121. चिलिका झील ___ नदी के डेल्टा के दक्षिण में स्थित है।
(A) कावेरी
(B) महानदी
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा
Show Answer/Hide
122. राजस्थान में स्थापित पहली सूती वस्त्र मिल का नाम है
(A) महालक्ष्मी मिल
(B) सार्दुल मिल
(C) कृष्णा मिल
(D) एडवर्ड मिल
Show Answer/Hide
123. यदि A : B = 2 : 3, B : C = 4 : 5, C : D = 6 : 7 तो A : B : C : D
(A) 16 : 24 : 15 : 35
(B) 16 : 22 : 15 : 35
(C) 16 : 22 : 30 : 35
(D) 16 : 24 : 30 : 35
Show Answer/Hide
124. सरसों पादप <ब्रासिका> के किस भाग से सरसों तेल निष्कासित होता है ?
(A) अण्डाशय
(B) बीज
(C) पूर्ण पादप
(D) पुष्प
Show Answer/Hide
125. चार प्रश्न आकृतियाँ किसी एक गुण के आधार पर समान हैं। उत्तर आकृतियों में से इसी गुण वाली एक आकृति का चयन कीजिए।
Show Answer/Hide
126. ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ रेखांकित पदों में सर्वनाम है
(A) पुरुषवाचक
(B) संबंधवाचक
(C) निश्चयवाचक
(D) निजवाचक
Show Answer/Hide
127. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सीसीपीआई) 2023 में भारत 63 में से ____ स्थान पर है।
(A) आठवें
(B) नौवें
(C) छठे
(D) सातवें
Show Answer/Hide
128. एक समचतुर्भुज का एक विकर्ण 12 सेमी है। यदि उसका क्षेत्रफल 30 सेमी 2 है तो समचतुर्भुज की प्रत्येक भुजा की लम्बाई है –
(A) 2 ½ सेमी
(B) 5 सेमी
(C) 6 ½ सेमी
(D) 13 सेमी
Show Answer/Hide
129. इण्डिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2019 के अनुसार वर्ष 2017 राज्य (केन्द्र शासित प्रदेश नहीं) में की तुलना में ____ वन क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है।
(A) असम
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) आन्ध्र प्रदेश
Show Answer/Hide
130. स्पीकर प्रोटेम को शपथ कौन दिलाता है ?
(A) राज्य विधानसभा का वरिष्ठतम सदस्य
(B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(E) मुख्यमंत्री
(D) राज्यपाल
Show Answer/Hide
131. निम्न में से कौन सी कोयला किस्म राजस्थान में अधिकांश उत्पादित की जाती है ?
(A) बिटुमिनस
(B) एन्थ्रेसाइट
(C) पीट
(D) लिग्नाइट
Show Answer/Hide
132. tan 30° sin 45° sin 60° sin 90° का मान है –
(A) 1/2√2
(B) √2/2
(C) 1/2
(D) 2√2
Show Answer/Hide
133. राजस्थान में 2011 में भारत की कितनी प्रतिशत जनसंख्या थी ?
(A) 6.55%
(B) 10.41%
(C) 5.55%
(D) 5.66%
Show Answer/Hide
134. मयंक ₹8,000 एक बाँड में चक्रवृद्धि ब्याज हेतु जिसमें ब्याज अर्द्धवार्षिक देय है, निवेशित करता है। वह 18 माह पश्चात् ₹10648 प्राप्त करता है तो प्रति वर्ष ब्याज की दर है –
(A) 20%
(B) 25%
(C) 15%
(D) 17.5%
Show Answer/Hide
135. ‘एकांकी’ शब्द में कौनसा समास है ?
(A) बहुब्रीहि समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) द्वन्द्व समास
(D) द्विगु समास
Show Answer/Hide
136. किस आयोग की सिफ़ारिश पर माऊण्ट आबू एवं अजमेर मेरवाड़ा का विलय राजस्थान में किया ?
(A) राजस्थान संयुक्त आयोग
(B) वल्लभभाई पटेल आयोग
(C) वी. पी. मेनन आयोग
(D) राजस्थान पुनर्गठन आयोग
Show Answer/Hide
137. एम एस एक्सल में डेट फंक्शन का प्रयोग होता है
(A) सिर्फ दिन में दिनों को जोड़ने के लिए
(B) सालों, महिनों व दिनों को जोड़ने के लिए
(C) आज की तारीख दिखाने के लिए
(D) समय प्राप्त करने के लिए
Show Answer/Hide
138. दी गई संख्या श्रेणी का अगला पद है –
√0.1 , 0.1, 0.1√0.1, 0.01, ?
(A) 0.1√0.01
(B) √0.01
(C) 0.01√0.1
(D) 0.01√0.01
Show Answer/Hide
139. ऊतकों में डी. एन. ए. स्थानान्तरण की कणिका बन्दूक विधि का सामान्य नाम है
(A) शॉटब्लास्ट विधि
(B) मिसाइल विधि
(C) शॉटगन विधि
(D) शॉटपुट विधि
Show Answer/Hide
140. निम्न में से कौन सा कथन पंचायती राज संस्थाओं के बारे में सत्य नहीं है
(A) ग्यारहवीं अनुसूची में कुल 29 विषय हैं।
(B) ग्राम पंचायत में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है।
(C) सर्वप्रथम राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था की शरुआत हुई।
(D) 73 वाँ संविधान संशोधन 1992 में लागू हुआ ।
Show Answer/Hide