RSCIT 21 Feb 2021 Answer Key

RSCIT Exam Paper 21 Feb 2021 (Answer Key)

21. _______ स्क्रीन लॉक विकल्प नौ डॉट्स की एक शृंखला के साथ एक विशिष्ट स्वाइप पैटर्न का उपयोग करके एंड्रॉइड डिवाइस को अनलॉक करता है।
(A) स्वाइप
(B) पैटर्न
(C) पिन
(D) पासवर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. एसएसओ (सिंगल साइन-ऑन) का उद्देश्य क्या
(A) हेल्प डेस्क की लागत कम करना
(B) ग्राहक संतुष्टि को बढ़ाना
(C) उत्पादकता को बढ़ाना
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. एमएस-पावरप्वाइंट 2010 स्लाइड में _______ को नहीं डाला जा सकता है।
(A) गणितीय समीकरण
(B) वीडियो फाइल
(C) ऑडियो फाइल
(D) मॉडेम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. _______ में आमतौर पर ईमेल द्वारा उपयोगकर्ताओं को एक लिंक पर क्लिक करने और उनके व्यक्तिगत डेटा दर्ज करने के लिए कहा जाता है।
(A) डॉस अटैक
(B) फिशिंग अटैक
(C) फायरवाल
(D) एसएसएल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. इंडियन आईटी एक्ट, 2000 में कानूनों को किस क्षेत्र के लिए तैयार किया गया है ?
(A) इनकम टैक्स
(B) इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी
(C) इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
(D) इनसाइडर ट्रेडिंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. _______ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण नहीं है ?
(A) वीएलसी मीडिया प्लेयर
(B) गूगल क्रोम
(C) एमएस-वर्ड 2010
(D) फ्लैश मेमोरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. सीडी या डीवीडी पर डाटा (जैसे – संगीत, फोटो, दस्तावेज़ आदि) लिखने की प्रक्रिया को आमतौर पर कहा जाता है :
(A) फायरिंग 

(B) बर्निंग 
(C) स्मोकिंग 
(D) वाटरिंग 

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. SMTP का पूर्णरूप है ?
(A) सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल 

(B) सिमिलर मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(C) सेम मनी ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(D) सिंपल मनी ट्रांसफर प्रोसीजर 

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. दस्तावेज़ मुद्रित होने से पहले यह देखने के लिए की दस्तावेज कैसा दिखाई देता है, किस कमांड का उपयोग होता है ?
(A) फाइल प्रीव्यू 

(B) प्री-प्रिंट 
(C) प्रिंट प्रीव्यू 
(D) स्टेंडर्ड प्रीव्यू  

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. _______ मूल और असम्बद्ध प्रलेखन के प्रमाण प्रदान करने के लिए एन्क्रिप्शन तकनीकों का उपयोग करता है।
(A) डिजिटल सिग्नेचर
(B) फायरवॉल
(C) मालवेयर
(D) ट्रोजन हॉर्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. एमएस-वर्ड 2010 में _______ एक स्थान या पाठ का चयन करता है जिसे आप नाम और भविष्य के संदर्भ के लिए पहचानते हैं।
(A) बुकमार्क
(B) क्लिप आर्ट
(C) फॉर्मेट पेंटर
(D) अनडू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. निम्न में से कौन आयकर सेवाओं के अंतर्गत आता है?
(A) पैन कार्ड आवेदन और अपडेशन
(B) टिकट बुकिंग सेवाएँ
(C) टिकट रद्द सेवाएँ
(D) ऑनलाइन रीफिल बुकिंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. निम्नलिखित विकल्पों में से इमेल पते का एक वैध उदाहरण चुनिए :
(A) www.vmou.ac.in

(B) Google
(C) rscit@vmou.ac.in
(D) 192.168.0.1

Show Answer/Hide

Answer – (c)

34. MOOCS का पूर्णरूप क्या है ?
(A) मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज़ 

(B) मनी ऑन ऑनलाइन कोर्सेज़ 
(C) मोर ओपन ऑनलाइन कोर्सेज़ 
(D) मूवी ऑन ऑनलाइन कोर्सेज़ 

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. निम्नलिखित में से सबसे मजबूत पासवर्ड का चयन कीजिए –
(A) 123abc 

(B) VMOURscit
(C) Vmou@Rscit123
(D) 1234

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

Read Related Posts

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!