RRB Group D Previous Year Exam Paper

RRB Group D (Level I) Exam 17 Sep 2018 Second Shift (Answer Key)

41. निषेचित अण्डाणु, युग्मनज ______ में प्रत्यारोपित किया जाता है।
(a) ग्रीवा
(b) गर्भाशय
(c) अंडाशय
(d) योनि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. अप्रैल, 2017 में लॉस वेगास में आयोजित यूएस ओपन कराटे चैम्पियनशिप में भारत ने कितने पदक जीते थे?
(a) 16
(b) 15
(c) 17
(d) 12

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक किसी चालक के प्रतिरोध पर निर्भर नहीं करता?
(a) पदार्थ
(b) लम्बाई
(c) दबाव
(d) अनुप्रस्थ खंड का क्षेत्रफल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. दिए गए कथन और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें और यह चुनें कि कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से कथन का अनुसरण करते हैं।
कथन :
A. सभी कारें जीप हैं।
B. सभी जीप चार-पहिया हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी चार-पहिया कारें हैं।
II. कुछ चार-पहिया जीप हैं।
(a) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(b) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।
(c) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(d) कोई निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. नीचे दिए गए कथनों पर विचार करें तथा यह तय कीजिए कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है?
कथन : “प्रत्येक शहर में पर्यावरणीय पार्क होना चाहिए”, मेयर ने अपने सचिव से कहा।
पूर्वधारणाएँ :
I. पर्यावरणीय पार्क हरित आवरण में सुधार करते हैं।
II. पर्यावरणीय पार्क वायु प्रदूषण को कम करने में सहायता करता है।
(a) केवल II अंतर्निहित है
(b) I और II दोनों अंतर्निहित हैं
(c) न तो I न ही II अंतर्निहित हैं
(d) केवल I अंतर्निहित है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. यदि (cos2ф + 1/cosec2ф) + 17 = x है। तो – का मान क्या होगा?
(a) 256
(b) 324
(c) 16
(d) 18

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. दो इनलेट पाइप, A और B एक खाली टंकी को क्रमश: 22 और 33 घंटे में भर सकते हैं। उन्हें एक साथ खोला गया लेकिन टंकी भरने से 3 घंटे पहले पाइप A को बंद कर दिया गया। टंकी को भरने में दोनों पाइपों द्वारा कुल कितने घंटे लगेंगे?
(a) 14.2
(b) 16
(c) 16.2
(d) 15

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. अच्युत्य ₹ 25,000 का निवेश कर चाय की एक दुकान खोलता है। वह इस राशि का 30% दुकान की फर्निशिंग पर और 20% दुकान के लिए अन्य आवश्यक सामग्री खरीदने में करता है। अपनी दुकान के लिए बाकी के समान खरीदने के लिए अब उसके पास कितने रुपये बचे?
(a) ₹ 12, 500
(b) ₹ 20, 000
(c) ₹ 12, 000
(d) ₹ 5, 000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. एक कलम को ₹ 144 में बेचने पर अनुराग को क्रय मूल्य पर = की हानि होती है। यदि कलम को ₹ 189 बेचा जाता, तो लाभ प्रतिशत क्या होगा।
(a) 11.5%
(b) 12.5
(c) 14%
(d) 11%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. निम्नलिखित में से किस अभिक्रिया में ऑक्सीजन हवा में मुक्त होती है?
(a) वाष्पोत्सर्जन
(b) प्रकाश संश्लेषण
(c) श्वसन
(d) मलत्याग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. एक घड़ी को क्षैतिज मेज पर रखा गया है 3 PM बजे इसके मिनट की सुई उत्तर की ओर इंगित करती है। 3.40 PM बजे मिनट की सुई किस दिशा की ओर इंगित करेगी?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) पश्चिम के 60° दक्षिण
(d) दक्षिण के 60° पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. दिए गए कथन को सत्य मानिए भले ही वह सामान्यतः मान्य तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो और उसके आधार पर तय कीजिए कि दिए गए कौन से निष्कर्ष कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं?
कथन :
A. हर चमकती हुई वस्तु सोना नहीं होती।
निष्कर्ष :
I. जो वस्तुएँ बाहर से अच्छी दिखाई देती हैं वे शायद अंदर से अच्छी नहीं होती है।
II. हम किसी भी वस्तु या व्यक्ति के वनावटी आचरण के पीछे आंतरिक सत्य की कल्पना नहीं कर सकते हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) निष्कर्ष I और II दोनों ही पालन नहीं करते हैं।
(c) निष्कर्ष I और II दोनों ही पालन करते हैं।
(d) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. धातु ऑक्साइड और हाइड्रोजन का निर्माण करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी धातु वाष्प के साथ अभिक्रिया करती है?
(a) कॉपर
(b) लेड
(c) सिल्वर
(d) एल्युमिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(a) 9/16 > 13/24
(b) 9/16 = 13/24
(c) 9/16 < 13/24
(d) 9/16 ≤ 13/24

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. सामान्यतः विद्युत धनात्मक तत्वों की संयोजकता होती है।
(a) 4, 3, 2
(b) 0, 1, 2
(c) 1, 2, 3
(d) 2, 1, 0

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. निम्नलिखित में से कौन-सा न्यूटन की गति के तीसरे नियम का उदाहरण है?
(a) जब एक बस अचानक चलती होती है, तब यात्रियों को पीछे की ओर झटका लगता है।
(b) रॉकेट लॉन्च करना
(c) तेजी से आती हुई क्रिकेट गेंद को पकड़ते समय क्षेत्ररक्षक गतिमान गेंद के साथ धीरे-धीरे अपने हाथ पीछे की ओर ले जाता है।
(d) जब हम पैडल चलाना बंद करते है, तो साइकिल धीमी हो जाती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. भौतिक विज्ञान में किये गए कार्य को परिभाषित किया जाता है।
A. किसी वस्तु पर कार्यान्वित बल, जो वस्तु को विस्थापित नहीं कर पाता है, के द्वारा
B. विस्थापित वस्तु द्वारा
C. वस्तु पर कार्यान्वित बल द्वारा
D. उपर्युक्त सभी के द्वारा
(a) B और C सही हैं।
(b) A और C सही हैं।
(c) D सही है।
(d) A और B सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (*)

58. निम्नलिखित श्रृंखला का अगला पद क्या होगा?
B25Y, D23W, F21U, ?
(a) 119V
(b) H2OV
(c) 12OT
(d) H19S

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. प्रजनन की एक विधि जिसमें पौधे के किसी भाग से नए पौधे का विकास होता है, कहा जाता है।
(a) लैंगिक प्रवर्धन
(b) विखण्डन
(c) पुनरुद्भवन
(d) कायिक प्रवर्धन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. मार्च 2005 में शुक्रवार किन-किन तिथियों को था?
(a) 6, 13, 20 और 27
(b) 5, 12, 19 और 26
(c) 3, 10, 17 और 24
(d) 4, 11, 18 और 25

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!