हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 29 और 30 April, 2023 को HSSC TGT की परीक्षा का आयोजन किया गया। यहाँ पर 29 अप्रैल, 2023 को TGT Physical Education (शारीरिक शिक्षा) की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Answer Key) सहित उपलब्ध कराया गया है।
HSSC TGT Exam was organized by Haryana Staff Selection Commission on 29 and 30 April, 2023. Here the 29 April 2023 TGT Physical Education question paper available along with the answer key.
Post Name | HSSC TGT Physical Education |
Organized by |
HSSC (Haryana Staff Selection Commission) |
Exam Date |
29 April, 2023 |
Number of Questions |
100 |
HSSC TGT Physical Education Exam 2023
(Answer Key)
1. निम्नलिखित में से कौन-सा/से विद्यालय प्रबंधन समिति का कार्य है/हैं?
(A) विद्यालय के कार्य की निगरानी करना
(B) विद्यालय विकास योजना को तैयार एवं अनुशंसा करना
(C) अनुदानों के उपयोग की निगरानी करना
(D) उपरोक्त सभी
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
2. एक पुरानी चीनी कहावत के अनुसार, ‘एक हजारों शब्दों से बेहतर हैं’ ।
(A) कम्प्यूटर
(B) रेडियो
(C) मानचित्र
(D) तस्वीर
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
3. शिक्षण है
(A) ज्ञान प्रदान करना
(B) समझ प्रदान करना
(C) कौशल प्रदान करना
(D) इनमें से सभी
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
4. निम्न में से कौन-सा एक शैक्षणिक समिति नहीं है?
(A) डी०एस० कोठारी समिति
(B) टी०एस०आर० सुब्रमण्यम समिति
(C) डॉ० के० कस्तूरीरंगन समिति
(D) अशोक मेहता समिति
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
5. विद्यालय नेतृत्व पर निम्न में से कौन सा परिप्रेक्ष्य नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए शिक्षकों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है?
(A) अनुदेशात्मक नेतृत्व
(B) वितरित नेतृत्व
(C) परिवर्तनकारी नेतृत्व
(D) निरंकुश नेतृत्व
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
6. यदि एक प्राथमिक विद्यालय में कुल 98 छात्रों का नामांकन है, तो उस विद्यालय में सरकार द्वारा कितने शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा?
(A) 3
(B) 4
(C) 4 + 1 प्रधान शिक्षक
(D) 2
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
7. कोई भी शिक्षक
(A) प्राइवेट ट्यूशन लेने में संलग्न नहीं होंगे
(B) बच्चों को शारीरिक दंड देने में संलग्न नहीं होंगे
(C) कक्षा में लैंगिक आधार पर अथवा सामाजिक भेदभाव में संलग्न नहीं होंगे
(D) उपरोक्त सभी
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
8. “RIE, CIET, NIE, PSSCIVE” संघटक इकाइयाँ हैं
(A) NCERT की
(B) UGC की
(C) SSA की
(D) RMSA की
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
9. RTE अधिनियम का पूर्ण रूप है
(A) Right to Free Education Act
(B) Right to Compulsory Education Act
(C) Right to Free and Compensatory Education Act
(D) Right of Children to Free and Compulsory Education Act.
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
10. प्रधानाध्यापक का मुख्य दायित्व है
(A) प्रोग्राम्ड गाइडेंस ( मार्गदर्शन) को व्यवस्थित एवं प्रशासित करना
(B) निर्देशनात्मक योजना में नेतृत्व प्रदान करना
(C) विद्यालय के अभिलेखों का रख-रखाव करना
(D) अनुशासन की समस्याओं को संभालना
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
11. क्या NEP 2020 में 10वीं एवं 12वीं ग्रेडों के बोर्ड की परीक्षाएं जारी रहेंगी ?
(A) हाँ
(B) नहीं
(C) निर्दिष्ट नहीं है
(D) रीडिज़ाइन के साथ जारी रहेगा
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
12. NEP 2020 के अनुसार व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ होगी ________ से।
(A) कक्षा 5
(B) कक्षा 8
(C) कक्षा 6
(D) कक्षा 7
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
13. बालिकाओं के लिए समान एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए NEP 2020 कैसे प्राप्त किया जाएगा ?
(A) समग्र शिक्षा योजना 2.0 के तहत विशिष्ट प्रावधानों द्वारा
(B) SEDGs के लिए समर्पित संसाधनों का आबंटन करके
(C) बालिकाओं के लिए अलग शौचालय
(D) उपरोक्त सभी
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
14. इनमें से कौन-सा सल्फर डाईऑक्साइड प्रदूषण क एक उपयोगी जैविक सूचक है ?
(A) ब्रायोफाइट्स
(B) शैवाल विकसन
(C) स्यूडोमोनास
(D) लीचेन्स
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
15. ध्वनि प्रदूषण के चिरकालिक संपर्क का स्वास्थ्य पर क्या नकारात्मक प्रभाव पड़ता है?
(A) बेहतर सुनना
(B) बढ़ी हुई एकाग्रता
(C) तनाव का स्तर में कमी
(D) कर्णवेण (टिनीटस )
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
16. यह परत हमें गर्मी में अधिक गर्म नहीं और ठंड में उतना अधिक ठंडा नहीं रखता है, वैज्ञानिक इसे कहते हैं
(A) ग्रीनहाउस प्रभाव
(B) ऋतु प्रभाव
(C) समुद्री प्रभाव
(D) झील प्रभाव
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
17. इनमें से कौन-सा तत्व महासागर में अपूरणीय क्षति के कारण पारिस्थितिकी के कार्य का महत्वपूर्ण सीमित कारक है?
(A) Fe
(B) P
(C) Mg
(D) Ca
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित में कौन सा महानगरों में कूड़ा कचरा हटाने का सबसे सरल और सामान्य तरीका है?
(A) नदी
(B) महासागर
(C) लैंडफिल
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
19. आमतौर पर काँच के बर्तनों को वर्षा जल के नमूने लेने के लिए अच्छा नहीं समझा जाता हैं। क्यों?
(A) काँच के बर्तन मँहगे होते है
(B) काँच के बर्तन का रख रखाव आसान नहीं होता
(C) काँच के बर्तन वर्षा के पानी के पीएच (pH) को प्रभावित करता है
(D) उपर्युक्त सभी
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
20. भारत की जलसंभर प्रबंधन नीति का मुख्य उद्देश्य है।
(A) सिल्विकल्चर को बढ़ावा देना
(B) पहाड़ी प्रबंधन
(C) शुष्क भूमि प्रबंधन
(D) मिट्टी संरक्षण
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide