61. मैदानी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 2024 के अंतर्गत केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा योगदान का अनुपात है-
(A) 60:40
(B) 70:30
(C) 50:50
(D) 80:20
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
62. इसरो (ISRO) द्वारा चंद्रयान- 3 मिशन के साथ भेजे गए रोवर को क्या नाम दिया गया था?
(A) ज्ञान गंगा
(B) विक्रम
(C) प्रज्ञान
(D) आदित्य L-1
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
63. केयबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान स्थित है-
(A) असम में
(B) त्रिपुरा में
(C) नागालैंड में
(D) मणिपुर में
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
64. इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का संभागीय मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) हनुमानगढ़
(C) जैसलमेर
(D) जयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित में से कौन सा इस्पात संयंत्र जर्मनी के सहयोग से स्थापित किया गया था?
(A) दुर्गापुर
(B) बोकारो
(C) राउरकेला
(D) भिलाई
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
66. “महिलाओं और नागरिकों के अधिकारों की घोषणा” किसके द्वारा लिखी गई?
(A) मोंटेस्क्यू
(B) नेपोलियन बोनापार्ट
(C) ओलम्प दे गूज़
(D) रूसो
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
67. ग्रामीण क्षेत्र के सभी वयस्क नागरिकों के समूह को ___ कहा जाता है।
(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम पंचायत
(C) पंचायत समिति
(D) जिला परिषद
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
68. यदि T=20, TEA-26, तो TEN=?
(A) 39
(B) 41
(C) 10
(D) 40
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
69. 29 फरवरी, 2004 को सप्ताह का कौन-सा दिन था?
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) मंगलवार
(D) बुधवार
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित प्रश्न में वह उत्तर चुनें, जो समस्या चित्र में सन्निहित है:
समस्या चित्र
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दिए गए अक्षरों के समूह की सही जल छवि है?
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
72. रणथंभौर के चौहान राजवंश (1194 AD) के संस्थापक कौन थे?
(A) गोविन्दराज
(B) पृथ्वीराज
(C) जयचंद
(D) अनंगपाल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
73. 1665 की पुरंदर की संधि किनके बीच हुई थी?
(A) औरंगजेब और शिवाजी
(B) शिवाजी और जयसिंह I
(C) औरंगजेब और जयसिंह I
(D) राव शेखा और शिवाजी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित में से राजस्थान में मीठे पानी की झील कौन सी है?
(A) सांभर झील
(B) पचपदरा झील
(C) डीडवाना झील
(D) उदय सागर झील
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
75. निम्नलिखित में से कौन ग्रामीण स्थानीय स्व-निकाय, राज्य सरकार और पंचायत समिति के बीच सह-योजक श्रृंखला की भूमिका निभाता है?
(A) ग्राम पंचायत
(B) जिला परिषद
(C) सरपंच
(D) नगरपालिका
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
76. भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची नगर पालिकाओं से संबंधित है?
(A) आठवीं
(B) दसवीं
(C) बारहवीं
(D) ग्यारहवीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
77. भारत के वर्तमान उप-राष्ट्रपति है:-
(A) एम. वैंकया नायडू
(B) जगदीप धनखड़
(C) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(D) द्रौपदी मुर्मु
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
78. योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) के. एन. राज
(B) पी.सी. महालानोबिस
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
79. केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित उस योजना का नाम, जिसमें भूमिधारक किसान परिवार को तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष कुल ₹6000/- की सहायता राशि दी जाती है।
(A) प्रधानंमत्री कृषि सिंचाई योजना
(B) प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
(C) कृषक उत्पादक को प्रोत्साहन
(D) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
80. दो संख्याओं का लघुतम समापवर्तक (LCM) 960 है और उनका महतम समापवर्तक (HCF) 24 है। यदि संख्याओं में से एक संख्या 192 है, तो दूसरी संख्या होगी:
(A) 5
(B) 8
(C) 40
(D) 120
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide