RPSC School Lecturer Answer Key Archives | TheExamPillar

RPSC School Lecturer Answer Key

RPSC School Lecturer (1st Grade) Exam Paper – I (GK & GS)15 Oct 2022 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC School Lecturer (1st Grade) की परीक्षा 15 अक्टूबर, 2022 को आयोजित की गई थी, इस RPSC School Lecturer (1st Grade) परीक्षा का सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान (General Studies and General Knowledge) के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC School Lecturer (1st Grade) Exam 2022 held on 15 October, 2022. This RPSC School Lecturer (1st Grade) Exam Paper I – General Studies and General Knowledge Paper with Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC School Lecturer (1st Grade) Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper I – सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान (General Studies and General Knowledge)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 15 October, 2022
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 75

RPSC School Lecturer (1st Grade) Exam 2022
Paper I – General Studies and General Knowledge
(Answer Key) 

1. एक 12 छात्रों के परीक्षण में उनका औसत प्राप्तांक 74 है। उच्चतम प्राप्तांक 79 है। तो न्यूनतम संभव प्राप्तांक होना चाहिए-
(1) 17
(2) 18
(3) 19
(4)20

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. एक स्कूल में 32 विद्यार्थी गणित, 28 भौतिकी और 26 रसायन शास्त्र पढ़ते हैं। यदि स्कूल में कुल 40 विद्यार्थी हैं और वे सभी कम से कम एक विषय पढ़ते हैं, तीनों विषयों को पढ़ने वाले अधिकतम छात्रों की संख्या कितनी हैं?
(1) 2
(2) 4
(3) 6
(4) 8

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. विवेकानन्द ने शिकागो में विश्व धर्म संसद में कब भाग लिया?
(1) मई, 1893
(2) जुलाई, 1893
(3) सितम्बर, 1893
(4) नवंबर, 1893

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. निम्नलिखित में से किसे उदारवादी नेता नहीं कहा जाता है?
(1) दादाभाई नौरोजी
(2) गोपाल कृष्ण गोखले
(3) फिरोज शाह मेहता
(4) बिपिन चन्द्रपाल

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. “पिछले हजारों वर्षों में भारत में तानसेन जैसा संगीतज्ञ पैदा नहीं हुआ।” यह किसने कहा?
(1) अबुल फज़ल
(2) बदायुनी
(3) फरिश्ता
(4) निजामुद्दीन अहमद

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. 3 से. मी. वाले एक सोने के ठोस गोले को पिघलाकर तीन गोले बनाये जाते हैं। दो गोलों की त्रिज्या 1.5 से. मी. और 2 से. मी. हैं। तीसरे गोले की त्रिज्या बराबर है
(1) 2.5 से. मी.
(2) 2.3 से. मी.
(3) 2.1 से. मी.
(4) 1.8 से. मी.

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. यदि 0, dcabdcabdcab _______ = 31/1111, तो (ad +bc) / (a + c)
मान है: (a, b, c और d अलग-अलग अंक हैं, जिनमें से सभी शून्य नहीं है)
(1) 2
(2) 4
(3) 6
(4) 8

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. प्रतिहार के संस्थापक हरिशचंद्र की कौन सी राजधानी थी?
(1) जोधपुर
(2) माउन्ट आबू
(3) मण्डोर
(4) मेड़ता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

9. निम्न इमारतों में से मुगल बादशाह बाबर द्वारा निर्मित इमारतें हैं
(a) काबुली बाग मस्जिद (पानीपत)
(b) पंच महल (दिल्ली)
(c) जामा मस्जिद (सम्भल)
(d) जामा मस्जिद (हिसार)
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए
(1) a, b
(2) a, c
(3) c, d
(4) b, d

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10. राजस्थान के कुदरत सिंह किस हस्तशिल्प से सम्बद्ध है?
(1) उस्ता कला
(2) बंधेज
(3) ब्ल्यू पॉटरी
(4) मीनाकारी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. किस चौहान शासक के द्वारा अजमेर में जो संस्कृत पाठशाला बनवाई थी, उसे तोड़कर ऐबक ने अढाई दिन का झोंपड़ा मस्जिद बनवाई?
(1) अजयराज
(2) अर्णोराज
(3) विग्रहराज चतुर्थ
(4) पृथ्वीराज तृतीय

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. एक वर्ष में निम्नलिखित में से कौन से दो महीनों का कैलेण्डर समान होगा?
(1) जून और अक्टूबर
(2) अप्रैल और नवम्बर
(3) अप्रैल और जुलाई
(4) अक्टूबर और दिसम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. एक समकोणीय शंकु का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 1760 वर्ग सेमी. है और इसके आधार का व्यास 28 से. मी. है। शंकु का वक्रीय पृष्ठ क्षेत्रफल है
(1) 1452 वर्ग से. मी.
(2) 528 वर्ग से. मी.
(3) 1144 वर्ग से. मी.
(4) 704 वर्ग से. मी.

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. गोविन्द गिरी के नेतृत्व में भील गतिविधियों का केन्द्र बेडसा गाँव किस राज्य में था?
(1) डूंगरपुर
(2) बांसवाड़ा
(3) सिरोही
(4) ईडर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. वर्ष 1961 से 1969 की अवधि के दौरान निम्न में कौन पुरातत्ववेत्ता कालीबंगा के उत्खनन से संबंधित नहीं हैं?
(1) आर. सी. अग्रवाल
(2) बी. बी. लाल
(3) बी. के. थापर
(4) एम. डी. खरे

Show Answer/Hide

Answer – (1)

16. मत्स्य संघ का राजप्रमुख बनाया गया –
(1) भरतपुर के शासक को
(2) धौलपुर के शासक को
(3) अलवर के शासक को
(4) करौली के शासक को

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. 100 विद्याथियों के अंकों का बंटन नीचे तालिका में दर्शाया गया है। बंटन का बहलक ज्ञात कीजिए

अंक  50 – 55  55 – 60  60 – 65  65 – 70  70 – 75  75 – 80 
विद्यार्थियों की संख्या  13  18  45  16 6 2

(1) 62.4
(2) 62
(3) 61.4
(4) 60

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. बीकानेर लोक परिषद् की स्थापना 1936 में किस शहर में हई?
(1) बम्बई
(2) कलकत्ता
(3) मद्रास
(4) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. ‘हिन्द स्वराज’ के लेखक हैं –
(1) राम मनोहर लोहिया
(2) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(3) महात्मा गांधी
(4) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. कुछ कूट भाषा में ‘+’ का मतलब ‘÷’, ‘÷’ का मतलब ‘x’,’x’ का मतलब ‘-’, ‘-’ का मतलब ‘+’, उपरोक्त कूट भाषा के संदर्भ में निम्नलिखित तीन कथनों पर विचार कीजिए –
कथन I : 5 x 10 – 15 ÷ 20 + 25 ÷ 30 = 355
कथन II : 44 – 11 ÷ 2 x 6 ÷ 6 + 2 – 12 = 60
कथन III : (10 – 5) ÷ 50 x (25 x 5) + 40 = 50
कौन से कथन सत्य हैं?
(1) केवल I और III
(2) केवल II और III
(3) केवल I और II
(4) सभी I, II और III

Show Answer/Hide

Answer – (3)

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Home Science Paper 2020 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 12 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Home Science परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The Grade Teacher/School Lecturer Exam (History Subject) on 12th January 2020. This RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Home Science Exam Paper Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education)
विषय (Subject) :- गृह विज्ञान (Home Science)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 12 January 2020 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Exam Paper 2018 (Answer Key)
Subject – Home Science

1. मानव संसाधन हैं –
a. कौशल
b. ऊर्जा
c. मुद्रा
d. ज्ञान
कोड:
(1) a, b, c, d
(2) a, c, d
(3) b, c, d
(4) a, b, d

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. बजट क्या है?
(1) आय-व्यय की योजना
(2) आय का मूल्यांकन
(3) आवश्यकताओं का विभाजन
(4) एक राष्ट्रीय योजना

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. सूती कपड़ों में आसानी से सिकुड़न निम्नलिखित में से किस कारण से होती है ?
(1) रेशे में कम प्रतिस्कंदता
(2) अधिक प्रोटीन की मात्रा
(3) अधिक खनिज की मात्रा
(4) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. निम्नलिखित रेशों में असामान्य रूप से तीव्र चमक होती है:
(1) सेलुलोस रेशा
(2) रबड़ रेशा
(3) खनिज रेशा
(4) प्रोटीन रेशा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

5. बुनाई में धागों को लम्बवत् एवं आड़ा प्रयोग करने हेतु काम आने वाले तकनीकी शब्द क्रमश: निम्नलिखित हैं:
(1) बाना व ताना
(2) ताना व बाना
(3) वस्त्र व धागा
(4) कढ़ाई व साँचा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

6. प्रथम मानवकृत तन्तु जिसका उत्पादन सन् 1895 AD में हुआ था –
(1) रेयॉन
(2) पोलिस्टर
(3) एस्बेस्टस
(4) नायलॉन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. गलाने की प्रक्रिया किस तन्तु के उत्पादन में उपयोग होती है?
(1) ऊन
(2) नॉयलान
(3) लिनन
(4) रेयॉन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. नायलॉन 66 बनाने का सही क्रम दीजिये :
a. चिप्स बनाना
b. पोलिमराइजेशन
c. पिघलाना
d. रिबन बनाना
e. धागा खींचना एवं ऐंठना
f. कताई
कोड:
(1) b, d, a, c, f, e
(2) a, c, b, e, d, f
(3) b, a, d, e, f
(4) d, a, c, b,e,f

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन सी रेशे की प्राथमिक विशेषता नहीं है ?
(1) मज़बूती
(2) लचीलापन
(3) बन्धन क्षमता
(4) घनत्व

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. निम्न में से किस बुनाई में बुनाई के समय कार्ड का प्रयोग किया जाता है ?
(1) ट्विल बुनाई
(2) सादी बुनाई
(3) पाइल बुनाई
(4) जेकॉर्ड बुनाई

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. किस तन्तु पर कीड़ों और फफूंदी का आसानी से प्रभाव पड़ता है ?
(1) ऊनी
(2) सूती
(3) पोलिस्टर
(4) रेयॉन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. तन्तु में ऐंठन को नापा जाता है, प्रति
(1) धागा
(2) कपड़े का टुकड़ा
(3) इंच
(4) तन्तु

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. शरीर के नाप की सहायता से पैटर्न बनाने की प्रक्रिया है
(1) वस्त्र निर्माण
(2) पैटर्न बनाना
(3) खाका बनाना
(4) ड्रेपिंग

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14.वस्त्र को पोशाक हेतु काटने का सही क्रम दीजिये :
a. ले आऊट योजना
b. माप लेना
c. खाका बनाना
d. सीवन रेखा छापना
e. वस्त्र की कटाई
कोड:
(1) b, c, d, e, a
(2) b, c, a, d, e
(3) a, b, c, d, e
(4) e, b, c, d, a

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. भ्रूण के शरीर का कौन सा भाग सबसे पहले विकसित होता है ?
(1) हाथ
(2) सिर
(3) पैर
(4) पेट

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. मानव शरीर की हर सामान्य कोशिका में निम्न संख्या में गुणसूत्र पाये जाते हैं :
(1) 46
(2) 23
(3) 43
(4) 26

Show Answer/Hide

Answer – (1)

17. एक भारतीय शिशु का जन्म के समय निम्नलिखित वजन सामान्य माना जाता है :
(1) 2.0-2.5 kg
(2) 2.6-3.4 kg
(3) 3.2-3.5 kg
(4) 3.5-4.0 kg

Show Answer/Hide

Answer – (2)

18. एक वर्ष की उम्र पर शिशु के शारीरिक माप में निम्नलिखित परिवर्तन आते हैं :
(1) शरीर भार तिगुना हो जाता है व लंबाई 50% बढ़ जाती है।
(2) शरीर भार दुगुना हो जाता है व लंबाई 25% बढ़ जाती है।
(3) शरीर भार तिगुना हो जाता है व लंबाई 100% बढ़ जाती है।
(4) शरीर भार दुगुना हो जाता है व लंबाई तीन गुना बढ़ जाती है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. विकास के “निकट दूर क्रम” के सिद्धांत के अनुसार कौन सा अंग सर्वप्रथम कार्यरत होता है ?
(1) सिर
(2) हृदय
(3) हाथ
(4) पैर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. इनमें से कुछ नवजात सहजक्रियाएँ हैं
a. मोरो
b. किलकना
c. रूटिंग
d. बेबिन्सकी
e. रेंगना
कोड:
(1) a, c, d
(2) a, b, c
(3) b, c, d
(4) c, d, e

Show Answer/Hide

Answer – (1)

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) History Exam Paper 2020 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 09 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) History परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The Grade Teacher/School Lecturer Exam (History Subject) on 09th January 2020. This RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) History Exam Paper Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education)
विषय (Subject) :- इतिहास (History)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 09 January 2020 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Exam Paper 2018 (Answer Key)
Subject – History

1. निम्नलिखित में से कौन सा भक्ति सन्त कृष्ण का उपासक नहीं था ?
(1) वल्लभाचार्य
(2) मीराबाई
(3) सूरदास
(4) रामानंद

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. निम्नलिखित में से कौन एक अलवार संत है ?
(1) सुन्दरर
(2) अन्दाल
(3) सुन्दरमूर्ति
(4) अक्क महादेवी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
(a) शेख निज़ामुद्दीन औलिया  (i) कादिरी
(b) बहाउद्दीन                        (ii) सुहरावर्दी
(c) मियां मीर                         (iii) चिश्ती
(d) अहमद सरहिंदी              (iv) नक्शबन्दी
कूट :
.     (a) (b) (c) (d)
(1) (iii) (iv) (ii) (i)
(2) (iii) (ii) (iv) (i)
(3) (ii) (i) (iii) (iv)
(4) (iii) (ii) (i) (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. निम्नलिखित यूरोपियन व्यापारिक कंपनियों के भारत में आगमन का सही कालक्रम चुनिए :
(1) पुर्तगाली, डच, अंग्रेज, फ्रांसीसी
(2) पुर्तगाली, डच, फ्रांसीसी, अंग्रेज
(3) अंग्रेज, पुर्तगाली, फ्रांसीसी, डच
(4) पुर्तगाली, अंग्रेज, डच, फ्रांसीसी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. भारत में निम्न में से कौन सी डच बस्ती नहीं थी ?
(1) माहे
(2) बालासोर
(3) चिनसूरा
(4) नेगापट्टम्

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. फ्रांसीसियों द्वारा मद्रास अंग्रेजों को वापस लौटाया गया
(1) एक्स-ला-शैपेल संधि (1748) द्वारा
(2) पाण्डीचेरी की संधि (1754) द्वारा
(3) सालबाई की संधि (1782) द्वारा
(4) मैंगलूर की संधि (1784) द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
(1) 1609 ई. में कैप्टन हॉकिन्स सूरत में फैक्ट्री खोलने की अनुमति लेने के इरादे से जहाँगीर के दरबार में आया।
(2) जहाँगीर ने पहले तो अनुमति दे दी परन्तु बाद में पुर्तगालियों के दबाव में आकर मना कर दिया।
(3) जब अंग्रेजों ने स्वाली में एक पुर्तगाली बेड़े को हरा दिया, तब जहाँगीर ने अंग्रेजों के हित में फरमान जारी किया ।
(4) पुर्तगाली बेड़ा, टॉमस रो के नेतृत्व में हराया गया था।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

8. बसीन की संधि कौन से आंग्ल-मराठा युद्ध से सम्बन्धित है ?
(1) प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध
(2) द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध
(3) तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध
(4) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. 1799 में टीपू की मृत्यु के बाद मैसूर की गद्दी पर वेलेजली ने किसे बिठाया ?
(1) बसालत खान
(2) प्रतापसिंह
(3) कृष्णराज
(4) नन्दराज

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. बंगाल में द्वैध (दोहरा) शासन किसने समाप्त किया ?
(1) सर जॉन शोर
(2) वारेन हेस्टिंग्स
(3) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(4) कॉर्नवालिस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. शिवाजी की मुगलों के साथ प्रथम मुठभेड़ 1657 में हुई थी । उस समय दक्षिणी मुगल साम्राज्य का गवर्नर कौन था ?
(1) शाइस्ता खाँ
(2) औरंगज़ेब
(3) मिर्जा राजा जयसिंह
(4) मुरादबख्श

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. मूल संविधान में थे :
(1) 392 अनुच्छेद और 6 अनुसूची
(2) 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूची
(3) 394 अनुच्छेद और 8 अनुसूची
(4) 396 अनुच्छेद और 6 अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. भारतीय संविधान के 19वें अनुच्छेद में मूलतः कितनी स्वतंत्रताएँ सम्मिलित थीं ?
(1) 5
(2) 6
(3) 7
(4) 9

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. ‘सॉलिडस’ क्या था ?
(1) रोमन साम्राज्य द्वारा जारी स्वर्ण सिक्का
(2) एक यूनानी नाटक
(3) एक प्रकार की रोमन शराब
(4) यूनानी सेना में एक पद

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
.    भाषा       क्षेत्र
(1) कॉप्टिक – मिस्र
(2) प्युनिक – उत्तरी अफ्रीका
(3) कैल्टिक – स्पेन
(4) अरामाईक – पश्चिमी यूरोप

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. निम्नलिखित में से चीनी सभ्यता के विषय में कौन से कथन सही हैं ?
A. शीया वंश चीन का प्राचीनतम ऐतिहासिक वंश है।
B. शांग वंश शीया वंश के बाद सत्ता में आया ।
C. शि-ह्वांग-टी का अर्थ है प्रथम सम्राट ।
D. सामन्ती व्यवस्था को समाप्त करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को शि-ह्वांग-टी घोषित किया।
सही विकल्प चुनिए :
(1) A, B
(2) A, C
(3) A, B, D
(4) A, B, C, D

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. निम्नलिखित में से, चीनी सृष्टि विषयक आख्यानों के अनुसार, सृष्टिकर्ता कौन था ?
(1) पान-कू
(2) लोंग वांग
(3) नुवा
(4) नेज़ा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. सक्कारा के सीढ़ीदार पिरामिड का निर्माण किस शासक की कब्र के रूप में किया गया था ?
(1) फराओ खुफू
(2) अखनातन
(3) जोसेर
(4) खाने

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. रानी क्लियोपेट्रा निम्नलिखित में से किससे संबंधित थी ?
(1) रोम
(2) ग्रीस (यूनान)
(3) मिस्र
(4) मेसोपोटामिया

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. किस भौगोलिक क्षेत्र को ‘रोमन साम्राज्य का हृदय’ कहा जाता है ?
(1) भूमध्यसागर
(2) काला सागर
(3) सहारा रेगिस्तान
(4) राईन और डैन्यूब घाटी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Agriculture Exam Paper 2020 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 10 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Agriculture परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The Grade Teacher/School Lecturer Exam (Physics Subject) on 10th January 2020. This RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Agriculture Exam Paper Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education)
विषय (Subject) :- कृषि (Agriculture)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 10 January 2020 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Exam Paper 2018 (Answer Key)
Subject – Agriculture

1. ‘रेनबो’ कौन से फल की किस्म है ?
(1) आम
(2) पपीता
(3) केला
(4) अन्नानास

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. मानसिक और भौतिक प्रतिक्रिया जो कि सीखने वाली चीजों को देखने, सुनने एवं करने से होती है, कहलाती है
(1) सीखने की प्रक्रिया
(2) सीखने का अनुभव
(3) शिक्षण
(4) सीखना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. लिखने की पिरामिड संरचना किससे सम्बन्धित है ?
(1) रेडियो
(2) टेलीविजन
(3) समाचार
(4) कम्प्यूटर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. नीलोखेड़ी प्रोजेक्ट की शुरुआत किसके द्वारा की गई थी?
(1) एफ. एल. ब्रायन
(2) महात्मा गाँधी
(3) एस. के. डे
(4) आर. एन. टेगौर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

5. वह व्यक्ति जिसके पास लोग निश्चित मुद्दों पर राय-शुमारी व सलाह हेतु जाते हैं, वह कहलाता है
(1) राजनैतिक नेता
(2) कार्यकारी नेता
(3) राय के नेता
(4) धार्मिक नेता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. मनरेगा योजना में कितने दिनों के रोजगार की गारन्टी दी जाती है ?
(1) 150 दिन
(2) 175 दिन
(3) 100 दिन
(4) 200 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. निम्नलिखित में से कौन सा कृषि समाचार-पत्र कृषि विभाग राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा मासिक रूप से प्रकाशित किया जाता है ?
(1) जोबनेर कृषि
(2) खेती री बातां
(3) किसान वानी
(4) कृषि समाचार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. परिवार, खेलकूद समूह एवं मित्र किस प्रकार के समूह के उदाहरण हैं ?
(1) प्राथमिक
(2) द्वितीयक
(3) संदर्भ
(4) तृतीयक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. यदि माध्य 25 एवं मानक विचलन 5 हो, तो विचरण गुणांक होगा
(1) 100 प्रतिशत
(2) 25 प्रतिशत
(3) 20 प्रतिशत
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. सांख्यिकी में लोकल कन्ट्रोल से आप क्या समझते है ?
(1) ट्रीटमेंट का आवंटन जाँच पड़ताल के अधीन हो।
(2) ट्रीटमेंट का आवंटन विभिन्न प्रयोग इकाई में।
(3) समूह में अधिक समानता हो जो प्रमुख हो ।
(4) जब उर्वरक क्षमता की दिशा दो तरफ हो ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. विभक्त भूखण्ड अभिकल्पना में अधिक परिशुद्धता किसको मापने में होती है ?
(1) मुख्य खण्ड को
(2) उप खण्ड को
(3) परम खण्ड को
(4) सभी प्रकार के खण्डों को

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. 2 x 2 आसंग सारणी की स्वातंत्र्य कोटियाँ होती हैं
(1) 1
(3) 3
(2) 2
(4) 4

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. यदि दोनों शृंखलाएँ एक ही दिशा में बढ़ रही हों और उनका प्रसारण स्थिर अनुपात में हो तो उनके बीच सहसंबंधन होता है
(1) पूर्ण सहसंबंधन
(2) रेखीय सहसंबंधन
(3) अरेखीय सहसंबंधन
(4) पूर्ण धनात्मक सहसंबंधन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

14. वैविलोव के अनुसार प्याज का उद्गम केन्द्र है
(1) पाकिस्तान
(2) फ्रांस
(3) दक्षिण अमेरिका
(4) इग्लैंड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. जब कोशिका पूर्णतः फूली हुई हो तो निम्न में से कौन सा शून्य होगा ?
(1) स्फीत दाब
(2) जल क्षमता
(3) कोशिका भित्ति दाब
(4) परासरण दाब

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. कम वायुमण्डलीय दाब के कारण वाष्पोत्सर्जन की दर होगी
(1) बढ़ेगी।
(2) धीरे-धीरे कम होगी।
(3) तेजी से कम होगी।
(4) कोई परिवर्तन नहीं होगा।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

17. सी. ए. एम. पादपों के सरंध्र होते हैं
(1) कभी खुले नहीं होते।
(2) दिन में खुले और रात में बन्द होते हैं ।
(3) हमेशा खुले रहते हैं।
(4) रात में खुले और दिन में बन्द होते हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

18. अगर सभी आय वर्गों पर समान कर दर लागू की जाती है, ये कहलाती है
(1) प्रतिगामी कर
(2) प्रगतिशील कर
(3) आनुपातिक कर
(4) अप्रगतिशील कर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. अगर तुलन-पत्र में परिसम्पत्तियाँ, देनदारियों से कम है, तो इसे कहते हैं
(1) शुद्ध मूल्य
(2) शुद्ध घाटा
(3) शुद्ध समानिकी
(4) शुद्ध देनदारियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. कौन सा शब्द ऋण के ‘सात पी’ से सम्बन्धित है ?
(1) उत्पादन नियोजन का सिद्धान्त
(2) उत्पादन व्यक्तित्व का सिद्धान्त
(3) उत्पादन भुगतान का सिद्धान्त
(4) उत्पादन उद्देश्य का सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (4)

error: Content is protected !!