RSMSSB Hostel Superintendent Grade 2 Exam Paper - 28 July 2024 (Answer Key)

RSMSSB Hostel Superintendent Grade 2 Exam Paper – 28 July 2024 (Answer Key)

61. मैदानी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 2024 के अंतर्गत केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा योगदान का अनुपात है-
(A) 60:40
(B) 70:30
(C) 50:50
(D) 80:20
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. इसरो (ISRO) द्वारा चंद्रयान- 3 मिशन के साथ भेजे गए रोवर को क्या नाम दिया गया था?
(A) ज्ञान गंगा
(B) विक्रम
(C) प्रज्ञान
(D) आदित्य L-1
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. केयबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान स्थित है-
(A) असम में
(B) त्रिपुरा में
(C) नागालैंड में
(D) मणिपुर में
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का संभागीय मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) हनुमानगढ़
(C) जैसलमेर
(D) जयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. निम्नलिखित में से कौन सा इस्पात संयंत्र जर्मनी के सहयोग से स्थापित किया गया था?
(A) दुर्गापुर
(B) बोकारो
(C) राउरकेला
(D) भिलाई
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. “महिलाओं और नागरिकों के अधिकारों की घोषणा” किसके द्वारा लिखी गई?
(A) मोंटेस्क्यू
(B) नेपोलियन बोनापार्ट
(C) ओलम्प दे गूज़
(D) रूसो
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. ग्रामीण क्षेत्र के सभी वयस्क नागरिकों के समूह को ___ कहा जाता है।
(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम पंचायत
(C) पंचायत समिति
(D) जिला परिषद
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. यदि T=20, TEA-26, तो TEN=?
(A) 39
(B) 41
(C) 10
(D) 40
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. 29 फरवरी, 2004 को सप्ताह का कौन-सा दिन था?
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) मंगलवार
(D) बुधवार
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. निम्नलिखित प्रश्न में वह उत्तर चुनें, जो समस्या चित्र में सन्निहित है:
समस्या चित्र
RSMSSB Hostel Superintendent Grade 2 Exam 2024 (Answer Key)

(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दिए गए अक्षरों के समूह की सही जल छवि है?
RSMSSB Hostel Superintendent Grade 2 Exam 2024 (Answer Key)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. रणथंभौर के चौहान राजवंश (1194 AD) के संस्थापक कौन थे?
(A) गोविन्दराज
(B) पृथ्वीराज
(C) जयचंद
(D) अनंगपाल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. 1665 की पुरंदर की संधि किनके बीच हुई थी?
(A) औरंगजेब और शिवाजी
(B) शिवाजी और जयसिंह I
(C) औरंगजेब और जयसिंह I
(D) राव शेखा और शिवाजी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. निम्नलिखित में से राजस्थान में मीठे पानी की झील कौन सी है?
(A) सांभर झील
(B) पचपदरा झील
(C) डीडवाना झील
(D) उदय सागर झील
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. निम्नलिखित में से कौन ग्रामीण स्थानीय स्व-निकाय, राज्य सरकार और पंचायत समिति के बीच सह-योजक श्रृंखला की भूमिका निभाता है?
(A) ग्राम पंचायत

(B) जिला परिषद
(C) सरपंच
(D) नगरपालिका
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची नगर पालिकाओं से संबंधित है?
(A) आठवीं
(B) दसवीं
(C) बारहवीं
(D) ग्यारहवीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. भारत के वर्तमान उप-राष्ट्रपति है:-
(A) एम. वैंकया नायडू
(B) जगदीप धनखड़
(C) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(D) द्रौपदी मुर्मु
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) के. एन. राज
(B) पी.सी. महालानोबिस
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित उस योजना का नाम, जिसमें भूमिधारक किसान परिवार को तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष कुल ₹6000/- की सहायता राशि दी जाती है।
(A) प्रधानंमत्री कृषि सिंचाई योजना
(B) प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
(C) कृषक उत्पादक को प्रोत्साहन
(D) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. दो संख्याओं का लघुतम समापवर्तक (LCM) 960 है और उनका महतम समापवर्तक (HCF) 24 है। यदि संख्याओं में से एक संख्या 192 है, तो दूसरी संख्या होगी:
(A) 5
(B) 8
(C) 40
(D) 120
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!