SSC GD Constable Exam Paper 2012 With Solution | TheExamPillar
SSC GD Constable Exam Paper

SSC GD Constable Exam Paper 2012 (1st Shift) With Solution

सामान्य जानकारी

26. भारत में पुर्तगाली उपनिवेश की राजधानी क्या थी ? 
(A) बिदार
(B) दमन
(C) दमन
(D) गोवा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप (महादेश) है –
(A) अफ्रीका
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) यूरोप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. भारत में सिंचाई का प्रमुख स्रोत है –
(A) नहरें
(B) कुएँ और नलकूप (ट्यूबवैल्स)
(C) टंकियाँ
(D) संचित जलाशय (तालाब)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. निम्न तापमानों पर जीवन संरक्षण का अध्ययन है –
(A) डर्मेटोलॉजी
(B) क्रायोबायोलॉजी
(C) कालोलॉजी
(D) मालकोलॉजी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. पाचन तंत्र में वसा का पायसीकरण (मिश्रण) किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) लाइपेस
(B) सह-एन्जाइम
(C) पित्त लवण (बाइल साल्ट)
(D) ग्लिसरॉल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. बोगनविलिया में चमकीले रंगीन हिस्से हैं –
(A) सहपत्र (पत्राभ)
(B) बाह्य दल (सैपल)
(C) पंखुड़ी
(D) सहपत्रिका

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. श्रम के लिए पुरस्कार है
(A) लाभ
(B) ब्याज
(C) विश्राम
(D) मजदूरी (वेतन)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. जब किसी वस्तु का मूल्य धन (पैसे) के सन्दर्भ में व्यक्त किया जाता है तो उसे कहते हैं –
(A) लागत
(B) कीमत
(C) लाभ
(D) हानि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. भारतीय अर्थव्यवस्था है –
(A) श्रम प्रचुर (बहुल) अर्थव्यवस्था
(B) पूँजी प्रचुर (बहुल) अर्थव्यवस्था
(C) बिक्री योग्य अधिशेष अर्थव्यवस्था
(D) खाद्य प्रचुर अर्थव्यवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. सरकार के संघीय रूप का एक उत्कृष्ट उदाहरण है
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका (यू.एस.ए.)
(B) यूनाइटेड किंगडम (यू.के.)
(C) स्वीडन
(D) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. 1945-1991 में दो महाशक्तियों यूएसए (अमेरिका) और यूएसएसआर (रूस) के बीच की लड़ाई कहलाती है
(A) संघर्ष
(B) मैत्रीभाव (संधि)
(C) वैमनस्य शैथिल्य
(D) शीत युद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. ‘बुद्ध’ शब्द का अर्थ है
(A) एक विजेता
(B) एक मुक्तिदाता
(C) एक प्रबुद्ध व्यक्ति
(D) एक सम्राट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. ‘दीन-ए-इलाही’ धर्म इनके द्वारा प्रवर्तित किया गया।
(A) जहाँगीर
(B) हुमायूँ
(C) शाहजहाँ
(D) अकबर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. निम्नलिखित में से किसको प्रयोग के बाद पुनः चक्रित किया जा सकता है ?
(A) पेट्रोल
(B) प्लास्टिक
(C) मोमबत्ती
(D) माचिस की तीली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. 8 मार्च किस रूप में मनाया जाता है ?
(A) विश्व पर्यावरण दिवस
(B) विश्व विरासत दिवस
(C) अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
(D) विश्व युवा दिवस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

41. रेडियोऐक्टिवता की खोज किनके द्वारा की
(A) मैडम क्यूरी
(B) पियरे क्यूरी
(C) हेनरी बेकुरल
(D) हेनरी रदरफोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. भरतनाट्यम कहाँ की नृत्य प्रणाली है
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिशा
(D) आन्ध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. निम्नलिखित में से कौन-सा देश राष्ट्रमण्डल (कॉमनवेल्थ) का सदस्य नहीं है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) ब्रुनेई
(C) जमैका
(D) इजिप्ट (मिस्र)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला थी
(A) पीटी ऊषा
(B) कर्णम मल्लेश्वरी
(C) ज्योतिर्मयी सिकदर
(D) बछेन्द्री पाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. वायुमण्डलीय दाब की इकाई (यूनिट) है
(A) डाइन
(B) वा
(C) न्यूटन
(D) बार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. निम्नलिखित में से कौन-सा तृतीय श्रेणी का एक उत्तोलक (लीवर) है?
(A) मछली पकड़ने की छड़
(B) सी-सॉ
(C) चप्पू बली नौका (नाव) का चप्पू
(D) सरौता (गिरीदार-फल तोड़ने का यंत्र)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. कौन-सी प्रचालन प्रणाली सर्वाधिक व्यापक रूप से प्रयुक्त की जाने वाली प्रयोक्ता हितैषी प्रणाली है ?
(A) यूनिकस
(B) सीपी/एम
(C) डीओएस
(D) विण्डोज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टेनलेस स्टील का घटक नहीं है ?
(A) एल्युमीनियम
(B) क्रोमियम
(C) लोहा
(D) निकिल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. पारा (मर्करी) धातु किसके द्वारा परिष्कृत की जाती है ?
(A) द्रव गलन
(B) आसवन
(C) विद्युत अपघटन
(D) क्रिस्टलन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. पर्यावरण में सम्मिलित है
(A) अजैव तत्त्व (गुणक)
(B) जीवीय तत्त्व (गुणक)
(C) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
(D) अजैव और जीवीय तत्त्व (गुणक)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!