RPSC Assistant Professor Public Administration 2021 Answer Key Archives | TheExamPillar

RPSC Assistant Professor Public Administration 2021 Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Public Administration – II) Official Answer Key

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 की परीक्षा 09 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 परीक्षा के लोक प्रशासन द्वितीय प्रश्नपत्र का (Public Administration Paper – II) उत्तर कुंजी (Official Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 held on 09 October, 2021. This RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 – Public Administration Paper – II with Official Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC Assistant Professor (College Education Department) 
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 09 October, 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2021
(Public Administration Paper – II)
Official Answer Key

1. यदि भारत के संविधान के अन्तर्गत किसी कार्यकारी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति से की जानी हो तो यह प्रधानमंत्री है न कि भारतीय संघ का राष्ट्रपति । यह कथन किसका है ?
(1) पं. जवाहरलाल नेहरू
(2) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(3) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(4) एच.एन. कुंजरू

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. संघीय मंत्रियों के वेतन और भत्तों का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है ?
(1) राष्ट्रपति
(2) संसदीय कार्य मंत्रालय
(3) वित्त मंत्रालय
(4) संसद

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. प्रधानमंत्री कार्यालय में निष्पादन प्रबोधन इकाई की स्थापना किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में की गई थी?
(1) नरेन्द्र मोदी
(2) मनमोहन सिंह
(3) अटल बिहारी वाजपेयी
(4) एच.डी. देवेगौड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. भारत के केन्द्रीय सचिवालय की जड़ें निम्नांकित में से किस संस्था में ढूँढ़ी जा सकती हैं ?
(1) यू.के. का व्हाइट हाल मॉडल
(2) यू.एस.ए. का व्हाइट हाउस मॉडल
(3) स्वीडिश सिस्टम ऑफ सैक्रेटेरिएट
(4) फ्रेंच अल्बर्टा मॉडल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) की स्थापना संसदीय कानून द्वारा निम्नांकित में से किस वर्ष की गई थी?
(1) 1993
(2) 1995
(3) 1997
(4) 1999

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. भारत के संविधान के निम्नांकित में से किस भाग में केन्द्र-राज्य प्रशासनिक और विधायी सम्बन्धों का प्रावधान किया गया है ?
(1) भाग X
(2) भाग XI
(3) भाग XI क
(4) भाग XII

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. रिसर्च एण्ड एनालिसिस विंग (रॉ) प्रारम्भ में इस वर्ष स्थापित की गई थी
(1) 1966
(2) 1967
(3) 1968
(4) 1969

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. भारत सरकार की कैबिनेट की निम्नांकित में से कौन सी समिति को ‘सुपर कैबिनेट’ भी कहा जाता है ?
(1) ‘संसदीय मामलों’ की स्थायी समिति
(2) कैबिनेट की ‘राजनीतिक मामलों’ पर समिति
(3) कैबिनेट की ‘नियुक्ति समिति’
(4) कैबिनेट की ‘रक्षा समिति’

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा सम्पूर्ण देश में (जम्मू व कश्मीर को छोड़कर) सामान एवं सेवा कर लागू किया गया था ?
(1) 99वाँ संशोधन अधिनियम
(2) 100वाँ संशोधन अधिनियम
(3) 101वाँ संशोधन अधिनियम
(4) 102वाँ संशोधन अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. मंत्रि-परिषद के बारे में संविधान के अनुच्छेद 75 के. निम्नलिखित प्रावधानों पर विचार कीजिए :
A. मंत्रियों की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
B. मंत्रि-परिषद् सामूहिक रूप से संसद के प्रति उत्तरदायी होती है।
C. मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ संविधान की द्वितीय अनुसूची में दिए गए फार्म के अनुसार राष्ट्रपति द्वारा दिलायी जाती है।
D. यदि कोई मंत्री छः माह की अवधि में संसद के किसी सदन का सदस्य नहीं बनता है, तो वह मंत्री पद पर नहीं रह सकेगा।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) ABCD
(2) A BC
(3) B और D केवल
(4) A और D केवल

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के उद्देश्यों के बारे में निम्नांकित में से क्या सही नहीं है ?
(1) पॉलिसी धारकों के हितों की रक्षा और उनके प्रति समान व्यवहार सुनिश्चित करना ।
(2) बीमा उद्योग का द्रुत विकास
(3) प्रभावी परिवेदना निवारण तंत्र सुनिश्चित करना।
(4) बीमा क्लेम के लिए राशि का वितरण करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. वित्त आयोग के सदस्यों के रूप में नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यताओं का निर्धारण निम्नांकित में से किसके द्वारा किया जाता है ?
(1) राष्ट्रपति द्वारा
(2) संसदीय विधि द्वारा
(3) विधि मंत्रालय द्वारा
(4) प्रधानमंत्री (पी.एम.ओ.) द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. कौन सा संविधान संशोधन यह प्रावधान करता है कि यदि आवश्यक समझा जाय तो राज्यपाल को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल बनाया जा सकता है ?
(1) षष्ठम संशोधन अधिनियम
(2) सप्तम संशोधन अधिनियम
(3) अष्टम संशोधन अधिनियम
(4) नवम् संशोधन अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. निम्नांकित में से किसने यह सुझाव दिया कि अनुच्छेद 163(2) के अधीन राज्यपाल के अधिकारों का संकुचित अर्थान्वयन करते हुए उनका सावधानी से उपयोग किया जाना चाहिए ?
(1) सरकारिया आयोग
(2) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग
(3) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(4) पुंछी आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. राजस्थान में संभागीय आयुक्त का पद कब पुनर्जीवित किया गया था ?
(1) 1987
(2) 1989
(3) 1991
(4) 1992

Show Answer/Hide

Answer – (1)

16. भारत के संविधान की कौन सी अनुसूची भारत के कुछ राज्यों में स्वायत्तशासी जिलों के गठन का प्रस्ताव करती है ?
(1) पंचम अनुसूची
(2) षष्ठ अनुसूची
(3) सप्तम अनुसूची
(4) अष्टम अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. प्रभावी जिला प्रशासन को सुनिश्चित करने के लिए निम्नांकित में से कौन सी अभिशंसा द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग ने की थी ?
A. क्रमिक आधुनिकीकरण और रूपान्तरण
B. उत्तरदायित्व हेतु परिवर्तन लाना
C. कार्यों का अधिक हस्तांतरण और विकेन्द्रीकरण
D. जिला कलेक्टर के कार्यों का नियमित मूल्यांकन
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(1) A B एवं C
(2) B C एवं D
(3) केवल C और D
(4) A B C एवं D

Show Answer/Hide

Answer – (4)

18. द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिशों के अनुसार एक आई.ए.एस. अधिकारी को निम्नांकित में से कितने वर्षों के अनुभव के पश्चात् जिला मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया जाना चाहिए ?
(1) 6 से 8 वर्ष
(2) 8 से 10 वर्ष
(3) 10 से 12 वर्ष
(4) 12 से 14 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. किस संविधान संशोधन द्वारा राज्यपाल को कतिपय विधान सभाओं में एक एंग्लो इंडियन को मनोनीत करने के लिए अधिकृत किया गया है ?
(1) 21वाँ संशोधन
(2) 22वाँ संशोधन
(3) 23वाँ संशोधन
(4) 24वाँ संशोधन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल को क्षमा, दण्डादेश के निलम्बन अथवा परिहार की शक्ति प्राप्त है ?
(1) अनुच्छेद 161
(2) अनुच्छेद 162
(3) अनुच्छेद 71
(4) अनुच्छेद 72

Show Answer/Hide

Answer – (1)

21. निम्नांकित में से कौन सी, कलेक्टर की सटीक भूमिका नहीं है ?
(1) सार्वजनिक वितरण प्रणाली की देखरेख
(2) कानून और व्यवस्था के सम्बन्ध में राज्यपाल को मासिक प्रतिवेदन
(3) तकावी ऋण का वितरण और उनकी वसूली
(4) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का क्रियान्वयन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

22. निम्नांकित में से किसने सुझाया कि राज्यों में मुख्य सचिव की नियुक्ति एक कॉलेजियम की सिफारिशों के आधार पर की जानी चाहिए ?
(1) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(2) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग
(3) शिवचरण माथुर समिति
(4) वी.टी. कृष्णमाचारी समिति

Show Answer/Hide

Answer – (2)

28. “विकास प्रशासन विकास के लिए अधिकतम नवोन्मेष से सम्बन्धित है।” यह किसका कथन है ?
(1) जॉर्ज गेन्ट
(2) फैरेल हैडी
(3) एडवर्ड वीडनर
(4) डोनाल्ड सी. स्टोन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

24. निम्नांकित में से किसने यह अभिशंसा की कि “राज्य मुख्यालय और जिला के मध्य कोई मध्यस्तरीय प्रशासन के स्तर की कोई आवश्यकता नहीं है”?
(1) पुंछी कमीशन
(2) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(3) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग
(4) शिक्चरण माथुर समिति

Show Answer/Hide

Answer – (3)

25. विकास प्रशासन मूल रूप से 4 पी पर बल देता है। सही 4 पी का चयन कीजिए :
(1) प्लान, पॉलिसी, प्रोग्राम एवं प्रोजेक्ट
(2) पॉलिसी, प्रोग्राम, प्लेस एवं प्रोसेस
(3) प्लान, पॉलिसी, प्रोग्राम एवं पॉपुलेशन
(4) प्रोग्राम, प्रोजेक्टस्, पॉपुलेशन एवं परपज

Show Answer/Hide

Answer – (1)

26. विकास प्रशासन की विशेषताओं के बारे में निम्नांकित में से क्या सही नहीं है ?
(1) ग्राहकोन्मुखी
(2) उद्देश्योन्मुखी
(3) नियमित कार्यक्रम उन्मुखी
(4) नागरिक सहभागिता उन्मुखी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

27. संविधान के प्रावधानों के अनुसार निम्नांकित में से किन राज्यों में जनजाति कल्याण के लिए एक मंत्री प्रभारी होगा ?
(1) एम.पी., छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखण्ड
(2) एम.पी., राजस्थान, उड़ीसा, छत्तीसगढ़
(3) राजस्थान, एम.पी., मिजोरम, नागालैण्ड
(4) नागालैण्ड, असम, एम.पी., उड़ीसा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

28. “एक अच्छे कलेक्टर का निवास युवा सहायक कलेक्टर के लिए प्रायः दूसरा घर होता था ।” यह कथन किसका है ?
(1) पॉल एच. एपलबी
(2) ए.डी. गोरवाला
(3) एन. गोपालास्वामी आयंगर
(4) गिरिजा शंकर वाजपेयी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

29. स्थानीय शासन की संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन और आरक्षण का कार्य द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग के अनुसार निम्नांकित में से किसे सौंपा जाना चाहिए ?
(1) संभागीय आयुक्त को
(2) विधानसभा के कानून द्वारा जिला कलेक्टर को
(3) राज्य निर्वाचन आयोग को
(4) भारत के निर्वाचन आयोग को

Show Answer/Hide

Answer – (3)

30. भारत में क्षेत्र और जनसंख्या दोनों दृष्टि से सबसे बड़ा कैंटोनमेंट बोर्ड कौन सा है ?
(1) दिल्ली कैंटोनमेन्ट
(2) नसीराबाद कैंटोनमेन्ट
(3) अम्बाला कैंटोनमेन्ट
(4) कानपुर कैंटोनमेन्ट

Show Answer/Hide

Answer – (4)

31. सब्सिडियरिटी के सिद्धांत के बारे में निम्नांकित में से क्या सही है ?
(1) संघीय स्तर से राज्यों को अधिक वित्तीय शक्तियों का सौंपना ।
(2) इस सिद्धांत का प्रतिपादन प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग ने किया था।
(3) जिस कार्य को शासन के नीचे के स्तर पर श्रेष्ठतम तरीके से किया जा सकता हो उसे शासन के उच्चतर स्तरों पर केन्द्रीकृत नहीं किया जाना चाहिए।
(4) सत्ता और उत्तरदायित्व का संगठन से बाहर प्रत्यायोजन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

32. राज्य की नगरीय संस्थाओं की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने के लिए राज्यपाल द्वारा राज्य वित्त आयोग की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार की जाती है ?
(1) अनुच्छेद 243 च
(2) अनुच्छेद 243 म
(3) अनुच्छेद 243 झ
(4) अनुच्छेद 243 य

Show Answer/Hide

Answer – (2)

33. निम्नांकित में से कौन सा विषय भारत के संविधान की बारहवीं अनुसूची का भाग नहीं है ?
(1) जलापूर्ति
(2) सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सौंदर्यपरक आयामों की अभिवृद्धि
(3) तकनीकी प्रशिक्षण और व्यावसायिक शिक्षा
(4) अग्नि सेवाएँ व समाज के दुर्बल वर्गों के हितों की रक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

34. निम्नांकित में से किसने यह सुझाव दिया । ब्लॉक के चीफ ऑफिसर (मुख्य अधिकारी) सहायक विकास आयुक्त (ए.डी.सी.) के रूप नामित किया जाना चाहिए ?
(1) जी.वी.के. राव समिति
(2) एल.एम. सिंघवी समिति
(3) अशोक मेहता समिति
(4) भारत के संविधान के पुनरीक्षण एम.एन.वेंकट चेलैया आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

35. निम्नांकित में से किसने यह अनुशंसा की जिला स्तर पर “डिस्ट्रिक्ट कौंसील’ के रूप ग्रामीण एवं नगरीय दोनों क्षेत्रों के प्रतिनिधि वाली एक एकीकृत शासकीय संरचना हो चाहिए ?
(1) जी.वी.के. राव समिति
(2) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(3) संविधान समीक्षा पर वेंकट चेलैया आयो
(4) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (4)

36. राज्य वित्त आयोग के कार्यों के बारे निम्नांकित में से क्या सही नहीं है ?
(1) स्थानीय शासन की संस्थाओं की वित्त स्थितियों की समीक्षा
(2) राज्य सरकार और स्थानीय संस्थाओं मध्य करों, ड्यूटी, टोल एवं फीस वितरण
(3) स्थानीय शासन की संस्थाओं (LGI’s) को भारत की संचित निधि से अनुदान
(4) स्थानीय संस्थाओं की वित्तीय दशा सुध के लिए उपाय

Show Answer/Hide

Answer – (3)

37. इन दिनों, निम्नांकित में से कौन सी संस्था संवैधानिक रूप से मान्यता प्राप्त नगरीय स्थान संस्था नहीं है ?
(1) नगर पंचायत
(2) नगरपालिका परिषद
(3) कस्बा क्षेत्र समिति
(4) नगर निगम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

38. भारत में नगरीय स्थानीय शासन की संस्था प्रवर्तित कार्मिक प्रणालियों में निम्नांकित में कौन सी सही नहीं है ?
(1) पृथक कार्मिक प्रणाली
(2) सामान्य कार्मिक प्रणाली
(3) एकीकृत कार्मिक प्रणाली
(4) समन्वित कार्मिक प्रणाली

Show Answer/Hide

Answer – (2)

39. निम्नांकित में से कौन सा राज्य पंच (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनि 1996 के अन्तर्गत सम्मिलित नहीं है ?
(1) झारखंड
(2) राजस्थान
(3) उत्तराखण्ड
(4) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (3)

40. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद सेवकों की राजनीति प्रेरित अथवा बदले कार्यवाही से बचाव करता है ?
(1) अनुच्छेद 308
(2) अनुच्छेद 36
(3) अनुच्छेद 310
(4) अनुच्छेद 311

Show Answer/Hide

Answer – (4)

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Public Administration – I) Official Answer Key

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 की परीक्षा 09 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 परीक्षा के लोक प्रशासन प्रथम प्रश्नपत्र का (Public Administration Paper – I) उत्तर कुंजी (Official Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 held on 09 October, 2021. This RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 – Public Administration Paper – I with Official Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC Assistant Professor (College Education Department) 
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 09 October, 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2021
(Public Administration Paper – I)
Official Answer Key

1. ‘ग्रेकुनास का सूत्र’ निम्नांकित में से संगठन के किस सिद्धान्त से सम्बन्धित है ?
(1) पदसोपान
(2) ध्यान का क्षेत्र
(3) आदेश की एकता
(4) कार्य विभाजन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. निम्नांकित में से कौन आदेश की एकता के सिद्धान्त का प्रबल समर्थक है ?
(1) हेनरी फेयोल
(2) मैक्स वेबर
(3) विलोबी
(4) हर्बर्ट साइमन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. लोक प्रशासन में प्रबन्धकीय कार्यों की कुन्जी है
(1) सत्ता
(2) उत्तरदायित्व
(3) पदसोपान
(4) प्रत्यायोजन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. प्रशासनिक संगठनों में निम्नांकित में से कौन सी प्रत्यायोजन की सीमा/सीमाएँ है/हैं ?
(1) परिस्थिति विशेष
(2) कार्य की प्रकृति
(3) सम्प्रेषण
(4) यह सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. निम्नांकित में से किस विचारक ने इस बात पर जोर दिया कि ‘समन्वय, संगठन का प्रथम सिद्धान्त है ?
(1) जार्ज टेरी
(2) जे.डी. मूने
(3) लूथर गुलिक
(4) चेस्टर बर्नार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (2)

6. भारत में मंत्रिमण्डल सचिवालय है :
(1) सूत्र अभिकरण
(2) स्टाफ अभिकरण
(3) सहायक संस्थान
(4) स्वायत्तशासी निकाय

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. मिलेट के अनुसार पर्यवेक्षण की विधियों या तकनीकों की कुल संख्या है :
(1) चार
(2) पाँच
(3) छः
(4) सात

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. “जो कुछ भी सरकार करने या न करने का चुनाव करती है, वही लोक नीति है ।” लोक नीति की उपरोक्त परिभाषा किसके द्वारा दी गई है ?
(1) रॉबर्ट आइन्स्टीन
(2) थॉमस आर. डाई
(3) रिचार्ड रोज
(4) कार्ल जे. फ्रेडरिक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. सूचना एकत्रण’ एक महत्त्वपूर्ण चरण है, जो निहित होता है :
(1) लोक नीति निरूपण में
(2) लोक नीति क्रियान्वयन में
(3) लोक नीति मूल्यांकन में
(4) लोक नीति विश्लेषण में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. गैर-सरकारी संगठन लोक नीति की इस प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हैं
(1) निरूपण प्रक्रिया में
(2) क्रियान्वयन प्रक्रिया में
(3) निरूपण तथा क्रियान्वयन दोनों में
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. वित्त मन्त्री द्वारा संसद के समक्ष वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) प्रस्तुत किया जाता है :
(1) अनुच्छेद 110 के अन्तर्गत
(2) अनुच्छेद 111 के अन्तर्गत
(3) अनुच्छेद 112 के अन्तर्गत
(4) अनुच्छेद 122 के अन्तर्गत

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. निम्नांकित में से कौन-सा एक भारत सरकार के बजट सम्बन्धी मामलों की देखभाल करता है ?
(1) वित्त मन्त्रालय
(2) उद्योग मन्त्रालय
(3) भारत का वित्त आयोग
(4) नीति (NITI) आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. लोक सभा द्वारा पारित वित्त विधेयक को राज्य सभा द्वारा अधिकतम इतनी अवधि के लिए रोका जा सकता है
(1) 12 दिन
(2) 22 दिन
(3) 24 दिन
(4) 14 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. मैक्स वेबर के अनुसार नौकरशाही के कार्यकरण का आधार है:
(1) चमत्कारिक सत्ता
(2) परम्परागत सत्ता
(3) राजनैतिक सत्ता
(4) कानूनी विवेकशील सत्ता

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. मौजूदा कर्मचारियों की पदोन्नति के माध्यम से संगठन में उच्च पदों को भरने की प्रक्रिया कहलाती है:
(1) प्रत्यक्ष (सीधी) भर्ती
(2) अप्रत्यक्ष भर्ती
(3) तिरछी भर्ती
(4) बाह्य भर्ती

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लोक सेवाओं में कार्मिकों के दृष्टिकोण तथा मूल्यों में परिवर्तन लाने के लिए आवश्यक है ?
(1) पदों का वर्गीकरण
(2) भर्ती
(3) प्रशिक्षण
(4) पदोन्नति

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. भारत में लोक सेवाओं के लिए सेंडविच प्रशिक्षण कार्यक्रम’ कब से प्रारंभ किया गया ?
(1) 1969 से
(2) 1970 से
(3) 1973 से
(4) 1975 से

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. संगठनात्मक प्रबन्ध में ‘कार्य विधियों का मानकीकरण’ का समर्थन किया गया है :
(1) वैज्ञानिक प्रबंध सिद्धान्त में
(2) मानव सम्बन्ध सिद्धान्त में।
(3) व्यवहारवादी उपागम में
(4) अभिप्रेरणात्मक सिद्धान्त में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. निम्नलिखित में से कौन संगठन के मानव सम्बन्ध प्रबंध सिद्धान्त का मुख्य प्रणेता रहा है ?
(1) एफ.डब्ल्यू. टेलर
(2) एल्टन मेयो
(3) चेस्टर बर्नार्ड
(4) विलियम डिक्सन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. किस विद्वान ने लोक प्रशासन के शास्त्रीय सिद्धान्तों को ‘कहावतें बताया है ?
(1) हर्बर्ट साइमन
(2) हेनरी फेयोल
(3) वुडरो विल्सन
(4) चेस्टर बर्नार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

error: Content is protected !!