RSMSSB Hostel Superintendent Grade 2 Exam Paper - 28 July 2024 (Answer Key)

RSMSSB Hostel Superintendent Grade 2 Exam Paper – 28 July 2024 (Answer Key)

21. निम्नलिखित में से कौन-सा पंचायत समिति का कार्य नहीं है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प को चुनें)
(A) सूक्ष्म सिंचाई एवं पेयजल
(B) भूमि सुधार एवं मृदा संरक्षण
(C) सांख्यिकी, आपदा सहायता, सहकारिता एवं पुस्तकालय कार्य
(D) नगर नियोजन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य ऑनलाइन (इंटरनेट) पर नहीं किया जा सकता है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प को चुनें)
(A) हवाई टिकट बुक करना

(B) बैंक स्टेटमेंट की जाँच करना
(C) कपड़ों की खरीदारी
(D) फसलो की बुआई
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. निम्नलिखित में से कौन उपयोगकर्ता द्वारा इनपुट किए गए डेटा को कंप्यूटर द्वारा समझने योग्य प्रारूप में परिवर्तित करने के लिए जिम्मेदार होता है?
(A) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)
(B) इन्पुट डिवाइस
(C) आउटपुट डिवाइस
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. नवम्बर 2023 में, भारत के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(A) वजाहत हबीबुल्ला
(B) दीपक संधु
(C) राजीव कुमार
(D) हीरालाल सामरिया
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. ओ एन जी सी (ONGC) की स्थापना कब हुई?
(A) 1954 ई.
(B) 1956 ई.
(C) 1958 ई.
(D) 1962 ई.
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. झारखण्ड राज्य में सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कहाँ पर स्थित है?
(A) रामगढ़
(B) झरिया
(C) कर्णपुरा
(D) कोरबा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. ‘अन्नपूर्णा प्रमाणपत्र’ किसकी पहल है?
(A) राष्ट्रीय शिक्षक परिषद
(B) नीति आयोग
(C) एनसीईआरटी
(D) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आई सी सी आर)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. वर्ष 2022-23 में बाजरा की फसल के उत्पादन में कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर रही?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2024 में भारत का स्थान कौन सा है?
(A) प्रथम
(B) सातवां
(C) सोलहवां
(D) उन्नतीसवाँ
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. निम्न में से चौथी पीढ़ी की भाषा से संबंधित है-
(A) क्वैरी भाषा
(B) एसैम्बली भाषा
(C) हाई लेवल भाषा
(D) मशीनी भाषा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. एम एस वर्ड एक उदाहरण है ____
(A) एक इन्पुट डिवाईस का
(B) सिस्टम सॉफ्टवेयर का
(C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का
(D) एक आपरेटींग सिस्टम का
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. जो प्रोग्राम और निर्देश कंप्यूटर को प्रोसोसिंग करने में मदद करते हैं, वे कहलाते हैं?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(D) डाटा
(C) मेमोरी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. एक संख्या के 540 और 26% के मध्य का अंतर 22512 है। उस संख्या का 66% कितना होगा?
(A) 53046
(B) 53604
(C) 50364
(D) 53064
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. निम्न बार ग्राफ, अप्रैल, मई और जून के महीनों के दौरान वस्तुएँ A, B और C के उत्पादन को दर्शाता हैं अप्रैल और मई के दौरान वस्तु A, B और C का कुल उत्पादन किस अनुपात में हैं –
RSMSSB Hostel Superintendent Grade 2 Exam 2024 (Answer Key)
(A) 3 : 5
(B) 2 : 3
(C) 1 : 1
(D) 3 : 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. एक 3 सेंटीमीटर त्रिज्या वाले वृताकार कार्ड बोर्ड के टुकड़े से 40° के दो सेक्टर काट दिए गए हैं। शेष भाग का क्षेत्रफल (से. मी.) है, (π = 22/7)
(A) 11
(B) 22
(C) 33
(D) 44
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. H, J, M, A, T, U, एक परिवार के छः सदस्य है। T की माँ M है। J का भाई H है। A और U एक शादी-शुदा जोड़ा है। A की बहन T है। J की पत्नी M है। H का A से क्या सम्बन्ध है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) भाई
(B) पिता
(C) चाचा
(D) भतीजा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. यदि एक निश्चित कोड में ‘ENDEAVOUR’ को ‘DNEVAERUO’ लिखा जाता है, तब ‘AMPLIFIER’ को उसी निश्चित कोड में किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) PMAFILIER
(B) PMAFILREI
(C) DMAFILRVO
(D) PMALIFREI
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. “?” के स्थान पर क्या आएगाः
M4K, Q9I, Q25G, ?, U121C
(A) P64E
(B) S49E
(C) P49E
(D) S36F
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. निम्न में से कौन-सा समाजवादी अर्थव्यवस्था का गुण नहीं है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) योजनागत अर्थव्यवस्था
(B) उपभोक्ता की स्वतंत्रता में कमी
(C) आय और धन (संपत्ति) का समान वितरण
(D) न्यूनतम जीवन स्तर का आश्वासन / निश्चिंतता
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. किस मिट्टी को ‘रेगुर मिट्टी’ के नाम से जाना जाता है?
(A) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) पीली मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!