Bihar Public Service Commission prelims Pre Exam Archives | TheExamPillar

Bihar Public Service Commission prelims Pre Exam

BPSC 67th Combined Competitive Pre Exam – 8 May 2022 (Answer Key) in English

Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC 67th CCE (Combined Competitive Examination) Prelims Exam 2022 held on 08 May 2022. This  (67th BPSC CCE Prelims Exam 2022) Question Paper available here with Answer Key. 

Exam – 67th BPSC Pre Exam 2022
Subject – General Studies
Number Of Questions – 150
Paper Set – A
Date of Exam – 08 May 2022

Read … BPSC 67th Combined Competitive Pre Exam – 8 May 2022 (Answer Key) in Hindi

Bihar PCS 67th Combined Competitive Prelims Exam 2022
(Answer Key)

1. A person standing in front of a mirror finds his image larger than himself This implies that the mirror is
(A) concave
(B) plane
(C) convex
(D) cylindrical with bulging side outwards
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. A fan produces a feeling of comfort during the hot weather because
(A) fan supplies cool air
(B) our body radiates more heat in air
(C) conductivity of air increases
(D) our perspiration evaporates rapidly
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. Twinkling of stars in clear sky during nighttime can be explained with
(A) refraction of light
(B) reflection of light
(C) polarization of light
(D) interference of light
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. Hydrogen bomb is based on the principle of
(A) controlled fusion reaction
(B) uncontrolled fusion reaction
(C) controlled fission reaction
(D) uncontrolled fission reaction
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. Food gets cooked faster in a pressure cooker because
(A) water starts boiling at low temperature due to high pressure
(B) water starts boiling at high temperature due to high pressure
(C) water starts boiling at low temperature due to low pressure
(D) water starts boiling at high temperature due to low pressure
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. If the doors of a refrigerator are left open for few hours, then the room temperature will
(A) decrease
(B) increase
(C) remain the same
(D) decrease only in the area in the vicinity of the refrigerator
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. A piece of ice is floating in a beaker containing water up to its brim. When whole of the ice melts
(A) the water will spill on the floor
(B) the level of water will come down in the beaker
(C) the level of water will first fall and then it will spill out of the beaker
(D) the water level will not change
(E) None of the above / More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. Which of the following is not correctly matched?
(A) Voltmeter-Potential difference
(B) Ammeter-Electric current
(C) Potentiometer-Electromotive force
(D) Galvanometer-Electric resistance
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. If a feather, a rubber ball and a wooden ball are falling freely simultaneously from the same height in vacuum, then
(A) the feather will reach at the ground first
(B) the rubber ball will reach at the ground first
(C) the wooden ball will reach at the ground first
(D) all the three will reach at the ground together
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. When a soap film on the water is seen in the daytime, it shows beautiful colours. This phenomenon is due to
(A) diffraction of light
(B) refraction of light
(C) polarization of light
(D) interference of light
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. The mass number of a nucleus is
(A) the sum of the numbers of neutrons and protons
(B) the total mass of neutrons and protons
(C) always more than the atomic weight
(D) always less than its atomic number
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. Which of the following is the main ingredient of cement?
(A) Limestone
(B) Silica clay
(C) Gypsum
(D) Ash
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (E)

13. Isotopes of an element differ in
(A) the number of protons
(B) the mass number
(C) the number of electrons
(D) the atomic number
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. The temperature point at which solid, liquid and gaseous states may stay together is known as
(A) boiling point
(B) melting point
(C) freezing point
(D) triple point
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. The most important ore of aluminum
(A) bauxite
(B) calamine
(C) calcite
(D) galena
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. Which among the following solutions has pH value more than 7?
(A) Buffer solution
(B) Basic solution
(C) Acidic solution
(D) Neutral solution
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. Which among the following is an incorrect option?
(A) Atom is electrically neutral due to presence of protons and electrons inside the nucleus
(B) Electrons are negatively charged and have negligible mass.
(C) Atomic number is the number of protons in an atom of an element.
(D) Isotopes are useful as nuclear fuel, in medical field, in carbon dating, etc.
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (E)

18. Select the incorrect statement out of the following
(A) Cotton is suitable for use as clothing in summer because it absorbs moisture
(B) Polycarbonate is used for making CDs.
(C) Acrylic is also called artificial silk as it is prepared from cotton but has shine like silk.
(D) Teflon is used for coating non-stick Kitchenwares.
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. Which of the following statements about graphite and diamond is true?
(A) They have the same crystal structure.
(B) They have the same hardness.
(C) They have the same electrical conductivity
(D) They can undergo the same chemical reaction.
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. Which of the following is the major constituent of the liquefied petroleum gas?
(A) Methane
(B) Ethane
(C) Propane
(D) Butane
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

BPSC 67th Combined Competitive Preliminary Exam 8 May 2022 (Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (67वीं)(67th BPSC Preliminary Exam 2022) की परीक्षा का आयोजन 08 मई 2022 को किया गया था। इस परीक्षा के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

BPSC 67th Exam 2022 Answer Key. Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC 67th CCE (Combined Competitive Examination) Prelims Exam 2022 held on 08 May 2022. This  (67th BPSC CCE Prelims Exam 2022) Question Paper available here with Answer Key. 

परीक्षा (Exam) – 67th BPSC Pre Exam 2022
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
पेपर सेट (Paper Set) – A
परीक्षा दिवस (Date of Exam)08 May 2022

Read … BPSC 67th Combined Competitive Pre Exam – 8 May 2022 (Answer Key) in English

Bihar PCS 67th Combined Competitive Prelims Exam 2022
(Answer Key)

1. दर्पण के सामने खड़े एक व्यक्ति को अपना प्रतिबिम्ब अपने से बड़ा लगता है। इसका तात्पर्य है कि दर्पण का प्रकार है
(A) अवत्तल
(B) समतल
(C) उत्तल
(D) बेलनाकार के साथ बाहर की तरफ उभरे हुए
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. एक पंखा गर्मी के मौसम में आराम की अनुभूति पैदा करता है, क्योंकि
(A) पंखा ठंडी हवा की आपूर्ति करता है
(B) हमारा शरीर हवा में अधिक गर्मी विकिरित करता है
(C) हवा की चालकता बढ़ जाती है
(D) हमारा पसीना तेजी से वाष्पित हो जाता है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. रात के समय में खुले आकाश में तारों के टिमटिमाने को किससे समझाया जा सकता है?
(A) प्रकाश का अपवर्तन
(B) प्रकाश का परावर्तन
(C) प्रकाश का ध्रुवीकरण
(D) प्रकाश का व्यतिकरण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. हाइड्रोजन बम किसके सिद्धांत पर आधारित है?
(A) नियंत्रित संलयन प्रतिक्रिया
(B) अनियंत्रित संलयन प्रतिक्रिया
(C) नियंत्रित विखंडन प्रतिक्रिया
(D) अनियंत्रित विखंडन प्रतिक्रिया
(E) उपयुक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि
(A) उच्च दाब के कारण पानी निम्न तापमान पर उबलने लगता है
(B) उच्च दाब के कारण पानी उच्च तापमान पर उबलने लगता है
(C) कम दाब के कारण पानी कम तापमान पर उबलने लगता है
(D) निम्न दाब के कारण पानी उच्च तापमान पर उबलने लगता है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. यदि रेफ्रिजरेटर के दरवाजे कुछ घंटों के लिए खुले छोड़ दें, तो कमरे का तापमान
(A) कम हो जाएगा
(B) बढ़ जाएगा
(C) वही रहेगा
(D) केवल रेफ्रिजरेटर के आसपास के क्षेत्र में घट जाएगा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. बर्फ का एक टुकड़ा पानी से लबालब भरे बीकर में तैर रहा है। जब पूरी बर्फ पिघल जाए, तब
(A) पानी फर्श पर फैल जाएगा
(B) बीकर में पानी का स्तर नीचे आ जाएगा
(C) पानी का स्तर पहले गिरेगा और फिर यह बीकर से बाहर निकलेगा
(D) जल-स्तर नहीं बदलेगा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) वोल्टमीटर-विभवांतर
(B) ऐमीटर-विद्युत् धारा
(C) पोटेंशियोमीटर-विद्युत्-वाहक बल
(D) गैल्वेनोमीटर—विद्युत् प्रतिरोध
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. यदि एक पंख, एक रबर की गेंद और एक लकड़ी की गेंद निर्वात में एक-समान ऊँचाई से स्वतंत्रतापूर्वक एक-साथ गिर रहे हैं, तो
(A) पंख सबसे पहले जमीन पर पहुँच जाएगा
(B) रबर की गेंद सबसे पहले जमीन पर पहुँच जाएगी
(C) लकड़ी की गेंद सबसे पहले जमीन पर पहुँच जाएगी
(D) तीनों एक-साथ जमीन पर पहुँचेंगे
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. जब दिन में पानी पर साबुन की फिल्म दिखाई देती है, तो यह सुंदर रंग दिखाती है। इस घटना का कारण है
(A) प्रकाश का विवर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का ध्रुवीकरण
(D) प्रकाश का व्यतिकरण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. एक नाभिक की द्रव्यमान संख्या
(A) न्यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की संख्याओं का योग होती
(B) न्यूट्रॉनों और प्रोटॉनों का कुल द्रव्यमान होती है
(C) हमेशा परमाणु भार से अधिक होती है
(D) हमेशा अपनी परमाणु संख्या से कम होती है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा सीमेंट का मुख्य घटक है?
(A) चूना-पत्थर
(B) सिलिका मिट्टी
(C) जिप्सम
(D) राख
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)

13. एक तत्त्व के समस्थानिक अलग-अलग होते हैं।
(A) प्रोटॉनों की संख्या में
(B) द्रव्यमान संख्या में
(C) इलेक्ट्रॉनों की संख्या में
(D) परमाणु संख्या में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. वह ताप बिंदु जिस पर ठोस, द्रव और गैसीय अवस्थाएँ एक-साथ रह सकती हैं, कहलाता है
(A) क्वथनांक
(B) गलनांक
(C) हिमांक
(D) त्रिक बिंदु
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. एल्यूमीनियम का सबसे महत्त्वपूर्ण अयस्क है
(A) बॉक्साइट
(B) कैलामाइन
(C) कैल्साइट
(D) गैलेना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. निम्नलिखित में से किस विलयन के pH का मान 7 से अधिक है?
(A) बफर विलयन
(B) क्षारीय विलयन
(C) अम्लीय विलयन
(D) उदासीन विलयन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प गलत है?
(A) नाभिक के अंदर प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों की उपस्थिति के कारण परमाणु विद्युत् रूप से उदासीन होता है।
(B) इलेक्ट्रॉन ऋण आवेशित होते हैं तथा इनका द्रव्यमान नगण्य होता है।
(C) परमाणु संख्या एक तत्त्व के परमाणु में प्रोटॉनों की संख्या है।
(D) समस्थानिक परमाणु ईंधन के रूप में, चिकित्सा क्षेत्र में, कार्बन डेटिंग आदि में उपयोगी होते हैं।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)

18. निम्नलिखित में से गलत कथन का चयन करें।
(A) कपास गर्मियों में कपड़े के रूप में उपयोग के लिए उपयुक्त है, क्योंकि यह नमी को अवशोषित करता है।
(B) CD बनाने के लिए पॉलीकार्बोनेट का उपयोग किया जाता है।
(C) ऐक्रिलिक को कृत्रिम रेशम भी कहा जाता है, क्योंकि यह कपास से तैयार होता है लेकिन रेशम की तरह चमकता है।
(D) टेफ्लॉन का उपयोग नॉन-स्टिक रसोई के सामान की कोटिंग के लिए किया जाता है।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. ग्रेफाइट और हीरे के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) उनके पास एक-जैसी क्रिस्टल संरचना है।
(B) उनकी कठोरता समान है।
(C) उनकी विद्युत् चालकता समान है।
(D) वे एक-समान रासायनिक प्रतिक्रिया से गुजर सकते हैं।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्नलिखित में से कौन-सा तरलीकृत पेट्रोलियम गैस का प्रमुख घटक है?
(A) मीथेन
(B) ईथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66th BPSC CCE Prelims Exam 27 Dec 2020 (Answer Key)

66th BPSC CCE Pre Exam 2020 Answer Key. Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC 66th CCE Prelims Exam 2020 held on 27 December 2020. This  (66th BPSC CCE Prelims Exam 2020) Question Paper available here with Answer Key. 

Exam – 66th BPSC Pre Exam 2020
Subject – General Studies
Number Of Questions – 150
Paper Set – B
Date of Exam – 27 December 2020

66th BPSC (Bihar PCS) Pre Exam 2020 in Hindi Language Click Here

66th BPCS (Bihar PCS) Prelims Exam 2020
(Answer Key)

1. Who was the first Chief Minister of Bihar ?
(A) Shri Krishna Singh
(B) Satya Pal Malik
(C) Nitish Kumar
(D) Rabri Devi
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. Where was the first Congress Session in Bihar held?
(A) Patna
(B) Gaya
(C) Muzaffarpur
(D) Darbhanga
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. Which title was given to Jayaprakash Narayan?
(A) Praja Hitechhu
(B) Lok Nayak
(C) Lokmanya
(D) Rashtra Nayak
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. In which of the following colleges, Gandhiji had studied?
(A) Samaldas College, Bhavnagar
(B) Dharmendrasinhji College, Rajkot
(C) Gujarat College, Ahmedabad
(D) Bahauddin College, Junagadh
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. Which of the following persons had participated actively in the Revolt of 1857?
(A) Nana Saheb (Kanpur)
(B) Begum Hazrat Mahal (Lucknow)
(C) Maulavi Ahmadullah (Faizabad)
(D) Begum Zeenat Mahal (Delhi)
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (E)

6. About which Act, Jawaharlal Nehru had said, “We were provided with a car with all brakes and no engine”?
(A) Act of 1858
(B) Act of 1909
(C) Act of 1919
(D) Act of 1935
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. For how many days did Dandi March last?
(A) 10 days
(B) 20 days
(C) 24 days
(D) 30 days
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. Who is the author of the popular song, ‘Sarfaroshi Ki Tamanna Ab Hamare Dil Mein Hai’ ?
(A) Surya Sen
(B) Chandra Shekhar Azad
(C) Sardar Bhagat Singh
(D) Ram Prasad Bismil
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. Which movement was started as a reaction to the Partition of Bengal?
(A) Non-Cooperation Movement
(B) Civil Disobedience Movement
(C) Swadeshi Movement
(D) Purna Swaraj Movement
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. Who among the following advocates had appeared for the INA trials at Delhi in 1945-46?
(A) Dr. Rajendra Prasad
(B) Bhulabhai Desai
(C) K. M. Munshi
(D) Sardar Patel
(E) None of the above/ More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. Where did Madam Cama unfurl India’s tricolour flag of freedom?
(A) Paris
(B) London
(C) Stuttgart
(D) Geneva
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. Which of the following pairs is correct?
(A) Vinoba Bhave – Second Individual Satyagrahi
(B) C. R. Das – Deshbandhu
(C) William Wedderburn – Congress President in 1907
(D) Shyamji Krishna Varma – Founder of India House in Paris
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B) 

13. Which day was declared as ‘Purna Swaraj Day’ by the Indian National Congress?
(A) 26-01-1930
(B) 15-08-1947
(C) 30-01-1948
(D) 31-12-1950
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. When was Bihar established?
(A) 1911
(B) 1912
(C) 1913
(D) 1914
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)
22 March 1912
1 April 1936 – Odisha
5 Nov 2000 – Jharkhand

15. In Tinkathia System in Bihar, how much land was to be reserved for indigo cultivation?
(A) 01/10
(B) 01/03
(C) 03/20
(D) 03/25
(E) None of the above / More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16.
(A) 4
(B) 10
(C) 132
(D) 8
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. The population of a town is 176400. If it increases annually at the rate of 5%, then what will be its population after two years?
(A) 194481
(B) 296841
(C) 394481
(D) 396841
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. The missing number in the sequence
4, 18, 48, 100, ?, 294, 448
(A) 94
(B) 164
(C) 180
(D) 192
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)
23 – 22 = 4
33 – 32 = 18
43 – 42 = 48
53 – 52 = 100
63 – 62 = 180

19. If 2nC3 : nC2 = 44 : 3 , then the value of n is
(A) 1
(B) 6
(C) 11
(D) 4
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. If the average of m numbers is n2 and that of n numbers is m2 , then the average of mun numbers is
(A) n/m
(B) m/n
(C) mn
(D) m – n
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66th Bihar PCS Pre Exam 27 Dec 2020 (Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (66वीं)(66th BPSC Prelims Exam 2020) की परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2020 को किया गया था। इस परीक्षा के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

BPSC 66th Exam 2020 Answer Key. Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC 66th CCE Prelims Exam 2020 held on 27 December 2020. This  (66th BPSC CCE Prelims Exam 2020) Question Paper available here with Answer. 

परीक्षा (Exam) – 66th BPSC Pre Exam 2020
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
पेपर सेट (Paper Set) – B
परीक्षा दिवस (Date of Exam)27 December 2020

66th BPSC (Bihar PCS) Pre Exam 2020 in English Language Click Here

बिहार PCS 66th प्रारंभिक परीक्षा 2020
(
66th BPCS Pre Exam 2020)
(Answer Key)

1. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) सत्यपाल मलिक
(C) नीतीश कुमार
(D) राबड़ी देवी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. बिहार में कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ रखा गया था?
(A) पटना
(B) गया
(C) मुज़फ्फरपुर
(D) दरभंगा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. जयप्रकाश नारायण को कौन-सी उपाधि दी गई थी?
(A) प्रजा हितेच्छु
(B) लोकनायक
(C) लोकमान्य
(D) राष्ट्रनायक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्न में से किस कॉलेज में गाँधीजी ने पढ़ाई की थी?
(A) शामलदास कॉलेज, भावनगर
(B) धर्मेन्द्रसिंहजी कॉलेज, राजकोट
(C) गुजरात कॉलेज, अहमदाबाद
(D) बहाउद्दीन कॉलेज, जूनागढ़
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. इनमें से किसने 1857 के विद्रोह में सक्रिय भाग लिया था?
(A) नाना साहेब (कानपुर)
(B) बेगम हज़रत महल (लखनऊ)
(C) मौलवी अहमदुल्लाह (फैज़ाबाद)
(D) बेगम ज़ीनत महल (दिल्ली)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)

6. किस अधिनियम के बारे में जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि “हमें एक ऐसी कार दी गई थी जिसमें सब ब्रेक थे किन्तु इंजन नहीं था”?
(A) 1858 का अधिनियम
(B) 1909 का अधिनियम
(C) 1919 का अधिनियम
(D) 1935 का अधिनियम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. दांडी यात्रा कितने दिन चली थी?
(A) 10 दिन
(B) 20 दिन
(C) 24 दिन
(D) 30 दिन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. प्रसिद्ध गीत ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है’ के रचयिता कौन हैं?
(A) सूर्य सेन
(B) चंद्रशेखर आज़ाद
(C) सरदार भगत सिंह
(D) रामप्रसाद बिस्मिल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. बंगाल विभाजन के प्रत्याघात के रूप में कौन-सा आंदोलन शुरू हुआ था?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) स्वदेशी आंदोलन
(D) पूर्ण स्वराज आंदोलन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. इनमें से 1945-46 में दिल्ली में हुए आइ० एन० ए० के मुकदमों के पक्ष में पेश हुए वकील थे
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) भूलाभाई देसाई
(C) के० एम० मुंशी
(D) सरदार पटेल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. मैडम कामा ने भारत के त्रिरंगी स्वतंत्रता ध्वज को कहाँ फहराया था?
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) स्टुटगार्ट
(D) जिनेवा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. निम्न में से कौन-सी जोड़ी सही है?
(A) विनोबा भावे — द्वितीय व्यक्तिगत सत्याग्रही
(B) सी० आर० दास — देशबन्धु
(C) विलियम वेडरबर्न — 1907 के कांग्रेस सभापति
(D) श्यामजी कृष्ण वर्मा — पेरिस में इन्डिया हाउस के संस्थापक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा किस दिन को ‘पूर्ण स्वराज दिवस’ घोषित किया गया था?
(A) 26-01-1930
(B) 15-08-1947
(C) 30-01-1948
(D) 31-12-1950
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. बिहार की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1911
(B) 1912
(C) 1913
(D) 1914
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)
22 March 1912
1 April 1936 – Odisha
5 Nov 2000 – Jharkhand

15. बिहार में तीनकठिया पद्धति में नील की खेती के लिए भूमि का कितना भाग अमानत रखा जाता था?
(A) 01/10
(B) 01/03
(C) 03/20
(D) 03/25
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16.
(A) 4
(B) 10
(C) 132
(D) 8
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. एक शहर की जनसंख्या 176400 है। यदि यह 5% की दर से सालाना बढ़ती है, तो दो साल बाद इसकी जनसंख्या होगी
(A) 194481
(B) 296841
(C) 394481
(D) 396841
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. अनुक्रम 4, 18, 48, 100, ?, 294, 448 में लुप्त संख्या है
(A) 94
(B) 164
(C) 180
(D) 192
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)
23 – 22 = 4
33 – 32 = 18
43 – 42 = 48
53 – 52 = 100
63 – 62 = 180

19. यदि 2nC3 : nC2 = 44 : 3 हो, तो n का मान है
(A) 1
(B) 6
(C) 11
(D) 4
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. यदि m संख्याओं का औसत n2 और n संख्याओं का औसत m2 है, तो m + n संख्याओं का औसत है
(A) n/m
(B) m/n
(C) mn
(D) m – n
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

BPSC 47th Pre Exam Paper 2005 With Answer Key

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (47वीं)(BPSC Prelims 47th Exam 2005) की परीक्षा का आयोजन 2005 में किया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – BPSC Pre (47th) – 2005
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150

बिहार PCS 47वीं  प्रारंभिक परीक्षा 
(BPCS Pre Exam 47th 2005 With Answer Key)

सामान्य अध्ययन 

1. विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है?
(a) यूरेनियम
(b) लोहा
(c) ताँबा
(d) एल्यूमिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. सोने को घोला जा सकता है
(a) सल्फ्यूरिक एसिड में
(b) नाइट्रिक एसिड में
(c) तीन भाग हाइड्रोक्लोरिक एसिड तथा एक भाग नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में
(d) हाइड्रोक्लोरिक एसिड में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. जब वैद्युतिक ऊर्जा गति में परिवर्तित होती है तब
(a) कोई ऊष्मा की हानि नहीं होती है
(b) 50 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है
(c) 30 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है
(d) 80 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. गेहूं की खेती के लिए कौन-सा उर्वरक अधिक मात्रा में उपयोग करेंगे?
(a) नाइट्रोजन
(b) पोटैशियम
(c) तांबा
(d) लोहा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं?
(a) तांबे के तार को गर्म करके
(b) तंतु (Fibre) को गर्म करके
(c) परमाणु को उत्तेजित करके
(d) अणुओं को दोलित करके

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. शक्कर के किण्वन (Fermentation) से क्या बनता है?
(a) इथाइल एल्कोहल
(b) मिथाइल एल्कोहल
(c) एसिटिक एसिड
(d) क्लोरोफिल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. चूहा मारने का जहर किस रासायनिक पदार्थ से बनता है?
(a) इथाइल अल्कोहल
(b) मिथाइल आईसोसायनेट
(c) पोटैशियम साइनाइड
(d) इथाइल आईसोसायनाइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. किसी कमरे को ठण्डा किया जा सकता है
(a) पानी के बहने से
(b) संपीडित गैस को छोड़ने से
(c) रसोई गैस से
(d) ठोस को पिघलाने से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. मलेशिया के प्रधानमंत्री ने भारत का दौरा किया
(a) 19-23 दिसम्बर, 2004 में
(b) 18-22 नवम्बर, 2004 में
(c) 20-24 दिसम्बर, 2003 में
(d) 5-9 जनवरी, 2005 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. पीतल में कौन-कौन सी धातुएं हैं?
(a) तांबा और निकिल
(b) निकिल और जस्ता
(c) मैग्नीशियम और जस्ता
(d) तांबा और जस्ता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्या तरीका है?
(a) एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(b) फिल्टर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(c) पौधों से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(d) रंगों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. नेपाल नरेश ने आपातकालीन स्थिति की घोषणा की
(a) 1 फरवरी, 2005 को
(b) 1 जनवरी, 2005 को
(c) 1 दिसम्बर, 2004 को
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. ‘एसपिरिन’ कहां से मिलती है?
(a) पेट्रोलियम से
(b) पृथ्वी से
(c) एक पेड़ से
(d) एसिडों की रासायनिक अभिक्रिया से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. सूर्य ग्रहण तब होता है जब
(a) चन्द्रमा बीच में हो
(b) पृथ्वी बीच में हो
(c) सूर्य बीच में हो
(d) सूर्य, चन्द्रमा व पृथ्वी एक रेखा में हों तथा बृहस्पति उसी रेखा में न हो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. फिलिस्तीनी (Palestinian) नेता हैं
(a) यासर अराफात
(b) महमूद अब्बास
(c) सरोन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. ‘मायोग्लोबिन’ में कौन-सी धातु होती है?
(a) तांबा
(b) चांदी
(c) सोना
(d) लोहा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. सबसे छोटा दिन कब होता है?
(a) 22 दिसम्बर
(b) 23 सितम्बर
(c) 23 जून
(d) 23 अप्रैल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. Indo-EU शिखर सम्मेलन जो नवम्बर, 2004 में हुआ उसमें भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
(a) राष्ट्रपति
(b) विदेश मंत्री
(c) प्रधान मंत्री
(d) रक्षा मंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा?
(a) ऑक्सीजन (Oxygen)
(b) राख (Ash)
(c) मिट्टी (Soil)
(d) पानी (Water)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों में निम्नलिखित में से किस कारक का योगदान नहीं है?
(a) तकनीकी प्रगति
(b) आक्रामक (Aggressive) राष्ट्रवाद की भावना
(c) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का विकास
(d) उद्योगों का विकास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

BPSC 48 – 52th Pre Exam Paper 2008 With Answer Key

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (48-52वीं)(BPSC Prelims 48-52th Exam 2008) की परीक्षा का आयोजन 2008 में किया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – BPSC Pre (48 – 52 th) – 2008
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150

बिहार PCS 48-52वीं  प्रारंभिक परीक्षा 
(BPCS Pre Exam 48 – 52th) 2008 With Answer Key

सामान्य अध्ययन 

 

1. मध्य काल में बंटाई शब्द का अर्थ था
(a) धार्मिक कर
(b) लगान निर्धारण का तरीका
(c) धन कर
(d) सम्पत्ति कर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. पाटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे?
(a) उदयन
(b) अशोक
(c) बिम्बिसार
(d) महापद्मनन्द

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. 1857 की क्रान्ति के बिहार के नेता थे
(a) मौलवी अहमदुल्लाह
(b) तात्या टोपे
(c) नाना साहिब
(d) कुंवर सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. अन्तिम मौर्य सम्राट था
(a) जालौक
(b) अवन्ति वर्मा
(c) नन्दीवर्धन
(d) वृहद्रथ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार किसे नियुक्त किया था?
(a) ऐवज को
(b) नासिरुद्दीन महमूद को
(c) अलीमर्दान को
(d) मलिक-जानी को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. पुस्तक ‘नाइनटीन एट्टी फोर’ किसके द्वारा लिखी गयी
(a) आर.के. नारायण
(b) खुशवंत सिंह
(c) जार्ज ओरवेल
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. अशोक के ब्राह्मी अभिलेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?
(a) प्रिन्सेप
(b) एच.डी. संकालिया
(c) एस.आर. गोयल
(d) वी.एन. मिश्रा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. हुमायूं ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया?
(a) 1532 ई. में
(b) 1531 ई. में
(c) 1533 ई. में
(d) 1536 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. 1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का इन प्रान्तों से चयन किया
(a) उत्तर प्रदेश एवं बिहार से ब्राह्मण
(b) पूर्व से बंगाली एवं उड़िया
(c) गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रान्त से
(d) मद्रास प्रेसिडेंसी से मराठा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. सैण्ड्रोकोटस से चन्द्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने की?
(a) विलियम जोन्स
(b) वी. स्मिथ
(c) आर.के. मुखर्जी
(d) डी.आर. भण्डारकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में मिलाया
(a) 1550 ई. में
(b) 1575 ई. में
(c) 1576 ई. में
(d) 1572 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. विहार में ‘परमानेंट सेटलमेंट’ लागू करने का कारण था
(a) जमींदारों का जमीन पर अधिकार न रहना
(b) जमींदारों के लिए जमीन पर वंश परंपरागत अधिकार को स्वेच्छा से हस्तांतरित करने का अधिकार
(c) भू-राजस्व का राजस्व निर्णय करना
(d) जमींदारी-प्रथा का निर्मूलन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. कौटिल्यकृत अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित हैं ?
(a) 11
(b) 12
(c) 14
(d) 15

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. एत्मादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) नूरजहां
(d) शाहजहां

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. अखिल भारतीय किसान महासभा सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गयी?
(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) लखनऊ
(d) पटना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. ‘नव नालन्दा महाविहार’ किसके लिये विख्यात है?
(a) ह्वेनसांग स्मारक
(b) महावीर का जन्मस्थान
(c) पालि अनुसंधान संस्थान
(d) संग्रहालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियन्त्रण में लेने की घोषणा कब की थी?
(a) 1 नवम्बर, 1853 को
(b) 31 दिसम्बर, 1857 को
(c) 6 जनवरी, 1958 को
(d) 17 नवम्बर, 1859 को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. विश्व का सबसे ऊंचा कहा जाने वाला ‘विश्व शांति स्तूप’ बिहार में कहाँ है?
(a) वैशाली
(b) नालन्दा
(c) राजगीर
(d) पटना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की
(a) 12 अगस्त, 1765
(b) 18 अगस्त, 1765
(c) 29 अगस्त, 1765
(d) 21 अगस्त, 1765

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. भारत ट्रेड यूनियन कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(a) बी.टी. रनदेव
(b) सत्य भक्त
(c) लाला लाजपत राय
(d) एन.एम. जोशी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

BPSC 48 – 52th Pre Re-Exam Paper 2008 With Answer Key

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (48-52वीं)(BPSC Prelims 48-52th Re-Exam 2008) की परीक्षा का आयोजन 2008 में किया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – BPSC Pre (48 – 52 th) – 2008
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150

बिहार PCS 48-52वीं पुनः प्रारंभिक परीक्षा 
(BPCS Pre Re-Exam 48 – 52th) 2008 With Answer Key

सामान्य अध्ययन 

1. किस निर्वाचन क्षेत्र से कपिल सिब्बल 15वीं लोकसभा में निर्वाचित हुए?
(a) नई दिल्ली
(b) चाँदनी चौक
(c) दक्षिण दिल्ली
(d) पूर्वी दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नलिखित में कौन दूध को दही बनाता है?
(a) खमीर
(b) लैक्टोबैसिलस
(c) राइजोपस
(d) राइजोबियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. आनुवंशिकता के जन्मदाता हैं-
(a) लेमार्क
(b) डार्विन
(c) खुराना
(d) मेण्डल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. भारत के तेज गेंदबाज श्रीसंत आई.पी.एल. 2009 में किस क्रिकेट टीम के सदस्य थे?
(a) किंग्स XI पंजाब
(b) कोलकाता नाइट राइडर्स
(c) डेकन चार्जर्स
(d) मुम्बई इन्डियन्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. एंटीबायोटिक होते हैं
(a) पौधे
(b) दवाएँ
(c) सीरप
(d) टॉक्सिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. DNA का मॉडल प्रस्तुत करने में 1962 में नोबल पुरस्कार मिला
(a) वाटसन एवं क्रीक को
(b) डॉ. एच.जी. खुराना को
(c) राबर्ट हुक को
(d) बिग्रल एवं किंग को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. इनफ्लूएन्जा ‘A’ (H1N1) को अधिक प्रचलित रूप में जाना जाता है
(a) मैड काउ डिजिज
(b) स्वाइन फ्लू
(c) कॉमन फ्लू
(d) रेबीज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. प्राकृतिक कीटनाशक एजाडिरकटिन प्राप्त होता है
(a) तम्बाकू से
(b) नीम से
(c) आम से
(d) पपीते से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. कीट भक्षी पौधा है
(a) अमर बेल
(b) ड्रोसम
(c) गुलाब
(d) नागफनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. चीन में अमेरिका के राजदूत का क्या नाम है जिसकी घोषणा राष्ट्रपति ओबामा ने मई 2009 में की?
(a) जोसेफ लीड्स
(b) मार्क स्पेन्सर
(c) मैडलिन अलब्राइट
(d) जॉन हर्ट्समैन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. कृषि की शुरुआत हुई
(a) 17000 – 23000 B.C.
(b) 27000 – 33000 B.C.
(c) 7000 – 13000 B.C.
(d) 700 – 1300 B.C.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. निकोटिन पाया जाता है
(a) चाय की पत्ती में
(b) तम्बाकू की पत्ती में
(c) कॉफी के बीजों में
(d) नीम की पत्ती में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. उस जज का क्या नाम था जिसने 26/11 मुम्बई हमलों के आरोपी पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब के मामले की सुनवाई की?
(a) ज्योति वासमोर
(b) अब्बास काजमी
(c) एम.एल. तकिमानी
(d) बी.डी. अग्रवाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. भारत के लोगों की वसा में पाया जाता है
(a) 1 – 12 ppm DDT
(b) 1 – 30 ppm DDT
(c) 31 – 50 ppm DDT
(d) DDT बिल्कुल नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. पौधे के किस भाग से कॉफी प्राप्त होती है?
(a) फूलों से
(b) बीजों से
(c) पत्तियों से
(d) फलों से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. कौन-सा देश विभिन्न दालें उगाता है?
(a) चीन
(b) ब्राजील
(c) भारत
(d) मैक्सिको

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. भारत में हरित क्रांति के जन्मदाता हैं
(a) टी.एस. वेंकटरमण
(b) बोशी सेन
(c) के. रमैया
(d) एम.एस. स्वामीनाथन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. ‘जीव की उत्पत्ति जीव से होती है। इस कथन का सत्यापन किया –
(a) लुई पाश्चर ने
(b) वान हेलमान्ट ने
(c) राबर्ट हूक ने
(d) ओपेरिन ने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. धान की खेती के लिए ठीक जलवायु है
(a) म.प्र. में
(b) गुजरात में
(c) राजस्थान में
(d) बिहार में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्नलिखित कौन-सी बीमारी पर काबू पा लिया गया है?
(a) टी.बी. पर
(b) कैन्सर पर
(c) जोड़ों के डिसआर्डर पर
(d) मस्तिष्क के डिसआर्डर पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Bihar PCS 65th Pre Exam Paper 2019 (Answer Key)

BPSC (Bihar Public Service Commission) Conducted the  BPSC 65th Pre Exam 2019 on 15 October 2019. This BPSC 65th Pre Exam 2019 With Answer Key available here.

Exam – BPSC Pre (65th) – 2019
Subject – सामान्य अध्ययन (General Studies)
Number Of Questions – 150
Paper Set – B
Date of Exam – 15 Oct, 2019

Click Here To Download BPSC 65th Pre Exam Answer Key 2019

Bihar PCS 65th Pre Exam 2019 With Answer Key

Click Here Read This Paper in Hindi Language

1. Who wrote the book, Desher Κatha?
(A) Sakharam Ganesh Deuskar
(B) Rajendra Prasad
(C) Nivaran Chandra
(D) Murali Mohan Prasad
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. Who was the Editor of Searchlight newspaper in Bihar?
(A) Abdul Bari
(B) Lambodar Mukherjee
(C) Murali Mohan Prasad
(D) Ramananda Chatterjee
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (E)

3. Who formed the “Bihar Socialist Party” in 1931?
(A) Phulan Prasad Varma
(B) Swami Yoganand
(C) Narhari Parikh
(D) Dadabhai Naoroji
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. Who was the founder of the Indian National Congress?
(A) William Adam
(B) A. O. Hume
(C) Rash Behari Bose
(D) Motilal Nehru
(2) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. Who said, “Swaraj is Thy araj have it? birthright and I shall have it”?
(A) Bipin Chandra Pal
(B) Aurobindo Ghosh
(C) Bal Gangadhar Tilak
(D) Subhash Chandra Bose
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. Rabindranath Tagore gave up his “Knighthood” because of
(A) brutal suppression of Civil Disobedience Movement
(B) execution of Bhagat Singh
(C) Jallianwala Bagh Tragedy
(D) Chauri Chaura Incident
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. Who established the Servants of India Society?
(A) Lala Lajpat Rai
(B) Bipin Chandra Pal
(C) Gopal Krishna Gokhale
(D) Bhagat Singh
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. Which revolutionaries were hanged in the “Kakori Train Robbery Case”?
(A) Ram Prasad Bismil and Ashfaqulla
(B) Veer Savarkar and Vasudev Chapekar
(C) Prafulla Chandra Chaki and Khudiram Bose
(D) Surya Sen and Udham Singh
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. Who wrote the book, India for Indians ?
(A) C. R. Das
(B) M. G. Ranade
(C) V. D. Savarkar
(D) S. N. Banerjee
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. ‘Satyashodhak Samaj’ was founded by
(A) Dayanand Saraswati
(B) Jyotiba Phule
(C) Gandhiji
(D) Dr. Baba Saheb Ambedkar
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. Who was the first woman President of the Indian National Congress?
(A) Kasturba Gandhi
(B) Mrs. Annie Besant
(C) Sarojini Naidu
(D) Bhakti Laxmi Desai
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. Who was the first Satyagrahi of the Individual Satyagraha Movement?
(A) Sarojini Naidu
(B) O. Rajagopalachari
(C) Vinoba Bhave
(D) Subhash Chandra Bosc
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. Who was the founder of the ‘India House’ in London?
(A) Shyamji Krishnavarma
(B) Rash Behari Bose
(C) Ramchandra
(D) Taraknath Das
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. Who led the Salt Satyagraha in Bhagalpur?
(A) Shri Krishna Singh
(B) Mahadev Lal Sarraf
(C) Kumar Mishra
(D) Satyanarayan
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. Who led the ‘Ambari Satyagraha’ in 1939 in Bihar?
(A) Rahul Sankrityayan
(B) Yadunandan Sharma
(C) Swami Sahajanand
(D) Swami Yoganand
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. IF

then the value of S is

(A) 125
(B) 120 + ⅓
(C) 135 + ⅓
(D) 130
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. Two trains, each of length 150 metres, are moving in opposite directions with equal speed of 90 km per hour. The time taken by the trains to cross each other will be
(A) 3 seconds
(B) 4.5 seconds
(C) 6 seconds
(D) 9 seconds
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. The number of ways in which 12 identical pens can be distributed between two students, if each student is to get at least two pens, is
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. If the radii of circles A and B are in the ratio 1 : 5 : 1, then the areas of the circles A and B will be in the ratio
(A) 1.5 : 1
(B) 2 : 1
(C) 2.25 : 1
(D) 2.5 : 1
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. One tap can fill a water tank in 3 hours and another tap can empty it in 4 hours. If the tank is one-third full and both the taps are opened together, then the time taken to fill the tank will be
(A) 8 hours
(B) 9 hours
(C) 10 hours
(D) 11 hours
(E) None of the above/More than one of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

बिहार PCS 65वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPCS Pre Exam – 65th) – 2019 (Answer-Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (65वीं)(BPSC Prelims 65th Exam 2019) की परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर 2019 को किया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – BPSC Pre (65th) – 2019
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
पेपर सेट (Paper Set) – B
परीक्षा दिवस (Date of Exam)15 Oct 2019

Click Here To Download BPSC 65th Pre Exam Answer Key 2019

बिहार PCS प्रारंभिक परीक्षा 65th
(BPCS Pre Exam 65th) 2019 With Answer Key

सामान्य अध्ययन 

Click Here To Read This Paper in English Language 

1. देशेर कथा पुस्तक किसने लिखी थी?
(A) सखाराम गणेश देवस्कर
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) निवारण चंद्र
(D) मुरली मोहन प्रसाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. बिहार में सर्चलाइट समाचार-पत्र के सम्पादक कौन थे?
(A) अब्दुल बारी
(B) लम्बोदर मुखर्जी
(C) मुरली मोहन प्रसाद
(D) रामानंद चटर्जी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)

3. सन् 1931 में ‘बिहार समाजवादी पार्टी’ का गठन किसने किया?
(A) फूलन प्रसाद वर्मा
(B) स्वामी योगानंद
(C) नरहरि पारीख
(D) दादाभाई नौरोजी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के संस्थापक कौन थे?
(A) विलियम ऐडम
(B) ए० ओ० ह्यूम
(C) रासबिहारी बोस
(D) मोतीलाल नेहरू
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूँगा।” किसने कहा था?
(A) बिपीनचंद्र पाल
(B) अरविन्द घोष
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाषचंद्र बोस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी ‘नाइटहुड’ उपाधि किस कारण त्याग दी?
(A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन का क्रूर दमन
(B) भगत सिंह को फाँसी दिया जाना
(C) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
(D) चौरी चौरा की घटना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. ‘भारत सेवक समाज’ की स्थापना किसने की थी?
(A) लाला लाजपत राय
(B) बिपीनचंद्र पाल
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) भगत सिंह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. ‘काकोरी ट्रेन डकैती काण्ड’ में किन क्रांतिकारियों को फांसी की सजा दी गई थी?
(A) रामप्रसाद बिस्मिल और अशफ़ाकुल्ला
(B) वीर सावरकर और वासुदेव चापेकर
(C) प्रफुल्लचंद्र चाकी और खुदीराम बोस
(D) सूर्य सेन और उधम सिंह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. इंडिया फॉर इंडियंस किताब किसने लिखी?
(A) सी० आर० दास
(B) एम० जी० रानाडे
(C) वी०डी० सावरकर
(D) एस० एन० बैनर्जी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसने की थी?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) ज्योतिबा फुले
(C) गाँधीजी
(D) डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं?
(A) कस्तूरबा गाँधी
(B) श्रीमती एनी बेसेन्ट
(C) सरोजिनी नायडू
(D) भक्ति लक्ष्मी देसाई
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन की/के सत्याग्रही कौन थीं/थे?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) सी० राजगोपालाचारी
(C) विनोबा भावे
(D) सुभाषचंद्र बोस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. लंदन में ‘इंडिया हाउस’ के संस्थापक कौन थे?
(A) श्यामजी कृष्णवर्मा
(B) रासबिहारी बोस
(C) रामचंद्र
(D) तारकनाथ दास
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. भागलपुर में नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) महादेवलाल सराफ
(C) कुमार मिश्रा
(D) सत्यनारायण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. सन् 1939 में बिहार में ‘अम्बारी सत्याग्रह’ का नेतृत्व किसने किया था?
(A) राहुल सांकृत्यायन
(B) यदुनंदन शर्मा
(C) स्वामी सहजानंद
(D) स्वामी योगानंद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. यदि

हो, तो S का मान है
(A) 125
(B) 120 + ⅓
(C) 135 + ⅓
(D) 130
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. दो रेलगाड़ियाँ, जिनमें प्रत्येक की लम्बाई 150 मीटर और प्रत्येक की गति 90 कि० मी० प्रति घंटा है, एक-दूसरे की विपरीत दिशा में चल रही हैं। रेलगाड़ियों द्वारा एक-दूसरे को पार करने में लिया गया समय होगा
(A) 3 सेकंड
(B) 4.5 सेकंड
(C) 6 सेकंड
(D) 9 सेकंड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. दो विद्यार्थियों में 12 एक-जैसी कलम बाँटने के कितने तरीके होंगे, यदि प्रत्येक को कम-सेकम दो कलम मिलना आवश्यक हो?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. यदि वृत्त A और B की त्रिज्याएँ 1.5 : 1 के अनुपात में हैं, तो वृत्त A और B के क्षेत्रफलों का अनुपात होगा
(A) 15 : 1
(B) 2 : 1
(C) 2.25 : 1
(D) 2.5 : 1
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. एक नल पानी की किसी टंकी को 3 घंटे में भर सकता है और दूसरा नल उसी टंकी को 4 घंटे में खाली कर देता है। यदि टंकी एक-तिहाई भरी हो और दोनों नलों को एकसाथ खोल दिया जाए, तो टंकी भरने में समय लगेगा
(A) 8 घंटे
(B) 9 घंटे
(C) 10 घंटे
(D) 11 घंटे
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

बिहार PCS 64वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPCS Pre Exam – 64th) – 2018 (Official Answer-Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) (64वीं) – 2018 के प्रश्नपत्र की उत्तरकुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – BPSC Pre (64th) – 2018
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
पेपर सेट (Paper Set) – B
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 16 – Dec – 2018 

Click Here to Download Official Answer Key

बिहार PCS प्रारंभिक परीक्षा (BPCS Pre Exam – 64th) – 2018

सामान्य अध्ययन 

इस पेपर को English मे देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

1. निम्न में से कौन-सा ईस्ट इंडिया कंपनी के सिपाहियों को विद्रोही बनाने का कारण नहीं था?
(A) ईसाई धर्म फैलाने के लिए कंपनी के अधिकारियों के प्रयास
(B) जहाज पर यात्रा करने के लिए सिपाहियों को आदेश
(C) भत्ते की रोकथाम
(D) अधिकारियों की अक्षमता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. मुगल बादशाह बहादुरशाह ज़फर के बारे में कहा जाता था कि उसके साम्राज्य की सीमा थी ।
(A) चाँदनी चौक से पालम
(B) दिल्ली से बिहार
(C) पेशावर से बिहार
(D) पेशावर से वाराणसी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)

3. इनमें से किसने अंग्रेज़ी ईस्ट इंडिया कंपनी के कंट्रोल के खिलाफ बगावत नहीं की?
(A) विजयनगरम का राजा
(B) हैदराबाद का निज़ाम
(C) तमिलनाडु के पोलिगार
(D) त्रावणकोर के दीवान वेलू थम्पी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. नील विद्रोह’ किसके बारे में था?
(A) रैयत नील की खेती नहीं करना चाह रहे थे पर जबरदस्ती करवाई जा रही थी
(B) रैयत नील की खेती करना चाह रहे थे पर उन्हें जबरदस्ती रोका जा रहा था
(C) रैयत नील की खेती नहीं करना चाह रहे थे पर उनसे एक अमान्य मूल्य पर जबरदस्ती करवाई जा रही थी
(D) नीले रंग के झंडे वाला एक विद्रोही आंदोलन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. 1875 के दक्कन के दंगों का तात्कालिक कारण था।
(A) अकाल की छाया
(B) महाजनों के द्वारा ऊँची ब्याज दर
(C) ऊँची भू-राजस्व दर
(D) जबरदस्ती किए गए धार्मिक सुधार का विरोध
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. रजनी पाम दत्त ने कहा, “वे साम्राज्यवाद से लड़ते भी थे और सहयोग भी करते।” उन्होंने किस राजनैतिक गठबंधन के बारे में यह कहा?
(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(B) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(C) स्वराज पार्टी
(D) हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन असोसिएशन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. निम्न में से कौन-सा एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र नहीं था?
(A) द हिन्दू
(B) बंगाली
(C) दि महत्ता
(D) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. प्रार्थना समाज, यंग इंडिया, लोकहितवादी, सत्यशोधक समाज, रहनुमाई मज़देयसन सभा के लिए निम्न विकल्पों में से सही संयोजन पहचानिए : 8
(A), गोपाल हरी देशमुख, आत्माराम पांडुरंग, मोहनदास करमचंद गाँधी, ज्योतिबा फुले, नौरोजी फ़रदोनजी
(B) आत्माराम पांडुरंग, मोहनदास करमचंद गाँधी, गोपाल हरी देशमुख, ज्योतिबा फुले, नौरोजी फुरदोनजी 
(C) आत्माराम पांडुरंग, ज्योतिबा फुले, मोहनदास करमचंद गाँधी, गोपाल हरी देशमुख, नौरोजी फुरदोनजी
(D) नौरोजी फुरदोनजी, आत्माराम पांडुरंग, मोहनदास करमचंद गाँधी, गोपाल हरी देशमुख, ज्योतिबा फुले
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. नीचे दिए गए विकल्पों में से राष्ट्रवादी समाचार पत्रों द हिन्दू, केसरी, बंगाली, हिन्दुस्तानी, सुधारक के संपादकों के नामों का सही संयोजन ज्ञात कीजिए :
(A) सुरेंद्रनाथ बैनर्जी, जी० सुब्रमणिया, अय्यर, बाल गंगाधर तिलक, गंगा प्रसाद वर्मा, गोपाल कृष्ण गोखले 
(B) बाल गंगाधर तिलक, जी० सुब्रमणिया अय्यर, सुरेंद्रनाथ बैनर्जी, गंगा प्रसाद वर्मा, गोपाल कृष्ण गोखले
(C) जी० सुब्रमणिया अय्यर, बाल गंगाधर तिलक, गंगा प्रसाद वर्मा, गोपाल कृष्ण गोखले, सुरेंद्रनाथ बैनर्जी
(D) जी० सुब्रमणिया अय्यर, बाल गंगाधर तिलक, सुरेंद्रनाथ बैनर्जी, गंगा प्रसाद वर्मा, गोपाल कृष्ण गोखले
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. बाल गंगाधर तिलक ‘लोकमान्य तिलक’ के नाम से जाना जाने लगे, जब
(A) वे एक लोकप्रिय शिक्षक बने
(B) उन्होंने एक लोकप्रिय अख़बार शुरू किया
(C) सरकार ने उन्हें रैंड मर्डर केस में अभियुक्त बनाया
(D) उन्होंने शिवाजी और गणपति उत्सव शुरू किया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. सरकार के विरोध में असेम्ब्लि में बम फेंकने के समय भगत सिंह की उम्र क्या थी?
(A) 21 साल
(B) 21 साल से थोड़ा ज़्यादा
(C) 25 साल
(D) 25 साल से थोड़ा ज़्यादा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. जालियाँवाला बाग नरसंहार किस गाँधीवादी सत्याग्रह के संबंध में हुआ?
(A) स्वदेशी सत्याग्रह
(B) रौलट सत्याग्रह
(C) बारदोली सत्याग्रह
(D) वैयक्तिक सत्याग्रह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. कुंवर सिंह अंग्रेज़ों के खिलाफ 1857 के विद्रोह में किस जगह शामिल हुए?
(A) आरा
(B) पटना
(C) बेतिया
(D) वाराणसी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. किस स्थान पर आदिवासियों ने अंग्रेज़ों के खिलाफ विद्रोह किया?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) सिंध
(D) काठीयावाड़
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. “अतः सदैव सहमति के साथ और अक्सर वाणिज्य मंडल के निर्देशों पर भारत सरकार चलती है और इसे ‘व्हाइट मैन्स बर्डेन’ कहा जाता है।” यह किसने कहा था?
(A) बंकिम चंद्र चटर्जी
(B) महात्मा गाँधी
(C) सच्चिदानंद सिन्हा
(D) राजेंद्र प्रसाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. निम्न में से महात्मा गाँधी का भारत में पहला सत्याग्रह कौन-सा था?
(A) अहमदाबाद
(B) बारदोली
(C) चम्पारण
(D) वैयक्तिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. गाँधीजी के असहयोग आंदोलन में लोगों को शराब से परहेज़ करने का आग्रह किया गया। फलस्वरूप सरकार के राजस्व में भारी कमी आयी। एक प्रदेश की सरकार ने लोगों को फिर से शराब पीने को प्रेरित करने के लिए प्रमुख व्यक्तियों की एक सूची प्रसारित की जो शराब पीते थे। उस प्रदेश का नाम बताइए।
(A) आंध्र प्रदेश
(B) बिहार
(C) बॉम्बे
(D) गुजरात
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. नमक सत्याग्रह के दौरान बिहार में लोगों ने नमक बनाने के साथ-साथ किस कर के विरोध के द्वारा सरकार का विरोध किया?
(A) चौकीदारी
(B) हाथी
(C) डेवलपमेंट
(D) मलबा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. फरवरी 1938 में बिहार की चुनी हुई सरकार ने किस कारणवश इस्तीफ़ा दिया?
(A) भारत का युद्ध में शरीक होना
(B) गाँधी के आह्वान पर अंग्रेज़ों के खिलाफ सत्याग्रह
(C) अंग्रेज़ों द्वारा लगाया गया भारी कर
(D) राजनैतिक बंदियों को छोड़ना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. बिहार किसान सभा से कौन जुड़ा था?
(A) स्वामी सहजानंद
(B) कार्यानंद शर्मा
(C) राहुल सांकृत्यायन
(D) यदुनंदन शर्मा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)

error: Content is protected !!