल ii तथा iv

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. निम्नलिखित किताबों में से कौन-सी किताब गिजुभाई बधेका ने लिखी है ?
(A) हिन्दी शिक्षा
(B) संस्कृत शिक्षण
(C) दिवास्वप्न
(D) गणित शिक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. सूची-I एवं सूची – II को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए ।

सूची-I सूची-II
1. शिक्षा जन्मजात शक्तियों का विकास करती है i. शिक्षा की प्रकृति 
2. शिक्षा एक त्रिध्रुवी प्रक्रिया है ii. शिक्षा का विश्लेषणात्मक अर्थ
3. शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का सशक्त साधन है iii. शिक्षा का अभिकरण
4. विद्यालय iv. शिक्षा का आवश्यकता

कूट :
.     1,  2, 3, 4

(A) ii, i, iv, iii
(B) i, ii, iii, iv
(C) iv, i, iii, ii
(D) ii, iii, i, iv

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. प्रशस्त ( प्री एसेसमेन्ट हॉलिस्टिक स्क्रीनिंग टूल) विद्यालयों के लिए छँटनी का एक एन्ड्रायड मोबाइल ऐप है
(A) अपराधिक प्रवृत्तियों के बच्चों हेतु
(B) बंजारा जनजाति के बच्चों हेतु
(C) पर्वतीय क्षेत्रों के बच्चों के लिए
(D) विकलांग व्यक्ति अधिनियम, 2016 के अन्तर्गत आने वाले विकलांग बच्चों के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam – 08 Aug 2021 (General) Official Answer Key

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT Assistant Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 08 अगस्त, 2021 को किया गया। यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, विज्ञान तथा गणित, संगीत, संस्कृत, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) के सामान्य (General) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) के साथ उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper on 08th  August 2021. This Exam Paper Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper 2021 General Subject Question Paper with Answer Key. 

Post Name  उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) परीक्षा 2021
Exam Date 
08 August, 2021 
Number of Questions   100
Paper Set 
A

UKSSSC LT Assistant Teacher Exam Paper 2021
Subject – General (Official Answer Key)

1. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 को तैयार करने के लिए कितने फोकस ग्रुप बनाए गए ?
(A) 20
(B) 21
(C) 23
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. अलग-अलग अवसरों पर या समतुल्य प्रश्नांशों के विभिन्न प्रश्नांश सेट पर एक ही व्यक्ति के प्राप्तांकों में स्थिरता अथवा संगतता कहलाती है :
(A) वैधता
(B) परीक्षण
(C) विश्वसनीयता
(D) प्रतिनिधित्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. मानसिक द्वन्द की स्थिति में किया गया समायोजन है :
(A) स्व समायोजन
(B) सामाजिक समायोजन
(C) कुसमायोजन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. किस मापन में आरम्भिक बिन्दु शून्य होता है ?
(A) निरपेक्ष मापन
(B) मानकीय मापन
(C) स्वमानक मापन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. अधिगम वक्र के प्रथम सोपान में स्थिति होती है :
(A) प्रारंभिक तेजी
(B) पठार
(C) नीचे की ओर ढाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘डिस्कैलकुलिया’ संबंधित है :
(A) अक्षरों को लिखने से
(B) खराब हस्त लेख से
(C) उच्चारण से
(D) अंकों को समझने से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. मनोवैज्ञानिक ‘फ्रायड’ मनुष्य के भीतर मनुष्य ‘किसे’ मानता है ?
(A) इदम्
(B) अहम्
(C) परम – अहम्
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. सूक्ष्म शिक्षण की क्रियाओं का सही क्रम है :
(A) पाठयोजना, शिक्षण, प्रतिपुष्टि, पुनः पाठयोजना, पुनः शिक्षण, पुनः प्रतिपुष्टि
(B) पाठयोजना, प्रतिपुष्टि, पुनः योजना, पुनः प्रतिपुष्टि, शिक्षण, पुनः शिक्षण
(C) पाठयोजना, पुनः पाठयोजना, शिक्षण, पुनः शिक्षण, प्रतिपुष्टि, पुनः प्रतिपुष्टि
(D) पाठयोजना, प्रतिपुष्टि, पुनः प्रतिपुष्टि, पुनः योजना, शिक्षण, पुनः शिक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. ‘प्रबलन सिद्धांत’ के प्रतिपादक हैं :
(A) पावलव
(B) स्किनर
(C) थार्नडाइक
(D) सी०एल० हल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. ‘निष्पत्ति = योग्यता + अभिप्रेरणा’ का समीकरण किसने दिया ?
(A) वुडवर्थ
(B) मार्गन
(C) मैसलो
(D) फ्रायड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. डेविस के अनुसार, शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का सही क्रम है :
(A) व्यवस्था करना, नियोजन करना, नियंत्रित करना, अग्रसरण करना
(B) नियोजन करना, व्यवस्था करना, अग्रसरण करना, नियंत्रण करना
(C) अग्रसरण करना, नियंत्रण करना, व्यवस्था करना, नियोजना करना
(D) नियोजन करना, अग्रसरण करना, नियंत्रण करना, व्यवस्था करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. नई तरह की शिक्षा व्यवस्था यथा-मुक्त शिक्षा, पत्राचार शिक्षा आदि का औचित्य निम्न में से किस कारण से है?
(A) निरक्षरता कम करने की दृष्टि से
(B) बेरोज़गारी कम करने की दृष्टि से
(C) शिक्षा पर होने वाले खर्च को कम करने की दृष्टि
(D) शैक्षिक अवसरों की समानता बढ़ाने की दृष्टि से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. ‘चालक शक्ति का वह मौलिक स्रोत है, जो व्यक्ति को क्रियाशील कर देता है।’ किसने कहा ?
(A) डेशियल
(B) बोरिंग
(C) गेट्स
(D) फ्रेन्ड्सन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. बुद्धि का समूह कारक सिद्धांत दिया गया :
(A) जॉनसन एवं स्टर्न द्वारा
(B) थार्नडाइक द्वारा
(C) थर्स्टन द्वारा
(D) गिलफोर्ड द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. किसके अनुसार, ‘विकास परिवर्तनों की वह श्रृंखला है, जिससे जीव भ्रूणावस्था से परिपक्वता की अवस्था तक पहुँचता है’?
(A) हरलॉक
(B) वेबस्टर शब्दकोष
(C) एन्डर्सन
(D) ऑलपोर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. मनोशारीरिक सीमाओं के कारण बनने वाले अधिगम पठारों को :
(A) समाप्त किया जा सकता है।
(B) समाप्त नहीं किया जा सकता है।
(C) समाप्त करना कठिन होता है।
(D) समाप्त करना सरल होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. क्रियात्मक शोध का सीमांकन होता है :
(A) वैज्ञानिक न होना
(B) परिकल्पना का न होना
(C) सामान्यीकरण न किया जाना
(D) शोध का अभिकल्प न होना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से संबंधित है ?
(A) 21 (D)
(B) 21 (B)
(C) 21 (C)
(D) 21 (A)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. शब्दों, अंकों व सूत्रों को समझने के लिए कौन-सी बुद्धि आवश्यक है ?
(A) सामाजिक
(B) अमूर्त
(C) मूर्त
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. सतत एवं व्यापक मूल्यांकन में व्यापक मूल्यांकन शब्दावली का तात्पर्य है :
(A) सभी विषयों का मूल्यांकन
(B) शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन
(C) शैक्षिक एवं सह – शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन
(D) सह – शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam – 08 Aug 2021 (Science) Official Answer Key

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT Assistant Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 08 अगस्त, 2021 को किया गया। यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, विज्ञान तथा गणित, संगीत, संस्कृत, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) के विज्ञान विषय (Science Subject) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) के साथ उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper on 08th  August 2021. This Exam Paper Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper 2021 Science Subject Question Paper with Answer Key. 

Post Name  उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) परीक्षा 2021
Exam Date 
08 August, 2021 
Number of Questions   100
Paper Set 
A

UKSSSC LT Assistant Teacher Exam Paper 2021
Subject – Science (Official Answer Key)

1. राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा 2005 के अनुसार अंग्रेजी विषय को किस कक्षा से अनिवार्य किया गया ?
(A) कक्षा – 5 से
(B) कक्षा – 6 से
(C) कक्षा – 1 से
(D) कक्षा – 4 से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्न में से कौन-सी उत्तम परीक्षण की विशेषता नहीं है ?
(A) वैधता
(B) व्यक्तिनिष्ठता
(C) वस्तुनिष्ठता
(D) विभेदीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. व्यक्तित्व मापन उपकरण – 16 पी०एफ० प्रश्नावली का निर्माण किसके द्वारा किया गया है ?
(A) सिग्मंड फ्रायड
(B) हेनरी ए0 मूरे
(C) रेमंड बर्नार्ड कैटल
(D) सी०एच० जुंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. क्रियात्मक अनुसंधान का प्रथम पद है :
(A) क्रियात्मक परिकलपना का निर्माण
(B) समस्या के सम्भावित कारणों का विश्लेषण
(C) समस्या का सीमांकन
(D) समस्या को पहचानना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘पूर्व – दृष्टि’ सीखने के किस सिद्धांत में निहित होती है?
(A) प्रयास और भूल द्वारा अधिगम का सिद्धांत
(B) अन्तर्दृष्टि द्वारा अधिगम का सिद्धांत
(C) सम्बद्ध अनुक्रिया अधिगम का सिद्धांत
(D) कुर्ट लेविन का क्षेत्र सिद्धांत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. ब्रूनर के अनुसार बालक की मानसिक अनुभूतियों का तरीका कौन-सा नहीं है ?
(A) सक्रियता
(B) दृश्यप्रतिमा
(C) सांकेतिक
(D) मूर्त संक्रियात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. भाटिया बैटरी सामान्य बुद्धि परीक्षण में कितने उप-परीक्षण हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. रोर्शा का स्याही – धब्बा परीक्षण में कितने कार्ड का प्रयोग किया गया है ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) आठ
(D) दस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. किस शिक्षण – विधि में उदाहरणों के माध्यम नये नियम या सिद्धांत निकाले जाते हैं ?
(A) आगमन विधि
(B) व्याख्यान विधि
(C) संश्लेषण विधि
(D) निगमन विधि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. जीन पियाज़े की संज्ञानात्मक विकास की मूर्त संक्रियात्मक अवस्था है :
(A) 2 से 7 वर्ष की आयु तक
(B) 11 से 15 वर्ष की आयु तक
(C) जन्म से 2 वर्ष की आयु तक
(D) 7 से 12 वर्ष की आयु तक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. टर्मन के अनुसार, मन्दबुद्धि बालकों की बुद्धिलब्धि होती है :
(A) 70 से अधिक
(B) 75 से कम
(C) 70 से कम
(D) 75 से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. यूरिस्टिक विधि के पदों का सही क्रम होता है :
(A) तथ्यों की खोज करना, समस्या उत्पन्न करना, परिकल्पना का निर्माण करना
(B) परिकल्पना का निर्माण करना, समस्या उत्पन्न करना, तथ्यों की खोज करना
(C) समस्या उत्पन्न करना, तथ्यों की खोज करना, परिकल्पना का निर्माण करना
(D) तथ्यों की खोज करना, परिकल्पना का निर्माण करना, समस्या उत्पन्न करना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. किस योजना में स्कूल को बाल गृह समझा गया है ?
(A) मोरिसन योजना
(B) ठेका योजना
(C) विन्नेटका योजना
(D) डॉल्टन योजना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009’ के अनुसार, आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए निजी विद्यालयों में सीट आरक्षित हैं :
(A) 20%
(B) 25%
(C) 15%
(D) 30%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. सम्बन्धवाद का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(A) थस्टर्न
(B) थार्नडाइक
(C) स्किनर
(D) पैवलोव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. व्यक्तिगत परीक्षण का प्रकार है :
(A) आर्मी – अल्फा परीक्षण
(B) वैश्लर – बैलेव्यू परीक्षण
(C) आर्मी – बीटा परीक्षण
(D) क्यूलमैन – एण्डरसन बुद्धि परीक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. बाह्य अभिक्रमित अनुदेशन को कहा जाता है :
(A) शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन
(B) रेखीय अभिक्रमित अनुदेशन
(C) अवरोह अभिक्रमित अनुदेशन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. मूल्यांकन का सम्बन्ध शिक्षण की किस अवस्था से है?
(A) शिक्षण की पूर्व क्रिया अवस्था
(B) शिक्षण की अन्तर्क्रिया अवस्था
(C) शिक्षण की पश्चात् क्रिया अवस्था
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. अधिगम का वक्र, ग्राफ द्वारा प्रकट करता है :
(A) अधिगम की उन्नति एवं गति
(B) भूलने की गति को
(C) धारण ( स्मूति) की गति को
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. समूह शिक्षण का विकास किया गया :
(A) जे0 फ्रीमैन द्वारा
(B) एम0बी0 बुच द्वारा
(C) बी०एफ० स्किनर द्वारा
(D) कार्लो ओल्सन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UBTER Manager / Hostel Superintendent Exam – 20 Aug 2017 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा आयोजित प्रबन्धक / छात्रावास अधीक्षक (Manager / Hostel Superintendent) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2014 की परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त, 2017 को किया गया था। इस परीक्षा प्रबन्धक / छात्रावास अधीक्षक (Manager / Hostel Superintendent) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Uttarakhand Board of Technical Education Roorkee (UBTER) organized the Uttarakhand Manager / Hostel Superintendent Exam Paper on 20th August 2017. Manager / Hostel Superintendent Exam Paper 2017 Question Paper with Answer Key available here.

Post Name प्रबन्धक / छात्रावास अधीक्षक (Manager / Hostel Superintendent)
Post Code  214
Exam Date 20th August 2017
Number of Questions  100

UBTER Manager / Hostel Superintendent Exam Paper 2017
(Answer Key)

1. सोक बिकल सब रोवहिं रानी।
रुपु सीलु बलु तेजु बखानी।।
करहिं विलाप अनेक प्रकारा।
परिहिं भूमि तलि बारहिं बारा।।
उपरोक्त उदाहरण में कौन सा रस है –
(A) करुण रस
(B) क्षृंगार रस
(C) हास्य रस
(D) वीर रस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. घनाक्षरी छन्द है –
(A) मात्रिक
(B) वर्णिक
(C) मिश्र
(D) उपरोक्त में कोई नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. “तीन बेर खाती थी वे तीन बेर खाती है” में कौन-सा अलंकार है –
(A) श्लेष
(B) अन्योक्ति
(C) यमक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ‘कान खड़े होना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) सीधे कान
(B) ऊँचा सुनना
(C) कान खराब होना
(D) होशियार हो जाना / सतर्क हो जाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘वहाँ जाओ’ वाक्य कौन सा है –
(A) निषेधवाचक
(B) आज्ञावाचक
(C) सरल वाक्य
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. ‘बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत’ के लिए एक शब्द है-
(A) लोरी
(B) गौरी
(C) मोरी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं …

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ‘अन्वेषण’ शब्द के पर्यायवाची शब्द है/हैं –
(A) अनुसंधान
(B) खोज
(C) जाँच
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. ‘आदर’ शब्द से विशेषण बनेगा –
(A) आदरकारी
(B) आदरपूर्वक
(C) आदरणीय
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. रेलगाड़ी’ शब्द है –
(A) तत्सम
(B) संकर
(C) अंग्रेजी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. ‘आजन्म’ (जन्म से लेकर) में कौन सा समास है –
(A) अव्ययी भाव
(B) बहुब्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. ‘प्रतिकूल’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त है –
(A) ल
(B) प्रति
(C) परा
(D) कूल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. ‘यथार्थ’ में कौन सी सन्धि है –
(A) गुण
(B) दीर्घ
(C) यण
(D) वृद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. विश्व का सबसे ऊँचाई पर डाकघर ______ में स्थित है –
(A) लेह
(B) सिक्किम
(C) श्रीनगर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित में कौन सा प्रदेश सबसे छोटा है –
(A) उत्तराखण्ड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) गोआ
(D) पंजाब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. भारत का सबसे बड़ा जू (चिड़ियाघर) स्थित है –
(A) कोलकाता
(B) लखनऊ
(C) ग्वालियर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. भाभा परमाणु केन्द्र स्थित है –
(A) चेन्नई
(B) पोखरन
(C) पुणे
(D) ट्रॉम्बे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्नलिखित विद्वानों में से कौन से एक ने सर्वप्रथम ‘सन्दर्भ समूह’ शब्द का प्रयोग किया –
(A) हाइमेन
(B) मर्टन
(C) वेब्लन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. समाजशास्त्र के जन्मदाता कौन थे –
(A) गिसबर्ट
(B) मैकाइवर एवं पेज
(C) आगस्त काम्टे
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. “समाज शास्त्र सामाजिक व्यवस्था एवं प्रगति का विज्ञान है।” किसने परिभाषित किया है –
(A) एमिल दुर्णीम
(B) आगस्त काम्टे
(C) एल. एफ. वार्ड
(D) जार्ज सिमेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्नलिखित में से कौन समिति का एक लक्षण नही है –
(A) कतिपय उद्देश्यों का होना
(B) स्वैच्छिक सदस्यता
(C) लोगों की सामूहिकता
(D) आदर्श मानदण्डों का अनुसरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UBTER मतस्य निरीक्षक (Fisheries Inspector) Exam Paper 2016 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा मतस्य निरीक्षक (Fisheries Inspector) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2014 की लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 4 सितम्बर, 2016 को किया गया था। इस परीक्षा मतस्य निरीक्षक (Fisheries Inspector)  का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :- 

Uttarakhand Board of Technical Education Roorkee (UBTER) organized the Uttarakhand Fisheries Inspector Exam Paper held on 04 September, 2016. Fisheries Inspector Exam Paper 2016 Question Paper with Answer Key available here. 

Post Name – मतस्य निरीक्षक (Fisheries Inspector)
Post Code – 58
Exam Date –
04 September, 2016

Number of Questions – 100

UBTER मतस्य निरीक्षक (Fisheries Inspector) Exam Paper 2016
(Answer Key)

1. संकर शब्द का चयन कीजिए –
(A) सीलबन्दी
(B) खाट
(C) दवा
(D) वकील

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. ‘गुण सन्धि’ के उदाहरण चुनिए –
(A) रमा + इंद्र = रमेंद्र
(B) देव + ऋषि = देवर्षि
(C) महा + उदय = महोदय
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. ‘रजनीश’ का सन्धि-विच्छेद होगा –
(A) रज + नीश
(B) रजनी + ईश
(C) रजनि + ईश
(D) रज + ईनीश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए –
(A) इस्थिति
(B) तीर्व
(C) व्यावहारिक
(D) आर्शीर्वाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ‘महादेव’ का/के पर्यायवाची शब्द है –
(A) पशुपति
(B) गौरीपति
(C) त्रिपुरारि
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. ‘अंधकार’ का विलोम शब्द नहीं है –
(A) प्रकाश
(B) अंधेरा
(C) रात
(D) B और C दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. निम्न में से किसमें ‘बहुब्रीहि समास’ है –
(A) गिरिधर
(B) ध्यानमग्न
(C) राजकुमार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. सत्य युग्म का चयन कीजिए –
(A) आना-जाना = संज्ञाएँ
(B) लम्बा-चौड़ा = सर्वनाम
(C) देश-विदेश = संज्ञाएँ
(D) उलटा-सीधा = क्रियाएँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. गलत युग्म का चयन कीजिए –
(A) बच्चा जी – प्राणिवाचक संज्ञा
(B) किताब – प्राणिवाचक संज्ञा
(C) पर्वत – अप्राणिवाचक संज्ञा
(D) चिड़िया – प्राणिवाचक संज्ञा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. संप्रदान कारक का उदाहरण चुनिए –
(A) राम आम खाता है
(B) सीता ने राम को डाँटा
(C) भिक्षुक को भिक्षा दे दो
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. ‘वर्तमान काल के वाक्य का चयन कीजिए –
(A) मैं जाता हूँ
(B) वह जाता है
(C) राम पढ़ता है
(D) उपरोक्त सभी वर्तमान काल में है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. ‘विस्मयादिबोधक अव्यय’ के वाक्य को चुनिए –
(A) वाह! क्या सुन्दर दृश्य है
(B) पिताजी ने कहा कि मोहन को तुरंत बुलाओ
(C) श्याम रात में दाल-चावल खाता है
(D) राम ही कल दिल्ली जाएगा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. उत्तराखण्ड का राज्य पक्षी है –
(A) मोनाल
(B) चिड़िया
(C) मोर
(D) तोता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. उत्तराखण्ड का गाँधी किसे जाना जाता है –
(A) जयानन्द भारती
(B) के०सी० ओली
(C) वीर चन्द्र सिंह
(D) इन्द्रमणि बड़ोनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. भारत हैवी इलैक्ट्रिकल्स लिमि० कहाँ स्थित है –
(A) रानीबाग
(B) हरिद्वार
(C) हल्द्वानी
(D) कोटद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. कुश्ती में निम्न में से किसने रियो ओलम्पिक 2016 में भाग लिया –
(A) सन्दीप तोमर
(B) नरसिंह पंचम यादव
(C) बबीता कुमारी
(D) उपरोक्त सभी में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. आसन संरक्षण रिजर्व स्थित है –
(A) उत्तरकाशी
(B) चमोली
(C) हरिद्वार
(D) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. गलत युग्म का चयन कीजिए –
खिलाड़ी का नाम  –  खेल
(A) मनीश सिंह रावत – एथलीट(पुरुष 50 किमी० चाल)
(B) अश्वनी पोन्नप्पा – क्रिकेट
(C) मनोज कुमार – बॉक्सिग
(D) जीतू राय – निशानेबाजी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. सोनानदी वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी स्थित है –
(A) पिथौरागढ़ में
(B) अल्मोड़ा में
(C) उत्तरकाशी में
(D) पौड़ी गढ़वाल में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. गूगल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी०ई०ओ०) कौन है –
(A) फेस बुक
(B) सुन्दर पिचई
(C) ऑरकुट
(D) सुनील भारती मित्तल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC वैयक्तिक सहायक / आशुलिपिक (Personal Assistant / Stenographer) Exam Paper 2016 (Answer Key)

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा वैयक्तिक सहायक / आशुलिपिक (Personal Assistant / Stenographer) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2016 के लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 06 नवम्बर, 2016 को किया गया था। इस परीक्षा वैयक्तिक सहायक / आशुलिपिक (Personal Assistant / Stenographer) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :- 

Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) organized the Uttarakhand Personal Assistant / Stenographer Exam Paper held on 06 November, 2016. Personal Assistant / Stenographer Exam Paper 2016 Question Paper with Answer Key available here. 

Post Name – वैयक्तिक सहायक / आशुलिपिक (Personal Assistant / Stenographer)
Post Code – 07
Exam Date –
06 November, 2016

Number of Questions – 100

UKSSSC वैयक्तिक सहायक / आशुलिपिक (Personal Assistant / Stenographer) Exam Paper 2016
(Answer Key)

1. निम्न में से ‘तुम चंदन हम पानी’ निबन्ध-संग्रह के निबंधकार कौन है ?
(A) देवेन्द्र सत्यार्थी
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) जैनेन्द्र
(D) विद्यानिवास मिश्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है –
(A) कपूर
(B) अश्रु
(C) हाथ
(D) पत्थर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी को भारत संघ की राजभाषा कहा गया है ?
(A) 111 (2)
(B) 348 (19)
(C) 343 (1)
(D) 56 (5)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ‘सादृश्य के कारण एक वस्तु को दूसरी वस्तु मान लेना’ किस अलंकार का लक्षण है ?
(A) यमक
(B) दृष्टान्त
(C) विषम
(D) भ्रांतिमान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. सूरदास किस काल के कवि थे ?
(A) रीतिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) आधुनिक काल
(D) वीरगाथा काल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. ‘खेत रहना’ का अर्थ है –
(A) खेत में निवास करना
(B) खेती करना
(C) खेत को उधार में देना
(D) मारा जाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. ‘यशोगान’ का संधि विच्छेद है –
(A) यश + गान
(B) यशः + गान
(C) यः + गान
(D) यशा + गान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ‘पयस्विनी’ का पर्यायवाची शब्द है –
(A) नदी
(B) पानी
(C) चरण
(D) दामिनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्न में से ‘एकमात्र सहारा’ अर्थ किस मुहावरे का है ?
(A) आँखों का तारा होना
(B) अंधे की लकड़ी होना
(C) अंग-अंग फूले न समाना
(D) अपने पैरों पर खड़े होना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. ‘वृक्ष से पत्ते गिरते हैं।’ वाक्य में ‘से’ परसर्ग चिह्न किस कारक का है ?
(A) कर्म
(B) करण
(C) अपादान
(D) अधिकरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. ‘हिंसक’ विशेषण से बनी भाव वाचक संज्ञा है –
(A) हिंसा
(B) अहिंसा
(C) लड़ाई
(D) युद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द कहलाते हैं –
(A) वचन
(B) लिंग
(C) कारक
(D) सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. गुण, दोष, रंग, आकार, दशा आदि का बोध कराने वाले विशेषण कहलाते हैं –
(A) गुण वाचक
(B) परिमाण वाचक
(C) संकेत वाचक
(D) संख्या वाचक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. ‘संस्कृति’ का विशेषण है –
(A) संस्कृत
(B) सांस्कृति
(C) संस्कृति
(D) सांस्कृतिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. विस्मय’ स्थायी भाव किस रस में होता है ?
(A) हास्य
(B) अद्भुत
(C) शांत
(D) विभत्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ‘से’ (अलग होना) चिह्न कौन से कारक का है ?
(A) सम्प्रदान
(B) अपादान
(C) सम्बन्ध
(D) अधिकरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. स्वयं, अपने आप, अपना सर्वनाम हैं –
(A) प्रश्न वाचक
(B) पुरुष वाचक
(C) निज वाचक
(D) सम्बन्ध वाचक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएँ हैं –
(A) अंधायुग, कनुप्रिया, सातगीत वर्ष
(B) रेणुका, कुरुक्षेत्र, रश्मिरथी
(C) शिल्पी, अतिमा, लोकयतन
(D) युगधारा, प्यासी पथराई आँखे, भस्मांकुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. ‘शेखर एक जीवनी’ किस लेखक की रचना है ?
(A) प्रेमचन्द
(B) मन्नू भण्डारी
(C) मालती जोशी
(D) हीरानन्द सच्चिदानन्द वात्सायन ‘अज्ञेय’

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. ‘मैथिल कोकिल’ किसे कहा जाता है ?
(A) विद्यापति
(B) चंदबरदाई
(C) अमीर खुसरो
(D) हेमचन्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UBTER प्रयोगशाला सहायक भूगोल (Lab Assistant Geography) Exam Paper 2016 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा प्रयोगशाला सहायक भूगोल (Lab Assistant Geography) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2014 की लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी, 2016 को किया गया था। इस परीक्षा प्रयोगशाला सहायक भूगोल (Lab Assistant Geography) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :- 

Uttarakhand Board of Technical Education Roorkee (UBTER) organized the Uttarakhand Lab Assistant Geography Exam Paper held on 21 February, 2016. Survey Assistant Exam Paper 2016 Question Paper with Answer Key available here. 

Post Name – प्रयोगशाला सहायक भूगोल (Lab Assistant Geography)
Post Code – 49
Exam Date –
21 February, 2016

Number of Questions – 100

UBTER प्रयोगशाला सहायक भूगोल (Lab Assistant Geography) Exam Paper 2016
(Answer Key)

1. ‘सम्-प्रति’ के लिए संयुक्त शब्द होगा –
(A) सम्प्रति
(B) सम्रति
(C) सम्रप्रित
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए –
(A) श्रम
(B) भ्रम
(C) क्षृम
(D) A और B दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए –
(A) प्रणाम
(B) पृणाम्
(C) स्कूल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. ‘विसर्ग सन्धि’ के उदाहरण है –
(A) मनोभाव
(B) उद्योगपति
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. विदेशी शब्द/शब्दों का चयन कीजिए –
(A) बेगम
(B) प्याज
(C) मुकदमा
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. ‘चन्द्र’ के/का पर्यायवाची शब्द है –
(A) सुधांशु
(B) राकेश
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. कनक, कंचन किसके पर्यायवाची है –
(A) चाँदी
(B) सोना
(C) हीरा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ‘कुटिल’ का विलोमार्थी शब्द है –
(A) सरल
(B) कठिन
(C) सीधा
(D) वर्क्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. “पुस्तक का आलय = पुस्तकालय – पुस्तक + आलय में कौन-सा समास है –
(A) तत्पुरुष समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) कर्मधारय समास
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. वाक्य में क्रिया और संज्ञा-सर्वनाम के बीच पाए जाने वाले सम्बन्धों को ______ कहते हैं –
(A) क्रिया विशेषण
(B) कारक
(C) विशेषण
(D) उपसर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. संज्ञा और सर्वनाम की ______ बताने वाले रूप को ______ कहते हैं –
(A) कारण, कारक
(B) उपसर्ग, समास
(C) विशेषता, विशेषण
(D) क्रिया, विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. सरल वाक्य का चयन कीजिए –
(A) मोहन हँसता है ।
(B) शीला आपको अपना बड़ा भाई मानती है ।
(C) माता जी ने सीमा को एक साड़ी दी ।
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र प्राचीन काल में ‘मगध’ के नाम से जाना जाता था –
(A) गंगा का दक्षिणी क्षेत्र
(B) यमुना का दक्षिणी क्षेत्र
(C) गंगा और यमुना का मध्य क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. ‘ऋग्वेद’ की मूल रचना ______ भाषा में हुई थी –
(A) हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) ब्राह्मी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. वृत्त जो ग्लोब पर दिन को रात से विभाजित करता है। ______ कहलाता है –
(A) प्रदीप्ति वृत्त
(B) दिन-रात वृत्त
(C) दिन वृत्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. पृथ्वी की अक्ष एक काल्पनिक रेखा है, जो इसके कक्षीय समतल से ______ का कोण बनाती है –
(A) 23 ¼ º
(B) 23 ¾ º
(C) 66
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. पारम्परिक रूप से चिन्हित ‘A’ ______ को दर्शाता है –
Uttarakhand Lab Assistant Geography Exam Paper with Answer Key

(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम मुख्य दिशाएँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. लक्षद्वीप द्वीप समूह ______ में स्थित है –
(A) हिन्द महासागर
(B) बंगाल की खाड़ी
(C) दक्षिण चीन सागर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. ब्राजील में पाया जाने वाला ‘कंपोस’ ______ है –
(A) एक जनजाति
(B) एक परम्परागत नृत्य
(C) एक उष्ण कटिबन्धीय घास का मैदान
(D) एक उष्ण कटिबन्धीय पशु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. कोलकाता बन्दरगाह ______ पर/में स्थित है –
(A) भागीरथी नदी
(B) हुगली नदी
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) ब्रह्मपुत्र नदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 2 3
error: Content is protected !!