RSSB Patwari Exam Paper - 17 August 2025 (Second Shift) (Answer Key)

RSSB Patwari Exam Paper – 17 August 2025 (Second Shift) (Answer Key)

August 18, 2025

91. यदि RSSB Patwari Exam Paper - 17 August 2025 (Second Shift) (Answer Key), तो x का मान है:
(A) 3
(B) 1
(C) 0
(D) 5
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. एक कार्यशाला में, एक शिक्षण टैक्सी से यात्रा करने पर प्रत्येक किलोमीटर पर प्रत्येक किलोमीटर के लिए ₹ 10 का किराया लेता है और अपनी कार से यात्रा करने पर प्रत्येक किलोमीटर के लिए ₹ 9 का किराया करता है। यदि उसने 60 किमी की यात्रा के लिए ₹ 575 का दावा किया, तो उसने टैक्सी से कितने किमी की यात्रा की?
(A) 38
(B) 40
(C) 25
(D) 35
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. किसी वृत्त के क्षेत्रफल का संख्यात्मक मान उसकी परिधि के संख्यात्मक मान का चौदह गुना होता है। तो उस वृत्त की परिधि है: (π=22/7)
(A) 88 इकाई
(B) 132 इकाई
(C) 352 इकाई
(D) 176 इकाई
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. “ग्रामीण भारत महोत्सव – 2025” की विषयवस्तु (थीम) क्या है?
(निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) सांस्कृतिक विरासत और आर्थिक वृद्धि
(B) ग्रामीण आजीविका के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी
(C) विकसित भारत 2047 के लिए एक प्रतिस्पर्धी ग्रामीण भारत का निर्माण
(D) उज्ज्वल भविष्य के लिए ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. भारत के निम्नलिखित में से किस निकाय ने “भारत रंग महोत्सव – 2025” का आयोजन किया?
(A) राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय
(B) साहित्य अकादमी
(C) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद
(D) पंचायती राज मंत्रालय
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. अजयमेरु (अजमेर) शहर की स्थापना करने वाला चौहान शासक कौन था?
(A) राजा अर्णोराज चौहान
(B) राजा विग्रहराज (चतुर्थ) चौहान
(C) राजा अजय पाल चौहान
(D) राजा वाक्पतिराज चौहान
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. निम्नलिखित में से कौन नागर ब्राह्मणों के राजपूतों की उत्पत्ति के सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाला पहला व्यक्ति था?
(A) डॉ. डी. आर. भंडारकर
(B) कर्नल जेम्स टॉड
(C) डॉ. दशरथ शर्मा
(D) वी. ए. स्मिथ
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) श्री जमनालाल बजाज
(B) श्री हरिमोहन माथुर
(C) श्री बृजसुंदर शर्मा
(D) श्री माणिक्य लाल वर्मा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. एक व्यक्ति जो राज्य विधानमंडल का सदस्य नहीं है, उसे अधिकतम कितने समय की अवधि तक मुख्यमंत्री नियुक्त किया जा सकता है?
(A) 2 महीने
(B) 4 महीने
(C) 6 महीने
(D) 1 वर्ष
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. निम्नलिखित में से कौन राज्य विश्वविद्यालयों का पदेन कुलाधिपति (चांसलर) होता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) शिक्षा मंत्री
(C) राज्यपाल
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop