RSMSSB VDO Exam Paper 27 Dec 2021 Answer Key

RSMSSB VDO Exam Paper 27 Dec 2021 (First Shift) Answer Key

December 27, 2021

21. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) चरण-I के अंतर्गत कितने शहरी स्थानीय निकायों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया. है?
(A) 3258
(B) 3974
(C) 4324
(D) 2876

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. ‘भयंकर पचासा पवनें संबंधित हैं –
(A) पछुवा पवनों से
(B) उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों से
(C) ध्रुवीय पवनों से
(D) व्यापारिक पवनों से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. निम्नलिखित में से कौन सा (स्थलाकृति – अवस्थिति) सही सुमेलित नहीं है?
(A) भोराठ पठार – कुम्भलगढ़ से गोगुन्दा
(B) भाकर – पूर्वी सिरोही
(C) रामगढ़ पहाड़ी – राजसमन्द
(D) गिरवा – उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. मरमरा सागर जोड़ता है –
(A) काला सागर और एजियन सागर को
(B) काला सागर और भूमध्य सागर को
(C) कैस्पियन सागर और आजोव सागर को
(D) काला सागर और कैस्पियन सागर को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. किसकी सिफारिशों के आधार पर आबू एवं देलवाड़ा तहसील को राजस्थान में मिलाया गया था?
(A) फजल अली
(B) गोकुल भाई भट्ट
(C) गुरुमुख निहाल सिंह
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत भारत में पहला सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है –
(A) पिनान, अलवर में
(B) भालोजी, जयपुर में
(C) बालेसर, जोधपुर में
(D) देवलिया, जोधपुर में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. राजस्थान में किस पेड़ को ‘जंगल की आग’ कहते
(A) महुआ
(B) खेजड़ी
(C) पलाश
(D) धोकड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. निम्नलिखित में से कौन सा (जैवमण्डलीय सुरक्षित क्षेत्र – राज्य) सही सुमेलित नहीं है?
(A) नोकरेक – मेघालय
(B) मानस – असम
(C) शीत मरुभूमि – हिमाचल प्रदेश
(D) अगस्त्यमलाई – कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. निम्नलिखित में से कौन सा (शासक – चित्रकला शैली) सही सुमेलित नहीं है?
(A) अनूपसिंह – बीकानेर
(B) राजसिंह I – नाथद्वारा
(C) सावंतसिंह – किशनगढ़
(D) विजयसिंह – देवगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-I (पशु मेला) सूची-II (स्थान)
1. वीर तेजाजी (i) बाड़मेर
2. शिवरात्रि
(ii) भरतपुर
3. चन्द्रभागा
(iii) परबतसर
4. मल्लीनाथ
(iv) झालरापाटन

कूट –
(A) 1-(iii), 2-(ii), 3-(iv), 4-(i)
(B) 1-(i), 2-(ii), 3-(iv), 4-(iii)
(C) 1-(i), 2-(iii), 3-(iv), 4-(ii)
(D) 1-(iii), 2-(i), 3-(iv), 4-(ii)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. निम्नलिखित में से कौन सा (पुस्तक – लेखक) सही सुमेलित है?
(A) इण्डिया डिवाइडेड – मौलाना आजाद
(B) इण्डिया विन्स फ्रीडम – राजेन्द्र प्रसाद
(C) इण्डियन स्ट्रगल – सुभाष चंद्र बोस
(D) अनहैप्पी इण्डिया – जवाहर लाल नेहरु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. ग्रियर्सन ने किस बोली को भीलों की बोली की संज्ञा दी है?
(A) वागड़ी
(B) डिंगल
(C) अहीरवाटी
(D) नीमाड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. मिरज़ाई, दुतई और डगला किसके प्रकार हैं?
(A) पगड़ी के
(B) लहरिया के
(C) अंगरखी के
(D) धोती के

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. 2001 की तुलना में, 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के नगरीय क्षेत्रों में लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर कितनी महिलाओं से बढ़ा है?
(A) 18
(B) 24
(C) 21
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. कमला और इलाइची किस चित्रकला शैली की अग्रगण्य महिला चित्रकार हैं?
(A) बूंदी
(B) नाथद्वारा
(C) किशनगढ़
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. राजस्थान में पर्यटन विभाग की स्थापना हुई थी –
(A) 1956 में
(B) 1954 में
(C) 1952 में
(D) 1958 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-I (संत) सूची-II (सम्प्रदाय)
I. रामानुज (A) शुद्धाद्वैत
II. माधवाचार्य
(B) द्वैताद्वैत
III. निम्बार्क
(C) विशिष्टाद्वैत
IV. वल्लभाचार्य
(D) द्वैत 

कूट – 
(A) I – (C), II – (D), III – (B), IV – (A)
(B) I – (D), II – (C), III – (B), IV – (A)
(C) I – (A), II – (B), III – (C), IV – (D)
(D) I – (C), II – (B), III – (D), IV – (A)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. राजस्थान सरकार ने उद्योग विभाग का नया नाम बदलकर रख दिया है –
(A) उद्योग और सहकारिता विभाग
(B) उद्योग और तकनीकी विभाग
(C) वाणिज्य विभाग
(D) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वाले निम्नलिखित तीन जिलों का सही बढ़ता क्रम (जनसंख्या-2011 के अनुसार) है –
(A) सिरोही > प्रतापगढ़ > जैसलमेर
(B) जैसलमेर > सिरोही > प्रतापगढ़
(C) जैसलमेर > प्रतापगढ़ > सिरोही
(D) प्रतापगढ़ > सिरोही > जैसलमेर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. यदि हम लूनी नदी के किनारे इसके उद्गम से अंत तक यात्रा करते हैं, तो हम इसकी सहायक नदियों को किस क्रम में पायेंगे?
(1) जवाई
(2) बाण्डी
(3) सूकड़ी
(4) गुहिया
कूट – 

(A) 3, 2, 1, 4
(B) 4, 2, 3, 1
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 4, 3, 2, 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop