HPSSC Clerk Exam 2020 Answer Key Archives | TheExamPillar

HPSSC Clerk Exam 2020 Answer Key

HPSSC Clerk (Post Code 803) Exam 27 Dec 2020 (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC – Himachal Pradesh Staff Selection Commission) द्वारा हिमाचल प्रदेश क्लर्क (Himachal Pradesh Clerk Post Code – 803) की परीक्षा का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश क्लर्क (Himachal Pradesh Clerk) की परीक्षा 27 दिसंबर 2020 को सम्पन्न हुई। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग क्लर्क परीक्षा का पेपर उत्तर कुंजी के साथ यहां उपलब्ध है।  

HPSSC – (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) Conduct the Himachal Pradesh Clerk Exam Paper 2020. HPSSC Clerk (Post Code 803) Exam Held on 27 December 2020.  Himachal Pradesh Staff Selection Commission Clerk Exam Paper With Answer Key Available Here.   

Exam – HPSSC Clerk 2020
Organizer – HPSSC 
Paper Code – A
Post Code – 803
Date – 27 December 2020 (First Shift)
Total Questions – 170

Himachal Pradesh Clerk (Post Code 803) Exam Paper 2020
(Answer Key)

1. मानसरोवर झील के पास इनमें से कौन सी नदी का उत्थान होता है ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) सिंधु
(D) गोदावरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की दशकीय (2001-2011) जनसंख्या वृद्धि है
(A) 17.69%
(B) 23.64%
(C) 12.94%
(D) 13.89%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. वर्तमान में भारत में राज्यों और संघीय क्षेत्रों की कुल संख्या है
(A) 35
(B) 36
(C) 37
(D) 38

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. जन-गण-मन’ भारत के राष्ट्रगान के तौर पर अंगीकत किया गया :
(A) जनवरी 24, 1950
(B) जनवरी 25, 1950
(C) जनवरी 26, 1950
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. गेगोरियन कैलेण्डर में समान्यतया 1 चैत्र किस दिन आता है ?
(A) मार्च 22
(B) अप्रैल 22
(C) मई 22
(D) जून 22

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उप-राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) विपक्ष का नेता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. इनमें से कौन एक ऑल इण्डिया सर्विस नहीं है ?
(A) IAS
(B) IPS
(C) IRS
(D) इण्डियन फॉरेस्ट सर्विस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. इनमें से कौन अग्रता क्रम में उच्चतम है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) लोक सभा का अध्यक्ष
(D) राज्यपाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की शरुआत किस वर्ष में की गई ?
(A) 2007-08
(B) 2009-10
(C) 2011-12
(D) 2013-14

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. वियना किस देश में स्थित है ?
(A) ऑस्ट्रिया
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) फ्रान्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. भारतीय अर्थतन्त्र में किस क्षेत्र का हिस्सा अधिकतम होता है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) चतुर्थक क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. WAN का पूरा नाम है
(A) वर्ल्ड एरिया नेटवर्क
(B) वाइड एरिया नेटवर्क
(C) वर्ल्ड एशिया नेटवर्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. BSNL किस वर्ष में बना ?
(A) 1995
(B) 1996
(C) 1998
(D) 2000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्नलिखित में कौन ‘आसियान’ (ASEAN) का सदस्य नहीं है?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) भूटान
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. सार्क (SAARC) का मुख्यालय स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलम्बो
(C) काठमाण्ड
(D) थिम्पू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. कौन सा राज्य ‘सात बहनों का राज्य’ का भाग नहीं है ?
(A) नागालैण्ड
(B) मणिपुर
(C) त्रिपुरा
(D) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. भारतीय नौ-सेना में सर्वोच्च पद है’
(A) जनरल
(B) एडमिरल
(C) कमॉडोर
(D) एयर चीफ मार्शल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. किस मिसाइल की रेंज सबसे लंबी है ?
(A) पृथ्वी
(B) आकाश
(C) निर्भय
(D) अग्नि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. NITI आयोग है एक
(A) संविधानिक निकाय
(B) वैधानिक निकाय
(C) कार्यकारी निकाय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. U.S.A. में कितने राज्य है ?
(A) 30
(B) 40
(C) 50
(D) 60

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!