IAS Prelims answer key 2019

UPSC IAS Prelims Answer Key 2019 – CSAT (GS Paper 2)

UPSC (Union Public Service Commission) Conduct the UPSC (IAS) Pre – 2019 on 02 June 2019. This CSAT General Studies (Paper – 2) Full Paper With Answer Key available Here .
#IAS Prelims answer key 2019, #UPSC Civil Services prelims answer key 2019

Exam – UPSC (IAS) PRE 2019
Subject –  CSAT GS Paper – 2
Date of Exam – 02- June – 2019

Click Here To Read GS Paper 1 With Full Explanation 

UPSC IAS Prelims Answer Key 2019 – CSAT (GS Paper 2)

1. यदि B से आगे (B समेत) अंग्रेज़ी वर्णमाला का प्रत्येक एकातर अक्षर छोटे अक्षरों (लोवर केस) में लिखा जाए। और शेष अक्षरों को बड़े अक्षरों में लिखा जाए, तो वर्ष के उत्तरार्ध के प्रथम मास को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) JuLY
(b) jULy
(c) jUly
(d) jUlY

Show Answer/Hide

Answer –  (D)

2. सुनीता कागज़ के एक पत्रक को तीन टुकड़ों में काटती है। पहले टुकड़े की लंबाई एक अंक वाली तीन विषम अभाज्य संख्याओं के औसत के बराबर है । दूसरे टुकड़े की लंबाई पहले टुकड़े की लंबाई और तीसरे टुकड़े की एक-तिहाई लंबाई के योग के बराबर है। तीसरे टुकड़े की लंबाई अन्य दो टुकड़ों की लंबाइयों के योग के बराबर है। कागज़ के मूल पत्रक की लंबाई कितनी है ?
(a) 13 इकाई
(b) 15 इकाई
(c) 16 इकाई
(d) 30 इकाई

Show Answer/Hide

Answer –  (D)

3. अनुक्रम 1, 5, 7, 3, 5, 7, 4, 3, 5, 7 में, ऐसे कितने 5 हैं। जिनके ठीक पहले 3 नहीं है किन्तु ठीक बाद 7 है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer –  (A)

4. किसी संयुक्त परिवार में सात सदस्य A, B, C, D, E, F और G हैं, जिनमें तीन महिलाएँ हैं। G विधवा है और D के पिता F की साली/भाभी है । B और D एक ही माता-पिता की संतान हैं और A, B की पुत्री है। C, B का/की रिश्ते में चचेरा/ममेरा/फूफेरा/मौसेरा भाई अथवा चचेरी/ममेरी/फूफेरी/मौसेरी बहन है। E कौन है ?
1. F की पत्नी
2. A की दादी/नानी
3. C की चाची/मामी/मौसी/बुआ
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer –  (D)

5. किसी घन के प्रत्येक फलक को काले या सफेद रंग से रँगा जा सकता है। उस घन को कितने विभिन्न तरीकों से राँगा जा सकता है ?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12

Show Answer/Hide

Answer –  (B)

6. समीकरण x + y + z = 6 को कितने त्रिक (x, y, z) संतुष्ट करते हैं, जहाँ x, y और z धनपूर्ण संख्याएँ हैं ?
(a) 4
(b) 5
(c) 9
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer –  (D)

7. यदि $ का अर्थ है ‘विभाजित’; @ का अर्थ है ‘गुणित’; # का अर्थ है ‘घटाया गया’; तो 10#5@1$5 का मान क्या है ?
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer –  (D)

8. आठ अंकों की एक संख्या 4252746B को 3 से भाग देने पर शेषफल 0 रहता है। B के कितने मान संभव हैं ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer –  (C)

आगे आने वाले 3 (तीन) प्रश्नांशों के लिए निर्देश : निम्नलिखित सूचना को पढ़िए और उनके बाद आने वाले तीन प्रश्नांशों के उत्तर दीजिए :

छह विद्यार्थी A, B, C, D, E और F कई परीक्षाओं में बैठे। या तो C का या F का प्राप्तांक अधिकतम है। जब भी C का प्राप्तांक अधिकतम होता है, तब E का प्राप्तांक न्यूनतम होता है । जब भी F का प्राप्तांक अधिकतम होता है, B का प्राप्तांक न्यूनतम होता है। सभी परीक्षाओं में, उन्हें अलग-अलग अंक प्राप्त होते हैं; D का प्राप्तांक A के प्राप्तांक से अधिक है, लेकिन वे निकट प्रतिस्पर्धी हैं; A का प्राप्तांक B के प्राप्तांक से अधिक है; C का प्राप्तांक A के प्राप्तांक से अधिक है।

9. यदि F योग्यताक्रम में दूसरे स्थान पर आता है, तो B का स्थान क्या है ?
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) पाँचवाँ
(d) छठा

Show Answer/Hide

Answer –  (C)

10. यदि B का प्राप्तांक न्यूनतम हो, तो C का स्थान क्या होगा ?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) दूसरा या तीसरा

Show Answer/Hide

Answer –  (D)

11. यदि E का योग्यताक्रम तीसरा हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है ?
(a) E का प्राप्तांक C के प्राप्तांक से अधिक होगा
(b) C का प्राप्तांक E के प्राप्तांक से अधिक होगा
(c) A का योग्यताक्रम चौथा है।
(d) D का योग्यताक्रम पाँचवाँ है।

Show Answer/Hide

Answer –  (B)

आगे आने वाले 2 (दो) प्रश्नांशों के लिए निर्देश : निम्नलिखित कथनों, S1 और S2, को पढ़िए और उनके बाद आने वाले दो प्रश्नाशों के उत्तर दीजिए :
S1 : सोहन के वज़न का दुगुना, मोहन के वज़न या रोहन के वज़न से कम है।
S2 : रोहन के वज़न का दुगुना, मोहन के वज़न या सोहन के वज़न से अधिक है ।

12. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है ?
(a) मोहन का वज़न अधिकतम है।
(b) सोहन का वज़न अधिकतम है।
(c) रोहन का वज़न अधिकतम है।
(d) किसका वज़न अधिकतम है’ यह निर्धारित नहीं किया जा सकता

Show Answer/Hide

Answer –  (D)

13. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है ?
(a) मोहन का वज़न न्यूनतम है।
(b) सोहन का वज़न न्यूनतम है।
(c) रोहन का वज़न न्यूनतम है।
(d) ‘किसका वज़न न्यूनतम है’ यह निर्धारित नहीं किया जा सकता।

Show Answer/Hide

Answer –  (B)

आगे आने वाले 7 (सात) प्रश्नांशों के लिए निर्देश : निम्नलिखित पाँच परिच्छेदों को पढ़िए और प्रत्येक परिच्छेद के बाद आने वाले प्रश्नांशों के उत्तर दीजिए । इन प्रश्नांशों के लिए आपके उत्तर केवल संबंधित परिच्छेद पर आधारित होने चाहिए ।

परिच्छेद -1

भारत का आर्थिक पदछाप (फुटप्रिंट), इसकी जनसंख्या को देखते हुए, अभी भी US, यूरोपीय संघ या चीन की तुलना में कम है। अन्य अर्थव्यवस्थाओं से सीखने के लिए इसके पास काफी कुछ है, तथापि इसे उन समाधानों को ही कार्यान्वित करना चाहिए जो इसकी अनूठी परिस्थितियों के अनुरूप हैं। भारत को वर्तमान अधोगामी उपागम की बजाय एक सहयोग आधारित प्रभावी दीर्घकालिक नियामक व्यवस्था की खास तौर पर आवश्यकता है । विनियम वांछित परिणाम लाने का प्रयास करते हैं, तथापि ये किसी न किसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए राजनीतिक उपकरण के रूप में बार-बार इस्तेमाल किए जाते हैं। प्रायः विनियम रोज़गार और आर्थिक संवृद्धि पर पड़ने वाले असर – या कम प्रतिबंधी विकल्पों – का विचार करने में असफल रह जाते हैं । विनियमों का इस्तेमाल भविष्य में और अधिक व्यापक रूप से साझी होने वाली समृद्धि की कीमत पर स्थानीय बाज़ारों को बचाने में किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, विनियमों के अनिवार्य रूप से अनेक अनैच्छिक परिणाम होते हैं। आज की अति प्रतियोगी वैश्विक अर्थव्यवस्था में विनियमों को ऐसे “हथियारों के रूप में देखा जाना चाहिए जो अधिकांश नागरिकों के आर्थिक कल्याण को समुन्नत करते हुए लागत के औचित्य के साथ सामाजिक और पर्यावरणीय लाभ लाने का प्रयास करें।

14. उपर्युक्त परिच्छेद से निम्नलिखित में से कौन-सा एक, सर्वाधिक तर्कसंगत, विवेकपूर्ण और निर्णायक निष्कर्ष निकाला जा सकता है ?
(a) एक बेहतर नियामक व्यवस्था भारत को इसकी जनसंख्या के यथा-उपयुक्त, आमाप की अर्थव्यवस्था प्राप्त करने में सहायक होगी।
(b) प्रतियोगी वैश्विक अर्थव्यवस्था में, भारत को विनियमों का युक्तिपूर्वक ही इस्तेमाल करना चाहिए। भारत में विनियम आज की अति प्रतियोगी वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ अपने एकीकरण का समर्थन नहीं करते।
(d) भारत की नियामक व्यवस्था के विकास में रोजगार के सृजन और आर्थिक संवृद्धि के विचार को प्रबल रूप से रखा जाना चाहिए।

Show Answer/Hide

Answer –  (A)

15. उपर्युक्त परिच्छेद के आधार पर निम्नलिखित पूर्वधारणाएँ बनाई गई हैं :
आजकल की वैश्विक अर्थव्यवस्था में,
1. विनियमों का प्रभावी इस्तेमाल स्थानीय बाज़ारों को बचाने के लिए नहीं किया गया है।
2. विनियमों का कार्यान्वयन करते समय सामाजिक एवं पर्यावरणीय सरोकारों की पूरे विश्व में सरकारों द्वारा आमतौर पर उपेक्षा की जाती है।
उपर्युक्त में से कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ वैध है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer –  (C)

परिच्छेद – 2

किसी अध्ययन में, वैज्ञानिकों ने अल्प-पोषित तथा सुपोषित शिशुओं और छोटे बच्चों के सूक्ष्मजीवोमों (माइक्रोबायोम्स) की तुलना की कुपोषित और स्वस्थ बच्चों के मल के नमूनों से आहार-नली के रोगाणुओं को अलग किया गया। एक ही उम्र के स्वस्थ बच्चों में पाए गए सुविकसित “परिपक्व” सूक्ष्मजीवोम की तुलना में कुपोषित बच्चों में सूक्ष्मजीवोम “अपरिपक्व” और कम विविध पाया गया । कुछ अध्ययनों के अनुसार, माँ के दूध के रासायनिक संघटन में एक आपरिवर्तित शर्करा (सायलीलेटेड ओलिगोसैक्कराइड्स) पाई गई है । इसका शिशु द्वारा अपने खुद के पोषण के लिए उपयोग नहीं किया जाता। तथापि, शिशु का सूक्ष्मजीवोम संरचित करने वाले जीवाणु इस शर्करा पर, जो उनके खाद्य की तरह काम आता है, फलते-फूलते हैं। कुपोषित माताओं के दूध में इस शर्करा की मात्रा कम होती है । परिणामस्वरूप, उनके शिशुओं के सूक्ष्मजीवोम परिपक्व होने में विफल हो जाते हैं । इसके परिणामस्वरूप शिशुओं में कुपोषण पाया जाता है।

16. उपर्युक्त परिच्छेद से निम्नलिखित में से कौन-सा एक, सर्वाधिक तर्कसंगत, विवेकपूर्ण और निर्णायक निष्कर्ष निकाला जा सकता है ?
(a) यदि बच्चों में कुपोषण की दशा आहार-नली के जीवाणुओं के कारण होती है, तो इसका उपचार नहीं किया जा सकता।
(b) कुपोषित शिशुओं की आहार-नलियों में परिपक्व सूक्ष्मजीवोम संरोपित किए जाने चाहिए।
(c) कुपोषित माताओं के शिशुओं को माँ के दूध की जगह डेरी का सायलीलेटेड ओलिगोसेक्कराइड्स से प्रबलित दूध पिलाया जाना चाहिए।
(d) पोषण पर आहार-नली के जीवाणुओं के अहानिकर प्रभावों पर अनुसंधान के नीतिगत निहितार्थ हैं।

Show Answer/Hide

Answer –  (B)

17. उपर्युक्त परिच्छेद के आधार पर निम्नलिखित पूर्वधार बनाई गई हैं :
1. अपरिपक्व आहार-नली जीवाणु संघटन के कारण कुपोषण से ग्रस्त बच्चों के उपचार के लिए एक समाधान प्रसंस्कृत जीवाणुयुक्त (प्रोबायोटिक) खाद्य पदार्थ हैं
2. कुपोषित माताओं के शिशुओं में आमतौर पर कुपोषित होने की प्रवृत्ति होती है।
उपर्युक्त में से कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ वैध हैं/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer –  (B)

परिच्छेद – 3

पश्चिमी अंटार्कटिक प्रायद्वीप पर तापमान पिछले पाँच दशकों में भूमंडलीय औसत से लगभग पाँच गुना तेजी से बढ़ हैं । अनुसंधानकर्ताओं को अब पता लगा है कि पिघलते हुए हिमनदों के कारण अंटार्कटिक प्रायद्वीप के तटीय जलों में नितल जीवजात (बेथोस) के बीच कुछ जाति विविधता नष्ट हो रही है, जिसका प्रभाव समग्र समुद्र अधस्तल पारितंत्र पर पड़ रहा है । उनका विश्वास है कि जल में निलंबित अवसाद के बढ़े हुए स्तर ही तटीय क्षेत्र में क्षीयमाण जैव-विविधता का कारण है ।

18. उपर्युक्त परिच्छेद के आधार पर निम्नलिखित पूर्वधारणाएँ बनाई गई हैं :
1. भूमंडलीय तापन के कारण अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा हिमनदों के क्षेत्र तेजी से गर्म होते हैं।
2. भूमंडलीय तापन के परिणामस्वरूप कुछ क्षेत्रों में समुद्र अधस्तलीय अवसादन हो सकता है।
3. पिघलते हुए हिमनद कुछ क्षेत्रों में समुद्री जैव-विविधता को कम कर सकते हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ वैध है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer –  (B)

परिच्छेद – 4

किसी अनुसंधान दल ने उल्लू के एक दीर्घकालीन बसेरे की परीक्षा की उल्लू छोटे स्तनपायी जंतुओं का शिकार करते हैं, और दीर्घकाल में एकत्रित होने वाले उन आहारों के उत्सर्जित अवशिष्टों से हमें पूरी पिछली सहस्राब्दि में छोटे स्तनपायी जंतुओं की बनावट और संरचना की समझ मिलती है । इस अनुसंधान से यह संकेत मिला है कि जब पृथ्वी लगभग 13,000 वर्ष पूर्व तीव्र तापन की अवधि से गुज़री, तब छोटे स्तनपायी जंतुओं का समुदाय स्थिर और प्रतिस्कन्दी बना रहा । किन्तु, उन्नीसवीं शताब्दी के अंतिम चतुर्थांश से पर्यावरण में मानव-कृत कारणों से हुए परिवर्तनों के परिणामस्वरूप जैवमात्रा और ऊर्जा प्रवाह में बहुत बड़ी गिरावट आती गई । ऊर्जा प्रवाह में इस नाटकीय गिरावट का अर्थ यह है। कि आधुनिक पारितंत्रों में उतनी सहजता से अनुकूलन : नहीं हो रहा है जितनी सहजता से अतीत में हुआ करता था।

19. उपर्युक्त परिच्छेद के आधार पर निम्नलिखित पूर्वधारणाएँ बनाई गई हैं :
1. भूमंडलीय तापन बारंबार होने वाली एक प्राकृतिक घटना है।
2. आसन्न भूमंडलीय तापन का छोटे स्तनपायी जंतुओं पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।
3. पृथ्वी के प्राकृतिक प्रतिस्कंदन में कमी के लिए मनुष्य उत्तरदायी है।
उपर्युक्त में से कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ वैध है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer –  (B)

परिच्छेद – 5

खाद्य की किस्मों का पूरे विश्व में विलोपन हो रहा है – और यह तेजी से हो रहा है । उदाहरण के लिए, उन्नीसवीं शताब्दी में उगाई जाने वाली सेब की 7,000 किस्मों में से 100 से भी कम बची हैं । फिलिपींस में कभी धान की हज़ारों किस्में फल-फूल रही थीं; किन्तु अब मुश्किल से सौ किस्में तक ही उपजायी जा रही हैं । चीन में मात्र एक शताब्दी पूर्व खेती में प्रयुक्त होने वाली गेहूं की किस्मों में से 90 प्रतिशत किस्में विलुप्त हो चुकी हैं । विगत समय में किसानों ने बहुत परिश्रम से अपने स्थानीय जलवायु और पर्यावरण की विलक्षणताओं के काफी अनुरूप फसलों को उपजाया और विकसित किया । हाल के पिछले वर्षों में, कुछ थोड़ी सी भारी उपज वाली किस्मों पर और खाद्य के प्रौद्योगिकी-चालित उत्पादन तथा वितरण पर हमारी भारी निर्भरता के कारण खाद्य फसलों की विविधता में कमी हो रही है । यदि कोई उत्परिवर्तनकारी फसल रोग या भावी जलवायु परिवर्तन उन कुछ फसल पादपों का संहार कर दे, जिन पर हम अपनी बढ़ती जनसंख्या का पेट भरने के लिए निर्भर हो चुके हैं, तो हमारे लिए उन कुछ किस्मों की घोर आवश्यकता हो सकती है, जिन्हें हमने विलुप्त हो जाने दिया।

20. उपर्युक्त परिच्छेद के आधार पर निम्नलिखित पूर्वधारणाएँ बनाई गई हैं :
1. पादप जातियों के बड़े पैमाने पर विलोपन होने का प्रमुख कारण मनुष्य ही रहे हैं।
2. मुख्यत: स्थानीय रूप से उपजायी जा रही फसलों के उपभोग से फसल विविधता सुनिश्चित होती
3. खाद्य उत्पादन और वितरण की वर्तमान शैली अंततोगत्वा निकट भविष्य में खाद्य की कमी की समस्या की ओर ले जाएगी ।
4. हमारी खाद्य सुरक्षा, स्थानीय रूप से उपजायी जा रही फसलों की किस्मों को बचाए रखने की हमारी योग्यता पर निर्भर हो सकती है।
उपर्युक्त में से कौन-सी पूर्वधारणाएँ वैध हैं ?
(a) 1 और 3
(b) 2 और 4
(c) 2 और 3
(d) 1 और 4

Show Answer/Hide

Answer –  (B)

UPSC Prelims Answer Key 2019 – Paper 1 (सामान्य अध्ययन)

UPSC (Union Public Service Commission) Conduct the UPSC (IAS) Pre – 2019 on 02 June 2019. This General Studies (Paper – 1) Full Paper With Answer Key available Here .
#IAS Prelims answer key 2019, #UPSC Civil Services prelims answer key 2019

Exam – UPSC (IAS) PRE 2019
Subject – General Studies (GS) Paper -1
Date of Exam – 02- June – 2019
BOOKLET SERIES – D

Click Here To Read This Paper in English With Explanation

UPSC IAS 2019 Pre Exam Paper 1 (General Studies) (Answer Key)

 

1. एशियाई आधारिक-संरचना निवेश बैंक [एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (AIIB)] के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. AIIB के 80 से अधिक सदस्य राष्ट्र हैं।
2. AIIB में भारत सबसे बड़ा शेयरधारक है।
3. AIIB में एशिया से बाहर का कोई सदस्य नहीं है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. हाल ही में, भारतीय बैंकों और वित्तीय संस्थाओं द्वारा अंतर-ऋणदाता करार (इंटर-क्रेडिटर ऐग्रीमेंट) पर हस्ताक्षर करने का क्या उद्देश्य था?
(a) भारत सरकार के राजकोषीय घाटे और चालू लेखा घाटे के वर्षानुवर्ष पड़ने वाले भार को कम करना
(b) केन्द्रीय और राज्य सरकारों की आधारिक-संरचना परियोजनाओं को संबल प्रदान करना
(c) ₹50 करोड़ या अधिक के ऋणों के आवेदनों के मामले में स्वतंत्र नियामक के रूप में कार्य करना ।
(d) ₹50 करोड़ या अधिक की दबावयुक्त परिसंपत्तियों (स्ट्रेस्ड ऐसेट्स) का, जो सह-संघ उधारी (कॉन्सॉर्टियम लेंडिंग) के अंतर्गत हैं, अधिक तेजी से समाधान करने का लक्ष्य रखना ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अध्यक्षों का चयन कौन करता है ?
(a) बैंक बोर्ड ब्यूरो
(b) भारतीय रिज़र्व बैंक
(c) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(d) संबंधित बैंक का प्रबंधन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड [पेट्रोलियम ऐंड नेचुरल गैस रेग्युलेटर बोर्ड (PNGRB)] भारत सरकार द्वारा स्थापित प्रथम नियामक निकाय है।
2. PNGRB का एक कार्य गैस के लिए प्रतियोगी बाजारों को सुनिश्चित करना है।
3. PNGRB के निर्णयों के विरुद्ध अपील, विद्युत अपील अधिकरण के समक्ष की जाती है।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. संचार प्रौद्योगिकियों के संदर्भ में, LTE (लॉन्ग-टर्म इवॉल्यूशन) और VoLTE (वॉइस ओवर लॉन्ग-टर्म इवॉल्यूशन) के बीच क्या अंतर है/हैं?
1. LTE को साधारणतः 3G के रूप में विपणित किया जाता है तथा VoLTE को साधारणतः उन्नत 3G के रूप में विपणित किया जाता है।
2. LTE डेटा-ओलि तकनीक है और VoLTE , वॉइस-ओलि तकनीक है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. मातृत्व लाभ (संशोधन) अधिनियम, 2017 के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. गर्भवती महिलाएँ, प्रसव-पूर्व तीन महीने और प्रसवोत्तर तीन महीने के लिए सवेतन अवकाश की हकदार हैं।
2. शिशुगृहों वाले प्रतिष्ठानों के लिए माता को प्रतिदिन कम-से-कम छह बार शिशुगृह जाने की अनुमति देना अनिवार्य होगा।
3. दो बच्चों वाली महिलाओं को न्यूनीकृत हक मिलेंगे।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विश्व बैंक के कारोबार सुगमता सूचकांक (ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स) का उप-सूचकांक नहीं है?
(a) कानून और व्यवस्था बनाए रखना
(b) करों का भुगतान करना
(c) संपत्ति का पंजीकरण कराना
(d) निर्माण परमिट संबंधी कार्य करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. भारत में निम्नलिखित में से किसमें एक महत्त्वपूर्ण विशेषता के रूप में विस्तारित उत्पादक दायित्व’ आरंभ किया गया था?
(a) जैव चिकित्सा अपशिष्ट (प्रबंधन और हस्तन) नियम1998
(b) पुनर्चक्रित प्लास्टिक (निर्माण और उपयोग) नियम, 1999
(c) ई-अपशिष्ट-(प्रबंधन और हस्तन) नियम, 2011
(d) खाद्य सुरक्षा और मानक विनियम, 2011

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. भारतीय खाद्य निगम के लिए खाद्यान्नों की आर्थिक लागत में न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसानों को भुगतान किए गए बोनस (यदि कुछ है) के साथ-साथ और क्या शामिल है/हैं?
(a) केवल परिवहन लागत
(b) केवल ब्याज लागत
(c) प्रापण प्रासंगिक प्रभार तथा वितरण लागत
(d) प्रापण प्रासंगिक प्रभार तथा गोदामों के प्रभार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. किसी भी देश के संदर्भ में, निम्नलिखित में से किसे उसे देश की सामाजिक पूँजी (सोशल कैपिटल) के भाग के रूप में समझा जाएगा?
(a) जनसंख्या में साक्षरों का अनुपात
(b) इसके भवनों, अन्य आधारिक संरचना और मशीनों का स्टॉक
(c) कार्यशील आयु समूह में जनसंख्या का आमाप
(d) समाज में आपसी भरोसे और सामंजस्य का स्तर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. सेवा क्षेत्र उपागम किसके कार्यक्षेत्र के अधीन कार्यान्वित किया गया था?
(a) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(b) अग्रणी बैंक योजना (लीड बैंक स्कीम)
(c) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
(d) राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. भारत में गौण खनिज के प्रबंधन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. इस देश में विद्यमान विधि के अनुसार रेत,एक गौण खनिज’ है।
2. गौण खनिजों के खनन पट्टे प्रदान करने की शक्ति राज्य सरकारों के पास है, किन्तु गौण खनिजों को प्रदान करने से संबंधित नियमों को बनाने के बारे में शक्तियाँ केन्द्र सरकार के पास हैं।
3. गौण खनिजों के अवैध खनन को रोकने के लिए नियम बनाने की शक्ति राज्य सरकारों के पास है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत का अधिकांश विदेशी ऋण सरकारी सत्वों के ऋणी होने के द्वारा है।
2. भारत का सारा विदेशी ऋण US डॉलर के मूल्यवर्ग में है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(a) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. भारत में किसी वाणिज्यिक बैंक की परिसंपत्ति में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?
(a) अग्रिम
(b) जमा
(c) निवेश
(d) माँग तथा अल्प सूचना मुद्रा (मनी ऐट कॉल ऐंड शॉर्ट नोटिस)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. भारत के संदर्भ में, मुद्रा संकट के जोखिम को कम करने में निम्नलिखित में से किस/किन कारक/कारकों का योगदान है?
1. भारत के IT सेक्टर के विदेशी मुद्रा अर्जन का
2. सरकारी व्यय के बढ़ने का
3. विदेशस्थ भारतीयों द्वारा भेजे गए धन का
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1, 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. निम्नलिखित में से किस एक का यह सुझाव था कि राज्यपाल को उस राज्य के बाहर का एक प्रतिष्ठित व्यक्ति होना चाहिए और उसे एक ऐसा तटस्थ व्यक्ति होना चाहिए जिसके गहन राजनीतिक जुड़ाव न हों या उसने हाल के पिछले वर्षों में राजनीति में भाग नहीं लिया हो?
(a) पहला प्रशासनिक सुधार आयोग (1966)
(b) राजमन्नार समिति (1969)
(c) सरकारिया आयोग (1983)
(d) संविधान के कार्यचालन की समीक्षा हेतु राष्ट्रीय आयोग (2000)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा उन विदेशी निवेशकों को, जो स्वयं को सीधे पंजीकृत कराए बिना भारतीय स्टॉक बाजार का हिस्सा बनना चाहते हैं, निम्नलिखित में से क्या जारी किया जाता है?
(a) जमा प्रमाण-पत्र
(b) वाणिज्यिक पत्र
(c) वचन-पत्र (प्रॉमिसरी नोट)
(d) सहभागिता पत्र (पार्टिसिपेटरी नोट)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. विधि के अनुसार, प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण, राष्ट्रीय तथा राज्य, दोनों स्तरों पर होते हैं।
2. प्रतिपूरक वनीकरण निधि अधिनियम, 2016 के अधीन चलाए गए प्रतिपूरक वनीकरण कार्यक्रमों में लोगों की सहभागिता अनिवार्य (मैंडेटर) है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. भारत में दूरसंचार, बीमा, विद्युत् आदि जैसे क्षेत्रों में स्वतंत्र नियामकों का पुनरीक्षण निम्नलिखित में से कौन करते/करती हैं?
1. संसद द्वारा गठित तदर्थ समितियाँ
2. संसदीय विभाग संबंधी स्थायी समितियाँ
3. वित्त आयोग
4. वित्तीय क्षेत्र विधायी सुधार आयोग
5. नीति (NITI) आयोग
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1 और 2
(b) 1, 3 और 4
(c) 3, 4 और 5
(d) 2 और 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित – में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? 
1. दूसरी पंचवर्षीय योजना से बुनियादी तथा पूँजीगत वस्तु उद्योगों के प्रतिस्थापन की दिशा में निश्चयात्मक जोर दिया गया।
2. चौथी पंचवर्षीय योजना में संपत्ति तथा आर्थिक शक्ति के बढ़ते संकेंद्रण की पूर्व प्रवृत्ति के सुधार का उद्देश्य अपनाया गया।
3. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना में, पहली बार, वित्तीय क्षेत्रक को योजना के अभिन्न अंग के रूप में शामिल किया गया।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UPSC Prelims Answer Key With Explanation 2019 – Paper 1 (General Studies)

UPSC (Union Public Service Commission) Conduct the UPSC (IAS) Pre – 2019 on 02 June 2019. This General Studies (Paper – 1) Full Paper With Answer Key available Here .
#IAS Prelims answer key 2019, #UPSC Civil Services prelims answer key 2019

Exam – UPSC (IAS) PRE 2019
Subject – General Studies (GS) Paper -1
Date of Exam – 02- June – 2019
BOOKLET SERIES – D

Click Here To Read This Paper in Hindi

UPSC IAS 2019 Pre Exam Paper 1 (General Studies) (Answer Key With Explanation

 

1. With reference to Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB), consider the following statements
1. AIIB has more than 80 member nations.
2. India is the largest shareholder in AIIB.
3. AIIB does not have any members from outside Asia.
Which of the statements given above is / are correct?
(a) 1 only
(b) 2 and 3 only
(c) 1 and 3 only
(d) 1, 2 and 3

Show Answer/Hide

Answer –  (A)

Explanation –

Statement 1 is correct- AIIB currently has 93 member’s countries and Beijing acts as AIIB headquarter

Statement 2 is Incorrect- India is second largest shareholder in AIIB after China. It is headquartered in Beijing, China.

Statement 3 is Incorrect- AIIB has members from outside Asia also, like Algeria, Ghana, Libya, Morocco, Serbia and Togo.

Thus, Option A is correct.

2. What was the purpose of Inter-Creditor Agreement signed by Indian banks and financial institutions recently?
(a) To lessen the Government of India’s perennial burden of fiscal deficit and current account deficit
(b) To support the infrastructure projects of Central and State Governments
(c) To act as independent regulator in case of applications for loans of Rs. 50 crore or more
(d) To aim at faster resolution of stressed assets of Rs. 50 crore or more which are-under consortium lending

Show Answer/Hide

Answer –  (D)
Explanation

What is Project Sashakt?

  • Project Sashakt was proposed by a panel led by PNB chairman sunil Mehta. bad loans of up to Rs. 50 crore will be managed at the bank level with a deadline of 90 days . for bad loans of Rs. 50-500 crore, banks will enter an inter-credit agreement, authorizing the lead bank to implement a resolution plan in 180 days, or refer the asset to NCLT. For loans above Rs. 500 crore, the panel recommended an independent AMC, supported by institutional funding through the AIF. The idea is to help consolidate stressed assets.

3. The Chairmen of public sector banks are selected by the
(a) Banks Board Bureau
(b) Reserve Bank of India
(c) Union Ministry of Finance
(d) Management of concerned bank

Show Answer/Hide

Answer –  (A)

Explanation

  • The Centre has appointed a new Banks Board Bureau (BBB), under the Chairmanship of BhanuPratap Sharma, to select top management in public sector banks.
  • BBB had started to function from April 1, 2016, and was set up for a period of two years.
  • It was initially given the mandate to recommend candidates for the top posts in public sector banks. This role was later expanded to suggest capital raising plans.

4. Consider the following statements:
1. Petroleum and Natural Gas Regulatory Board (PNGRB) is the first regulatory body set up by the Government of India.
2. One of the tasks of PNGRB is to, ensure competitive markets for gas.
3. Appeals against the decisions of PNGRB go before the Appellate Tribunals for Electricity.
Which of the statements given above are correct?
(a) 1 and 2 only
(b) 2 and 3 only
(c) 1 and 3 only
(d) 1, 2 and 3

Show Answer/Hide

Answer –  (B)

Explanation

  • The Petroleum and Natural Gas Regulatory Board (PNGRB) was constituted under The Petroleum and Natural Gas Regulatory Board Act, 2006 (NO. 19 OF 2006) notified via Gazette Notification dated 31st March, 2006. Thus, it is not the first regulatory body set up by the Government of India as number of other regulatory bodies such as SEBI, IRDA, etc are set up before 2006.
  • The Act provide for the establishment of Petroleum and Natural Gas Regulatory Board to protect the interests of consumers and entities engaged in specified activities relating to petroleum, petroleum products and natural gas and to promote competitive markets and for matters connected therewith or incidental thereto.

5. With reference to communication technologies, what is/are the difference / differences between LTE (Long-Term Evolution) and VoLTE (Voice over Long-Term Evolution)?
1. LTE ‘is commonly marketed as 3G and VoLTE is commonly marketed as advanced 3G.
2. LTE is data-only technology and VoLTE is voice-only technology.
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2

Show Answer/Hide

Answer –  (D)

Explanation

LTE VOLTE
Stands for Long Term Evolution Stands for Voice over LTE
Primarily designed to be a data-only technology Designed to carry both voice and data
Does not natively support voice transmission. Supports voice as well as data transmission.
Quality of voice reduces if data connection is left on. Voice quality remains excellent even if the data connection is on

https://techwelkin.com/difference-between-lte-and-volte-4g

6. Which of the following statements is / are correct regarding the Maternity Benefit ‘ (Amendment) Act, 2017?
1. Pregnant women are entitled for three months pre-delivery and three months post-delivery paid leave.
2. Enterprises with creches must allow the mother minimum six creche visits daily.
3. Women with two children get reduced entitlements.
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 2 only
(b) 2 only
(c) 3 only
(d) 1, 2 and 3

Show Answer/Hide

Answer –  (C)

Explanation

  • The Act has made amendments to the Maternity Benefits Act, 1961.The majority of the provisions of the Maternity Benefit (Amendment) Act has come into force with effect from 1st April, 2017.
  • Statement 1 is incorrect: The Maternity Benefit Amendment Act has increased the duration of paid maternity leave available for women employees from the existing 12 weeks to 26 weeks. Under the Act, this benefit could be availed by women for a period extending up to 8 weeks before the expected delivery date and remaining 18 weeks can be availed post childbirth.
  • Statement 2 is incorrect: The Act makes crèche facility mandatory for every establishment employing 50 or more employees. Women employees would be permitted to visit the crèche 4 times during the day. The Maternity Benefit Amendment Act makes it mandatory for employers to educate women about the maternity benefits available to them at the time of their appointment.
  • Statement 3 is correct: For women who are expecting after having 2 children, the duration of paid maternity leave shall be 12 weeks (i.e., 6 weeks pre and 6 weeks post expected date.
  • Thus, Option C is correct.

7. Which one of the following is not a sub-index of the World Bank’s ‘Ease of Doing Business Index’?
(a) Maintenance of law and order
(b) Paying taxes
(c) Registering property
(d) Dealing with construction permits

Show Answer/Hide

Answer –  (A)

Explanation

8. In India,’extended producer responsibility’ was introduced as an important feature in which of the following?
(a) The Bio-medical Waste (Management and Handling) Rules, 1998
(b) The Recycled plastic (Manufacturing and Usage) Rules, 1999
(c) The e-Waste (Management and Handling) Rules, 2011
(d) The Food Safety and Standard Regulations, 2011

Show Answer/Hide

Answer –  (C)

Explanation

  • The E-Waste (Management & Handling) Rules 2011 introduced the concept of EPR for the first time in India. All producers of electronics like Phones, Computers, Washing Machines were responsible for setting up reverse logistics for collection of E-Waste and channelizing it to State Pollution Control Board authorized recyclers.
  • In March 2016, the E-Waste policy was amended with the new E-Waste (Management) Rules 2016 being notified by the Ministry of Environment Forest and Climate Change. The new rules set stringent targets for the producers to collect and recycle EOL products starting from 30% in the first two years and increasing to 70% by the seventh year while simplifying the process of applying for EPR Authorization.
  • Currently India has EPR policies for Electronic waste and Plastic packaging waste.
  • Thus, Option C is correct.

9. The economic cost of food grains to the Food Corporation of India is Minimum Support Price and bonus (if any) paid to the farmers plus
(a) transportation cost only
(b) interest cost only
(c) procurement incidentals and distribution cost
(d) procurement incidentals and charges for go downs

Show Answer/Hide

Answer –  (C)

Explanation


Components of economic cost of foodgrains incurred by the Food Corporation of India Source: FCI Annual Reports (various issues)

10. In the context of any country, which one of the following would be considered as part of its social capital?
(a) The proportion of literates in the population
(b) The stock of its buildings, other infrastructure and machines
(c) The size of population in the working age group
(d) The level of mutual trust and harmony in the society

Show Answer/Hide

Answer –  (D)

Explanation

  • Social capital is defined by the OECD as “networks together with shared norms, values and understandings that facilitate co-operation within or among groups”. In this definition, we can think of networks as real-world links between groups or individuals. Think of networks of friends, family networks, networks of former colleagues, and so on. Our shared norms, values and understandings are less concrete than our social networks.

11. The Service Area Approach was implemented under the purview of
(a) Integrated Rural Programme
(b) Lead Bank Scheme
(c) Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme
(d) National Skill Development Mission

Show Answer/Hide

Answer –  (B)

Explanation

  • The Service Area Approach (SAA) was a scheme launched by the RBI in 1989 for an orderly development of the rural areas with the of the country. Under the SAA, all rural and semi-urban branches of banks were allocated specific villages, generally in geographical difficult areas, the overall development and the credit needs of which were to be taken care of by the respective branches. The concerned bank should meet the banking needs of the service area by creating link between bank credit- production and productivity and income expansion.

12. With reference to the management of minor minerals in India, consider the following statements:
1. Sand is a ‘minor mineral’ according to the prevailing law in the country.
2. State Governments have the power to grant mining leases of minor minerals, but the powers regarding the formation of rules related to the grant of minor minerals lie with the Central Government.
3. State Governments have the power to frame rules to prevent illegal mining of minor minerals.
Which of the statements given above is / are correct?
(a) 1 and 3 only
(b) 2 and 3 only
(e) 3 only
(d) 1, 2 and 3

Show Answer/Hide

Answer –  (A)

Explanation

  • In India, the minerals are classified as minor minerals and major minerals.
  • According to section 3(e) of the Mines and Minerals (Development and Regulation) Act, 1957 “Minor Minerals” means building stones, gravel, ordinary clay, ordinary sand other than sand used for prescribed purposes, and any other mineral which the Central Government may, by notification in the Official Gazette, declare to be a minor mineral. (For the purposes of this Act, the word “minerals” includes all minerals except mineral oils- natural gas and petroleum)
  • The central government has the power to notify “minor minerals” under section 3 (e) of the MMDR Act, 1957.
  • On the other hand, as per Section 15 of the MMDR Act, 1957 State Governments have complete powers for making Rules for grant of concessions in respect of extraction of minor minerals and levy and collection of royalty on minor minerals.

13. Consider the following statements:
1. Most of India’s external debt is owed by governmental entities.
2. All of India’s external debt is denominated in US dollars.
Which of the statements given above is / are correct?
(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2

Show Answer/Hide

Answer –  (B)

Explanation

  • External debt is the money that borrowers in a country owe to foreign lenders. India’s external debt was $513.4 billion at the end of December 2017, an increase of 8.8% since March 2017. Most of it was owed by private businesses which borrowed at attractive rates from foreign lenders.
  • To be precise, 78.8% of the total external debt ($404.5 billion) was owed by non-governmental entities like private companies. The size of external commercial borrowings and foreign currency convertible bonds, which represents Indian companies’ foreign borrowings, has risen from Rs. 99,490 crore at the end of December 2015 to Rs 1,72,872 crore at the end of December 2017.
  • While external debt may be denominated in either the rupee or a foreign currency like the U.S. dollar, most of India’s external debt is linked to the dollar. This means Indian borrowers will have to pay back their lenders by first converting their rupees into dollars. As of December 2017, about 48% of India’s total external debt was denominated in dollars and 37.3% in rupees.

14. Which of the following is not included in the assets of a commercial bank in India?
(a) Advances
(b) Deposits
(c) Investments
(d) Money at call and short notice

Show Answer/Hide

Answer –  (B)
Explanation
Deposits is a liability as this has to be returned back to the public. While all other are assets as it will generate income to the banks. 

15. In the context of India, which of the following factors is/are contributor/ contributors to reducing the risk of a currency crisis?
1. The foreign currency earnings of India’s IT sector
2. Increasing the government expenditure
3. Remittances from Indians abroad
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 only
(b) 1 and 3 only
(c) 2 only
(d) 1, 2 and 3

Show Answer/Hide

Answer –  (D)
Explanation

  • Foreign Exchange earnings of India’s IT Sector will bring the dollars in the country and thus, the currency risk
    is reduced.
  • Increasing the government expenditure will inject the demand into an economy which would have reduced
    because of currency risk.
  • Remittances from Indians abroad will also bring dollars into the country and thus, the currency risk will be
    reduced.

16. Which one of the following suggested that the Governor should be an eminent person from outside the State and should be a detached figure without intense political links or should not have taken part in politics in the recent past?
(a) First Administrative Reforms Commission (1966)
(b) Rajamannar Committee (1969)
(c) Sarkaria Commission (1983)
(d) National Commission to Review the Working of the Constitution (2000)

Show Answer/Hide

Answer –  (C)

Explanation

  • Sarkaria Commission – Recommendations related to office of Governor
  • The Governor should be eminent in some walk of life and from outside the state. He should be a detached figure without intense political links or should not have taken part in politics in recent past. Besides, he should not be a member of the ruling party.
  • He should be appointed after effective consultations with the state Chief Minister and Vice President and Speaker of the Lok Sabha should be consulted by the PM before his selection.
  • As far as possible, the governor should enjoy the term of five years.
  • He should be removed before his tenure only on the grounds as mentioned in the constitution or if aspersions are cast on his morality, dignity, constitutional propriety, etc.
  • In the process of removal, state government may be informed and consulted.
  • Thus, Option C is correct

17. Which of the following is issued by registered foreign portfolio investors to overseas investors who want to be part of the Indian stock market without registering themselves directly?
(a) Certificate of Deposit
(b) Commercial Paper
(c) Promissory Note
(d) Participatory Note

Show Answer/Hide

Answer –  (D)

Explanation

Participatory Notes (P-Notes) are instruments used by foreign funds and investors not registered with the SEBI to invest in Indian securities. They are generally issued overseas by associates of India based foreign brokerages (FPIs) and domestic institutional investors.

18. Consider the following statements
1. As per law, the Compensatory Afforestation Fund Management and Planning Authority exists at both National and State levels.
2. People’s participation is mandatory in the compensatory afforestation programmes carried out under the Compensatory Afforestation Fund Act, 2016.
Which of the statements given above is / are correct?
(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2

Show Answer/Hide

Answer –  (A)

19. In India, which of the following review the independent regulators in sectors like telecommunications, insurance, electricity, etc.?
1. Ad Hoc Committees set up by the Parliament
2. Parliamentary Department Related Standing Committees
3. Finance Commission
4. Financial Sector Legislative Reforms Commission
5. NITI Aayog
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 2
(b) 1, 3 and 4
(c) 3, 4 and 5
(d) 2 and 5

Show Answer/Hide

Answer –  (A)

Explanation

Finance Commission, FSLRC and NITI Aayog don’t review the independent regulators in the field of insurance, telecommunications, insurance, electricity etc.

20. With reference to India’s Five-Year Plans, which of the following statements is/are correct?
1. From the Second Five-Year Plan, there was a determined thrust towards substitution of basic and capital good industries.
2. The Fourth Five-Year Plan adopted the objective of correcting the earlier trend of increased concentration of wealth and economic power.
3. In the Fifth Five-Year Plan, for the first time, the financial sector was included as an integral part of the Plan.
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 2 only
(b) 2 only
(c) 3 only
(d) 1, 2 and 3

Show Answer/Hide

Answer –  (A)

Explanation

The financial sector was included in the Eight Five Year Plan from after the economic reforms in 1991.

error: Content is protected !!