RSMSSB VDO Exam Paper 27 Dec 2021 Answer Key

RSMSSB VDO Exam Paper 27 Dec 2021 (First Shift) Answer Key

41. नीचे दिए गए संख्याओं के समुच्चय पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए –
429  738 273 894 156
यदि प्रत्येक संख्या के प्रथम दो अंकों का स्थान परस्पर बदल दिया जाता है, तो सबसे बड़ी संख्या के प्रथम अंक और सबसे छोटी संख्या के प्रथम अंक का अंतर बराबर है –
(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. एक विशेष कोड में, DEAF को 3587 लिखते हैं तथा FILE को 7465 लिखा जाता है। इस कूट (कोड) में IDEAL को कैसे लिखेंगे?
(A) 63648
(B) 63854
(C) 43586
(D) 43568

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. यहाँ, एक कथन के पश्चात् कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। वह निष्कर्ष चुनिए जो तार्किक रूप से दिए गए कथन का अनुसरण करता है –
कथन : अधिकांश अध्यापक ईमानदार हैं। रेखा ईमानदार है।
निष्कर्ष :
(A) रेखा एक अध्यापिका है।
(B) जो ईमानदार नहीं हैं वे अध्यापक नहीं हैं।
(C) आप ईमानदार रहकर ही लाभ उठा सकते हैं।
(D) कुछ अध्यापक ईमानदार नहीं हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. एक घन के सभी फलेकों को रंगा जाता है एवं इसे 64 एक समान छोडे घनों में काटा जाता है। एक फलक एवं दो फलकों पर रंग वाले छोटे. घनों की संख्या का अन्तर हैं
(B) 4
(A) 8
(C) 12
(D) 0

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. निम्न शब्दों को डिक्शनरी में पाए जाने के क्रम में व्यवस्थित कीजिए, अब अन्तिम शब्द में बायीं ओर से चौथा अक्षर क्या होगा?
INTIMATION, INFORMATION, INTEREST, INTERROGATION, INSTIGATION
(A) T
(B) I
(C) R
(D) O

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. लुप्त संख्या को भरें –

(A) 5
(B) 1
(C) 4
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. निम्न चित्र में त्रिभुजों की संख्या हैं –

(A) 20
(B) 17
(C) 19
(D) 18

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. A, B का पुत्र है। C, B की बहन है। C के पुत्र D और पत्री E हैं। F, D का मामा है। F के कितने भतीजे/भान्जे हैं?
(A) 1
(B) 3
(C) 0
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. P, Q, R और S को एक पंक्ति में बैठना है। परन्तु R और S एक साथ नहीं बैठ सकते। Q तीसरे स्थान पर भी नहीं हो सकता, तो निम्न में से कौन-सा असत्य होना चाहिए?
(A) P द्वितीय स्थान पर है
(B) P तृतीय स्थान पर है
(C) P चतुर्थ स्थान पर है
(D) P प्रथम स्थान पर है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए प्रश्न का उत्तर दीजिए –
(i) P × Q का अर्थ है P, Q का भाई है।
(ii) P + Q का अर्थ है Q, P की माताजी है।
(iii) P – Q का अर्थ है Q, P की बहन है।
(iv) P ÷ Q का अर्थ है P, Q के पिताजी हैं।
निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि T, R का भतीजा है?
(A) R × J ÷ T × K
(B) R – M + T – J
(C) T ÷ J – P + R
(D) P × J ÷ T – R

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. यदि दो वृत्त (x – 1)2 + (y – 3)2 = r2 तथा x2 + y2 – 8x + 2y + 8 = 0 दो भिन्न-भिन्न बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करते हैं, तो –
(A) r < 2
(B) r = 2
(C) r >2
(D) 2 < r <8

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. का मान है –
(A) tanΘ
(B) secΘ
(C) secΘ + tanΘ
(D) secΘ – taΘn

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. यदि 16 वस्तुओं का विक्रय मूल्य, 20 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ या हानि प्रतिशत है –
(A) 25% हानि
(B) 20% हानि
(C) 20% लाभ
(D) 25% लाभ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. एक निशानेबाज के लक्ष्य-भेदन की प्रायिकता 0.75 है। वह कम से कम कितनी बार गोली चलाए कि लक्ष्य को कम से कम एक बार भेदने की प्रायिकता 0.99 से अधिक हो?
(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. एक कार्यालय में, कुल कर्मचारियों का ⅗ भाग महिलाएँ हैं तथा शेष पुरुष हैं। यदि महिलाओं का 2/9 भाग तथा पुरुषों का ¼ भाग अनुपस्थित हो, तो कुल कर्मचारियों का कौनसा भाग अनुपस्थित है?
(A) 19/30 भाग
(B) 17/29 भाग
(C) 7/30 भाग
(D) 23/30 भाग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. ‘X’ एक कार्य को 14 दिन में तथा ‘Y’ उसे 21 दिन में पूरा कर सकता है। दोनों साथ मिलकर कार्य प्रारंभ करते हैं, परन्तु कार्य पूर्ण होने से 3 दिन पहले ‘X’ कार्य छोड़ देता है। कार्य को पूर्ण होने में लगने वाले दिनों की कुल संख्या क्या है?
(A) 6 ⅗ दिन
(B) 9 ⅕ दिन
(C) 10 ⅕ दिन
(D) 8 ½ दिन

57. यदि a, b, c समान्तर श्रेणी में हो और x, y, z गुणोत्तर श्रेणी में हो, तो xb-c yc-a za-b का मान बराबर है
(A) 0
(B) 1
(C) xaybzc
(D) xyz

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. माना और यदि । एक इकाई सदिश है, तो अदिश त्रिक गुणन का अधिकतम मान है –
(A) √10 + √6
(B) √59
(C) -1
(D) √6

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. (4387)245 × (621)72 के गुणनफल में इकाई अंक क्या है?
(A) 7
(B) 5
(C) 2
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. 12 + 32 + 52 + 72 + ……… + 192 का मान है –
(A) 1430
(B) 1230
(C) 1530
(D) 1330

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!