121. तेजाजी का जन्म किस जिले में हुआ था?
(A) नागौर
(B) सीकर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
122. उस सुप्रसिद्ध “मांड गायक” का नाम बताएं जिसने कि गीत ‘केसरिया बालम आओ नि पधारो महारेदेश’ को अमरत्व प्रदान किया।
(A) श्यामल दास
(B) गावरी देवी
(C) अल्लाह जिलाई बाई
(D) पीरु सिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
123. निम्नलिखित में से कौन सी क्षारीय धातु नहीं है?
(A) सोडियम
(B) पोटैशियम
(C) पारा
(D) लिथियम
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
124. आकाश का नीला रंग किस परिघटना के कारण होता है ?
(A) प्रकाश का प्रकीर्णन
(B) प्रकाश का वायुमंडलीय अपवर्तन
(C) प्रकाश का प्रतिबिंब
(D) प्रकाश का फैलाव
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
125. मनुष्यों में लिंग निर्धारण ___ प्रकार के गुणसूत्र पर आधारित होता है।
(A) XX
(B) XO
(C) YO
(D) XY
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
126. डीएनए से प्रोटीन बनने की सही प्रक्रिया की पहचान करें
(A) a: ट्रॉस्क्रिप्शन b : ट्रांसलेशन
(B) a: रेप्लिकेशन b : ट्रांस्क्रिप्शन
(C) a. रेप्लिकेशन b : ट्रांसलेशन
(D) a: ट्रांसलेशन b: ट्रांस्क्रिप्शन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
127. निम्न को उनकी खाद्य श्रृंखला में प्राथमिक उपभोक्ता के रूप में चयन करें और सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें:
(A) टिड्डा, हिरण, गन्ना तना भेदक
(B) गन्ना तना भेदक, मेंढक, बाघ
(C) सांप, मछली, पक्षी
(D) मछली, मेंढक, टिड्डा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
128. निम्नलिखित में से कौन-सी तकनीक फोरेंसिक विज्ञान में पहचान करने के लिये उपयोगी तरीका है?
(A) डी. एन.ए फिंगरप्रिंटिंग
(B) ऑटोरेडियोग्राफी
(C) जीन थेरेपी
(D) आर. एन.ए इंटरफेरेंस
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
129. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (ब्लड ग्रूप) | सूची-II (प्लाज्मा में एण्टीबॉडीज) |
a. A | I. Anti-A |
b. B | II. Anti-A, B |
c. AB | III. Anti-B |
d. O | IV. Nil |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए :
(A) a-II, b-I, c – IV, d – III
(B) a- IV, b-I, c – II, d – III
(C) a-III, b-I, c- IV, d-II
(D) al, b-IV, c – III, d – II
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
130. जब एक विद्युत धारा प्रकाशित (ले जाने वाली) एल्यूमिनियम की छड़ को चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है, तो छड़ का विस्थापन सबसे अधिक तब होता है जब विद्युत् धारा की दिशा चुंबकीय क्षेत्र की दिशा
(A) के समकोण पर होती है
(B) से 60° पर होती है
(C) से 90° से कम होती है
(D) के समानांतर होती है
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
131. निम्नलिखित में से कौन सा ट्रांसजेनिक जीव का नतीजा नहीं है?
(A) बीटी कॉटन
(B) गोल्डन राइस (सुनहरा चावल)
(C) पूसा स्वर्णिम् (करन राय)
(D) टमाटर की फ्लेवर सेवर किस्म
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
132. अमीबियासिस को ____ रोगों के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
(A) फंगल
(B) बैक्टीरियल
(C) वायरल
(D) प्रोटोजोअन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
133. चार प्रतिरोध 1 Ω, 2 Ω, 4 Ω और 4 Ω को संयोजन का सबसे कम प्रतिरोध प्राप्त करने के लिए चारो को एक सर्किट में जोड़ा गया है इसका परिणाम होगा:
(A) 0.25 Ω
(B) 1 Ω
(C) 1.5 Ω
(D) 0.5 Ω
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
134. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते है–
(A) सिनेप्टिक क्लेफ्ट
(B) एक्सान
(C) आवेग
(D) द्रुमिका
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
135. उस कथन की पहचान करें जोकि कार्बन योगिकों के लिए सत्य है:
a. वे कार्बन परमाणुओं की लंबी श्रृंखलाएँ बनाते हैं जो शाखा और वलय संरचनाओं में व्यवस्थित होते हैं।
b. वे विद्युत के अच्छे संवाहक होते हैं।
c उनके गलनांक और क्वथनांक उच्च होते हैं।
d. वे सह संयोजक बंधन बनाते हैं।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) केवल a और d
(B) केवल a, c और त d
(C) केवल a, b और d
(D) केवल a और c
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
136. हिमालय के किस भाग में ‘करेवा’ भू आकृति मिलती है?
(A) कश्मीर हिमालय
(B) उत्तर पूर्वी हिमालय
(C) हिमाचल-उत्तराखण्ड हिमालय
(D) पूर्वी हिमालय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
137. निम्नलिखित में से कौन सा वन्य जीव अभयारण्य राजस्थान में स्थित है?
(A) गोविन्द
(B) चिन्नार
(C) पेरियार
(D) रामगढ़ विषधारी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
138. आइज़ोल राजधानी है
(A) त्रिपुरा की
(B) मणिपुर-की
(C) नागालैंड की
(D) मिजोरम की
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
139. सोडियम धातु ________ में भंडारित होती है:
(A) अल्कोहल
(B) पेट्रोल
(C) पानी
(D) केरोसिन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
140. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (विटामिन) | सूची – II (उपयोग) |
a. विटामिन A |
I. हड्डियों और दांतों के लिए शरीर में कैल्शियम के प्रयोग में सहायता करता है |
b. विटामिन C | II. ब्लड क्लोटिंग |
c. विटामिन D | III. नेत्रों को स्वस्थ रखता है |
d. विटामिन K | IV. रोगों के विरुद्ध लड़ने में शरीर की सहायता करता है |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए :
(A) a-III, b – IV, c – II, d – I
(B) a-III, b-IV, c- I, d- II
(C) a-IV, b – III, c – II, d – I
(D) a-I, b-II, c – III, d – IV
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide