Shortcut keys of MS Excel

माइक्रोसॉफ्ट एक्सल के शॉर्टकट कीज (Shortcut keys of MS Excel)

एम एस एक्सल के शॉर्टकट कीज और उनका वर्णन
(Shortcut keys of MS Excel and Their Description)

शॉर्टकट कीज (Shortcut keys)

वर्णन (Description)
F2 चुने हुए सेल को एडिट करने के लिए
F5 किसी विशेष सेल पर जाने के लिए
F7 किसी चुने हुए टेक्स्ट या डॉक्यूमेन्ट में स्पेलिंग चेक करने के लिए
Ctrl + Shift +; करेन्ट टाइम एन्टर करने के लिए।
Ctrl +; करेन्ट दिनांक एन्टर करने के लिए।
Alt + Shift + F1 नयी वर्क शीट इनसर्ट करने के लिए
Shift + F3 एक्सल फार्मूला विण्डो खोलने के लिए
Shift + F5 सर्च बाक्स लाने के लिए या खोलने के लिए
Ctrl + F10 करेन्टली चुने हुए वर्कशीट को मैक्सिमाइज करने के लिए
Ctrl + F6 खुली हुई वर्क बुक्स या विण्डोज के मध्य एक वर्क बुक से दूसरी वर्क बुक या एक विण्डो से दूसरे विण्डो पर जाने के लिए
Ctrl + Page up एक ही एक्सल डॉक्यूमेन्ट के एक्सल वर्क शीट्स के बीच में मूव करने के लिए
Ctrl + Page down एक ही एक्सल डाक्यूमेन्ट के वर्कशीट के बीच मूव में करने के लिए
Ctrl + Tab दो एक्सल फाइलों के बीच में मूव करने के लिए
Alt + = चुने हुए सेलों (Cells) के सभी डेटा को जोड़ने के लिए फॉर्मूला बनाना
Ctrl +’ चुने हुए सेल के डेटा को करेन्टली चुने हुए सेल में इनसर्ट कराने के लिए
Ctrl + Shift + ! कोमा (Comma) फॉर्मेट में नम्बर को फॉर्मेट करने के लिए
Ctrl + Shift + $ करेन्सी (Currency) फॉर्मेट में नम्बर फार्मेट करने के लिए
Ctrl + Shift + # डेट फॉर्मेट में नम्बर को फॉर्मेट करने के लिए
Ctrl + Shift + @ टाइम फॉर्मेट में संख्याओं को फॉर्मेट करने के लिए
Ctrl + Space सम्पूर्ण कॉलम चुनने के लिए
Shift + Space सम्पूर्ण पंक्तियाँ चुनने के लिए
Ctrl + Shift + % प्रतिशत फार्मेट में नम्बर को फॉर्मेट करने के लिए

Read Also …..

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!