SSC GD Constable Answer Key

SSC GD Constable Exam Paper 2013 (2nd Shift) Set – 1 With Solution

सामान्य जानकारी

26. मजदूर को किसके अंतर्गत राजा माना जाता है?
(A) समाजवाद
(B) पूँजीवाद
(C) साम्यवाद
(D) मिश्रित अर्थव्यवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्यम का सूचक है?
(A) भौतिकी पूँजी
(B) कार्यशील पूँजी
(C) मानव पूँजी
(D) स्थिर पूँजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. नई अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन का प्रावधान संविधान में कब किया जाता है ?
(A) जब लोकसभा अपने उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से इस आशय का संकल्प पारित करे।
(B) जब राज्यसभा अपने उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से इस आशय का संकल्प पारित करे
(C) जब राष्ट्रपति इस आशय का अध्यादेश पारित करे
(D) जब राष्ट्रपति प्रधानमंत्री को ऐसा करने की अनुमति प्रदान करे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. राजनीतिक स्वतंत्रता में निहित है
(A) नागरिकों को आवागमन की स्वतंत्रता का अधिकार
(B) नागरिकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकर
(C) नागरिकों को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार
(D) नागरिकों को राज्य के प्रशासन में भागीदारी करने का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. समाज में कुछ लोगों को उनकी जाति के आधार पर विशेषाधिकार देना किसका उल्लंघन है ?
(A) आर्थिक न्याय
(B) सामाजिक न्याय
(C) विधिक न्याय
(D) राजनीतिक न्याय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर कौन थे ?
(A) ऋषभदेव
(B) पार्श्वनाथ
(C) नेमिनाथ
(D) महावीर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षा का केन्द्र नहीं था ?
(A) तक्षशिला
(B) नालंदा
(C) कौशलम्बी
(D) विक्रमशिला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. प्रसिद्ध बोरबॉन राजवंश ने किस पर शासन किया ?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रिया
(C) फ्रांस
(D) प्रशिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. निम्नलिखित में से किस भाषा का संबंध ऑस्ट्रिक समूह से है ?
(A) मराठी
(B) लद्दाखी
(C) खासी
(D) तमिल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. निम्नलिखित में से कौन-सा जैवमंडलीय रिजर्व नहीं है ?
(A) ग्रेट निकोबार
(B) सुंदरवन
(C) नन्दा देवी
(D) कच्छ की खाड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. प्रोटीनों में कौन-सा परमाणु नहीं पाया जाता है?
(A) कार्बन
(B) नाइट्रोजन
(C) फॉस्फोरस
(D) सल्फर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. किसी प्रजाति के व्यक्तियों द्वारा गठित संस्था को क्या कहते हैं ?
(A) समुदाय
(B) आबादी
(C) जाति
(D) पारिस्थितिक तंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. ‘प्लेग’ किसके द्वारा संचरित होता है ?
(A) घरेलू मक्खी
(B) सेसी मक्खी
(C) पिस्सू
(D) मच्छर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. नाभिकीय अभिक्रिया को किस दृष्टि से संतुलित किया जा सकता है ?
(A) द्रव्यमान एवं आयतन
(B) ऊर्जा एवं भार
(C) इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(D) द्रव्यमान एवं ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. फोटोग्राफिक प्लेट में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) बेरियम क्लोराइड
(B) सिल्वर ब्रोमाइड
(C) सिल्वर नाइट्रेट
(D) सिल्वर क्लोराइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

41. अस्थियों का नैदानिक फोटोग्राफ लेने के लिए हम किसका प्रयोग करते हैं ?
(A) UV किरणें
(B) IR किरणें
(C) X-किरणें
(D) अंतरिक्ष किरणे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. घड़ी की कमानी कसे जाने पर क्या प्राप्त होती है ?
(A) यांत्रिक ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) स्थितिज ऊर्जा
(D) प्रकाश ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. इम्पैक्ट प्रिंटर क्या है ?
(A) वे करैक्टर इमेज बनाने के लिए पेपर पर रिबन का आघात करते है।
(B) उनमें इंक-जेट और थर्मल डिवाइस शामिल होती है ।
(C) वे लेजर प्रिंटर की तुलना में अधिक महंगे होते हैं ।
(D) उनमें ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी को प्रयोग किया जाता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. ‘केन्द्रीय प्राणी-उद्यान प्राधिकरण’ कहाँ स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) देहरादूत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. दक्षिण ध्रुव क्षेत्र (अंटार्कटिका) में भारत द्वारा स्थापित प्रथम स्थायी अनुसंधान केन्द्र कौन-सी है।
(A) मैत्री
(B) दक्षिण गंगोत्री
(C) भारती
(D) हिमाद्रि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. प्रथम गणितीय कैलकुलेटर किसके द्वारा डिजाइन किया गया था ?
(A) नेपियर
(B) लाइबनिट्ज
(C) फिशर
(D) पिंगेल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. यू. पी. ए. (सं. प्र. ग.) के ‘थिंक-टैंक (राष्ट्रीय सलाहकार परिषद्)’ के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) जयंती नटराजन
(B) सोनिया गाँधी
(C) प्रियंका गाँधी
(D) मोंटेक सिंह अलहूवालिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. भारत में मालाबार तट किस दिशा में है ?
(A) पोर्ट ब्लेयर
(B) पूर्वी घाट
(C) पश्चिमी घाट
(D) इंदिरा प्वाइंट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. राष्ट्रीय अखंडता के लिए “इंदिरा गाँधी पुरस्कार” मरणोपरांत किसे दिया गया ?
(A) राजीव गाँधी
(B) अब्दुल गफ्फार खान
(C) श्याम बेनेगल
(D) विपिन हजारिका

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. “’प्रज्ञा पुरस्कार” किस भाषा में लिखी पुस्तकों के लेखक को दिया जाता है ?
(A) बंगाली
(B) हिन्दी
(C) संस्कृत
(D) मराठी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!