हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 07 January, 2024 को HSSC MPHW (Multi-Purpose Health Worker) की परीक्षा का आयोजन किया गया। यहाँ पर HSSC MPHW (Multi-Purpose Health Worker) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।
HSSC MPHW (Multi-Purpose Health Worker) Exam was organized by Haryana Staff Selection Commission on 07 January 2024. Here HSSC MPHW (Multi-Purpose Health Worker) Exam Paper with Answer Key available.
पद (Post Name) | HSSC MPHW (Multi-Purpose Health Worker) Exam 20243 |
आयोजक (Organized by) | HSSC (Haryana Staff Selection Commission) |
परीक्षा दिनांक (Exam Date) | 07 January, 2024 |
पेपर सेट (Paper Set) | B |
कुल प्रश्न (Total Questions) | 100 |
HSSC MPHW (Multi-Purpose Health Worker) Exam 2023
(Answer Key)
1. (0110101100)2 को हेक्साडेसिमल संख्या में बदलिये ।
(A) (2AC) 16
(B) (1BC) 16
(C) (1AC) 16
(D) (2BC) 16
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
2. आधुनिक सूक्ष्म जीव विज्ञान के जनक कौन है ?
(A) रॉबर्ट कोच
(B) जोसेफ लिस्टर
(C) लुई पास्चर
(D) पॉल एर्लिच
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रैनुलोसाइट का उदाहरण है ?
(A) न्यूट्रोफिल
(B) मोनोसाइट
(C) लिम्फोसाइट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
4. ________ आपको कैरेक्टर की लंबी स्ट्रिंग टाइप किए बिना या मेनू या डायलॉग बॉक्स को नेविगेट किए बिना कमांड इनपुट करने की अनुमति देती है ।
(A) फंक्शन की
(B) Enter की
(C) ESC की
(D) CTRL की
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित में से कौन-सा गैर-मौखिक संचार का एक उदाहरण है ?
(A) दूरसंचार
(B) व्याख्यान
(C) चर्चा
(D) हाथ मिलाना
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
6. हेमैटोक्रिट के मानों में गिरावट देखी जाती है
(A) जन्मजात हृदय रोग में
(B) पॉलीसिथेमिया में
(C) निर्जलीकरण में
(D) एनीमिया में
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
7. एंटीसेप्टिक सर्जरी के जनक कौन है ?
(A) एंटोनी वैन ल्यूवेनहोक
(B) जोसेफ लिस्टर
(C) पॉल एर्लिच
(D) रॉबर्ट कोच
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
8. कम्पाइलर के आउटपुट को ______ कहा जाता है ।
(A) ऑब्जेक्ट कोड
(B) डेटा को
(C) सोर्स कोड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
9. न्यूट्रोफिल के प्रतिशत में वृद्धि कहलाती है
(A) न्यूट्रोपेनिया
(B) न्यूट्रोसाइटोसिस
(C) न्यूट्रोफिलिया
(D) इसिनोफिलिया
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
16. न्यूरोजेनिक शॉक किसके कारण होता है ?
(A) गंभीर एलर्जी
(B) रीढ़ की हड्डी या सिर में चोट
(C) गंभीर संक्रमण
(D) आंतरिक रक्तस्राव
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
11. स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज (SQL) में टेबल में उपलब्ध सभी डेटा का चयन करने के लिए हम निम्नलिखित में से किस SELECT कथन का उपयोग करते हैं ?
(A) SELECT * FROM table_name;
(B) SELECT *.* FROM table_name;
(C) SELECT all FROM table_name;
(D) SELECT FROM table_name;
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
12. रेडियो उदाहरण है
(A) दृश्य-श्रव्य साधन का
(B) श्रव्य साधन का
(C) दृश्य साधन का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
13. स्काल्ड ________ के कारण होता है ।
(A) घर्षण
(B) दुर्घटना
(C) भाप
(D) शॉक
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
14. पायथॉन में पूर्ण स्टैक में एक तत्व को जोड़ने का प्रयास करने से ________ नामक एक अपवाद उत्पन्न होता है ।
(A) Overflow
(B) Empty
(C) Full
(D) Non-empty
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
15. मोनोसाइटोसिस देखा जाता है
(A) त्वचा संक्रमण में
(B) काली खाँसी में
(C) दमा में
(D) मलेरिया में
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
16. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है ?
(A) बरेहीपानी जलप्रपात
(B) नोहकलिकाई जलप्रपात
(C) कुंचिकल जलप्रपात
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में से कौन-सा जन्म के समय का कम वजन दर्शाता है ?
(A) BW > 2.5 kg
(B) BW = 2.5 kg
(C) BW < 2.5 kg
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
18. वह प्रक्रिया जिससे सतह या माध्यम को सभी सूक्ष्म जीवों से मुक्त बनाया जाता है, वह कहलाती है
(A) एसेप्सिस
(B) कीटाणुशोधन
(C) एंटिसेप्टिक
(D) जीवाणुहीनता
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
19. वेस्टरग्रेन ट्यूब किसके निर्धारण के लिए प्रयोग की जाती है ?
(A) मीन कॉर्म्युस्कुलर वॉल्यूम (एम.सी.वी.)
(B) इरिथ्रोसाइट सेडिमेन्टेशन रेट (ई.एस.आर.)
(C) रेड ब्लड सेल (आर. बी.सी.)
(D) पैक्ड सेल वॉल्यूम (पी. सी.वी.)
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
20. प्रसिद्ध ‘बाघ गुफाएँ’ _______ में स्थित हैं ।
(A) मध्य प्रदेश
(B) छत्तीसगढ
(C) झारखंड
(D) उत्तर प्रदेश
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide