Gulf Cooperation Council Archives | TheExamPillar

Gulf Cooperation Council

खाड़ी सहयोग परिषद (Gulf Cooperation Council)

स्थापना – 25 मई, 1981
सदस्य देश – सऊदी अरब, ओमान, कुवैत, सं. अरब अमीरात, बहरीनं, कतर
मुख्यालय – रियाद ( सऊदी अरब)

खाड़ी सहयोग परिषद् Gulf Co-operation Council (G.C.C.)

खाड़ी सहयोग परिषद्’ (G.C.C.) की स्थापना 25 मई, 1981 को खाड़ी (GULF) के 6 देशों (ओमान, बहरीन, कुवैत, कतर, सऊदी अरब तथा संयुक्त अरब अमीरात) के समझौते पर हस्ताक्षर द्वारा हुई। इसे खाडी (GULF) के अरब देशों की सहयोग परिषद् भी कहा जाता।

उद्देश्य/लक्ष्य

  • आपस में आर्थिक एवं राजनीतिक सहयोग द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा एवं स्थायित्व को पुख्ता करना, जनता के हितों की रक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक कानूनों एवं कस्टम नियमों का निर्माण तथा मजबूत नींव के लिए राष्ट्रों में आर्थिक गठजोड़ आदि।
  • ‘खाड़ी सहयोग परिषद्’ की सुप्रीम काउंसिल इसकी सर्वप्रमुख नीतिगत संस्था है तथा इसमें राष्ट्रों के मुखिया शामिल होते हैं।

मार्च 1991 में इसके 6 सदस्य राष्ट्रों ने सीरिया व मिस्र के साथ मिलकर ‘दमश्क घोषणा’ (Damascus Declaration) द्वारा ‘क्षेत्रीय शांति बल’ (Regional Peace Keeping Force – R. P. K. F.) की स्थापना की, जो आर्थिक एवं राजनीतिक सहयोग में भी वृद्धि का प्रयास करेगी। परिषद् के दिसंबर 2003 में कुवैत सिटी में संपन्न शिखर सम्मेलन में आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक प्रयासों के प्रति समर्थन जताया गया।

भारत के सम्बन्ध में

भारत ने इस संगठन के साथ अगस्त 2004 में ‘आर्थिक सहयोग संवर्द्धन के एक रूपरेखा समझौते’ (Frame Work Agreement on Economic Co-operation) पर हस्ताक्षर किए।

महासचिव –

  • अब्दुल्लाह बिशहरा (कुवैत) 26 मई 1981 – अप्रैल 1993
  • फहीम बिन सुल्तान अल कासिमी (संयुक्त अरब अमीरात) अप्रैल 1993 – अप्रैल1996
  • जमील इब्राहिम हैजालेन (सऊदी अरब) अप्रैल 1996 – 31 मार्च 2002
  • अब्दुल रहमान बिन हामाद अल अत्तीयाह (कतर) 1 अप्रैल 2002 – 31 मार्च 2011
  • अब्दुल्लातिफ बिन राशीद अल जायनी (बहरीन) 1 अप्रैल 2011 – वर्तमान

खाड़ी सहयोग परिषद की अध्यक्षता अरबी वर्णमाला के आधार पर छह सदस्यों के मध्य बदलती रहती है हालांकि ओमान से अनुरोध पर रियाद में 39वां शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था

खाड़ी सहयोग परिषद के सम्मेलन

  • 40वां शिखर सम्मेलन 2019 – संयुक्त अरब अमीरात
  • 39वां शिखर सम्मेलन 2018 – रियाद
  • 38वां शिखर सम्मेलन 2017 – कुवैत
  • 37वां शिखर सम्मेलन 2016 – बहरीन
  • 36वां शिखर सम्मेलन 2015 – रियाद
  • 35वां शिखर सम्मेलन 2014 – कतर

 

Read Also :

Read more related Post

 

error: Content is protected !!