SSC CPO Exam Paper 09 Dec 2019 (2nd Shift) - General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

SSC CPO Exam Paper 09 Dec 2019 (2nd Shift) – General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित CPO (Central Police Organisation) की Delhi Police, CAPFs and Assistant (SI) Sub-Inspectors in CISF के 2019 की परीक्षा का आयोजन 09 December 2019 – 13 December 2019 तक किया गया था। यहाँ पर SSC SI CPO का 09 December 2019 के द्वितीय पाली (Evening Shift) के प्रश्न पत्र का सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –

Exam – SSC SI CPO Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 09 December 2019 (Evening Shift) 
Subject – General Knowledge and General Awareness
Total Questions – 200 (50 + 50 + 50 + 50)

SSC SI CPO Exam Paper 09 Dec 2019 (Evening Shift)
(Answer Key)

Section – General Knowledge and General Awareness

1. प्रत्येक पंचायत, जब तक कि किसी भी कानून के लागू होने के तुरंत बाद कुछ समय के लिए भंग न हो जाए, अपनी पहली बैठक के लिए नियुक्त तिथि से ____वर्ष/वर्षों तक जारी रहेगी और उसके बाद नहीं।
(a) तीन
(b) पाँच
(c) एक
(d) दो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्तित्व 2019 में भारत रत्न पुरस्कार प्राप्तकर्ता नहीं था?
(a) प्रणब मुखर्जी
(b) नानाजी देशमुख
(c) भूपेन हजारिका
(d) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. 19 वीं शताब्दी में सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे?
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) बी. आर. अंबेडकर
(c) ज्योतिबा फुले
(d) ईश्वर चंद्र विद्यासागर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. भारत के महाराज्यपाल (गवर्नर-जनरल) को पहली वायसरॉय की उपाधि कब प्रदान की गई थी?
(a) 1856 में
(b) 1859 में
(c) 1857 में
(d) 1858 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. कपड़ा कला मुद्रण की बाघ शैली किस राज्य से संबंधित है?
(a) तेलंगाना
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. मड़ई त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) झारखण्ड
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) छत्तीसगढ़
(d) ओडिशा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. उस प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार का नाम बताएं जिसे भारत के ब्रिटिश वायसरॉय लॉर्ड कर्जन द्वारा कैसर-ए-हिन्द स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था।
(a) जामिनी रॉय
(b) नंदलाल बोस
(c) अबनींद्रनाथ टैगोर
(d) राजा रवि वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. ‘अस्कैरियन प्रभाव’ शब्द विज्ञान के किस कार्यात्माक क्षेत्र से संबंधित है?
(a) भौतिक विज्ञान
(b) भू-गर्भशास्त्र
(c) रसायन विज्ञान
(d) जीवविज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. अटल पेंशन योजना में सम्मिलित होने के लिए अधिकतम आयु क्या है?
(a) 45 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 40 वर्ष
(d) 50 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक खेल 2024 किस शहर में आयोजित किए जाने हैं?
(a) बीजिंग में
(b) लॉस एंजिलिस में
(c) पेरिस में
(d) लंदन में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. भारत के संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मंत्रियों की एक परिषद् होगी जिसकी संख्या विधान सभा के कुल सदस्यों की संख्या के ______ से अधिक नहीं होगी।
(a) 0.15
(b) 0.1
(c) 0.2
(d) 0.05

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. दक्षिणी ध्रुव अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने वाली भारत की प्रथम महिला आईपीएस (IPS) अधिकारी कौन बन गई है?
(a) कल्पना दाश
(b) छंदा गायन
(c) मालवथ पूर्णा
(d) अपर्णा कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. रेटिना का कार्य क्या है?
(a) स्पष्ट छवि के निर्माण के लिए लेंस के केंद्र-बिंदु (फोकस) को व्यवस्थित करना।
(b) अत्यधिक प्रकाश से लेंस की क्षतिग्रस्त से बचाने के लिए पलकों द्वारा आँखें बंद करना।
(c) एक नियंत्रित रीति से आंसुओं का स्राव करके आँख को स्निग्धता प्रदान करना।
(d) प्रकाशग्राही (फोटोरिसेप्टर) कोशिकाओं द्वारा एकत्र की गई जानकारी को संसाधित करना और यह तय करने के लिए मस्तिष्क को भेजने की छवि क्या है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. थक्का बनने की प्रक्रिया के कारण घाव से रक्त स्राव बंद होना क्या कहलाता है?
(a) किण्वन
(b) स्कंदन
(c) आधान
(d) ऊष्मायन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. 2019 में बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे को किस क्षेत्र में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) लोक नृत्य से
(b) कला-अभिनय-रंगकर्म (थियेटर) में
(c) चित्रकला में
(d) संगीत-बांसुरी में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. भारत की प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) नीति के अनुसार भारत में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में, शेयर मूल्य (इक्विटी) में 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति नहीं है?
(a) थोक व्यापार क्षेत्र में
(b) ई-कॉमर्स गतिविधियों में
(c) एकल-ब्रांड उत्पाद खुदरा व्यापार क्षेत्र में
(d) बहु ब्रांड उत्पाद खुदरा व्यापार क्षेत्र में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. वर्ष 2016 के लिए नमूना पंजीकरण प्रणाली द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, भारत में शिशु मृत्यु दर क्या है?
(a) प्रति 1000 जीवित जन्मों में 47
(b) प्रति 1000 जीवित जन्मों में 43
(c) प्रति 1000 जीवित जन्मों में 23
(d) प्रति 1000 जीवित जन्मों में 34

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. दत्तू भोकानल किस खेल से संबंधित हैं?
(a) नौकायन से
(c) तीरंदाजी से
(d) घुड़सवारी से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. 14वीं शताब्दी में मोरक्को के यात्री इब्न बतूता ने किसके शासनकाल में भारत का दौरा किया था?
(a) मोहम्मद बिन तुगलत
(b) फिरोज शाह तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) जलालुद्दीन खिलजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. जनवरी 2019 में मलेशिया के नए राजा के रूप में किसे चुना गया है?
(a) सुल्तान अब्दुल हलीम को
(b) सुल्तान नाज़रीन शाह को
(c) सुल्तान अब्दुल्ला को
(d) सुल्तान मोहम्मद वी. को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!