RPSC ACF FRO Answer Key 2021 Archives | TheExamPillar

RPSC ACF FRO Answer Key 2021

RPSC ACF & FRO Exam 25 February 2021 Paper III (Forestry) (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC ACF (Assistant Forest Conservator) और FRO (Forest Range Officer) की परीक्षा 25 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC ACF and FRO परीक्षा का वानिकी (Forestry) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC ACF (Assistant Forest Conservator) and FRO (Forest Range Officer) Exam on 25 February 2021. This RPSC ACF and FRO Forestry Exam Paper with Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC ACF and FRO Exam 2021
विषय (Subject) : – वानिकी (Forestry)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 25 February 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 120

RPSC ACF & FRO Exam Paper 2021
Paper III (Forestry)
(Answer Key)

1. एक पुनरुत्पादन सर्वेक्षण सामान्यतः किस समय किया जाता है ?
(1) कार्य योजना का संशोधन
(2) स्टॉक नक्शा बनाने के लिए
(3) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. उपभोक्ता अपनी आय किस सूत्र के अनुसार खर्च करता है ?
(1) बढ़ते दाम
(2) कुल उपयोगिता
(3) घटते दाम
(4) सम-सीमान्त उपयोगिता

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. वन प्रबन्धन में निम्न में से कौन सा “ट्राइनिटी ऑफ नॉर्स” से सम्बन्धित नहीं है ?
(1) सामान्य पुनरुत्पादन
(2) सामान्य आयु श्रेणी वितरण
(3) सामान्य वन निधि
(4) सामान्य संवृद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. भारतीय वन अधिनियम में आरक्षित वनों को किस सेक्शन संख्या के अनुसार घोषित किया गया है ?
(1) तेरहवें
(2) बीसवें
(3) छब्बीसवें
(4) अट्ठाइसवें

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. कटाई तथा तटबंध के क्षेत्र को क्या रंग दिया है ?
(1) नीला
(2) गंबोज
(3) हरा
(4) काला

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. एक काष्टा सिद्धान्त द्वारा प्रतिपादित किया
(1) अब्रिविले
(2) क्लिमेन्ट्स
(3) व्हीटेकर
(4) ब्रेन्डिस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 में, इनमें से क्रमशः कुल अध्याय एवं अनुभाग शामिल
(1) छः एवं साठ
(2) सात एवं छियासठ
(3) आठ एवं छियासठ
(4) पाँच एवं पचपन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. क्वाडरेंटल बियरिंग की संख्या किससे ज्यादा नहीं होती ?
(1) 120°
(2) 90°
(3) 60°
(4) 30°

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र स्थित है
(1) देहरादून
(2) भोपाल
(3) हैदराबाद
(4) कोलकता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. भारतीय अनियमित आश्रय प्रणाली में उत्पादित फसल सामान्यतः होती है
(1) सम-आयु
(2) विषम-आयु
(3) प्रारम्भ में विषम तत्पश्चात् सम-आयु
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. सड़क निर्माण, स्ट्रीट, जलनिकास चैनल तथा पानी की पाइप बिछाने के लिए किया गया सर्वेक्षण :
(1) सिटी सर्वेक्षण
(2) इंजीनियरिंग सर्वेक्षण
(3) कडास्ट्रल सर्वेक्षण
(4) टोपोग्राफिकल सर्वेक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. दलबरजिया सिसो में पत्तियों को भक्षण करने वाले कीट को पहचानिये –
(1) प्लेकोप्टेरा रिफ्लेक्सा
(2) टोनिका निविफेराना
(3) हेपेलिया मेकेरेलिस
(4) हिप्सीपाइला रोबस्टा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. लोगों के बीच वृक्ष चेतना पैदा करने के लिए एवं, पर्याप्त उत्साह उत्पन्न करने को वृक्षारोपण का संयोजित आयोजन “वन महोत्सव” किस वर्ष में आरम्भ किया गया ?
(1) 1929
(2) 1952
(3) 1950
(4) 1988

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. केवड़ा तेल का क्या स्रोत है ?
(1) वलेरियाना ओफीसीनेल
(2) पैंडेनस टिक्टोरियस
(3) ससूरिया लापा
(4) सिंबोपोगोन मार्टिनी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. निम्न में से असत्य कथन को चुनिए :
(1) प्राविधिक आवर्तन को सामान्यतः उद्योग पौधरोपण (वृक्षारोपण) में अपनाया जाता है।
(2) वनवर्धनीय आवर्तन को आस्यिक प्रबन्धन एवं मनोरंजन वनों में उपयोग किया जाता है।
(3) भौतिक आवर्तन, पूँजी लागत का सर्वाधिक औसत शुद्ध आय को प्राप्त करता है।
(4) अधिकतम आयतन उत्पादन आवर्तन में माध्य वार्षिक संवृद्धि का उपयोग किया जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. एक जंगल की क्षेत्रीय इकाई जो कि स्थाई रूप से प्रशासनिक एवं अभिलेख के उद्देश्य से परिभाषित की जाती है एवं कार्य योजना में प्रबन्धन की सबसे छोटी स्थायी इकाई है
(1) ब्लॉक
(2) कूप
(3) कम्पार्टमेंट
(4) कार्य वृत्त

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. वायुमंडल में कितने प्रतिशत (%) नाइट्रोजन है ?
(1) 78%
(2) 0.03%
(3) 20%
(4) 0.93%

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. सामयिक व्यवस्था के आधार पर टोन्गिया प्रणाली के अधीन सम्मिलित किया गया है
(1) कोनकोमिटेन्ट
(2) इन्टरपोलेटेड
(3) कोइन्सीडेन्ट
(4) इन्टरमिटेन्ट

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. प्रबन्धन की एक लिखित योजना जो कि नीति और कार्रवाई की निरंतरता का उद्देश्य रखती है एवं एक वन के उपचार को नियंत्रित करती है, कहलाता है
(1) प्रबंधन योजना
(2) कार्य योजना
(3) वन संवर्धन प्रणाली
(4) अनुभाग विवरण

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. निम्न में से कौन सा सहभोजिता का उदाहरण है ?
(1) लिआना
(2) माइकोराइजा
(3) ब्राउजिंग
(4) परागण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

RPSC ACF and Forest Range Officer Exam 19 February 2021 Environmental Science (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC ACF (Assistant Forest Conservator), FRO (Forest Range Officer) की परीक्षा 19 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC ACF, FRO परीक्षा का पर्यावरण विज्ञान (Environmental Science) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC ACF (Assistant Forest Conservator), FRO (Forest Range Officer) Exam on 19 February 2021. This RPSC ACF, FRO Environmental Science Exam Paper with Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC ACF, FRO Exam 2021
विषय (Subject) : – Environmental Science

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 19 February 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 120

RPSC ACF & FRO Exam Paper 2021
Paper III (Environmental Science)
(Answer Key)

1. भारत सरकार ने अपनी कौन सी अधिसूचना द्वारा उन विकास परियोजनाओं की सूची जारी की जिसमें EIA की स्वीकृति भी आवश्यक होती है ?
(1) 26 जनवरी, 2000
(2) 26 जनवरी, 1998
(3) 27 जनवरी, 1994
(4) 27 जनवरी, 1996

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. ई.एम.एस. किसके लिए?
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) पर्यावरण प्रबंधन तंत्र
(3) पर्यावरण मानव तंत्र है
(4) पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन तंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. निम्न में से कौन सा कथन रेगिस्तान के बारे में सही है ?
(1) ये मानवीय क्रियाकलापों से प्रभावित नहीं हो रहे हैं।
(2) ये गर्म या ठण्डे हो सकते हैं।
(3) रेगिस्तान में पादप अनुकूलित नहीं होते हैं।
(4) रेगिस्तान में सदैव दिन और रात गर्म होते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. संयुक्त वन प्रबन्धन (जे.एफ.एम.) में
(1) सरकार और एन.जी.ओ. साथ में कार्य करते हैं।
(2) सरकार और स्थानीय लोग साथ में कार्य करते हैं।
(3) एन.जी.ओ. और निजी क्षेत्र साथ में कार्य करते हैं।
(4) सरकार और निजी क्षेत्र साथ में कार्य करते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. असुमेलित युग्म की पहचान कीजिए :
(1) विश्व ओज़ोन दिवस – 16 सितम्बर
(2) विश्व पर्यावरण दिवस – 5 जून
(3) विश्व जैवविविधता दिवस – 24 मई
(4) विश्व पृथ्वी दिवस – 22 अप्रैल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. पर्यावरणीय प्रभाव आंकलन के लिए सबसे अच्छी ज्ञात मेट्रिक्स विधियों में से एक है।
(1) कोम्पोनेन्ट इंटरेक्शन विधि
(2) लियोपोल्ड मेट्रिक्स
(3) स्फीरे मेट्रिक्स
(4) साराटोगा मेट्रिक्स

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. पर्यावरण प्रभाव आंकलन प्रणाली को बनाने वाला सर्वप्रथम कौन सा देश था ?
(1) फ्रांस
(2) भारत
(3) संयुक्त राज्य अमेरिका
(4) थाइलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. जी.आई.एस. किस प्रकार के आँकड़ों से संबंधित है ?
(1) जटिल आँकड़े
(2) संख्यात्मक आँकड़े
(3) द्विचर आँकड़े
(4) स्थानिक विषयक आँकड़े

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. NASA द्वारा प्रथम सुदूर संवेदन उपग्रह छोड़ा गया
(1) NOAA
(2) LANDSAT-I
(3) METEOSAT
(4) SONAR

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10. एक पर्यावरणीय लेखा परीक्षा प्राप्त करने में मदद करती है
(1) ये सभी
(2) संसाधन अनुकूलन
(3) अपशिष्ट में कमी करना
(4) लोक जागरूकता

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. भारत के किस विधान के अधीन पर्यावरणीय प्रभाव आंकलन आवश्यक है ?
(1) पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम
(2) भारतीय वन अधिनियम
(3) वायु (प्रदूषण रोकथाम एवं निवारण) अधिनियम
(4) वन्यजीव संरक्षण अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. निम्न पर विचार कीजिए :
(i) तदर्थ
(ii) आवरण
(iii) परीक्षण सूची
(iv) मेट्रिक्स
(v) नेटवर्क
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए ई.आई.ए. प्रक्रिया की परीक्षण विधियों का चयन कीजिए :
(1) (i), (ii), (iii), (iv) और (v)
(2) (i), (ii) और (iii)
(3) (iii) और (v)
(4) (iii), (iv) और (v)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. पर्यावरण प्रभाव आंकलन के क्षेत्र में ई.ए.सी. का सन्दर्भ क्या है ?
(1) पर्यावरण मूल्यांकन समिति
(2) पर्यावरण अनुमोदन समिति
(3) विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति
(4) विशेषज्ञ अनुमोदन समिति

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. सुदूर संवेदन में ऊर्जा का कौन सा स्रोत मुख्यतः काम में लिया जाता है ?
(1) वायु तरंगें
(2) विद्युत चुम्बकीय तरंगें
(3) नाभिकीय तरंगें
(4) ध्वनि तरंगें

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. पर्यावरण प्रभाव आकलन (ई.आई.ए.) के पदों का सही क्रम है :
(1) न्यूनीकरण एवं प्रभाव प्रबन्धन → स्कूपिंग → स्क्रीनिंग → प्रभाव विश्लेषण ।
(2) स्कूपिंग → स्क्रीनिंग → न्यूनीकरण एवं प्रभाव प्रबन्धन → प्रभाव विश्लेषण ।
(3) प्रभाव विश्लेषण → स्क्रीनिंग – स्कूपिंग → न्यूनीकरण एवं प्रभाव प्रबन्धन ।
(4) स्क्रीनिंग → स्कूपिंग → प्रभाव विश्लेषण → न्यूनीकरण एवं प्रभाव प्रबन्धन ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. बैसल सम्मेलन सम्बन्धित है
(1) हानिकारक अपशिष्ट एवं उनका निस्तारण
(2) जैविक विविधता
(3) ओजोन परत संरक्षण
(4) अनवरत कार्बनिक प्रदूषक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

17. संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन पर फ्रेमवर्क – सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(1) बढ़ते तापमान का स्थिरीकरण
(2) ग्रीन हाऊस गैसों का स्थिरीकरण
(3) रेत के टिलों का स्थिरीकरण
(4) थार रेगिस्तान विस्तार का स्थिरीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. मानव पर्यावरण सम्मेलन (1972) कहाँ हुआ था ?
(1) ऑस्ट्रेलिया
(2) पेरिसं
(3) जिनेवा
(4) स्टॉकहोम

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. जलवायु परिवर्तन पर भारत की पहली राष्ट्रीय कार्य योजना (NAPCC) वर्ष में प्रारम्भ की गयी
(1) 2004
(2) 2010
(3) 2008
(4) 2006

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. क्योटो प्रोटोकॉल (1997) का उद्देश्य है :
(1) औद्योगिक क्षेत्र द्वारा ग्रीन हाऊस गैसों के है उत्सर्जन को कम करना।
(2) भूमि क्षरण को कम करना ।
(3) जल प्रदूषण को कम करना ।
(4) युट्रोफिकेशन में कमी करना।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

RPSC ACF and Forest Range Officer Exam 18 February 2021 Paper I (General Knowledge) (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC ACF (Assistant Forest Conservator), FRO (Forest Range Officer) की परीक्षा 18 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC ACF, FRO परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC ACF (Assistant Forest Conservator), FRO (Forest Range Officer) Exam on 18 February 2021. This RPSC ACF, FRO Exam Paper Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC ACF, FRO Exam 2021
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 18 February 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100

RPSC ACF and Forest Range Officer Exam Paper 2021
Paper 1 (General Knowledge)
(Answer Key)

1. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान जयपुर प्रजामण्डल के अध्यक्ष कौन थे ?
(1) हीरालाल शास्त्री
(2) कर्पूरचन्द पाटनी
(3) जमनालाल बजाज
(4) रामकरण जोशी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. सही युग्मों को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए :
A. जसनाथजी     (i) रेवासा (सीकर)
B. शीतलाजी      (ii) चाकसू (जयपुर)
C. जाम्भोजी       (iii) मुकाम (नोखा)
D. जीण माता    (iv) कतरियासर (बीकानेर)
कूट :
.     A B C D
(1) (iv) (ii) (iii) (i)
(2) (i) (ii) (iii) (iv)
(3) (ii) (i) (iv) (iii)
(4) (iii) (iv) (i) (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. प्रसिद्ध भर्तृहरि मेला आयोजित किया जाता है
(1) भरतपुर जिले में
(2) अलवर जिले में
(3) जयपुर जिले में
(4) सीकर जिले में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. अली बक्षी खयाल कौन से क्षेत्र में प्रचलित लोक नाट्य शैली है ?
(1) करौली
(2) चिड़ावा
(3) अलवर
(4) चित्तौड़

Show Answer/Hide

Answer – (3)

5. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में कोटा महाराव की सहायता के लिए किस राज्य ने सैनिक सहायता भेजी थी ?
(1) बूंदी
(2) करौली
(3) झालावाड़
(4) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

6. ‘मारवाड़ रा परगना री विगत’ का लेखक ______ है
(1) दयाल दास
(3) मुहणोत नैणसी
(2) चारण शिवदास
(4) पद्मनाभ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. वर्ष 1628 ई. में मेवाड़ में रागमाला चित्रांकन को किसने चित्रित किया था ?
(1) साहेबदीन
(2) शफी मुहम्मद
(3) श्रीरंगधर
(4) बिशनदास

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. निम्न में से कौन सा राजप्रासाद छीतर पैलेस के नाम से विख्यात है ?
(1) बीजोलाई महल, बीजोलाई
(2) उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर
(3) शिव निवास, उदयपुर
(4) जलमहल, जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. 1948 में किन चार राज्यों को जोड़कर मत्स्य संघ का निर्माण किया गया ?
(1) जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, कोटा
(2) शाहपुरा, किशनगढ़, झालावाड़, करौली
(3) उदयपुर, बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़
(4) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. निम्नलिखित दुर्गों में से किसे यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल घोषित किया है ?
(1) भैंसरोड़गढ़
(2) मांडलगढ़
(3) गागरोण
(4) बून्दी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. निम्नलिखित में से कौन से लोक नृत्य में किसी वाद्य यंत्र का प्रयोग नहीं होता है ?
(1) गवरी नृत्य
(2) बम नृत्य
(3) अग्नि नृत्य
(4) वालर नृत्य

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. डफला व मिरि पहाड़ियाँ स्थित हैं
(1) नागालैण्ड में
(2) अरुणाचल प्रदेश में
(3) मणिपुर में
(4) असम में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. निम्नलिखित में से किसने भारतीय मानसून व तिब्बतीयन पठार के बीच संबंध स्थापित करने का प्रयास किया ?
(1) एम.टी. यिन
(2) एच. फ्लोह्न
(3) पी. कोटेश्वरम्
(4) सी. न्यूटन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. भारत में कालवैसाखी वर्षा की सर्वाधिक घटित होने की अवधि है –
(1) मध्य फरवरी – मध्य मार्च
(2) मध्य मार्च – मध्य अप्रैल
(3) मध्य अप्रैल – मध्य मई
(4) मार्च का प्रथम सप्ताह

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. निम्नलिखित में से कौन-कौन से पठार प्रायद्वीपीय पठार प्रदेश में अवस्थित हैं ?
A. बुन्देलखण्ड उच्चभूमि
B. मेघालय पठार
C. मालवा पठार
D. दक्कन पठार
E. लद्दाख पठार
कोड़:
(1) A, B, D एवं E
(2) A, C एवं D
(3) A, B, C एवं D
(4) B, C एवं D

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. शोला वन हैं
(1) आर्द्र शीतोष्ण
(3) एल्पाइन
(2) उष्णकटिबंधीय आर्द्र
(4) ज्वारीय

Show Answer/Hide

Answer – (1)

17. भारत के कौन से भाग में सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पाये जाते हैं ?
(1) ट्रांस गंगा मैदान
(2) मध्य एवं निचला गंगा मैदान
(3) पूर्वी तटीय मैदान
(4) गुजरात का दक्षिण पश्चिमी भाग

Show Answer/Hide

Answer – (2)

18. भारत का कितना क्षेत्र गंभीर सूखे की पुनरावृत्ति की दशा से प्रभावित है ?
(1) लगभग 16%
(2) लगभग 25%
(3) लगभग 33%
(4) लगभग 50%

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूटों से सही उत्तर का चुनाव कीजिए :

सूची-I 
(वनस्पति प्रकार) 
सूची-II
(मुख्य वृक्ष)
A. उष्णकटिबन्धीय शुष्क पर्णपाती वन  (i) रोज़वुड
B. मैंग्रोव वन  (ii) सागवान
C. उष्णकटिबन्धीय कँटीले वन  (iii) बबूल
D. उष्णकटिबन्धीय अर्ध सदाबहार वन  (iv) सुन्दरी

कूट:
.      A B C D
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (ii) (iv) (iii) (i)
(3) (ii) (iv) (i) (iii)
(4) (iv) (iii) (ii) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. सीकर, झुन्झुनूं एवं नागौर जिले राजस्थान की कौन सी कृषि-जलवायु पेटी के अन्तर्गत आते हैं ?
(1) शुष्क पश्चिमी मैदानी क्षेत्र
(2) अन्तःस्थलीय अपवाह के अन्तर्वी मैदानी क्षेत्र
(3) अर्द्धशुष्क पूर्वी मैदानी क्षेत्र
(4) बाढ़-संभाव्य पूर्वी मैदानी क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (2)

error: Content is protected !!