RRB Group D Previous Year Exam Paper

RRB Group D (Level I) Exam 17 Sep 2018 Second Shift (Answer Key)

61. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें और उस निष्कर्ष का चयन करें जो कथन का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है।
कथन :
A. सभी पंखुड़ियाँ फूल हैं।
B. सभी पंखुड़ियाँ पीली हैं।
C. सभी पीले फूल हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी फूल पीले हैं।
II. सभी पीले पंखुड़ियाँ हैं।
(a) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(d) दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. निम्नलिखित में से कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति से निकटतम समानता दर्शाती हैं?
RRB Group D Previous Year Exam Paper

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. सिनेमा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रतिवर्ष अकादमी अवॉर्ड (ऑस्कर) का आयोजन किस देश में होता है?
(a) यू.के.
(b) यू.एस.ए
(c) फ्रांस
(d) कनाडा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. रोहन और रोहित एकसाथ किसी काम को 10 दिनों में समाप्त कर सकते हैं, जबकि रोहन उसी काम को अकेला 15 दिनों में पूरा कर सकता है। रोहित अकेला उसी काम को कितने दिनों में करेगा?
(a) 25 दिन
(b) 35 दिन
(c) 30 दिन
(d) 32 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने अगस्त, 2016 में ऐतिहासिक अगस्त क्रांति मैदान में ‘भारत छोड़ों-2 (स्वराज से सुराज)’ पहल की शुरुआत की थी?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. कोई बल 1.0 किग्रा पिण्ड की गति को 4 मी/से से 8 मी/से तक बढ़ा देता है। बल द्वारा किया गया कार्य ______ होगा।
(a) 24 जूल
(b) 8 जूल
(c) 32 जूल
(d) 16 जूल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. शतवर्षीय युद्ध किन देशों के बीच लड़ा गया था?
(a) इंग्लैण्ड और जर्मनी
(b) जर्मनी और फ्रांस
(c) इंग्लैण्ड और इटली
(d) इंग्लैण्ड और फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. उत्तर आकृति का कौन-सा चित्र प्रश्न आकृति मे दी गयी दोनों आकृतियों के मेल से बना है?
RRB Group D Previous Year Exam Paper

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. एक त्रिभुज जिसके शीर्ष (1, 2) (-4, – 3) और (4, 1) हैं, का क्षेत्रफल होगा
(a) 10 वर्ग इकाई
(b) 7 वर्ग इकाई
(c) 20 वर्ग इकाई
(d) 14 वर्ग इकाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. पृथ्वी का द्रव्यमान है।
(a) 6 x 10-24 कि/ग्रा
(b) 6 x 1024 कि/ग्रा
(c) 6 x 10-23 कि/ग्रा
(d) 6 x 1023 कि/ग्रा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. निम्नलिखित में से किस देश की तटीय रेखा सबसे लम्बी है?
(a) नार्वे
(b) इंडोनेशिया
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) कनाडा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. विकल्पों में कौन-सा निम्न पैटर्न की भाँति प्रतीत होता है?
RRB Group D Previous Year Exam Paper

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. निम्नलिखित किस माध्यम में ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है?
(a) निर्वात
(b) गैस
(c) ठोस
(d) द्रव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. यदि दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम बन जाता है, तो उत्तर क्या होगा?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. ⅔, 8/9, 10/27, 32/81 का म.स.प. है।
(a) 160/81
(b) 2/81
(c) 160/3
(d) ⅔

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. अप्रैल, 2017 में सिंगापुर में अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी का नाम क्या है?
(a) श्रीकांत किदाम्बी
(b) साई प्रणीत
(c) पारुपल्ली कश्यप
(d) प्रनॉय कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. वह पुरस्कार कौन-सा है, जो श्रमिकों को उनके विशिष्ट प्रदर्शन, नवाचार क्षमता, उत्पादकता और प्रदर्शन के क्षेत्र में असाधारण साहस और मानसिक तत्परता में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है?
(a) पद्म पुरस्कार
(b) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(c) कृषि पुरस्कार
(d) श्रम पुरस्कार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. यदि संख्या x 4461, भाजक 11 से विभाजित है, तो x का मान क्या है?
(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. भारतीय संसद का उच्च सदन किसे कहा जाता है?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) उच्चतम न्यायालय
(d) प्रधानमंत्री कार्यालय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. निम्नलिखित शब्दों के लिए सबसे उपयुक्त वेन आरेख चुने।
घोड़ा, बन्दर, बाद्य
RRB Group D Previous Year Exam Paper

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!