RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam Paper 2024 (Answer Key)

RSMSSB Stenographer Exam Paper – 5 October 2024 (First Shift) (Answer Key)

101. किस प्रकार के बर्तन में आप नींबू के अचार का संग्रहण नहीं करना चाहिए ?
(A) एल्यूमिनियम का बर्तन
(B) पार्सलीन का बर्तन
(C) शीशे का बर्तन
(D) प्लास्टिक का बर्तन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. प्लाज्मा में इंसुलिन की अर्धआयु कितनी होती है ?
(A) 45 मिनट
(B) 90 मिनट
(C) 06 मिनट
(D) 30 मिनट
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. अलग-अलग मानों वाले तीन प्रतिरोध r1, r2 और r3 समानांतर क्रम में जुड़े हुए हैं। उन्हें एक विद्युत स्रोत से जोड़ा जाता है। प्रतिरोधक r1, r2, और r3 में :
(A) धारा समान होगी लेकिन विभवांतर भिन्न होगा ।
(B) विभवांतर समान होगा लेकिन धारा भिन्न होगी ।
(C) धारा और विभवांतर समान होंगे।
(D) धारा और विभवांतर भिन्न होंगे।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. “कुचामणि ख्याल” किसने प्रारंभ किया ?
(A) लच्छी राम
(B) फूल जी भट्ट
(C) नानू राम
(D) शाह अली
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

105. दिए गए पदार्थ के एक तार की लम्बाई L तथा अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल A है । इसका प्रतिरोध 4 Ω है। यदि इसकी लम्बाई तथा क्षेत्रफल दोनों क्रमश: 2L तथा 2A हो जाएँ तो इसकी वर्तमान प्रतिरोधकता पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
(A) यह अपने वर्तमान की 1/4 हो जाएगी
(B) यह समान रहेगी (कोई परिवर्तन नहीं होगा)
(C) यह 4 गुना हो जाएगी
(D) यह 2 गुना हो जाएगी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या 2011 में अनुमानित थी :
(A) 6.85 करोड़
(B) 17.01 करोड़
(C) 121.09 करोड़
(D) 8.19 करोड़
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. मलेरिया परजीवी चरण, जो मादा एनोफिलीज मच्छर की लार ग्रंथि में पाया जा सकता है, है :
(A) स्पोरोजोआइट्स
(B) स्पोरोफाइट्स (बिजाणु उद्भिद)
(C) गैमेटोसाइट्स (युग्मक जनक)
(D) सिस्ट
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I  –  सूची-II
गुण     –  प्रयोग
(a) द्युति (लस्चर)  – (i) पीटकर पतली चादरे बनाया जाना
(b) तन्य (डक्टाइल) – (ii) टकराने पर खनखनाहट उत्पन्न करना
(c) आघातवर्धनीय (मेलियेबल) – (iii) चमक
(d) ध्वनिक (सोनेरस) – (iv) खींचने पर तार का रूप लेना (आकार बदलना)
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए :
(A) (a) – (ii), (b) – (i), (c) – (iv), (d) – (iii)
(B) (a) – (iv), (b) – (iii), (c) – (i), (d) – (ii)
(C) (a) – (iii), (b) – (i), (c) – (iv), (d) – (ii)
(D) (a) – (iii), (b) – (iv), (c) – (i), (d) – (ii)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

109. एक लड़की एक दर्पण के सामने खड़ी होती है और यह देखती है कि वह कहीं भी खड़ी हो उसका प्रतिबिंब हमेशा सीधा बनता है हो सकता है :
(A) केवल समतल
(B) या तो समतल और या उत्तल
(C) केवल अवतल
(D) केवल उत्तल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. वर्मीकम्पोस्ट में प्रयुक्त केंचुए की विदेशी प्रजातियों का चयन करें।
(A) लैम्पिटो मॉरिटी
(B) ऑक्टोचेटोना सेराटा
(C) परियोनिक्स एक्सकैवेटस
(D) ईसेनिया फेटिडा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. राजस्थान में सरसों की अधिक पैदावार के कारण तेलघानी और लघु उद्योग निम्न में से कहाँ पाये जाते हैं ?
(A) वृंदी
(B) भीलवाड़ा
(C) भरतपुर
(D) कोटा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. एक मिश्रण के संघटक ___ विधि / विधियों द्वारा पृथक किये जा सकते है ।
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) भौतिक
(B) वैद्युत रासायनिक और भौतिक दोनों
(C) रासायनिक
(D) वैद्युत रासायनिक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. व्यक्ति अपने नेत्र के लैंस की फोकस दूरी में परिवर्तन करके अलग-अलग दूरी पर रखी हुई वस्तुओं को देख सकता है । यह ___ की सहायता से होता है ।
(A) कार्निया
(B) आइरिस
(C) सिलियरी माँसपेशियाँ
(D) पुतली
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग कच्चे माल के रूप में चूना पत्थर का उपयोग करता है ?
(A) ऐलुमिनियम
(B) सीमेंट
(C) प्लास्टिक
(D) ऑटोमोबाइल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

115. राजस्थान के पर्यटन विभाग द्वारा आभानेरी महोत्सव किस महीने में आयोजित किया जाता है ?
(A) मई-जून
(B) नवम्बर – दिसम्बर
(C) जुलाई – अगस्त
(D) सितम्बर-अक्टूबर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. “राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति 2022” कब लाँच / प्रख्यापित की गई ?
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) 15 अप्रैल
(B) 18 अप्रैल
(C) 10 अप्रैल
(D) 12 अप्रैल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

117. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा भौगोलिक क्षेत्र अपनी सीमा को मध्य प्रदेश से साझा करता है ?
(A) अरावली क्षेत्र
(B) दक्षिणी-पूर्वी पठार क्षेत्र
(C) पश्चिमी शुष्क क्षेत्र
(D) अर्ध शुष्क क्षेत्र
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. किसने पाली के नायक विठ्ठलदास चंपावत के लिए रागमाला चित्रावली बनाई ?
(A) कलाकार माधो दास
(B) कलाकार शिव दास
(C) कलाकार वीर जी
(D) कलाकार दाना भाटी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

119. भारत के राज्यों के स्टार्टअप रैंकिंग में राजस्थान ने किस वर्ष में टॉप परफार्मर श्रेणी में स्थान पाया ?
(A) 2019
(B) 2021
(C) 2017
(D) 2018
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. ताजे तैयार किए गए सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल व सान्द्र नाइट्रिक अम्ल को क्रमशः किस अनुपात में मिलाकर ऐक्वा रेजिया (Aqua regia) बनाया जाता है ?
(A) 3:1
(B) 3:2
(C) 1:3
(D) 2:3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!