Golden Globe Award

77th Golden Globes Awards 2020 Winners List (Hindi)

/

77वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2020 (77th Golden Globes Awards 2020) का आयोजन 6 जनवरी 2020 को अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर के बेवर्ली हिल्स में किया गया। गोल्डन ग्लोब पुरस्कार (Golden Globe Award) को ऑस्कर के बाद सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है। यह गोल्डन ग्लोब अवार्ड (Golden Globe Award) मनोरंजन के क्षेत्र में कलाकारों और सहकर्मियों को उनके अतुलनीय योगदान के लिए दिया जाता है। गोल्डन ग्लोब अवार्ड (Golden Globe Award) हर वर्ष हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (Hollywood Foreign Press Association (HFPA)) के द्वारा दिया जाता है। जबकि पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 1944 में दिया गया था। 2020 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की सूची इस प्रकार हैं — 

Golden Globes Awards 2020 Winners

श्रेणी (Category)  विजेता (Winner)
सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर (ड्रामा) 1917
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा) जोकिन फीनिक्स (Joaquin Phoenix) (Joker)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (ड्रामा) रेनी ज़ेल्वेगर (Renée Zellweger) (Judy)
सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी) वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड (Once Upon a Time … in Hollywood)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (म्यूजिकल/कॉमेडी) टेरॉन एगर्टन (Taron Egerton) (Rocketman)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (म्यूजिकल/कॉमेडी) ऑक्वाफीना (Awkwafina) (The Farewell)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता ब्रैड पिट (Brad Pitt) (Once Upon a Time … in Hollywood)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री  लौरा डेरन (Laura Dern) (Marriage Story)
सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर सैम मेंडेस (Sam Mendes) (1917)
सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले क्वेंटिन टैरेंटीनो (Quentin Tarantino) (Once Upon a Time … in Hollywood)
सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर (एनिमेटेड) मिसिंग लिंक (Missing Link)
सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर (विदेशी भाषा) पैरासाइट (Parasite (South Korea))
सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्कोर हिलडर गोनडॉटर (Hildur Guðnadóttir) (Joker)
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग I’m Gonna Love Me Again, (Rocketman)
सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन सीरीज (ड्रामा) सक्सेशन (Succession)
सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन सीरीज (म्यूजिकल/कॉमेडी) फ्लिबैग (Fleabag)
सर्वश्रेष्ठ लिमिटेड सीरीज़/टीवी फिल्म चेरनोबिल (Chernobyl)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (लिमिटेड सीरीज़/टीवी फिल्म) Russell Crowe (The Loudest Voice)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (लिमिटेड सीरीज़/टीवी फिल्म) मिशेल विलियम्स (Michelle Williams) (Fosse/Verdon)
बेस्ट टेलीविजन परफॉरमेंस अभिनेता (ड्रामा) ब्रायन कॉक्स (Brian Cox) (Succession)
बेस्ट टेलीविजन परफॉरमेंस अभिनेत्री (ड्रामा) ओलिविआ कोलमैन (Olivia Colman) (The Crown)
बेस्ट टेलीविजन परफॉरमेंस अभिनेता (म्यूजिकल/कॉमेडी) रामी योसेफ (Ramy Youssef) (Ramy)
बेस्ट टेलीविजन परफॉरमेंस अभिनेत्री (म्यूजिकल/कॉमेडी) फीबी वालर-ब्रिज (Phoebe Waller-Bridge) (Fleabag)
बेस्ट टेलीविजन परफॉरमेंस अभिनेता (लिमिटेड सीरीज़/टीवी फिल्म) स्टेलन स्कारसगार्ड (Stellan Skarsgård) (Chernobyl)
बेस्ट टेलीविजन परफॉरमेंस अभिनेत्री (लिमिटेड सीरीज़/टीवी फिल्म) पट्रिशिया आर्केट (Patricia Arquette ) (The Act)
सेसिल बी. डीमिली पुरस्कार (Cecil B. deMille Award) टॉम हैंक्स (Tom Hanks)
कैरल बर्नेट पुरस्कार (Carol Burnett Award) एलेन डीजनेरेस (Ellen DeGeneres)

Source : – Goldenglobes

Read Also :

Read more related posts

 

76वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2019 (Golden Globe Award)

/

अमेरिका में फिल्म और टेलीविजन के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब पुरस्कार (76th Golden Globe Award Winners) के 76वें संस्कारण की घोषणा 7 जनवरी 2019 को हुई। इस समारोह में वर्ष 2019 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म और टेलीविजन के कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस अवार्ड समारोह का आयोजन कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में किया गया था। 

 

76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की सूची (मोशन पिक्चर)

क्र. सं. पुरस्कार विजेता फिल्म
1. बेस्ट एक्टर, ड्रामा  रामी मालेक बोहेमिया रेपसॉडी
2. बेस्ट डायरेक्टर इन एनी मोशन पिक्चर अल्फांसो कुआरों रोमा
3. बेस्ट मोशन पिक्चर म्यूजिकल/कॉमेडी  ग्रीन बुक
4. बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा  ग्लेन क्लोज द वाईफ
5. बेस्ट एक्ट्रेस, म्यूजिकल/कॉमेडी ओलिविया कोलमैन द फेवरिट
6. बेस्ट एक्टर, म्यूजिकल/कॉमेडी क्रिश्चियन बेल, वाइस
7. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर इन एनी मोशन पिक्चर माहेरशला अली ग्रीन बुक
8. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस इन एनी मोशन पिक्चर  रेजिना किंग इफ बील स्ट्री क्लाउड टॉक
9. बेस्ट मोशन पिक्चर फॉरेन लैंग्वेज  रोमा, मैक्सिको
10. बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेडः स्पाइडर  मैन इनटू द स्पाइडर-वर्स
11. बेस्ट स्क्रीनप्ले इन एनी मोशन पिक्चर पीटर फरेले, निक वैलेलोंगा, ब्रायन क्यूरी द ग्रीन बुक
12. बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग इन एनी मोशन पिक्चर  शैलो अ स्टार इज बॉर्न
13. बेस्ट ओरिजनल स्कोर इन एनी मोशन पिक्चर जस्टिन हर्वित्ज फर्स्ट मैन

76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की सूची (टेलीविजन सीरीज)

क्र. सं. पुरस्कार विजेता टेलीविजन सीरीज
1.  बेस्ट टीवी सीरीज ड्रामा द अमेरिकन्स द अमेरिकन्स
2. बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा सैंड्रा ओह किलिंग ईव
3. बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिक या कॉमेडी द कोमेंस्की मैथड (नेटफ्लिक्स) द कोमेंस्की मैथड (नेटफ्लिक्स)
4. बेस्ट एक्ट्रेस, टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन  पैट्रिशिया आर्केट एस्केप ऐंट डैनेमोरा
5. बेस्ट एक्ट्रेस, टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी रेचल ब्रॉसनन  द मार्वलस मिसेज मेजल
6. टेलीविजन सीरीज में बेस्ट एक्टर डैरेन क्रिस, द एसेसिनेशन ऑफ जियानी वर्साचे अमेरिकन क्राइम स्टोरी
7. बेस्ट एक्टर, टेलीविजन सीरीज, ड्रामा रिचर्ड मैडन बॉडीगार्ड
8. बेस्ट एक्टर, टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी  माइकल डगलस, द कोमेंस्की मैथड
9. टेलीविजन सीरीज में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस बेन व्हीशॉ, अ वेरी इंग्लिश स्कैंडल
10. टेलीविजन सीरीज में बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस पैट्रिक क्लार्सन शार्प ओब्जेक्ट
11. गोल्डन ग्लोब पुरस्कार माइकल डगलस ‘द कोमिंक्सकी मेथड’
error: Content is protected !!