RSMSSB Forest Guard Exam 13 November 2022 (Second Shift) Answer Key

21. निम्नलिखित कॉलमों को सुमेलित कीजिए?

कॉलम-I कॉलम-II
(a) जॉन डाल्टन (i) द्रव्यमान के संरक्षण का नियम
(b) एंटोनी लैवोजियर
(ii) पारस्परिक गुणों का नियम
(c) रिक्टर
(iii) गैसीय आयतन का नियम
(d) गे-लुसैक
(iv) बहु अनुपात का नियम

कूट :
(a) a-(i), b-(ii), c-(iii),d-(iv)
(b) a-(iv), b-(i), c-(ii), d-(iii)
(c) a-(ii), b-(iii), c-(iv), d-(i)
(d) a-(iii), b-(iv), c-(ii), d-(i)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. पृष्ठ तनाव का विमीय सूत्र है?
(a) [M1L1T-2]
(b) [M1L0T-2]
(c) [M1L1T-1]
(d) [M1L2T0]

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है?
(a) प्रतिरोध
(b) त्वरण
(c) टॉर्क
(d) आवेग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. रॉकेट और जेट प्लेन की उडान किसके सिद्धान्त का व्यावहारिक अनुप्रयोग है?
(a) रैखिक गति का संरक्षण
(b) बल का संरक्षण
(c) ऊर्जा का संरक्षण
(d) द्रव्यमान का संरक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का अच्छा चालक है लेकिन विद्युत का चालक है? –
(A) गोल्ड
(B) कॉपर
(C) एबोनाइट
(D) माइका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. यीस्ट किसका महत्त्वपूर्ण स्त्रोत है?
(A) विटामिन C
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन B
(D) विटामिन D

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. वायुयान के इंजन की प्रति मिनट परिक्रमण की संख्या मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है
(A) टैकीमीटर
(B) टैकोमीटर
(C) टेलिमीटर
(D) पोलारिमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. निम्नलिखित में से कौन सा रासायनिक परिवर्तन नहीं है
(A) फलों का पकना
(B) दूध का फटना
(C) पानी का जमना
(D) भोजन का पाचन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. ‘वैक्सीनेशन’ शब्द एक लैटिन शब्द से लिया गया है, जिसका संबंध है –
(A) गाय से
(B) बिल्ली से
(C) घोड़े से
(D) कुत्ते से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. यदि प्रतिबिंब सीधा और छोटा है और दर्पण को चेहरे से दूर ले जाने पर यह सीधा रहता है, तो दर्पण ______ दर्पण होता है।
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) दोनों उत्तल और समतल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. ‘चारकोल चित्रांकन कला प्रदर्शनी’ का आयोजन किस संस्थान द्वारा किया गया?
(A) पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर
(B) राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर
(C) राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स, जयपुर
(D) राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. राजस्थान सरकार ने ______ सरकार स्त्री निधि के साथ महिलाओं द्वारा संचालित पहला सहकारी बैंक बनाने के समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए।
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) तेलंगाना
(D) बैंगलोर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ग्रामीण पर्यटन इकाईयों को रिप्स – 2019 के लाभ दिये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। रिप्स योजना का पूर्ण रूप है
(A) राजस्थान निरीक्षण प्रस्ताव योजना
(B) राजस्थान बीमा प्रोत्साहन योजना
(C) राजस्थान किस्त विधान योजना
(D) राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संयास की घोषणा की
(A) अप्रैल 2022 में
(B) जून 2022 में
(C) जुलाई 2022 में
(D) अगस्त 2022 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आर.डी.टी.एम.) का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया गया?
(A) जयपुर
(B) भीलवाड़ा
(C) चित्तौड़गढ़
(D) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. हाल ही में (मई 2022) में मुख्यमंत्री ने किस जिले में 3 नई तहसील खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
(A) जैसलमेर
(B) चूरू
(C) बांसवाड़ा
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. अप्रैल 2022 तक राजस्थान में कुल कितनी संपत्तियों को हेरिटेज प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके हैं?
(A) 151
(B) 230
(C) 143
(D) 187

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. ‘राजस्थान में टिड्डी नियंत्रण’ पुस्तक का विमोचन किसने किया?
(A) लालचंद कटारिया
(B) अशोक गहलोत
(C) रामलाल जाट
(D) मुरारी लाल मीना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39.राजस्थान को फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए किस नीति को मंजूरी दी गई?
(A) राजस्थान फिल्म ट्रेवल प्रोत्साहन नीति – 2022
(B) राजस्थान फिल्म अन्वेषण प्रोत्साहन नीति – 2022
(C) राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति – 2022
(D) राजस्थान फिल्म स्क्रीनिंग प्रोत्साहन नीति – 2022

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. जलाई 2022 में भारत सरकार द्वारा ‘उत्सव पोर्टल’ पर जारी सूची में राजस्थान को कौन सा स्थान मिला है?
(A) प्रथम
(B) पंचम
(C) तृतीय
(D) द्वितीय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!