सामान्य जानकारी
26. हास्य गैस का रासायनिक फार्मुला क्या है ?
(A) NO
(B) N2O
(C) NO2
(D) N2O3
Click to show/hide
27. खाना पकाने के बर्तनों के नीचे का बाहरी हिस्सा काला क्यों छोड़ा जाता है ?
(A) उसे रोजाना साफ करना मुश्किल होता है।
(B) काली सतह ऊष्मा की सुचालक होती है।
(C) काली सतह ऊष्मा की कुचालक होती है।
(D) काली सतह ऊष्मा की अच्छी अवशोषक होती है।
Click to show/hide
28. आकाश का रंग नीला किसके कारण दिखायी देता है ?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) लघुतर तरंगदैर्घ्य का प्रकीर्णन
(D) विखंडन
Click to show/hide
29. GUI किसका संक्षिप्त रूप है ?
(A) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(B) ग्राफिकल यूजर इंफॉर्मेशन
(C) ग्राफिकल यूजर इंटरेक्शन
(D) ग्राफिकल यूजर इंस्ट्रक्शन
Click to show/hide
30. पीलिया रोग किसे प्रभावित करता है ?
(A) हृदय
(B) यकृत
(C) प्लीहा
(D) पित्ताशय
Click to show/hide
31. आवधिक सारणी में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सबसे भारी होती है ?
(A) Os
(B) Pt
(C) Pb
(D) W
Click to show/hide
32. ‘भांगड़ा’ कहाँ का नृत्य है ?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) दिल्ली
(D) पंजाब
Click to show/hide
33. ‘डांडिया’ कहाँ का प्रसिद्ध नृत्य है ?
(A) गुजरात
(B) असम
(C) झारखंड
(D) महाराष्ट्र
Click to show/hide
34. ‘नाट्यशास्त्र’ के रचयिता कौन थे ?
(A) भरत मुनि
(B) नारद मुनि
(C) झंडु मुनि
(D) व्यास मुनि
Click to show/hide
35. वर्धमान महावीर और किस नाम से विख्यात है ?
(A) जेना (जिन)
(B) महान शिक्षक
(C) महान प्रचारक
(D) जैन
Click to show/hide
36. ‘रणजी ट्रॉफी’ का संबंध किस खेल से है ?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) कबड्डी
Click to show/hide
37. ‘भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद’ कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) राँची
(C) नई दिल्ली
(D) रायपुर
Click to show/hide
38. कोलेस्ट्रॉल किसमें नहीं होता है ?
(A) ग्राउंडनट ऑयल
(B) बटर ऑयल
(C) बटर मिल्क
(D) आइसक्रीम
Click to show/hide
39. जिला न्यायाधीश किसके नियंत्रण के अधीन होता है ?
(A) राज्य सरकार
(B) उच्च न्यायालय
(C) उच्चतम न्यायालय
(D) राज्यपाल
Click to show/hide
40. सामाजिक न्याय का क्या अर्थ है ?
(A) सभी को समान आर्थिक अधिकार मिलने चाहिये।
(B) सभी को समान राजनीतिक अधिकार मिलने चाहिए।
(C) जाति, नस्ल, रंग और लिंग आधारित सभी प्रकार का भेदभाव दूर होना चाहिये।
(D) सभी को धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार दिया जाना चाहिये।
Click to show/hide
41. स्वतंत्रता के लिए क्या अनिवार्य है ?
(A) प्रतिबंध
(B) अधिकार
(C) विशेषाधिकार
(D) कानून
Click to show/hide
42. उस देश का नाम बताइए जिसने प्रथम उपग्रह ‘स्पुतनिक’ अंतरिक्ष में छोड़ा।
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) सोवियत संघ
(C) जापान
(D) इंग्लैंड
Click to show/hide
43. प्रोडक्शन कार्य इनपुट और किसके बीच के प्रकार्यात्मक संबंध को दर्शाता है ?
(A) प्रोडक्ट
(B) प्रोड्यूस
(C) आउटपुट
(D) सर्विस
Click to show/hide
44. ‘आत्म-निर्भरता’ किसका मुख्य उद्देश्य था ?
(A) चौथा योजना
(B) सातवीं योजना
(C) तीसरी योजना
(D) छठी योजना
Click to show/hide
45. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति सर्वाधिक संख्या में पायी जाती है ?
(A) टोड
(B) भील
(C) गारो
(D) गोंड
Click to show/hide
46. पश्चिमी राजस्थान की मृदा में किसका अधिक अंश होता है ?
(A) एल्युमिनियम
(B) कैल्शियम
(C) नाइट्रोजन
(D) फॉस्फोरस
Click to show/hide
47. एंजाइम की गतिविधि किसके परिवर्तन से नियंत्रित हो सकती है ?
(A) pH
(B) प्रकाश
(C) आर्द्रता
(D) बारिश
Click to show/hide
48. प्रोटीन किससे पचते हैं ?
(A) प्रोटिएस
(B) ऐमिलेस
(C) लाइपेस
(D) न्यूक्लियेस
Click to show/hide
49. आमतौर पर किसे ‘लौह परुष’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(B) विठ्ठल भाई पटेल
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) बिपिन चन्द्र पाल
Click to show/hide
50. महावीर का प्रथम शिष्य कौन था ?
(A) भद्रबाहु
(B) स्थूलभद्र
(C) चार्वाक
(D) जमाली
Click to show/hide
Ssc gd ka prives year ka question 2012-2021