हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 02 December 2018 में Haryana Police Sub Inspector Male (हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर पुरुष) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Sub Inspector Male (हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर पुरुष) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।
Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Sub Inspector Male Exam Paper held on 02 December 2018. This Exam HSSC Haryana Police Sub Inspector Male 2018 Exam Question Paper With Answer Key available here.
पद (Post Name) — Haryana Police Sub Inspector (Male)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
पेपर सेट (Paper Set) — L
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 02 December 2018 (Morning Shift)
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100
HSSC Haryana Police Sub Inspector (Male) Exam Paper
02 December 2018 Morning Shift
(Official Answer Key)
1. उस समबाहु त्रिभुज की परित्रिज्या (से.मी. में) क्या होगी जिसकी भुजा 9 से.मी. है ?
(A) 3√3
(B) 3√3/2
(C) √3
(D) 3√3/4
Show Answer/Hide
2. श्रृंखला 2, 3, 6, 15, 42, ? में लुप्त संख्या ज्ञात करें।
(A) 84
(B) 123
(C) 94
(D) 60
Show Answer/Hide
3. हरियाणवी लोककथाओं के अनुसार, गूग्गापीर को ______ का रक्षक माना जाता है।
(A) मानव
(B) पक्षी
(C) गाय
(D) सर्प
Show Answer/Hide
4. मोबाईल फोन में जी.पी.आर.एस. ______ के लिए प्रयुक्त होता है।
(A) एस.एम.एस. भेजने
(B) डाटा संप्रेषण
(C) ध्वनि संप्रेषण
(D) उक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
5. श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाने वाला त्यौहार है।
(A) गूग्गा नवमी
(B) सांझी
(C) तीज
(D) गोवर्धन पूजा
Show Answer/Hide
6. डी.एन.ए. के वॉटसन और क्रिक मॉडल हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा असत्य है ?
(A) कुंडली में गहरे, चौडे बडे खाँचे और छिछले संकिर्ण छोटे खाँचे हैं।
(B) दोनों तंतु प्रतिसमानांतर चलते हैं।
(C) प्रत्येक 34A° पर एक पूर्ण घुमाव होता है।
(D) 3 हाइड्रोजन बंधो के द्वारा थायमिन के साथ एडेनिन संगठित हो सकता है और 2 हाइड्रोजन बंधो के द्वारा साइटोसिन के साथ ग्वानिन संगठित हो सकता है।
Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक मानकीकृत संस्था नहीं है ?
(A) ISO
(B) ISI
(C) IEEE
(D) ANSI
Show Answer/Hide
8. हाल ही में वैध गर्भपात पर निम्नलिखित में किया में जनमत संग्रह हुआ ?
(A) स्पेन
(B) इटली
(C) फिनलैंड़
(D) आयरलैंड
Show Answer/Hide
9. ______ एक पारंपरिक पंजाबी मौखिक कथा-वर्णन है, जो दक्षिण एशिया में अरब प्रायद्वीप के प्रवासियों द्वारा आयी।
(A) रासलीला
(B) कटक
(C) गुग्गा
(D) किस्सा
Show Answer/Hide
10. यदि A और B सममित आव्यूह है, तो AB – BA है
(A) शून्य आव्यूह
(B) सममित आव्यूह
(C) तिरछी-सममित आव्यूह
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
11. दक्षिण एशिया में लहसुन की कली का प्राचीनतम साक्ष्य यहाँ पाया गया था जो परिपक्व हड़प्पा काल का था।
(A) बाबरकोट
(B) भिरड़ाना
(C) बालू
(D) फरमाना
Show Answer/Hide
12. ऑनलाइन लेनदेन के संदर्भ में BHIM का मतलब है
(A) भारत इंटरफेस फॉर मनी
(B) भारत इमीडिएट मनी ट्रान्सफर
(C) भारत इंटरफेस फॉर मोबाइल मनी
(D) भारत इंटरनेट फॉर मनी
Show Answer/Hide
13. महाराणा प्रताप _____ के ऐतिहासिक युद्ध में मुगलों के खिलाफ लडे।
(A) चित्तौड़गढ़
(B) हल्दीघाटी
(C) मेवाड़
(D) लाहौर
Show Answer/Hide
14. द्विआधारीय संख्या 10100101 का दशमलव समतुल्य है
(A) 128
(B) 165
(C) 156
(D) 135
Show Answer/Hide
15. संघीय प्रणाली की एक आवश्यक विशेषता है
(A) शक्तियों का पृथक्करण
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) शक्तियों का केंद्रीकरण
(D) राज्यों की तानाशाही
Show Answer/Hide
16. अतिचालकता हेतु वांछित अत्यंत निम्न तापमान प्राप्त करने के लिए क्रायोस्कोपी में _____ प्रयुक्त होता है
(A) आर्गन
(B) नियॉन
(C) क्रिप्टॉन
(D) हीलियम
Show Answer/Hide
17. समरूपता पूर्ण करें
महासागर : जल : : हिमनदी : ___?___
(A) पहाड़
(B) गुफा
(C) बर्फ
(D) रेगिस्तान
Show Answer/Hide
18. हाल ही में भारत का पहला 3D तारामंडल निम्नलिखित में से किस नगर में उद्घाटित किया गया है ?
(A) नेहरु तारामंड़ल, दिल्ली
(B) स्वामी विवेकानंद तारामंड़ल, मैंगलोर
(C) तारा मंदिर, पोरबंदर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
19. विश्व विरासत स्थलों में से एक काल्का-शिमला रेल्वे वर्ष ____में बनी।
(A) 1989
(B) 1906
(C) 1898
(D) 1888
Show Answer/Hide
20. अपसंदर्भन हेतु प्रयुक्त ऑपरेटर है।
(A) *
(B) &
(C) →
(D) >>
Show Answer/Hide