RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam Paper 2024 (Answer Key)

RSMSSB Stenographer Exam Paper – 5 October 2024 (First Shift) (Answer Key)

61. ‘करन स्विस’, क्रॉस ब्रीड मवेशियों का विकास किसकी क्रॉसिंग द्वारा किया जाता है?
(नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें)
(A) होल्सटीन फ्रिसियाई बैल थारपारकर गायों के साथ
(B) भूरा – स्विस बैल थारपारकर गायों के साथ
(C) होल्सटीन फ्रिसियाई बैल साहीवाल गायों के साथ
(D) भूरा- स्विस बैल साहीवाल या लाल सिंधी गायों के साथ
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. राजस्थान का पहला किसान आन्दोलन कौन सा था ?
(A) भरतपुर किसान आन्दोलन
(B) मारवाड़ किसान आन्दोलन
(C) बिजोलिया किसान आन्दोलन
(D) बेगूं किसान आन्दोलन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. निम्नलिखित में से कौन सा प्राणिप्लवक नहीं है ?
(A) ब्रैकिओनस
(B) साइक्लोप्स
(C) लेम्ना
(D) यूग्लीना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. राजस्थान में उष्णकटिबंधीय वन न होने वाले क्षेत्र का चयन करें :
(A) माउन्ट आबू
(B) बीकानेर
(C) पाली
(D) जोधपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. एक लड़के को, जब वह कक्षा की आखिरी पंक्ति में बैठता है तो पढ़ने में कठिनाई होती है। वह किस दृष्टि दोष से पीड़ित है और उसे दोष के उपाय के लिए कौन से लैंस का प्रयोग करना पड़ेगा ?
(A) हाइपरमेट्रोपिया, अवतल लैंस
(B) हाइपरमेट्रोपिया, उत्तल लैंस
(C) मायोपिया, उत्तल लेंस
(D) मायोपिया, अवतल लैंस
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. जब दो या अधिक तत्व एक स्थिर अनुपात में रासायनिक रूप में संयोजित होते हैं तो, हमें प्राप्त होता है :
(A) यौगिक
(B) गैसें
(C) मिश्रण
(D) द्रव
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. चांद बरदाई किस शासक का राज कवि था ?
(A) महाराणा लाखा
(B) महाराणा कुम्भा
(C) जैत्र सिंह
(D) पृथ्वीराज III
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

68. राजस्थान में “रानी भटियानी मंदिर” निम्नलिखित में से किस स्थान में स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) भीलवाड़ा
(C) बाड़मेर
(D) भरतपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. उदयपुर की जावर खानें किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) ग्रेनाइट
(B) मार्बल
(C) बॉक्साइट
(D) जिंक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. निम्नलिखित में से कौन वातित पेय (एरेटेड ड्रिंक) के संदर्भ में सत्य नहीं है ?
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) गैसीय विलयन में वे द्रव होते हैं।
(B) उनमें कार्बन डाइआक्साइड विलय के रूप में होती है।
(C) द्रवीय विलयन में वे गैस होते हैं।
(D) ‘सोडा वाटर’ एक वातित पेय है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. लौह पर जिंक या क्रोमियम का लेपन इसे जंग लगने से बचाता है। यह प्रक्रम कहलाता है :
(A) गैल्वनीकरण
(B) निस्तारण
(C) ऑक्सीकरण
(D) अपचयन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. निम्नलिखित ख्यालों में से किस ख्याल का मुख्य चरित्र, “मेडिया” कहलाता है ?
(A) तुर्रा कलंगी ख्याल
(B) जयपुरी ख्याल
(C) हेला ख्याल
(D) कन्हैया ख्याल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. जंग का रासायनिक सूत्र है :
(A) FeSO4
(B) Fe2O3
(C) Fe
(D) FeO
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. निम्नलिखित में से कौन सी बावड़ी बूँदी के महाराव राजा अनिरुद्ध सिंह की छोटी रानी, रानी नाथवती जी द्वारा बनवाई गई थी ?
(A) रानी जी की बावड़ी
(B) चांद बावड़ी
(C) परचा बावड़ी
(D) राजों की बाओली
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : जलोढ़ (एलुवियल) मृदा राजस्थान के उत्तरी और पूर्वी जिले जैसे हनुमानगढ़, अलवर, धौलपुर और दौसा में पायी जाती है।
कथन (II) : इस मृदा में पर्याप्त मात्रा में नाइट्रोजन होता है परन्तु चूने (लाइम), फॉस्फोरस और आयरन (लौह) की कमी होती है।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) कथन (I) सत्य है, किन्तु कथन (II) असत्य है ।
(B) कथन (I) असत्य है, किन्तु कथन (II) सत्य है ।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सत्य हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों असत्य हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

76. बालघाट खनन केंद्र भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) झारखंड
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. निम्नलिखित में से राजस्थान के उस स्थान का चयन करें जहाँ से प्राकृतिक गैस पाइपलाइन गुजरती है :
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) भीलवाड़ा
(B) बाँसवाड़ा
(C) गंगानगर
(D) बीकानेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

78. काली बाघ अभयारण्य भारत के निम्नलिखित में से कौन से राज्य में अवस्थित है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. एक लड़का धूप से एक अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है । उसकी आँख को क्या होगा ?
(A) उसकी पुतली का आकार कम हो जाएगा और उसकी आँख में अधिक प्रकाश प्रवेश करेगा।
(B) उसकी पुतली का आकार बड़ा हो जाएगा और उसकी आँख में कम प्रकाश प्रवेश करेगा
(C) उसकी पुतली का आकार छोटा हो जाएगा और उसकी आँख में कम प्रकाश प्रवेश करेगा।
(D) उसकी पुतली का आकार बड़ा हो जाएगा और उसकी आँख में अधिक प्रकाश प्रवेश करेगा।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, 2022 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) राजस्थान औषधीय एवं सुगंधित फसलों के उत्पादन में दूसरे स्थान पर है।
(B) राजस्थान तिलहन और मोटे अनाज का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।
(C) राजस्थान सरसों, बाजरा और धनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(D) राजस्थान दुग्ध उत्पादन में दूसरे स्थान पर है।
(E) अनुतरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!