Oscar Awards 2019

91वें एकेडमी अवॉर्ड्स (Oscar Awards 2019)

/

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 (Oscar Awards 2019)

91वें एकेडमी अवार्ड (91st Academy Award) का आयोजन 24 फरवरी 2019 को अमेरिका के कैलिफॉर्निया के डॉल्‍बी थिएटर में हुआ। 91वें ऑस्कर अवार्ड्स (Oscar Awards) में कुल 24 श्रेणी में अवॉर्ड्स दिए गया। भारतीय डॉक्यमेंट्री फिल्म ‘Period: End of Sentence’ को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार मिला है। इससे पहले ऑस्कर समारोह (Oscar Awards) के लिए रेड कार्पेट पर सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। इस साल के 91वें अकैडमी अवार्ड्स में हॉलीवुड फिल्म ‘रोमा’ (Roma) को सबसे ज्यादा 10 अलग-अलग कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था।

ऑस्कर विजेताओं की पूरी लिस्ट

श्रेणी विजेता
बेस्ट पिक्चरग्रीन बुक
बेस्ट एक्टररैमी मैलेक (बोहेमियन रैपसोडी)
बेस्ट एक्ट्रेसओलिविया कोलमैन (द फेवरिट)
बेस्ट डायरेक्टरअल्फोंसो कुओराम  (रोमा)
बेस्ट सपॉर्टिंग एक्टरमहैरशाला अली (ग्रीन बुक)
बेस्ट सपॉर्टिंग एक्ट्रेसरेजिना किंग (इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक) 
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्लेनिक वैलेलोंगा, ब्रियान करी, पीटर फैरेली (ग्रीन बुक)
बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्लेब्लैकक्लैंसमैन (स्पाइक ली, डेविड रेबिनोविट्ज, चार्ली वॉशेल और केविन विलमॉट)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफीरोमा (अल्फोंसो कुआरोन )
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनब्लैक पैंथर (हॉना बेचलर और जै हार्ट)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनब्लैक पैंथर (रुथ कार्टर)
बेस्ट फिल्म एडिटिंगबोहेमियन रैपसोडी (जॉन ऑटमैन)
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्मरोमा (मैक्सिको)
बेस्ट डॉक्यूमेंटरी फीचरफ्री सोलो
बेस्ट डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट  पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस (गुनीत मोंगा एंड टीम)
बेस्ट एनीमेटेड फीचर फिल्मस्पाइडर मैन: इनटू द स्पाइडर वर्स
बेस्ट एनीमेटेड शॉर्ट फिल्मबाओ
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्मस्किन
बेस्ट ओरिजनल स्कोरब्लैक पैंथर (लुडविग गॉरैनसन)
बेस्ट ओरिजनल सॉन्गशैलो (अ स्टार इज बोर्न – लेडी गागा)
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्सफर्स्ट मैन
बेस्ट मेकअप एंड हेयरवाइस
बेस्ट साउंड एडिटिंगबोहेमियन रैपसोडी
बेस्ट साउंड मिक्सिंगबोहेमियन रैपसोडी

Source – Oscar

Read Also :

Read more related posts

 

error: Content is protected !!