CDS 2019 GK Paper Answe Key

UPSC CDS II Exam Paper 2019 – General Knowledge (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) conduct the CDS (Combined Defence Services) II Exam – 2019. CDS II 2019 Paper held on 08 September 2019. This paper is General Knowledge Section. CDS II 2019 General Knowledge  Paper Answer Key available here.

Exam – CDS II 2019
Organized by UPSC
Subject – General Knowledge 
Date of Exam – 08 September, 2019
Number of Question  –
120 

Read Also 

UPSC CDS (II) 2019 Exam Paper With Answer Key
Subject – General Knowledge 

Click Here To Read This Paper in Hindi Language

1. Which one of the following is the motto of NCC?
(a) Unity and Discipline
(b) Unity and Integrity
(c) Unity and Command
(d) Unity and Service

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. Which one of the following departments is not under the Ministry of Home Affairs ?
(a) Department of Official Languages
(b) Department of Border Management
(c) Department of Jammu and Kashmir Affairs
(d) Department of Legal Affairs

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. Which of the following statements is/are correct?
1. India is a signatory to the United Nations Convention to Combat Desertification (UNCCD).
2. Ministry of Home Affairs is the nodal Ministry in the Government of India for the UNCCD.
Select the correct answer using the code given below:
(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. Under which one of the following Articles of the Constitution of India, a statement of estimated receipts and expenditure of the Government of India has to be laid before the Parliament in respect of every financial year?
(a) Article 110
(b) Article 111
(c) Article 112
(d) Article 113

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. The South Asian Association for Regional Cooperation was founded in
(a) Colombo
(b) Islamabad
(c) Kathmandu
(d) Dhaka

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. Which one of the following countries is not a founding member of the New Development Bank?
(a) Brazil
(b) Canada
(c) Russia
(d) India

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. The Public Financial Management System (PFMS) is a web-based online software application designed, developed, owned and implemented by the
(a) Department of Financial Services
(b) Institute of Government Accounts and Finance
(c) Controller General of Accounts
(d) National Institute of Financial Management

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. Match List I with List II and select the correct answer using the code given below the lists:
.    List I (Location)                          List I (Institute)
A. National Institute of Ayurveda               1. Chennai
B. National Institute of Homoeopathy      2. Bengaluru
C. National Institute of Unani Medicine   3. Kolkata
D. National Institute of Siddha                   4. Jaipur
Code :
.    A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 3 2 4
(c) 4 3 2 1
(d) 4 2 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. Which of the following statements about ‘Invest India’ is/are correct?
1. It is a joint venture (not for profit) company.
2. It is the National Investment Promotion and Facilitation Agency of India.
Select the correct answer using the code given below :
(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. The National Dope Testing Laborator functions under
(a) Ministry of Health and Family Welfare
(b) Ministry of Science and Technology
(c) Ministry of Youth Affairs and Sports
(d) Ministry of Home Affairs

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. In how many phases was the general election 2019 conducted in India ?
(a) 6 phases
(b) 7 phases
(c) 8 phases
(d) 9 phases

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. Which one of the following statements about the Organization of Islamic Cooperation is not correct?
(a) Its permanent Secretariat is located at Jeddah.
(b) It endeavours to safeguard and protect interests of the Muslim world in the spirit of promoting international peace and harmony among various people of the world.
(c) It is the largest inter-governmental organization of the world.
(d) It has consultative and cooperative relations with the UN.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. Who among the following won the Italian Open Women’s Tennis Singles Title, 2019?
(a) Karolina Pliskova
(b) Johanna Konta
(c) Naomi Osaka
(d) Serena Williams

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. Which among the following participated in the SIMBEX-19?
1. INS Kolkata
2. INS Shakti
3. INS Vikrant
Select the correct answer using the code given below:
(a) 1, 2 and 3
(b) 1 and 2 only
(c) 2 and 3 only
(d) I only

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. “Triples” is a new format of
(a) Boxing
(b) Judo
(c) Chess
(d) Badminton

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. Who among the following was the Chairman of the Committee on Deepening Digital Payments appointed by the RBI ?
(a) H.R. Khan
(b) Nandan Nilekani
(c) N.R. Narayana Murthy
(d) Sanjay Jain

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. The Sasakawa Award of United Nation given in recognition of the work done in the field of
(a) Disaster Reduction
(b) Peace Keeping
(c) Health Services
(d) Poverty Alleviation

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. Why was India’s G.S. Lakshmi in new recently?
(a) She was the first Indian to play cricket for an English County Club.
(b) She became the first female ICC match referee.
(c) She was awarded the Ramon Magsaysay Award for the year 2019.
(d) She was the recipient of the Booker Prize in the year 2019.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. Who among the following was elected as the President of Indonesia for the second term ?
(a) Joko Widodo
(b) Prabowo Subianto
(c) Sandiaga Uno
(d) Jusuf Kalla

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. In India, May 21 is observed as
(a) NRI Day
(b) National Youth Day
(c) National Technology Day
(d) National Anti-Terrorism Day

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UPSC CDS Exam (II) 2019 – General Knowledge Paper (Answer Key)

संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (II) – 2019 की परीक्षा दिनांक 08 सितम्बर 2019 को सम्पन्न हुई। इस परीक्षा के सामान्य ज्ञान (General Knowledge) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – CDS II 2019
आयोजक UPSC
विषय – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
परीक्षा की तिथि – 08 September, 2019
कुल प्रश्न – 120 
पेपर सेट B

Read Also 

UPSC CDS (II) 2019 Exam Paper With Answer Key
Subject – General Knowledge (सामान्य ज्ञान) 

Click Here To Read This Paper in English Language

1. NCC का आदर्श-वाक्य निम्नलिखित में कौन-सा है ?
(a) एकता और अनुशासन
(b) एकता और सत्यनिष्ठा
(c) एकता और प्रभुता
(d) एकता और सेवा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा विभाग गृह मंत्रालय के अधीन नहीं है ?
(a) राजभाषा विभाग
(b) सीमा प्रबन्धन विभाग
(c) जम्मू एवं कश्मीर विभाग
(d) विधि कार्य विभाग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. भारत, मरुस्थलीकरण का सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (यूनाइटेड नेशन्स कन्वेंशन टू कॉम्बैट डिसर्टिफिकेशन/UNCCD) का एक हस्ताक्षरकर्ता है।
2. गृह मंत्रालय, UNCCD के लिए भारत सरकार का केंद्रक (नोडल) मंत्रालय है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अधीन, प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए भारत सरकार की प्राक्कलित प्राप्तियों और व्यय का एक विवरण संसद के समक्ष रखा जाता है ?
(a) अनुच्छेद 110
(b) अनुच्छेद 111
(c) अनुच्छेद 112
(d) अनुच्छेद 113

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन कहाँ स्थापित हुआ था ?
(a) कोलम्बो
(b) इस्लामाबाद
(c) काठमांडू
(d) ढाका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा देश न्यू डिवेलपमेंट बैंक का एक संस्थापक सदस्य नहीं है ?
(a) ब्राजील
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. लोक वित्त प्रबंधन प्रणाली (PFMS) एक वेब आधारित ऑन-लाइन सॉफ्टवेयर ऐप्लीकेशन (अनुप्रयोग) है। इसे किसके द्वारा अभिकल्पित, विकसित, स्वाधिकृत (स्वामित्व) और क्रियान्वित किया गया है ?
(a) वित्तीय सेवा विभाग
(b) शासकीय लेखा एवं वित्त संस्थान
(c) महालेखा नियंत्रक
(d) राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन संस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
.   सूची I (संस्था)                    सूची II (स्थान)
A. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान              1. चेन्नई
B. राष्ट्रीय होमियोपैथी संस्थान         2 बेंगलुरू
C. राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा सस्थान  3. कोलकाता
D. राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान                  4. जयपुर
कूट:
.    A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 3 2 4
(c) 4 3 2 1
(d) 4 2 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ‘इन्वेस्ट इंडिया’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह एक संयुक्त उद्यम (लाभ के लिए नहीं) कंपनी है
2. यह भारत की राष्ट्रीय निवेश संवर्धन एवं सरलीकरण एजेंसी है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला किस मंत्रालय के अधीन कार्य करती है?
(a) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. भारत में आम चुनाव, 2019 कितने चरणों में करवाया गया था?
(a) 6 चरणों में
(b) 7 चरणों में
(c) 8 चरणों में
(d) 9 चरणों में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. इस्लामिक सहयोग संगठन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) इसका स्थायी सचिवालय जेद्दाह में स्थित है।
(b) यह विश्व के विभिन्न लोगों के बीच अंतर्राष्ट्रीय शांति और सामंजस्य को प्रोत्साहन देने की भावना से मुस्लिम विश्व के हितों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए प्रयत्न करता है।
(c) यह विश्व का सबसे बड़ा अन्तर-सरकारी संगठन (इन्टर-गवर्नमेंटल ऑर्गेनाइज़ेशन) है।
(d) UN के साथ इसके सलाहकारी और सहयोगी संबंध हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. इटालियन ओपन वुमेन्स टेनिस सिंगल्स टाइटल, 2019 का विजेता निम्नलिखित में से कौन है ?
(a) कैरोलिना प्लिस्कोवा
(b) जोहान्ना कोटा
(c) नाओमी ओसाका
(d) सेरेना विलियम्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. निम्नलिखित में से कौन से पोत/कौन-कौन से IN जहाजों ने SIMBEX-19 में प्रतिभागिता की ?
1. INS कोल्कता
2. INS शक्ति
3. INS विक्रांत
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ‘ट्रिपल्स’ किसका नया फॉमेंट (आरूप) है ?
(a) बॉक्सिंग (मुक्केबाज़ी)
(b) जूडो
(c) चैस (शतरंज)
(d) बैडमिंटन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. RBI द्वारा नियुक्त कमेटी ऑन डीपनिंग ऑफ डिजीटल पेमेन्ट्स का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन था ?
(a) एच.आर. खान
(b) नंदन नीलेकणि
(c) एन.आर. नारायण मूर्ति
(d) जैन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. सयुक्त राष्ट्र का ‘ससाकावा पुरस्कार’ किस क्षेत्र में किए गए कार्य को सम्मान देने के लिए दिया जाता है ?
(a) आपदा जोखिम न्यूनीकरण
(b) शांति स्थापना
(c) स्वास्थ्य सेवाएँ
(d) गरीबी उन्मूलन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. भारत की जी.एस. लक्ष्मी, हाल ही में चर्चा (समाचारों) में क्यों थीं?
(a) इंग्लिश काउन्टी क्लब के लिए क्रिकेट खेलने वाली वे पहली भारतीय थीं।
(b) वे पहली महिला ICC मैच रेफरी बनीं।
(c) उन्हें वर्ष 2019 के लिए रेमन मैगसेसे अवार्ड से पुरस्कृत किया गया था ।
(d) उन्हें वर्ष 2019 में बुकर प्राइज़ मिला।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. निम्नलिखित में से किसे दूसरी अवधि के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया गया ?
(a) जोको विडोडो
(b) प्राबोवो सुबियान्तो
(c) सान्दिआगा ऊनो
(d) जुसुफ कल्ला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. भारत में, 21 मई का दिन किस रूप में मनाया जाता है ?
(a) NRI दिवस
(b) राष्ट्रीय युवा दिवस
(c) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
(d) राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

CDS Exam (I) 2019 – General Knowledge Paper (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (I) – 2019 की परीक्षा के  सामान्य अध्ययन (General Studies) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – CDS I 2019
आयोजक  – UPSC
विषय  – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
Date of Exam – 03 – Feb – 2019
Number of Question  –
120 

UPSC CDS (I) 2019 Exam Paper 
Subject – General Knowledge  

 

1. किस भारतीय समाजशास्त्री ने यह तर्क दिया कि एक सदृश हिन्दुत्व के विचार का निर्माण ‘पश्च-ज्ञानोदय यूरोप के सांस्कृतिक अहंकार’ के द्वारा हुआ है?
(a) आशीष नन्दी
(b) पार्थ चटर्जी
(c) टी० के० ओमेन
(d) रजनी कोठारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. ‘उप-मुख्य संकट (सब-प्राइम क्राइसिस)’ शब्द निम्नलिखित में से किस घटना से संबंधित है?
(a) आर्थिक मंदी
(b) राजनीतिक अस्थिरता
(c) संरचनात्मक समायोजन कार्यक्रम
(d) बढ़ती सामाजिक असमानता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. 1947 के भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा लाया गया एक परिवर्तन निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है?
(a) एक अंतरिम संविधान प्रदान करने के लिए भारत सरकार अधिनियम, 1935 को संशोधित किया गया था।
(b) भारत की अधीनता को समाप्त किया गया।
(c) नये संविधान के निर्माण तक सत्ता का स्रोत राजमुकुट था।
(d) भारतीय अधिराज्य का सांविधानिक प्रमुख गवर्नर-जनरल थी।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. राज्य विधानमंडल में विधान परिषद् के उपबंध के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) बिहार एवं तेलंगाना राज्य में विधान परिषद है।
(b) किसी राज्य के विधान परिषद् में सदस्यों की कुल संख्या, विधान सभा में सदस्यों की कुल संख्या, के एक-तिहाई से अधिक नहीं होगी।
(c) कुल सदस्यों का बारहवाँ अंश, स्थानीय निकायों और  सत्ताओं से मिलकर बने निर्वाचक-मंडले द्वारा निर्वाचित होगा।
(d) कुल सदस्यों का बारहवाँ अंश, राज्य में निवास कर रहे स्नातकों द्वारा निर्वाचित होगा।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. भारत के संविधान के भाग IX में किए गए निर्धारण के अनुसार, पंचायतों के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सी सही नहीं है?
(a) पंचायतों की बैठक में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए किसी पंचायत के अध्यक्ष को जनता द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचित किए जाने की आवश्यकता है।
(b) राज्य विधानमंडल को यह निर्णय लेने का अधिकार है कि पंचायतों में अध्यक्षों के पदों को अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों अथवा महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाए अथवा नहीं।
(c) प्रत्येक पंचायत पाँच वर्षों की अवधि तक बनी रहेगी, अगर पहले भंग न हुई हो।
(d) राज्य विधानमंडल विधि द्वारा पंचायत के लेखाओं के अंकेक्षण/लेखापरीक्षण के लिए उपबंध बना सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. प्रशासनिक न्यायाधिकरणों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) संसद, विधि द्वारा संघ एवं राज्य, दोनों ही स्तरों पर प्रशासनिक न्यायाधिकरणों का गठन कर सकती है।
(b) लोक सेवाओं के लिए नियुक्त किए गए व्यक्तियों की सेवा शर्तों तथा भर्ती से संबंधित शिकायतों एवं विवाद की जाँच-पड़ताल न्यायाधिकरण कर सकते हैं।
(c) संसद के कानून द्वारा स्थापित न्यायाधिकरण, अपील करने की विशेष इजाज़त देने के लिए, सभी न्यायालयों के क्षेत्राधिकार को अपवर्जित कर सकते हैं।
(d) न्यायाधिकरणों की स्थापना करने वाला कानून, प्रक्रियाओं के लिए उपबंध कर सकता है, जिसमें अनुसरण किए जाने के लिए साक्ष्य के नियम भी शामिल हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. एक ऐसी बाजार परिस्थिति, जिसमें बहुत-सी कंपनियाँ मिलते-जुलते किन्तु असर्वसम (समरूप नहीं) उत्पाद बेचती हैं, कहलाती है।
(a)  आदर्श (पूर्ण) प्रतियोगिता
(b) त्रुटिपूर्ण (सदोष) प्रतियोगिता
(c) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(d) अल्पाधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. 2017-18 के दौरान भारत में मुद्रास्फीति, संतुलित रही है।
2. खाद्य-संबंधी मुद्रास्फीति, विशेषकर दालों एवं सब्जियों में, इस दौरान उल्लेखनीय कमी रही।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(b) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्नलिखित में से कौन-सी प्राक्कल्पना यह मानती है कि किसी भी समय-अवधि में व्यक्ति उपभोग उस व्यक्ति के लिए उपलब्ध संसाधनों, उसकी पूँजी पर प्रतिलाभ की दर तथा उस व्यक्ति की उम्र पर निर्भर करती है?
(a) निरपेक्ष आय प्राक्कल्पना
(b) सापेक्ष आय प्राक्कल्पना
(c) जीवन-चक्र प्राक्कल्पना
(d) स्थायी आय प्राक्कल्पना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. जॉन मेनार्ड कीन्स के अनुसार रोजगार निर्भर करता है।
(a) समग्र माँग पर
(b) समग्र पूर्ति पर
(c) प्रभावी माँग पर
(d) ब्याज की दर पर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. करारोपण के निम्नलिखित में से किस सिद्धांत का पक्षसमर्थन एडम स्मिथ द्वारा नहीं किया गया था?
(a) समानता का सिद्धांत
(b) निश्चितता का सिद्धांत
(c) सुविधा का सिद्धांत
(d) राजकोषीय पर्याप्तता का सिद्धांत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. कलनविधि (ऐल्गोरिद्म) के गणितीय शास्त्र के नामकरण का श्रेय, किस अरब वैज्ञानिक को दिया जा सकता है?
(a) अल-ख़्वारिज़्मी
(b) इब्न अल-हेथम
(c) इब्न रूश्द
(d) इब्न सीना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. 1854 के केन्सास-नेब्रास्का अधिनियम के कारण निम्नलिखित में से कौन-सा परिणाम निकला?
(a) मिसौरी समझौता निरस्त किया गया तथा केन्सास एवं नेब्रास्का की जनता को यह निर्धारित करने की अनुमति दी गई कि उन्हें गुलाम रखने चाहिए अथवा नहीं।
(b) इस अधिनियम ने राज्यक्षेत्रों को दास-प्रथा के प्रश्न पर मताधिकार की अनुमति नहीं दी।
(c) दास-प्रथा के मुद्दे के संबंध में बहुमत की आवाज को दबा दिया गया था।
(d) दास-प्रथा पर निर्णय लेने का पूरा अधिकार संघीय सरकार के पास था।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. 2007 के भारत-अमेरिकी नाभिकीय (परमाणु) समझौते  के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा विषय शामिल किया गया था?
(a) भारत के पास यू० एस०-स्रोत सुरक्षित भुक्तशेष इंधन को ‘पुनःसंसाधित करने का अग्रिम अधिकार’ है।
(b) अन्य प्रदायक देशों की मदद से एक सामरिक इंधन संचय (रिज़र्व) बनाने का अधिकार भारत के पास नहीं होगा।
(c) भारत को नाभिकीय यंत्र का परीक्षण नहीं करना चाहिए।
(d) भारत के नाभिकीय (परमाणु) शस्त्र कार्यक्रम के विकास को अमेरिका रोकेगा।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. भारत के संविधान के आलेखन (प्रारूपण) सदस्य के रूप में, अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1. भारत के संविधान’ के निर्वचन से संबंधित महत्त्वपूर्ण निर्णयों के लिए जाने में उच्चतम न्यायालय की भूमिका के वे पक्षधर थे।
2. उनका यह मानना था कि स्वतंत्रता और सामाजिक निग्रह के बीच उच्चतम न्यायालय को एक रेखा खींचनी पड़ेगी।
3. न्यायपालिका पर कार्यपालिका के प्रभुत्व में उनका विश्वास था।
4. वे शासन के एक अधिनायकीय स्वरूप के पक्षधर थे।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1, 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार, 2018 इनमें से किसे/किन्हें प्राप्त हुआ?
(a) विराट कोहली
(b) एस० मीराबाई चानू और विराट कोहली
(c) नीरज चोपड़ा
(d) हीमा दास और नीरज चोपड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. पाक्योंग विमानपत्तन कहाँ स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिज़ोरम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 15 जुलाई
(b) 15 अगस्त
(c) 15 सितम्बर
(d) 15 अक्तूबर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. इनमें से कौन वह पहला भारतीय है जिसे पुलित्ज़र पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
(a) अरुंधति रॉय
(b) गोविन्द बिहारी लाल
(c) विजय शेषाद्रि
(d) झुम्पा लाहिड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. सौरभ चौधरी निम्नलिखित में से किस खेल में अग्रगण्य है?
(a) तीरंदाज़ी
(b) निशानेबाज़ी
(c) मुक्केबाज़ी
(d) जूडो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

error: Content is protected !!