RSMSSB Librarian Grade III 2022 (Answer Key)

RSMSSB Librarian Grade III Exam 11 Sep 2022 (Paper 1) (Answer Key)

September 11, 2022

61. नारायणी माता (अलवर) का मेला किस तिथि को आयोजित होता है?
(A) चैत्र शुक्ल – 13
(B) वैशाख शुक्ल – 11
(C) अश्विन शुक्ल – 14
(D) कार्तिक शुक्ल – 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. राज्य की पहली ऐसी ग्राम पंचायत कौन सी बनी है, जहां बिजली के तारों की अंडरग्राउंड लाइनें बिछाई गई हैं?
(A) फलौदी, जोधपुर
(B) मांडल, भीलवाड़ा
(C) भागसर, बीकानेर
(D) रतनपुरा, हनुमानगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट-2022 का आयोजन स्थल है –
(A) बीकानेर
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. बच्छावतों, रामपुरिया, गुलेच्छा, सेठिया की हवेलियाँ राजस्थान में कहाँ स्थित हैं?
(A) सीकर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. लोक देवता तेजाजी महाराज का पवित्र स्थान “बंसी दुगरी” कहाँ स्थित है?
(A) नागौर
(B) बूंदी
(C) अजमेर
(D) जैसलमेर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. कौनसा राजधानी शहर डेन्यूब नदी के तट पर स्थित नहीं है?
(A) रोम
(B) विएना
(C) बेलग्रेड
(D) बुडापेस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. भारत में गोल क्रांति संबंधित थी –
(A) आलू से
(B) प्याज़ से
(C) तिलहन से
(D) टमाटर से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. प्रसिद्ध पेंटिंग “गीत गोविंद” किस शैली से संबंधित है?
(A) मेवाड़ शैली
(B) कोटा शैली
(c) मारवाड़ शैली
(D) जयपुर शैली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. थॉर्नवेट के वर्गीकरण के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन उष्णकटिबंधीय मरुस्थलीय जलवायु का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) DA’W
(B) EA’d
(C) DB’W
(D) CA’w

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. राजस्थान में ’33 करोड़ देवी/देवताओं की साल’ कहाँ स्थित है?
(A) खेड़
(B) मण्डोर
(C) आभानेरी
(D) नाडोल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए –

सूची – I (संधि) सूची -II (वर्ष)
(a) वर्साय की संधि
(i) 1920
(b) पेरिस की संधि
(ii) 1919
(c) ट्राईनॉन की संधि
(iii) 1925
(d) लोकार्नो की संधि
(iv) 1783

कूट –
(A) (a) – (i), (b) – (i), (c) – (iii), (d) – (iv)
(B) (a) – (ii), (b) – (iv), (c) – (i), (d) – (iii)
(C) (a) – (iii), (b) – (iv), (c)- (i), (d)- (i)
(D) (a) – (iv), (b) – (iii), (c) – (ii), (d) – (i)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए “हाथी गाँव” कहाँ स्थापित किया गया था?
(A) कुंडा गाँव (कूकस)
(B) सांगानेर
(C) रामगढ़
(D) नाहरगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. सूची-A को सूची-B के साथ मिलाएं एवं निम्न दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें –

सूची – A सूची – B
(i) खजुराहो (सोमेश्वर मंदिर) (1) किराडु
(ii) हर्षद माता का मंदिर
(2) आभानेरी
(iii) जूना पत्रसर मंदिर
(3) बाड़मेर
(iv) पारा नगर मंदिर
(4) अलंवर
(v) श्रृंगार चंवारी मंदिर
(5) चित्तौड़गढ़

कूट –
(A) (1)-5, (II)-4, (III)-3, (IV)-2, (V)-1
(B) (1)-3, (11)-1, (III)-2, (IV)-4, (V)-5
(C) (1)-2, (II)-3, (III)-4, (IV)-5, (V)-1
(D) (1)-1, (II)-2, (III)-3, (IV)-4, (V)-5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. ‘मामादेव कुण्ड’ किस किले में अवस्थित है?
(A) कुम्भलगढ़
(B) मेहरानगढ़
(C) चित्तौड़गढ़
(D) गागरोन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. अब राजस्थान में राजकीय चिकित्सा संस्थानों में निःशुल्क आई.पी.डी. और ओ.पी.डी. उपचार योजना का नाम होगा –
(A) मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना
(B) मुख्यमंत्री आयुष प्रथम योजना
(C) मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी योजना
(D) मुख्यमंत्री निःशुल्क जन औषधि योजना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. मकर रेखा नहीं गुजरती है –
(A) चिली, अर्जेंटीना, पराग्वे से
(B) ब्राज़ील, बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका से
(C) ऑस्ट्रेलिया, फिजी, टोंगा से
(D) युगांडा, केन्या, सोमालिया से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. मंगला, भाग्यम और ऐश्वर्य हैं –
(A) बाड़मेर के क्रूड तेल भण्डार क्षेत्र
(B) जैसलमेर के क्रूड तेल भण्डार क्षेत्र
(C) बीकानेर के क्रूड तेल भण्डार क्षेत्र
(D) बाजरे की किस्में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. राजस्थान सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को शिक्षित एवं जागरूक करने के उद्देश्य से किन वाटिकाओं का निर्माण कार्य 1 जुलाई से आरंभ किया था?
(A) ट्राईबल वाटिका
(B) वन गमन वाटिका
(C) अशोक वाटिका
(D) लव-कुश वाटिका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. चंपाकली महिलाओं के शरीर के किस भाग सुशोभित करती है?
(A) कमर को
(B) गले को
(C) कानों को
(D) बाजुओं को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. निम्नलिखित को मिलाएं –

सूची – I (मृदा राजस्थान) सूची – II (जिले)
(a) लाल रेतीली मिट्टी
(1) पाली, सिरोही, सीकर, झुंझुनू
(b) पीली, भूरी रेतीली मिट्टी
(2) नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर
(c) लवणीय मिट्टी
(3) नागौर, पाली
(d) भूरी रेतीली मिट्टी
(4) नागौर, जोधपुर, पाली, जालौर, चूरू और झुंझुनू

कूट –
(A) a-4, b-3, c-2,d-1
(B) a-1, b-2, c-3,d-4
(C) a-3, b-4, c-1,d-2
(D) a-4, b-3, 6-1, d-2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop