UKPCS CIVIL Judge 2019 Answer Key

Uttarakhand PCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam – 2019 (Answer Key)

Uttarakhand Public Service Commission Conduct the UKPCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam – 2019 on 01 September, 2019. UKPCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam 2019 with Answer Key available here.

Exam – Uttarakhand PCS Service Civil Judge (J.D.)
Organizer –
UKPCS

Subject – General Knowledge & Law
Total Question – 200
Date – 01 September, 2019

Uttarakhand PCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam – 2019

Click Here To Read This Paper in Hindi Language 

Part – I

1. Who is the current Chairman of Union Public Service Commission ?
(a) Arvind Saxena
(b) Dr. Pradeep Joshi
(c) Ashok Kumar Gupta
(d) Anirudha Yadav

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. Which of the following case has been decided by the International Permanent Court of Justice ?
(a) Corfu Channel Case
(b) Paquete Habana Case
(c) S.S. Lotus Case
(d) Anglo-Norwegian Fisheries Case

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. ‘Ex Acqua et bono’ maxim is related to
(a) Source of International Law
(b) Law of Extradition
(c) Law of Recognition
(d) Law of State Succession

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. In which year World Health Organisation had been constituted ?
(a) 1942
(b) 1944
(c) 1945
(d) 1946

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. Who is the writer of the book ‘Theory of Justice’ ?
(a) John Rawls
(b) Stammler
(c) Kalson
(d) Dwarkin

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. The Prevention of Corruption (Amendment) Act, 2018 came into effect from
(a) 1st July, 2018
(b) 1st October, 2018
(c) 26th July, 2018
(d) 26th October, 2018

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. The decision of the International Court of Justice is signed by whom ?
(a) The Chairman
(b) The Registrar
(c) Both (a) & (b)
(d) None of these

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. For word ‘Uttaranchal’, the word ‘Uttarakhand’ was substituted by Uttaranchal (Alteration of Name) Act in the year
(a) 2001
(b) 2003
(c) 2005
(d) 2006

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. The Fugitive Economic Offenders Act, 2018 (Act 17 of 2018) shall be deemed to have come into force on
(a) 20th March, 2018
(b) 20th April, 2018
(c) 21st April, 2018
(d) 22nd April, 2018

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ‘The Indian Constitution Corner Stone of a Nation’ book was authored by
(a) John Austin
(b) Granville Austin
(c) A.L. Good Heart
(d) H.L.A. Hart

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. Which one of the Chief Justice of India was Vice President of India from 1979 to 1984 ?
(a) M. Hidayatullah
(b) S.M. Sikri
(c) A.N. Ray
(d) K. Subba Rao

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. Which one of the following is a Neutralized State ?
(a) India
(b) Pakistan
(c) Japan
(d) Switzerland

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. What is the width of the excluded economic zone in International Law ?
(a) 12 nautical miles
(b) 24 nautical miles
(c) 100 nautical miles
(d) 200 nautical miles

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. A person born not in the country of his parents, would be the national of the country where he is born on the basis of the principle of
(a) Jus Soli
(b) Jus Sanguinis
(c) Jus Jury
(d) Jus Terti

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. “Asylum stops where extradition begins”. Above statement was made by
(a) Kelsen
(b) Starke
(c) Schwarzenberger
(d) Cobbett

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. Declaring a diplomat “persona non-grata” is a right of the
(a) Sending State
(b) Receiving State
(c) Both sending and receiving State
(d) None of these

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. The term ‘United Nations’ was suggested by
(a) Roosevelt
(b) Churchill
(c) T.V. Soong
(d) M. Litinov

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. The Principal organs of the United Nations are those whose names are mentioned in
(a) Article 5 of the United Nations Charter
(b) Article 6 of the United Nations Charter
(c) Article 7 of the United Nations Charter
(d) Article 8 of the United Nations Charter

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. In which Supreme Court case it was held that preamble is the basic structure of the Constitution ?
(a) Minerva Mills Vs. Union of India
(b) Keshvanand Bharti Vs. State of Kerala
(c) Chandra Bhavan Vs. State of Mysore
(d) Nakara Vs. Union of India

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. Out of the following who has not been elected as Judge of International Court of Justice ?
(a) Dr. Nagendra Singh
(b) Dalveer Bhandari
(c) R.S. Pathak
(d) Ranganath Misra

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKPCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam – 2019 (Answer Key)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जे. डी.) (प्रारंभिक) परीक्षा – 2019 (UKPCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam – 2019) का आयोजन दिनांक 01 सितम्बर, 2019 को किया गया था। सिविल जज की उत्तर कुंजी (UKPCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) 2019 Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (Uttarakhand Service Civil Judge (J.D.))
आयोजक (Organizer) –
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

विषय (Subject) – सामान्य ज्ञान एवं विधि (General Knowledge & Law)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 200
दिनांक (Date) – 01 September, 2019

Uttarakhand Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam – 2019

Click Here To Read This Paper in English Language 

भाग – I

1. संघ लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
(a) अरविन्द सक्सेना
(b) डॉ. प्रदीप जोशी
(c) अशोक कुमार गुप्ता
(d) अनिरुद्ध यादव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में से कौन सा मामला अन्तर्राष्ट्रीय स्थायी न्यायालय द्वारा निर्णीत किया गया है ?
(a) कार्पू चैनल मामला
(b) पाकेट हबाना मामला
(c) एस.एस. लॉटस मामला
(d) एंग्लो-नार्वेजियन फिशरीज मामला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. एक्स एक्वा एट बोनो सुक्ति का सम्बन्ध है :
(a) अन्तर्राष्ट्रीय विधि के स्रोत से
(b) प्रत्यर्पण विधि से
(c) मान्यता की विधि से
(d) राज्य उत्तराधिकार विधि से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना कब की गयी ?
(a) 1942
(b) 1944
(c) 1945
(d) 1946

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘थ्योरी ऑफ जस्टिस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) जॉन राल्स
(b) स्टेमलर
(c) केल्सन
(d) ड्वार्किन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 कब से लागू हुआ ?
(a) 1 जुलाई, 2018
(b) 1 अक्टूबर, 2018
(c) 26 जुलाई, 2018
(d) 26 अक्टूबर, 2018

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. न्याय के अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का निर्णय किसके द्वारा हस्ताक्षरित होता है ?
(a) अध्यक्ष
(b) निबन्धक
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. ‘उत्तरांचल’ शब्द के स्थान पर ‘उत्तराखण्ड’ शब्द उत्तरांचल (नाम परिवर्तन) अधिनियम द्वारा किस वर्ष प्रतिस्थापित किया गया ?
(a) 2001 में
(b) 2003 में
(c) 2005 में
(d) 2006 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 (2018 का अधिनियम सं. 17) को प्रवर्तन में आया हुआ माना जाएगा :
(a) 20 मार्च, 2018 को
(b) 20 अप्रैल, 2018 को
(c) 21 अप्रैल, 2018 को
(d) 22 अप्रैल, 2018 को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ‘दी इण्डियन कॉन्स्टीट्यूशन, कार्नर स्टोन ऑफ ए नेशन’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी थी ?
(a) जॉन ऑस्टिन द्वारा
(b) ग्रेन्विल ऑस्टिन द्वारा
(c) ए.एल. गुडहार्ट द्वारा
(d) एच.एल.ए. हार्ट द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. निम्न में से भारत के कौन मुख्य न्यायाधीश 1979 से 1984 तक भारत के उपराष्ट्रपति थे ?
(a) एम. हिदायतुल्लाह
(b) एस.एम. सीकरी
(c) ए.एन. रे
(d) के. सुब्बाराव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. निम्न में से कौन तटस्थीकृत राज्य है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) जापान
(d) स्विट्जरलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. अन्तर्राष्ट्रीय विधि में अपवर्जित आर्थिक क्षेत्र की चौड़ाई कितनी होती है ?
(a) 12 समुद्री मील
(b) 24 समुद्री मील
(c) 100 समुद्री मील
(d) 200 समुद्री मील

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. “एक व्यक्ति अपने माता पिता के देश में पैदा नहीं होता है तो वह उस देश का राष्ट्रिक होगा जहाँ वह पैदा होता है ।” यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
(a) जस सोली
(b) जस सांगिनिस
(c) जस जुरी
(d) जस टरटी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. “जहाँ प्रत्यर्पण प्रारम्भ होता है वहाँ आश्रय समाप्त हो जाता है” उक्त कथन किसके द्वारा किया गया था ?
(a) केल्सन
(b) स्टार्क
(c) स्वार्जनबर्जर
(d) काबेट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. किसी राजनयिक को अवांछनीय या अग्राह्य व्यक्ति घोषित करने का अधिकार प्राप्त है :
(a) प्रेषक राज्य को
(b) ग्राही राज्य को
(c) दोनों प्रेषक व ग्राही राज्य को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. संयुक्त राष्ट्र’ शब्द का सुझाव दिया गया
(a) रूजवेल्ट द्वारा
(b) चर्चिल द्वारा
(c) टी.वी. सँग द्वारा
(d) एम. लिटिनोव द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख अंग वे हैं जिनका उल्लेख किया गया है
(a) संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 5 में
(b) संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 6 में
(c) संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 7 में
(d) संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 8 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. उच्चतम न्यायालय के किस मामले में यह निर्णीत किया गया कि प्रस्तावना संविधान का मूलभूत ढाँचा है ?
(a) मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ
(b) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य
(c) चन्द्र भवन बनाम मैसूर राज्य
(d) नकारा बनाम भारत संघ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्न में से किसे न्याय के अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में निर्वाचित नहीं किया गया ?
(a) डॉ. नागेन्द्र सिंह
(b) दलवीर भण्डारी
(c) आर.एस. पाठक
(d) रंगनाथ मिश्रा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Uttarakhand PSC Civil Judge – JD (Pre) Exam Paper 2019 (With Answer Key)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड सिविल ज़ाज (जे. डी.) (प्रारंभिक) परीक्षा – 2018 (UKPSC Civil Judge – JD (Pre.) Exam 2018) का आयोजन दिनांक 26 मई, 2019 को किया गया था। सिविल जज की उत्तर कुंजी (UKPCS Civil Judge JD (Pre) 2019 Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – सिविल जज (Civil Judge – J.D.)
आयोजक (Organizer) –
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

विषय (Subject) – सामान्य ज्ञान एवं विधि (General Knowledge & Law)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 200
दिनांक (Date) – 26 May, 2019

Uttarakhand PCS (UKPSC) Civil Judge – JD (Pre) Exam 2019

भाग – 1

1. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों को निर्वाचित किया जाता है :
(a) सुरक्षा परिषद् के द्वारा
(b) सामान्य सभा के द्वारा
(c) सुरक्षा परिषद् की संस्तुति पर सामान्य सभा के द्वारा
(d) एक दूसरे के स्वतन्त्र रूप से, सामान्य सभा और सुरक्षा परिषद् के द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. शारदा अधिनियम, 1930 सम्बन्धित है :
(a) विधवा विवाह से
(b) बाल विवाह से
(c) अंतर्जातीय विवाह से
(d) बहु-विवाह से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. अल्पसंख्यक राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष को सदस्य माना जाएगा :
(a) मानव अधिकार परिषद् का
(b) भारत का विधि आयोग का
(C) अन्तर्राष्ट्रीय विधि आयोग का
(d) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. संसद के दो सत्रों के मध्य समय अन्तराल की अधिकतम अवधि हो सकती है :
(a) 2 माह
(b) 4 माह
(c) 6 माह
(d) 8 माह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. भारतीय संविधान की प्रस्तावना” का अभी तक संशोधन हो चुका है:
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) कभी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. संघ के रक्षा बलों का सर्वोच्च समादेश निहित होगा :
(a) प्रधान मंत्री में
(b) राष्ट्रपति में
(C) रक्षा मंत्री में
(d) सेना अध्यक्ष में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. यू.एन.सी.एच.आर. सम्बन्धित है :
(a) श्रमिकों से
(b) बच्चों से
(c) महिलाओं से
(d) शरणार्थियों से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. “केन्द्रीय मंत्री परिषद् में प्रधान मंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या के पन्द्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।” – यह प्रावधान अन्तः स्थापित किया गया है :
(a) संविधान (बयालिसवाँ संशोधन) अधिनियम द्वारा
(b) संविधान (चवालीसवाँ संशोधन) अधिनियम द्वारा
(c) संविधान (इक्यानबेवाँ संशोधन) अधिनियम द्वारा
(d) संविधान (तिरानबेवाँ संशोधन) अधिनियम द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. भारतीय संविधान के भाग IV-A में वर्णित “मूलभूत कर्तव्यों की कुल संख्या है :
(a) ग्यारह
(b) नौ
(c) दस
(d) बारह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित वादों में से किस वाद में यह कहा गया है कि संविधान की उद्देशिका संविधान का अभिन्न एवं क्रियात्मक भाग है ?
(a) मिनर्वा मिल्स वाद में
(b) रि बेरूबारी वाद में
(c) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य में
(d) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. बेनामी संव्यवहार (प्रतिषेध) संशोधन अधिनियम, 2016, प्रभावी हुआ
(a) 1 नवम्बर, 2016 से
(b) 1 जनवरी, 2016 से
(c) 1 अप्रैल, 2016 से
(d) 1 मार्च, 2016 से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. उच्च शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन लाने हेतु, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को समाप्त कर उसके स्थान पर निम्नलिखित किस संस्था को बनाने का निर्णय किया है ?
(a) समेकित उच्च शिक्षा आयोग
(b) भारतीय उच्च शिक्षा आयोग
(c) अखिल भारतीय उच्च शिक्षा आयोग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. भारत में अभिलेख न्यायालय है :
(a) केवल उच्चतम न्यायालय
(b) केवल उच्च न्यायालय
(c) उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. राज्य के राज्यपाल द्वारा अध्यादेश निर्गत करने की शक्ति का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
(a) अनुच्छेद 213
(b) अनुच्छेद 123
(c) अनुच्छेद 133
(d) अनुच्छेद 231

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. “डोकलाम विवाद” किन दो राष्ट्रों के मध्य विवादित बिन्दु रहा ?
(a) भारत और नेपाल
(b) चीन और नेपाल
(c) भारत और चीन
(d) चीन और पाकिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. “माल एवं सेवा कर” संपूर्ण भारत में लागू किया गया है :
(a) 100वें संवैधानिक संशोधन द्वारा
(b) 101वें संवैधानिक संशोधन द्वारा
(c) 96वें संवैधानिक संशोधन द्वारा
(d) 97वें संवैधानिक संशोधन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. राष्ट्रपति पद रिक्त होने पर पद को भरने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया अधिकतम कितनी समयावधि में पूर्ण हो जानी चाहिए ?
(a) रिक्ति की तिथि से 3 माह में
(b) रिक्ति की तिथि से 1 माह में
(c) रिक्ति की तिथि से 6 माह में
(d) रिक्ति की तिथि से 12 माह में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. जनवरी 2018 में “विश्व आर्थिक मंच” की पाँचवीं वार्षिक बैठक निम्न में से किस स्थान पर संपन्न हुई ?
(a) दावोस में
(b) कॉपेनहेगन में
(c) रूस में
(d) न्यूयॉर्क में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. “अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों की पदावधि है :
(a) निर्धारित नहीं है
(b) 5 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 9 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. भारत के निम्न न्यायमूर्तियों में से किसको अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का न्यायाधीश पुनर्निर्वाचित किया गया है ?
(a) न्यायमूर्ति डी.वाई. चन्द्रचूड़
(b) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
(c) न्यायमूर्ति तरुण गोगई
(d) न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!