SSC GD Constable Answer Key

SSC GD Constable Exam Paper 2013 (1st Shift) Set – 1 With Solution

सामान्य जानकारी

26. हास्य गैस का रासायनिक फार्मुला क्या है ?
(A) NO
(B) N2O
(C) NO2
(D) N2O3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. खाना पकाने के बर्तनों के नीचे का बाहरी हिस्सा काला क्यों छोड़ा जाता है ?
(A) उसे रोजाना साफ करना मुश्किल होता है।
(B) काली सतह ऊष्मा की सुचालक होती है।
(C) काली सतह ऊष्मा की कुचालक होती है।
(D) काली सतह ऊष्मा की अच्छी अवशोषक होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. आकाश का रंग नीला किसके कारण दिखायी देता है ?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) लघुतर तरंगदैर्घ्य का प्रकीर्णन
(D) विखंडन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. GUI किसका संक्षिप्त रूप है ?
(A) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(B) ग्राफिकल यूजर इंफॉर्मेशन
(C) ग्राफिकल यूजर इंटरेक्शन
(D) ग्राफिकल यूजर इंस्ट्रक्शन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. पीलिया रोग किसे प्रभावित करता है ?
(A) हृदय
(B) यकृत
(C) प्लीहा
(D) पित्ताशय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. आवधिक सारणी में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सबसे भारी होती है ?
(A) Os
(B) Pt
(C) Pb
(D) W

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. ‘भांगड़ा’ कहाँ का नृत्य है ?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) दिल्ली
(D) पंजाब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. ‘डांडिया’ कहाँ का प्रसिद्ध नृत्य है ?
(A) गुजरात
(B) असम
(C) झारखंड
(D) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. ‘नाट्यशास्त्र’ के रचयिता कौन थे ?
(A) भरत मुनि
(B) नारद मुनि
(C) झंडु मुनि
(D) व्यास मुनि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. वर्धमान महावीर और किस नाम से विख्यात है ?
(A) जेना (जिन)
(B) महान शिक्षक
(C) महान प्रचारक
(D) जैन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. ‘रणजी ट्रॉफी’ का संबंध किस खेल से है ?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) कबड्डी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. ‘भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद’ कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) राँची
(C) नई दिल्ली
(D) रायपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. कोलेस्ट्रॉल किसमें नहीं होता है ?
(A) ग्राउंडनट ऑयल
(B) बटर ऑयल
(C) बटर मिल्क
(D) आइसक्रीम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. जिला न्यायाधीश किसके नियंत्रण के अधीन होता है ?
(A) राज्य सरकार
(B) उच्च न्यायालय
(C) उच्चतम न्यायालय
(D) राज्यपाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. सामाजिक न्याय का क्या अर्थ है ?
(A) सभी को समान आर्थिक अधिकार मिलने चाहिये।
(B) सभी को समान राजनीतिक अधिकार मिलने चाहिए।
(C) जाति, नस्ल, रंग और लिंग आधारित सभी प्रकार का भेदभाव दूर होना चाहिये।
(D) सभी को धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार दिया जाना चाहिये।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

41. स्वतंत्रता के लिए क्या अनिवार्य है ?
(A) प्रतिबंध
(B) अधिकार
(C) विशेषाधिकार
(D) कानून

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. उस देश का नाम बताइए जिसने प्रथम उपग्रह ‘स्पुतनिक’ अंतरिक्ष में छोड़ा।
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) सोवियत संघ
(C) जापान
(D) इंग्लैंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. प्रोडक्शन कार्य इनपुट और किसके बीच के प्रकार्यात्मक संबंध को दर्शाता है ?
(A) प्रोडक्ट
(B) प्रोड्यूस
(C) आउटपुट
(D) सर्विस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. ‘आत्म-निर्भरता’ किसका मुख्य उद्देश्य था ?
(A) चौथा योजना
(B) सातवीं योजना
(C) तीसरी योजना
(D) छठी योजना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति सर्वाधिक संख्या में पायी जाती है ?
(A) टोड
(B) भील
(C) गारो
(D) गोंड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. पश्चिमी राजस्थान की मृदा में किसका अधिक अंश होता है ?
(A) एल्युमिनियम
(B) कैल्शियम
(C) नाइट्रोजन
(D) फॉस्फोरस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. एंजाइम की गतिविधि किसके परिवर्तन से नियंत्रित हो सकती है ?
(A) pH
(B) प्रकाश
(C) आर्द्रता
(D) बारिश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. प्रोटीन किससे पचते हैं ?
(A) प्रोटिएस
(B) ऐमिलेस
(C) लाइपेस
(D) न्यूक्लियेस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. आमतौर पर किसे ‘लौह परुष’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(B) विठ्ठल भाई पटेल
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) बिपिन चन्द्र पाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. महावीर का प्रथम शिष्य कौन था ?
(A) भद्रबाहु
(B) स्थूलभद्र
(C) चार्वाक
(D) जमाली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!