SSC GD Constable Exam Paper

SSC GD Constable Exam Paper 2012 (1st Shift) With Solution

सामान्य हिन्दी

निर्देश-(प्रश्न 76 से 78 तक): दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरूप अक्षर (A, B, C) वाले आयत को काला करे। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो केवल आयत D पूरी तरह काला करें।

76. मुझे (A)/ रेलगाड़ी में यात्रा करना (B)/ अच्छी लगती है। (C)/ कोई त्रुटि नहीं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. अपने-अपने किताबें (A)/ बस्ते में (B)/ डाल लो। (C)/ कोई त्रुटि नहीं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. विद्यालय में (A) / जलपान की (B)/ उत्तम प्रबंध है। (C)/ कोई त्रुटि नहीं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश – (प्रश्न 79 से 81 तक): दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए ।

79. देश-रक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक को ……. रहना चाहिए ।
(A) प्रबुद्ध
(B) सम्बद्ध
(C) उद्यत
(D) उद्धृत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. ………..साधनों के होते हुए भी वे सुचारू रूप से जीवन-निर्वाह कर रहे हैं।
(A) अपरिमित
(B) अनुमति
(C) सीमित
(D) निर्मित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

81. महापुरुषों का सबसे बड़ा…….स्वाभिमान है।
(A) अहंकार
(B) लक्ष्य
(C) धन
(D) गर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश-(प्रश्न 82 से 84 तक): दिए गए। शब्दों के पर्यायवाची (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

82. पृथ्वी
(A) धरा
(B) प्रकृति
(C) कृषि
(D) जनता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. दिन
(A) दिवस
(B) विपुल
(C) निशि
(D) अपराह्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. छोटा भाई
(A) जलज
(B) अनुज
(C) अग्रज
(D) आत्मज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश-(प्रश्न 85 से 87 तक): दिए गए शब्द का उपयुक्त विलोम शब्द बताइए। इसके लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित है। उचित विकल्प का चयन कीजिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

85. अनुरक्त
(A) विरक्त
(B) शाश्वत
(C) निरत
(D) आसक्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. सुःख
(A) कष्ट
(B) पीड़ा
(C) दुःख
(D) दर्द

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. आशा
(A) निराशा
(B) दुराशा
(C) उम्मीद
(D) विपाश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश- (प्रश्न 88 से 90 तक): दिए गए वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

88.
(A) यदि वर्षा अच्छी होगी तो फसल अच्छी होगी

(B) यदि वर्षा अच्छा होगी तो फसल अच्छा होगी
(C) यदि वर्षा अच्छा होगा तो फसल अच्छा होगा
(D) यदि वर्षा अच्छे हैं तो फसल अच्छी होगी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89.
(A) दिल्ली में हमने बड़ा-बड़ा इमारतें देखी

(B) दिल्ली में हमने बड़ी-बड़े इमारतें देखी
(C) दिल्ली में हमने बड़ों बड़ी इमारतें देखी
(D) दिल्ली में हमने बड़ी-बड़ी इमारतें देखी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90.
(A) ऐसी बातों पर ध्यान नहीं दी जाती

(B) ऐसी बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता
(C) ऐसी बातों को ध्यान नहीं दिया जाता
(D) ऐसी बातों को ध्यान नहीं की जाती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश – (प्रश्न 91 से 92 तक): दिये गये मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिये और उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

91. जूता चाटना
(A) खुशामद करना
(B) इधर-उधर घूमना
(C) घूस देना
(D) जूतों को चमकदार बनाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. ऊँट के मुँह में जीरा
(A) बहुत बड़े प्राणी का भोजन बनना
(B) बहुत अधिक खाने वाले को बहुत कम देना
(C) जानवर को दवाई देना
(D) बड़े प्राणी को सान्त्वना देना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश – (प्रश्न 93 से 95 तक): दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए और उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

93. जिस कार्य को किया जाना असम्भव हो
(A) सम्भाव्य
(B) असाध्य
(C) साध्य
(D) सुसाध्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. जिसका विवाह न हुआ हो
(A) किशोर
(B) विधुर
(C) अविवाहित
(D) युवा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. जिसका कोई उद्देश्य न हो
(A) निरुद्देश्य
(B) सोद्देश्य
(C) भटकन
(D) यात्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश – (प्रश्न 96 से 100 तक) : सम्बद्ध वाक्यों के अनुच्छेद में से कतिपय शब्द निकाल दिए गए हैं। ये शब्द प्रत्येक रिक्त-स्थान की पूर्ति के लिए प्रस्तावित विकल्पों में सम्मिलित हैं। अनुच्छेद के विषय को समझने के लिए इसे ध्यान से पढ़िए । अब प्रस्तावित विकल्पों में से समुचित विकल्प चुनिए और उसे उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

अनुच्छेद

मनुष्य एक …(96)… प्राणी है। समाज के सुखी रहने पर ही वह सुखी रह सकता है। अतः  उसे समाज को सुखी रखने की …(97)… करनी चाहिए। कुछ लोग कहते हैं कि उनके पास समाजसेवा के लिए समय का अभाव है। वह खोखला …(98)… है। यदि हममें समाजसेवा की …(99)… इच्छा है, तो हम हर स्थिति में समय निकाल सकते हैं। इसके लिए दृढ़ …(100)… शक्ति की आवश्यकता है।

96.
(A) नैतिक

(B) स्वाभाविक
(C) व्यावहारिक
(D) सामाजिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97.
(A) चेष्टा

(B) कर्मठता
(C) आकांक्षा
(D) प्रेरणा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98.
(A) तथ्य

(B) सत्य
(C) तर्क
(D) प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99.
(A) मौलिक

(B) विचित्र
(C) प्रबल
(D) स्थिर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100.
(A) विकल्प

(B) संकल्प
(C) निर्विकल्प
(D) कल्पना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Click Here To View  English Section 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!