RSMSSB LDC Exam 2024 Answer Key

RSMSSB LDC Exam Paper – I (G.K.) – 11 August 2024 (Answer Key)

61. मौरीशस द्वीप कहाँ स्थित है?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) आर्कटिक महासागर
(D) हिन्द महासागर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. निम्नलिखित में से किसने शाही दरबार में सिजदा और पाइबोस की प्रथा आरम्भ की?
(A) जलाल-उद-दीन – फिरोज़ खिलजी
(B) बलबन
(C) रजिया सुल्तान
(D) इल्तुतमिश
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. सिसोदिया राजपूतों का कौन सा किला गम्भीरी और बेराच (बेड़च) नदी के तट पर स्थित है?
(A) तारागढ़ का किला
(B) भैंसरोड़गढ़ का किला
(C) माँडलगढ़ का किला
(D) चितौड़गढ़ का किला
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. उस कथन की पहचान करें, जो कि दीर्घ दृष्टि दोष (हाइपरमेट्रोपिक) वाली नेत्र के लिए सही नहीं है:
(A) उपयुक्त क्षमता के उत्तल लैंस का उपयोग कर दोष को ठीक किया जा सकता है।
(B) प्रकाश किरणें रेटिना के सम्मुख केंद्रित होती हैं।
(C) व्यक्ति आस-पास की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाता है।
(D) नेत्र का निकटतम बिंदु सामान्य निकटतम बिंदु (25 से.मी.) से अधिक दूर है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. फोकल दूरी को परिवर्तित करने की नेत्र लेंस की क्षमता जिसमें विभिन्न स्थानों पर रखी वस्तुओं को देखा जा सकता है, कहलाती है ____
(A) समंजन क्षमता (पावर ऑफ एकॉमोडेशन)

(B) सामंजस्य शक्ति (पावर ऑफ एडजस्टमेंट)
(C) विनियमन शक्ति (पावर ऑफ रेगुलेशन)
(D) देखने की शक्ति (पावर ऑफ विजन)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. “जस्टिस फॉर द जजः एन ऑटोबायोग्राफी” के लेखक कौन हैं?
(A) रंजन गोगोई
(B) संदीप साहू
(C) नमिता गोखले
(D) अमृत माथुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. आर. टी. आई. (सूचना का अधिकार) विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति किस वर्ष मिली?
(A) अप्रैल 2015
(B) जुलाई 1994
(C) जून 2000
(D) जून 2005
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. डेटा 5, 3, 8, 11, 13, 8, 19 और 24 में से (2 माध्यिका (मिडियन) माइनस मोड) मान ज्ञात कीजिए:
(A) 9.5
(B) 10
(C) 11
(D) 8
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. यदि 40 मीटर लम्बी सीढ़ी को 20√3 मीटर ऊंची दीवार के सम्मुख इस प्रकार से रखा जाए कि वह दीवार के शीर्ष तक पहुंच जाए, तो सीढ़ी के आधार से दीवार के शीर्ष की ऊंचाई का कोण है:
(A) 45°
(B) 60°
(C) 50°
(D) 30°
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. RSMSSB LDC Exam 2024 Answer Key का मान है-
(A) 15/17
(B) 15/19
(C) 13/20
(D) 13/17
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. 100 मीटर ऊंचे टावर के शीर्ष से एक व्यक्ति एक कार को टावर की तरफ आता हुआ देखता है, जिसका अवनमन कोण 30° है। कुछ समय बाद अवनमन कोण 60° हो जाता है। इस दौरान कार द्वारा तय की गई दूरी (मीटर में) है?
(A) 200√3/3
(B) 100√3
(C) 200√3
(D) 100√3/3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. मनुष्य की आँख में किस प्रकार का लेंस मौजूद होता है?
(A) उभयावतल
(B) समतलोत्तल
(C) समतलावतल
(D) उभयोत्तल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. कोयले जलाने से कार्बन डाइऑक्साइड बनना एक प्रतिक्रिया है:
(A) विस्थापन
(B) ऑक्सीकरण
(C) अपघटन
(D) अपचयन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. नीचे दिए गए पोषक चक्रों में से कौन सा चक्र अवसादी (सेडीमेन्ट्री) प्रकार का होता है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) कार्बन और नाइट्रोजन चक्र
(B) फॉस्फोरस और कार्बन चक्र
(C) सल्फर और फॉस्फोरस चक्र
(D) कार्बन और सल्फर चक्र
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. प्रथम चरण में कौन सा जिला इंदिरा गाँधी नहर परियोजना का हिस्सा नहीं था?
(A) गंगानगर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) हनुमानगढ़
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. सन 2023 में वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में किसका चयन हुआ था?
(A) अमित अग्रवाल
(B) अजय बंगा
(C) जनार्दन प्रसाद
(D) प्रवीण सूद
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :

सूची-I (रोग)  सूची-II (कारक जीव)
a. फाइलेरियासिस  I. हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा
b. न्यूमोनिया  II. प्लास्मोडियम
c. मलेरिया  III. सालमोनेला
d. टाइफाइड  IV. वुचेरेरिया

नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए :
(A) a-II, b-III, c – IV, d – I
(B) a- IV, b- I, c – II, d – III
(C) a- I, b- IV, c – III, d – II
(D) aI, B – III, c – II, d – IV
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. निम्नलिखित में से कौन, फैराडे के नियम का उपयोग करके यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है?
(A) इलेक्ट्रिक जनरेटर
(B) बैटरी
(C) रेक्टिफायर
(D) इलेक्ट्रिक मोटर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. उस कथन की पहचान करें जोकि जंग लगने के संबंध में गलत है।
a. लोहे की रॉड पर पेंट का कोट जंग को रोकता है।
b. गेल्वेनाइज़ड वाटर पाइप आमतौर पर घरों में प्रयोग नहीं होते है।
c. जंग लगना एक भौतिक परिवर्तन है।
d. नमकीन पानी जंग की प्रक्रिया को तीव्र करता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) केवल a, b और d
(B) केवल a, b और c
(C) (केवल b और C
(D) केवल a और d
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. सूची-I के साथ सूची -II का मिलान कीजिए

सूची-I (लोक कला) सूची-II (सामग्री)
a. पाने  I. लकड़ी
b. फड़  II. दीवार और फर्श
c. मांडना  III. कपड़ा
d. कावड़  IV. कागज

नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए
(A) a-I, b-Il, c – III, d – IV
(B) a – III, b – IV c – II, d – I
(C) a-II, b-III, C- I, d – Iv
(D) a- IV, b- Ill, c – II, d – I
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!