SSC GD Constable Answer Key

SSC GD Constable Exam Paper 2013 (1st Shift) Set – 1 With Solution

प्रारंभिक अंकगणित

51. एक फैक्टरी में प्रति 9 में से एक महिला कामगार है। यदि महिला कामगारों की संख्या 125 है, तो कामगारों की कुल संख्या क्या होगी ?
(A) 1250
(B) 1125
(C) 1025
(D) 1000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. यदि A = B का ⅔  और B = C का ⅘ तो A : B : C क्या होगा ?
(A) 12 : 8 : 10
(B) 15 : 10 : 8
(C) 10 : 15 : 12
(D) 8 : 12 : 15

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. प्रथम दस अभाज्य संख्याओं का औसत बताइए।
(A) 10.1
(B) 10
(C) 12.9
(D) 13

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. यदि कमीज की लागत 20% की छूट देने के बाद 64 रु. आती है, तो इसकी मूल लागत (रुपयों में) कितनी थी ?
(A) 76.80
(B) 80
(C) 88
(D) 86.80

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है। अभी भी उसे लागत मूल्य पर 17% का लाभ होता है। यदि वह अंकित मूल्य पर बेचता है, तो लाभ का % क्या होगा ?
(A) 7%
(B) 33%
(C) 30%
(D) 19%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. एक व्यक्ति को 160 रु. के 90 बॉलपेन बेचकर 20% की हानि हुई। 96 रु. के कितने बॉलपेन बेचे जाये कि 20% का लाभ हो ?
(A) 36
(B) 37
(C) 46
(D) 47

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. एक विक्रेता 225 रु. की कलाई घड़ी खरीदता है और उसकी मरम्मत पर 15 रु. खर्च करता है। यदि वह उसे 300 रु. में बेचता है, तो उसे कितने प्रतिशत लाभ होगा ?
(A) 15%
(B) 20%
(C) 25%
(D) 30%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. दो वर्ष पूर्व 8 सदस्यों के एक परिवार की औसत आयु 18 वर्ष थी। एक बच्चे के जन्म के बाद परिवार की औसत आयु आज उतनी ही है। बच्चे की आयु कितनी है।
(A) 2 वर्ष
(B) वर्ष
(C) 1 वर्ष
(D) वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. 9 पूर्णाकों का औसत 11 आता है। परंतु गणना करने के बाद यह देखा गया कि भूलवश गणना करते समय मूलांक 23 को 32 लिखा गया । उचित संशोधन करने के बाद नया औसत क्या होगा ?
(A) 10
(B) 9
(C) 10.1
(D) 9.5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. निम्नलिखित का मान ज्ञात कीजिये
√156.25 + √0.0081- √0.0361
(A) 13.4
(B) 15.4
(C) 12.4
(D) 17.4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

61. A एक काम को 20 दिन में कर सकती है। और B उसी काम को 30 दिन में कर सकता है। दोनों उस कार्य को कितने दिन में पूरी करेंगे ?
(A) 16 दिन
(B) 14 दिन
(C) 10 दिन
(D) 12 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62.
(A) 15
(B) 16
(C) 17
(D) 18

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. पाँच घंटे एक साथ बजना शुरू करते हैं। और क्रमशः 6, 7, 8, 9, 12 सेकेंड के अंतराले पर बजते हैं। कितने सेकेंडे बाद वे फिर एक साथ बजेंगे ?
(A) 72
(B) 612
(C) 504
(D) 318

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. यदि ΔABC, B पर समकोणीय है और यदि उसकी AB तथा BC भुजाएँ क्रमशः 15 सेमी. और 20 सेमी. हैं, तो उसकी परित्रिज्या तथा होगी ?
(A) 25 सेमी.
(B) 20 सेमी.
(C) 15 सेमी.
(D) 12.5 सेमी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. 750 रु. अंकित मूल्य का एक रेडियो सेट यदि 570 रु. में बेचा जाता है, तो दी गयी छूट की दर क्या होगी ?
(A) 4%
(B) 34%
(C) 24%
(D) 20%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. A, B और C मिलकर 150 रु. प्रतिदिन कमाते हैं, जबकि A और C मिलकर 94 रु. कमाते हैं और B और C मिलकर 76 रु. कमाते हैं । C की प्रतिदिन की कमाई कितने हैं ?
(A) 56 रु.
(B) 20 रु.
(C) 34 रु.
(D) 75 रु.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. एक ठोस गोले को गलाया जाता है और लम्ब वृत्ताकार शंकु में ढाला जाता है, जिसकी आधार त्रिज्या गोले की त्रिज्या के बराबर होगी। इस प्रकार बताए गए शंकु की ऊँचाई और त्रिज्या को अनुपात क्या होगा ?
(A) 4 : 3
(B) 2 : 3
(C) 3 : 4
(D) 4 : 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. 30.6 किमी/घंटा की गति निम्नलिखित में से किसके बराबर है ?
(A) 8.5 मी./से.
(B) 10 मी./से.
(C) 12 मी/.से.
(D) 15.5 मी./से.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. 200 मी. लम्बी ट्रेन 36 किमी./घंटा की रफ्तार से चलकर एक पुल को पार करने में 55 से. लेती है । पुल की लम्बाई बताइए –
(A) 375 मी.
(B) 300 मी.
(C) 350 मी.
(D) 325 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. दो बराबर राशि क्रमशः 7% और 5% के साधारण ब्याज पर उधार दी गयी । दो ऋणों पर अर्जित ब्याज 4 वर्ष में 960 रु. जुड़ता हैं। उधार दी गयी कुल राशि बताइए ।
(A) 3500 रु.
(B) 2500 रु.
(C) 2000 रु.
(D) 3000 रु.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. रमन के वेतन में इस वर्ष 5% की वृद्धि हुई। यदि उसको वर्तमान वेतन 1805 रु. है, तो पिछले वर्ष उसका वेतन कितना था ?
(A) 1720 रु.
(B) 1620 रु.
(C) 1520 रु.
(D) 1801 रु.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. एक परीक्षा में 80% लड़के अंग्रेजी में  पास हुए और 85% गणित में पास हुए जबकि 75% लड़के दोनों विषयों में पास हुए। यदि 45 लड़कें दोनों विषयों में फेल हुए , तो परीक्षा में बैठे लड़कों की कुल संख्या बताइए
(A) 400
(B) 450
(C) 200
(D) 150

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. 5% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज पर 800 रु. कितने वर्ष में 882 रु. हो जायेंगे ?
(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश – ( प्रश्न 74 से 75 तक ) : निम्नलिखित ग्राफ में 5 व्यक्तियों की जनवरी माह में आय एवं व्यय को दर्शाया गया है। ग्राफ को पढिये और उत्तर दीजिये

74. पाँच व्यक्तियों की प्रतिमाह औसत आय कीतनी है ?
(A) 5775 रु.
(B) 6000 रु.
(C) 6150 रु.
(D) 6250 रु.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. व्यक्तियों की आय-रेंज क्या है ?
(A) 3000 रु.
(B) 3250 रु.
(C) 3750 रु.
(D) 4500 रु.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!