CDS 2 General Knowledge 2018 Exam Paper

CDS Exam (II) 2018 – सामान्य ज्ञान Exam Paper

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (I) – 2018 की परीक्षा के  सामान्य अध्ययन (General Studies) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – CDS II 2018
आयोजक  – UPSC
विषय  – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
Date of Exam – 18 – Nov – 2018
Number of Question  –
120 

UPSC CDS (II) 2018 Exam Paper 
Subject – General Knowledge  

 

1. कमरे के तापमान पर एक फ्लास्क में दो अभिकारक गैस के बुलबुले उत्पन्न कर रहे हैं जो चूने के पानी को दूधिया कर देते हैं। वे अभिकारक क्या हो सकते हैं?
A. जस्त और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B. मैग्नीशियम कार्बोनेट और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C. मेथेन और ऑक्सीजन
D. ताम्र और तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. नीचे दिए गए समीकरण के अनुसार CH4 के 2.0 मोल की O2 के 2.0 मोल से अभिक्रिया कराने से CO के कितने मोल प्राप्त किए जा सकते हैं?
CH3(g) + ½ O2 → CO +2H2
A. 2.0
B. 0.5
C. 2.5
D. 4.0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित में से किन दो अभिकारकों के मध्य अभिक्रिया हाइड्रोजन गैस उत्त्न करेगी?
A. मैग्नीशियम और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B. ताम्र और तनु नाइट्रिक अम्ल
C. कैल्सियम कार्बोनेट और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
D. जस्त और नाइट्रिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा अभिलक्षण हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड में सर्वनिष्ठ (कॉमन) है?
A. ये सभी दिपरमाणुक हैं
B. कमरे के तापमान पर ये सभी गैस हैं।
C. ये सभी रंगीन है।
D. इन सभी की अभिक्रियाशीलता एकसमान है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. यौगिक C7H7NO2 में क्या है?
A. इसके एक अणु में 17 परमाणु
B. द्रव्यमान के अनुसार C और H के बराबर अणु
C. नाइट्रोजन परमाणुओं की तुलना में ऑक्सीजन परमाणुओं का दोगुना द्रव्यमान
D. हाइड्रोजन परमाणुओं की तुलना में नाइट्रोजन परमाणुओं का दोगुना द्रव्यमान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. स्त्रत हाइड्रोकार्बन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा व्यापक सूत्र है?
A. CnH2n+2
B. CnH2n – 2
C. CnH2n+1
D. CnH2n – 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. एक कण विश्राम अवस्था से एकसमान त्वरण के साथ एक सीधी रेखा में गतिमान है। पांचवें सेकंड की तुलना में छठे सेकंड के दौरान विस्थापन में प्रतिशत वृद्धि लगभग कितनी है?
A. 11%
B. 22%
C. 33%
D. 44%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. यदि समान आयतन किन्तु भिन्न घनत्वों P1 और P2 वाले दो मिश्रणीय द्रवों को मिला दिया जाए, तो उस मिश्रण का घनत्व क्या होगा?
A. (P1 + P2 )/ 2
B. 2P1P2/( P1 + P2)
C. 2P1P2/(P1 – P2)
D. P1P2/ (P1 + P2)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. किसी कण का स्थिति सदिश

है । तब क्षणिक वेग v और त्वरण a क्रमश: कहाँ स्थित होंगे?

A. xy-तल पर और z-दिशा के समानांतर
B. yz-तल पर और x-दिशा के समानांतर
C. yz-तल पर और y-दिशा के समानांतर
D. Xy-तल पर और x-दिशा के समानांतर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. दो व्यक्ति नगण्य द्रव्यमान की एक रस्सी को श्रेतिज रूप में पकड़े हुए है । 20 kg का एक द्रव्यमान रस्सी के मध्यबिन्दु पर रख दिया (लगाया) जाता है ; जिसके परिणामस्वरूप रस्सी क्षैतिज सीध से विचलित हो जाती है । रस्सी को पूरी तरह से सीधा करने के लिए आवश्यक तनाव कितना है (g= 10 m/s)
A. 200 N
B. 20 N
C. 10 N
D. अनंतत: बड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विघुत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में रूपांतरित नहीं करता/करती है?
A. मोमबत्ती
B. प्रकाश उत्सर्जक डायोड
C. लेज़र
D. टेलिविजन सेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा/से पादपों का/के मुख्य अवशोषक अंग है/हैं?
A. केवल जड़
B. केवल पत्ती
C. केवल जड़ और पत्ती
D. जड़, पत्ती और वल्कल (बार्क)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हरे पत्ते (पर्ण) का प्राथमिक कार्य नहीं है?
A. आहार का निर्माण
B. गैसों का विनिमय
C. जल का वाष्पन
D. खाघ और जल का चालन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. एक वास्तविक फल निम्नलिखित में से किससे निर्दिष्ट होता है?
A. जब पुष्प का केवल पुष्पासन व्रधि करता है और एक फल में विकसित होता है।
B. जब पुष्प का केवल पुष्पधर एक फल में विकसित होता है।
C. जब फल की उत्पत्ति पुष्प के केवल बाहादलपुंज से होती है।
D. जब पुष्प का केवल अंडाशय फल में विकसित होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्नलिखित में से किस एक शरीरक्रियात्मक प्रक्रिया में पादप से अतिरिक्त जल बूंदों के रूप में निकलता है?
A. वाष्पोत्सर्जन
B. बिन्दु स्राव
C. स्रवण
D. उत्सर्जन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. यदि पादप के जाइलम को यांत्रिकत: अवरुद्ध कर दिया जाए, तब पादप का निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य प्रभावित होगा?
A. केवल जल का अभिगमन
B. जल और विलेयों का अभिगमन
C. केवल विलेयों का अभिगमन
D. गैसों का अभिगमन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक बीजों के प्रकीर्णन द्वारा पादपों के प्रवर्धन में योगदान नहीं करता?
A. पवन
B. कवक
C. जंतु
D. जल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. विघुत-चुम्बकीय स्पेक्ट्रम का द्रश्य भाग होता है।
A. अवरक्त
B. रेडियोतरंग
C. सूक्ष्मतरंग
D. प्रकाश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. निम्नलिखित में से कौन-सा एक 2011 की जनगणना के अनुसार राज्यों का, उनके जनसंख्या घनत्व के आधार पर, सही आरोही अनुक्रम है?
A. अरुणाचल प्रदेश – सिक्किम – मिजोरम – हिमाचल प्रदेश
B. अरुणाचल प्रदेश – मिजोरम – सिक्किम – हिमाचल प्रदेश
C. मिजोरम – अरुणाचल प्रदेश – हिमाचल प्रदेश – सिक्किम
D. अरुणाचल प्रदेश – हिमाचल प्रदेश – सिक्किम – मिजोरम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. दशक के दौरान जनसंख्या वृधि दर में उससे पूर्व के दशक (1991-2001) की तुलना में गिरावट आई है, सिवाय
A. तमिलनाडु के
B. केरल के
C. गोवा के
D. आंध्र प्रदेश के

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!