राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Statistical Officer (सांख्यिकी अधिकारी) भर्ती की परीक्षा 25 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Statistical Officer (सांख्यिकी अधिकारी) की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Question Paper with Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –
RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Statistical Officer Exam 2024 held on 25 February, 2024. This RPSC Statistical Officer Exam Paper with Answer Key Available Here.
पोस्ट (Post) | RPSC Statistical Officer Exam 2024 |
विषय (Subject) | General Knowledge & Others |
परीक्षा आयोजक (Organizer) | RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) |
परीक्षा तिथि (Exam Date) | 25 February, 2024 |
कुल प्रश्न (Number of Questions) | 150 |
RPSC Statistical Officer Exam 2024
(General Knowledge & Others)
(Answer Key)
1. “छप्पन का मैदान” निम्नलिखित बेसिनों में से किस में स्थित हैं ?
(1) चम्बल बेसिन
(2) माही बेसिन
(3) लूनी बेसिन
(4) बनास बेसिन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
2. निम्न में से कौन सी नदियाँ कच्छ के रण में गिरती हैं ?
(1) पश्चिमी बनास और लूनी
(2) माही और पश्चिमी बनास
(3) साबरमती और लूनी
(4) माही और लूनी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
3. दक्षिण पश्चिम मानसून निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में पहले आता है ?
(1) सवाई माधोपुर तथा करौली में
(2) नागौर तथा जोधपुर में
(3) पाली तथा चुरू में
(4) गंगानगर तथा हनुमानगढ़ में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
4. एरिडी मृदा समूह प्रधानतः राजस्थान के किस प्रदेश में पाया जाता है ?
(1) दक्षिणी राजस्थान
(2) पश्चिमी राजस्थान
(3) उत्तर-पूर्वी राजस्थान
(4) दक्षिण – पूर्वी राजस्थान
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
5. राजस्थान की निम्नलिखित पर्वत चोटियों को ऊँचाई के अनुसार, घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
(A) खो
(B) बाबई
(C) तारागढ़
(D) ऋषिकेश
कूट :
(1) D, C, A, B
(2) D, A, C, B
(3) A, B, D, C
(4) B, C, D, A
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
6. निम्न में से किस क्षेत्र में उपोष्ण कटिबंधीय ‘सदाबहार वन पाए जाते हैं ?
(1) केलवाड़ा
(2) कोलायत
(3) आबू
(4) सूरतगढ़
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
7. मक्का मुख्यतः उत्पादित किया जाता है
(1) उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में
(2) उत्तर-पूर्वी राजस्थान में
(3) मध्यवर्ती राजस्थान में
(4) दक्षिणी राजस्थान में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
8. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (संरक्षित क्षेत्र) | सूची-II (मुख्य वन्यजीव) |
A. सुन्धा माता | I. भालू |
B. रोटू | II. कृष्ण मृग |
C. बीड़ – झुन्झुनूँ | III. चिंकारा |
D. बीसलपुर | IV. खरगोश |
कूट :
. A B C D
(1) I,II, IV, III
(2) II, IV, I, III
(3) I, III, IV, II
(4) IV, II, III, I
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में से कौन से कारक राजस्थान मरुस्थलीकरण से सम्बन्धित हैं ?
A. नहरी सिंचाई
B. अति पशुचारण
C. मृदा अपरदन
D. पवन ऊर्जा परियोजनाएँ
E. वनों की कटाई
कूट :
(1) A, B, C एवं D
(2) A, B, C एवं E
(3) B, C एवं E
(4) B, D एवं E
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
10. सावन-भादो सिंचाई परियोजना सम्बन्धित है :
(1) बारां जिले से
(2) उदयपुर जिले से
(3) अजमेर जिले से
(4) कोटा जिले से
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
11. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक गैस पर आधारित विद्युत गृह है ?
(1) बरसिंगपुर
(2) छबड़ा
(3) चित्तौड़गढ़
(4) अन्ता
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
12. निम्नलिखित में से कौन सी परियोजना राजस्थान की, ‘प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना’ थी ?
(1) देवगढ़ परियोजना
(2) अमर सागर परियोजना
(3) बीथड़ी परियोजना
(4) धूनिया परियोजना
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
13. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में कितने जिलों की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 28 प्रतिशत से अधिक है ?
(1) 08
(2) 05
(3) 03
(4) 01
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
14. ‘मूसी महारानी की छतरी’ स्थित है
(1) धौलपुर में
(2) अलवर में
(3) भरतपुर में
(4) कोटा में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित में से कौन सी बकरी की नस्ल है ?
(1) कांकरेज
(2) सिरोही
(3) मालवी
(4) सांचौरी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
16. “मिशन निर्यातक बनो”, राजस्थान में किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी ?
(1) 2020 में
(2) 2021 में
(3) 2022 में
(4) 2023 में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
17. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
खनिज – खनन क्षेत्र
(1) यूरेनियम – रोहिल
(2) फेल्सपार – मकरेड़ा
(3) टंगस्टन – जामसर
(4) बेरिलियम – चम्पागुढ़ा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
18. मानसून की विफलता के कारण कृषि आय की हानि का बीमा करने के लिए ‘सूखा सुरक्षा कवच योजना’ संचालित की जा रही है
(1) भारतीय कृषि बीमा कम्पनी के द्वारा
(2) जनरल इन्श्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया के द्वारा
(3) नाबार्ड के द्वारा
(4) राज्य बीमा विभाग, राजस्थान द्वारा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
19. ‘आई – स्टार्ट राजस्थान’ एक पहल है –
(1) सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की
(2) कॉलेज शिक्षा विभाग की
(3) विज्ञान एवं तकनीकी विभाग की
(4) पर्यटन विभाग की
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
20. यदि दो संख्याओं का समान्तर माध्य 5 है तथा उनका गुणोत्तर माध्य 3 है, तो वे दो संख्याएँ होंगी :
(1) (8, 2)
(2) (6, 4)
(3) (7,3)
(4) (9, 1)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide