Shortcut Keys of MS-Word

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की शॉर्टकट कीज (Shortcut Keys of MS-Word)

November 15, 2018

MS-Word के शॉर्टकट कीज और उनका विवरण
(Shortcut Keys of MS-Word and Their Descriptions)

स्टैण्डर्ड टूलबार (Standard Toolbar)

टूल का नाम
(Tool Name)
शॉर्टकट
(Shortcut)
विवरण
(Description)
New Ctrl + N एक नया डॉक्यूमेन्ट बनाने के लिए
Open Ctrl + O या Ctrl + F12 पहले से बने हुए डॉक्यूमेन्ट को खोलने के लिए
Save Ctrl + S या Shift + F12 एक्टिव डॉक्यूमेन्ट को सुरक्षित करने के लिए
किसी सुरक्षित डॉक्यूमेन्ट के नाम व लोकेशन को बदलकर सुरक्षित करने के लिए
Select Ctrl + A पेज के सभी कन्टेन्ट्स को चुनने के लिए
Print Ctrl + P या  Ctrl + Shift + F12 एक्टिव डॉक्यूमेन्ट को प्रिन्ट करने के लिए
Print Preview Ctrl + F2 प्रिन्ट करने से पहले पेज का प्रिव्यू देखने के लिए
Spelling F7 किसी एक्टिव डॉक्यूमेन्ट में स्पेलिंग चेक करने के लिए
Find, Replace & Goto F5 Find, replace और go to विन्डो खोलने के लिए
Cut Ctrl +X चुने हुए टेक्स्ट या वस्तु को कट करने और उसे क्लिपबोर्ड में रखने के लिए
Copy Ctrl + C चुने हुए टेक्स्ट या वस्तु की कॉपी करने और उसे क्लिपबोर्ड में रखने के लिए
Paste Ctrl + V या Shift + insert क्लिपबोर्ड में कट या कॉपी किए गए कन्टेन्ट को किसी पेज में किसी स्थान पर पेस्ट करने के लिए
Undo Ctrl + Z पिछले दिए गए आदेशो को रद्द करने के लिए
Redo Ctrl + Y Undo के द्वारा रद्द किए गए आदेश को प्रभावी बनाने के लिए

 

फॉर्मेटिंग टूलबार (Formatting Toolbar)

टूल का नाम (Tool Name) शॉर्टकट (Shortcut) विवरण (Description)
Style Ctrl + Shift +S किसी चुने हुए टेक्स्ट या फॉन्ट की स्टाइल को बदलने के लिए
Font Ctrl + Shift + F चुने हुए पोर्शन के फॉन्ट तथा आकार को बदलने के लिए
Font Size Ctrl + Shift + P चुने हुए पोर्शन (Portion) के फॉन्ट साइज को बदलने के लिए
Bold Ctrl + B चुने हुए टेक्स्ट या शब्द को बोल्ड (मोटे अक्षर) में लिखने के लिए
Italic Ctrl + I चुने हुए शब्द या अक्षर को तिरछे (Italic) स्टाइल में लिखने के लिए
Underline Ctrl + U चुने हुए शब्द या अक्षर के नीचे रेखा खींचने के लिए
Aligned Left Ctrl + L शब्दों को बाएँ ओर से सीध (Align) में लाने के लिए
Centre Ctrl +E पैराग्राफ को पेज के बीचों बीच में लाने के लिए या शब्दों को बीच में लिखने के लिए
Aligned Right Ctrl + R शब्दों या पैराग्राफ को पेज के दाएँ तरफ से सीध (Align) में लाने के लिए
Justify Ctrl + J पैराग्राफ को दाएँ और बाएँ तरफ से सीध में लाने के लिए

 

Read Also …..

 

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop