RSSB Patwari Exam Paper - 17 August 2025 (First Shift) (Answer Key)

RSSB Patwari Exam Paper – 17 August 2025 (First Shift) (Answer Key)

August 18, 2025

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान पटवारी की परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त, 2025 को प्रथम पाली (First Shift) में किया गया। राजस्थान पटवारी परीक्षा 2025 के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSSB Patwari Exam held on 17 August, 2025 First Shift. RSSB Patwari Exam 2025 Paper with answer key available here.

Exam RSSB Patwari Exam 2025 
Organized by RSSB
Exam Date 17 August, 2025 (First Shift)
Number of Questions 150

RSSB Patwari Exam 2025 (First Shift)
(Answer Key)

निर्देश (प्र.सं. 1 से 3) : आपको एक अनुच्छेद दिया गया है, जिसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको प्रत्येक निष्कर्ष को अनुच्छेद के संदर्भ में अलग-अलग जाँच करनी है और उसके सत्य या असत्य होने की सीमा निर्धारित करनी है।

अनुच्छेद

हमारे देश के जल संसाधनों का पूर्ण रूप से उपयोग नहीं हो पा रहा है। इस अपर्याप्त उपयोग का मुख्य कारण पूँजी और तकनीकी की कमी है। हमारे जल संसाधनों का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ और सिंचाई तथा घरेलू कार्यों में जल के अनुचित उपयोग के कारण व्यर्थ चला जाता है। हम नदियों पर बाँध बनाकर और लोगों में जल अपव्यय न करने के प्रति जागरूकता फैलाने की नीति अपनाकर जल संसाधनों का पूर्ण उपयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, वर्षा जल संचयन प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन से भी जल संसाधनों में वृद्धि हो सकती है।

1. देश के पास जल संसाधन विकसित करने के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं है।
(A) निश्चित गलत
(B) संभावित सही
(C) संभावित गलत
(D) निश्चित सही
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. बाढ़ आने से जल संसाधनों में वृद्धि होती है।
(A) निश्चित गलत
(B) संभावित सही
(C) संभावित गलत
(D) निश्चित सही
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. वर्षा जल संग्रहण की जल संसाधन वृद्धि में कोई भूमिका नहीं है।
(A) संभावित सही
(B) संभावित गलत
(C) निश्चित गलत
(D) निश्चित सही
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. उत्तर की ओर मुँह किए हुए 5 लड़कियों की एक पंक्ति में, रीता, लता के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठी है और अलका, सीमा के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठी है। सीमा पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठी है। पंक्ति के मध्य में कौन बैठी है?
(A) रीता
(B) लता
(C) सीमा
(D) अलका
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. रीना अपने घर से कॉलेज जा रही है। वह उत्तर की ओर 500 मीटर चलती है, फिर मंदिर से ठीक बाईं ओर मुड़ती है तथा 700 मीटर और चलती है। दाईं ओर मुड़ते हुए, वह 2.5 किमी दूर स्थित बस स्टॉप के लिए रिक्शा लेती है। फिर वह बस पकड़ती है और अपने कॉलेज तक पहुँचने के लिए बाईं ओर 3.3 किमी की यात्रा करती है। रीना के कॉलेज और घर के बीच की न्यूनतम हवाई दूरी है:
(A) 4 किमी
(B) 5 किमी
(C) 7 किमी
(D) 3.5 किमी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. C, H, I, P, S और Y एक नियमित षट्कोणीय मेज़ के केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। P, Y के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। C और S के मध्य एकमात्र व्यक्ति I बैठा है। H के सामने कौन बैठा है?
(A) C
(B) S
(C) I
(D) Y
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. दी गयी श्रृंखला में उस विकल्प का चयन कीजिये जो वह संख्या दर्शाता है जो कि 2 और 3 से पूर्ण भाज्य है और उससे आगे विषम संख्या और पीछे सम संख्या आती है।
26, 27, 36, 6, 6, 5, 6, 6, 36, 37, 24, 12, 26, 15, 18, 22, 25, 12, 24, 21, 42, 36
(A) 5
(B) 6
(C) 8
(D) 3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. यदि किसी निश्चित भाषा में, ‘ORANGE’ को ‘QTCPIG’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘YCVGTOGNQP’ किस शब्द का कूट है?
(A) WATERFILTER
(B) WATERAPPLE
(C) WATERMELON
(D) WATERPISTON
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. एक लड़का अपने दोस्त से मिलने सुबह 8:30 बजे (AM) आता है, वह फिर 9:15 बजे (AM) आता है फिर तीसरी बार 10:15 बजे (AM) आता है और चौथी बार 11:30 बजे (AM) आता है। वह फिर कब आएगा?
(A) दोपहर 12:30 बजे
(B) दोपहर 01:00 बजे
(C) दोपहर 01:15 बजे
(D) दोपहर 12:45 बजे
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop