SSC द्वारा आयोजित की गई SSC Constable G.D. (C.A.P.F.) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Paper) यहाँ पर उपलब्ध है। यह परीक्षा 15 मई 2013 को द्वितीय पाली में आयोजित की गई थी।
परीक्षा – SSC Constable GD
आयोजक – SSC
दिनांक – 15 May 2013 (2nd Shift)
प्रश्नों की संख्या – 100 (25 हिंदी अथवा English)
SSC Constable GD (C.A.P.F) Exam Paper 2013 (2nd Shift) Set 1
सामान्य बुद्धि एवं तर्क
निर्देश – (प्रश्न 1 से 4 तक): दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों संख्या को चुनिए ।
1. डाकिया : पत्र :: शिक्षक : ?
(A) ज्ञान
(B) अनुभव
(C) विचार
(D) बुद्धि
Click to show/hide
2. उदास : रोना :: नाराज : ?
(A) ताली बजाना
(B) दहाड़ना
(C) आवाज निकालना
(D) जोर से चिल्लाना
Click to show/hide
3. CFBZ : ZBFC :: XYVW : ?
(A) WYXV
(B) WXYV
(C) WVYX
(D) XYVW
Click to show/hide
4. 4 : 16 :: 9 : ?
(A) 64
(B) 22
(C) 100
(D) 36
Click to show/hide
निर्देश – (प्रश्न 5 से 7 तक) : दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षरोंसंख्या युग्म को चुनिए।
5.
(A) वोल्ट
(B) वाट
(C) ऐम्पियर
(D) किलोग्राम
Click to show/hide
6.
(A) ZSLE
(B) YRKD
(C) XQJC
(D) WIPB
Click to show/hide
7.
(A) 25
(B) 36
(C) 78
(D) 144
Click to show/hide
8. दिए गए उत्तरों में से कौन-सा उत्तर निम्नलिखित शब्दों का सार्थक क्रम होगा ?
1. ओष्ठ
2. आँखें
3. नाक
4. कान
5. माथा
(A) 1, 2, 3, 4, 5
(B) 5, 4, 3, 2, 1
(C) 5, 2, 4, 3, 1
(D) 1, 3, 4, 2, 5
Click to show/hide
निर्देश – (प्रश्न 9 से 11 तक): एक अनुक्रम दिया है जिसमें एक/दो पद लुप्त हैं। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनें जो अनुक्रम को पूरा करे।
9. C, I, N, R, U, ?
(A) W
(B) X
(C) V
(D) Y
Click to show/hide
10.
2 | 4 | 8 | 7 |
4 | 2 | ? | 8 |
8 | 6 | 2 | ? |
7 | 8 | 2 | 2 |
(A) 2 और 6
(B) 6 और 2
(C) 8 और 3
(D) 4 और 9
Click to show/hide
11. 11, 18, 27, ?
(A) 38
(B) 40
(C) 42
(D) 44
Click to show/hide
12. घड़ी की घंटे की सूई 72 घंटों में कितने चक्कर पूरा करेगी ?
(A) 3
(B) 9
(C) 12
(D) 6
Click to show/hide
13. दिए गए विकल्पों में से ऐसा शब्द चुनिए जो शब्द में दिए गए अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है ।
LAWYER
(A) YEAR
(B) WEAR
(C) EAR
(D) JAW
Click to show/hide
14. यदि QUESTION को 56214379 कोड में लिखा जाता है, तो आप QUEENS को किस कोड में लिखेंगे ?
(A) 562291
(B) 926251
(C) 599621
(D) 926651
Click to show/hide
15. ‘*’ चिह्नों को बदलने और दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए गणितीय चिह्नों का सही संयोजन चुनिए –
(81 * 9) * 8 * 7 * 79
(A) + – x =
(B) ÷ – + =
(C) x – ÷ =
(D) ÷ x + =
Click to show/hide
16. यदि CAT = 24 और DOG = 26, तो TIGER = ?
(A) 59
(B) 67
(C) 72
(D) 48
Click to show/hide
17. हरि पूर्व की ओर मुख करके खड़ा है। वह अपने दायें मुड़कर 50 मी. चलता है और फिर अपने बायें मुड़कर 50 मी. चलता है। इसके बाद वह अपने दायें मुड़कर 50 मी. चलता है। फिर से वह अपने दायें मुड़कर 100 मी. चलता है। इस समय वह अपने प्रारंभिक स्थल से किस दिशा में होगा ?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
Click to show/hide
18. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?
(A) 16
(B) 19
(C) 10
(D) 25
Click to show/hide
19. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख सरीसृप, डाइनोसॉर, कच्छप के बीच संबंध को सर्वोत्तम दर्शाता है।
Click to show/hide
20. नीचे एक कथन दिया गया है, जिसके आगे दो निष्कर्ष I और II निकाले गए हैं। आपको विचार करना है कि कथन सत्य है चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो। आपको निर्णय करना है कि दिए गए कथन में से कौन-सा निष्कर्ष, यदि कोई हो निश्चित रूप से निकलता है।
कथन : भारत सरकार ने हाल में विदेशी पर्यटकों को कई रियायतें देने की और आकर्षक पेकेज दूर देने की घोषणा की है।
निष्कर्ष :
I. अब अधिक संख्या में विदेशी पर्यटन भारत आएगें।
II. भारत सरकार पर्यटकों को आकर्षक करने में गंभीर लगती है।
(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) न तो निष्कर्ष I और न ही II निकल
(D) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।
Click to show/hide
21. कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति को प्रतिरूप को पूरा करेगी ?
Click to show/hide
22. दी गई उत्तर आकृतियों में से उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।
Click to show/hide
23. नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर काटने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा ?
Click to show/hide
24. यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाए, तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी ?
Click to show/hide
25. एक शब्द केवल एक संख्या-समूह द्वारा दर्शाया गया है, जैसा कि विकल्पों में से किसी एक में दिया गया है। विकल्पों में दिए गए संख्या-समूह अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए हैं, जैसा कि नीचे दिए गए दो आव्यूहों में है। आव्यूह-1 के स्तंभ और पंक्ति की संख्या 0 से 4 तक दी गई है और आव्यूह-II की 5 से 9 तक । इन आव्यूहों से एक अक्षर को पहले उसकी पंक्ति और बाद में स्तंभ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकता है। उदाहरण के लिए ‘A’ को 00, 13 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है तथा ‘K’ को 55, 68 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है। इसी तरह से आपको दिये गए शब्द ‘DEMO’ के लिए समूह को पहचानना है।
(A) 24, 32, 57, 65
(B) 11, 21, 69, 13
(C) 24, 32, 78, 03
(D) 42, 32, 78, 55
Click to show/hide