141. निम्नलिखित में ‘गृह’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है:
(A) नक्षत्र
(B) भवन
(C) आलय
(D) घर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
142. निम्नांकित में शुद्ध लिखित शब्द को पहचानिए।
(A) ऋषि
(B) रीषी
(C) ऋषी
(D) रिषि
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
143. दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें:
‘X + Y’ का अर्थ है ‘X, Y की पत्नी है’।
‘X – Y’ का अर्थ है ‘X, Y की बेटी है’।
‘X ÷ Y’ का अर्थ है ‘X, Y की बहन है’।
‘X # Y’ का अर्थ है ‘Y, X की माँ है’।
यदि A – B ÷ C # D + E, तो A, E का कौन है?
(A) पोता/नाती
(B) पोती/नातिन
(C) दामाद
(D) बेटा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
144. दी गई श्रृंखला में, पहचानें कि अक्षरों के कितने युग्म अंग्रेजी वर्णमाला के सही क्रम में आए हैं?
C, A, B, E, G, H, D, L, M, Q, R, F, T, S, U, W
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 5
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
145. उस आकृति का चयन करें जो निम्नलिखित आकृति आव्यूह को पूरा करती है:

(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
146. उस आकृति का चयन करें जो नीचे दिए गए आव्यूह को पूरा करती है।

(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
147. यदि निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो कौन सा शब्द अंत में आएगा?
Clear, Clown, Client, Clean
(A) Clown
(B) Client
(C) Clean
(D) Clear
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
148. नीचे दी श्रृंखला में लुप्त पद ज्ञात कीजिए:
0, 3, 8, ?, 24, 35
(A) 13
(B) 17
(C) 15
(D) 12
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
149. दिए गए प्रश्न में, :: के बाईं ओर के दो पदों के बीच कुछ संबंध है और इसके दाईं ओर के दो पदों के बीच भी वही संबंध है। दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद को चुनिए।
RSAB : 34 :: TABF : ?
(A) 14
(B) 15
(C) 17
(D) 13
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
150. यदि किसी विशेष भाषा में, ‘YOURSELF’ को ‘URYOEFSL’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो उसी भाषा में ‘PLATINUM’ को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?
(A) ATPLUMIN
(B) ATPLNMIU
(C) LAPTINMU
(D) ATPLNIMU
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
| Read Also : |
|---|
